घुमरिया नदी के तेज बहाव में फिर एक युवक बह गया
- बंद कराया गया घुमरिया का गेट
राजनांदगांव छुरिया ब्लाक के गैंदाटोला से लगे ग्राम बीजेपार स्थित घुमरिया नदी के तेज बहाव में फिर एक युवक नहाते समय बह गया। बीजेपार निवासी चुरामन पिता प्रताप निषाद (21 वर्ष) अपने दोस्त कुंवर साय के साथ दोपहर साढ़े 11 बजे नहाने के लिए गया था। नहाते समय चुरामन तेज बहाव वाले एरिया में चला गया। जहां से वो लौट नहीं पाया। इसकी खबर जब ग्रामीणों को मिली तो गांव वाले नदी पहुंच गए। सूचना मिलते ही गैंदाटोला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम से नदी में बहे चुरामन की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक चुरामन का कुछ पता नहीं चला। इधर हादसे की खबर के बाद प्रशासन ने घुमरिया बराज के गेट को बंद करा दिया हैं। बता दें कि पिछले तीन दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले बीते रविवार को डोंगरगांव के विजयलक्ष्मी नगर में रहने वाला अनिरूद्ध पाठक बरगांव स्थित घुमरिया नदी में बह गया था, जिसकी लाश तीसरे दिन मंगलवार को राजनांदगांव ब्लाक के ग्राम भोथली-भंवरमरा में शिवनाथ नदी किनारे मिली है।
बंद कराया गया घुमरिया का गेट
जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद सभी बैराज लबालब हो गए हैं। बैराजों से पानी भी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण जिले के सभी नदी व नाले उफान पर आ गए हैं। शिवनाथ नदी के साथ सभी सहायक नदी व नालों में भी बाढ़ की स्थिति है। मंगलवार को भी सुबह से रूक-रूककर जिले में बारिश हो रही है। इसको लेकर मोंगरा बराज से शाम पौने पांच बजे दो हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। अभी तक यहां से दस हजार पानी छोड़ा जा चुका है। इधर घुमरिया नदी में युवक के बहने की सूचना के बाद प्रशासन ने घुमरिया बराज के गेट बंद करा दिया हैं।
Leave A Comment