- Home
- छत्तीसगढ़
- -13 जुलाई अनाधिकृत नियमितीकरण आवेदन की अंतिम तिथिरायपुर /जिला प्रशासन द्वारा अनाधिकृत नियमितीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि अवैध भवनों की अनुमति विपरीत एवं बिना अनुमति के नियमितीकरण हेतु अंतिम 15 दिवस की अवधि शेष है अतः 13 जुलाई 2023 के पूर्व अपने अवैध भवनों का नियमितीकरण करा लेवे। नियमितीकरण प्रक्रिया में पार्किंग की कमी वाले भवनों का भी और स्वीकृत भू उपयोग से अलग भू उपयोग वाले भवनों का भी नियमितिकरण किया जा सकता है।अनाधिकृत नियमितीकरण कराए जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है। नियमितीकरण के लिए भूमि स्वामित्व के दस्तावेज (रजिस्ट्री बी-1, पी-2), बिजली बिल एवं संपत्ति कर रसीद की प्रति, भवन अनुज्ञा पूर्व स्वीकृत यदि हो तो भवन का मानचित्र भू उपयोग के दस्तावेज लगाए जाना आवश्यक है।नियमितीकरण कराने से होने वाले लाभनिगम प्रशासन के अनुसार अवैध भवनों की नियमितीकरण कराने उनके भवन नियमित हो जाएंगे और साथ ही भवन मालिकों को कई सुविधाएं मिलेंगी। जैसे-ः पूर्ण रूप से वैध होगा, अतिरिक्त निर्माण/अनुमति विपरीत निर्माण को नहीं तोड़ा जाएगा, स्वीकृत भू उपयोग के विपरीत अन्य भू उपयोग, वाले भवनों को नियमित किया जाएगा जैसे आवासीय क्षेत्र में दुकानों की अनुमति। 500 वर्ग मीटर तक निर्मित क्षेत्र वाले सभी आवासीय व वाणिज्यिक भवन जिसमें पार्किंग की कमी है ऐसे भवन नियमित किए जाएंगे। भविष्य में यदि संपत्ति बेचना चाहते हैं तो नियमितीकरण कराने से प्रक्रिया आसान होगा। भविष्य में यदि भवन के ऊपर के तलों पर अतिरिक्त निर्माण किया जाता है तो नियमितीकरण कराने से बैंक लोन आसानी से मिलेगा, नियमितीकरण कराने से राजीनामा किए जाने की तुलना में कम राशि लगेगी।नियमितीकरण नही कराने से होने वाले हानिअवैध भवनों का नियमितीकरण नहीं कराने से होने वाली भवन मालिकों को असुविधा का सामना करना पडेगा। नियमितीकरण नहीं कराए जाने पर अवैध निर्माण का राजीनामा कराना होगा, राजीनामा पर मात्र 10 प्रतिशत अतिरिक्त निर्माण को ही वैध किया जाएगा शेष अतिरिक्त निर्माण को वैध नहीं किया जाएगा, पार्किंग की कमी वाले भवनों का राजीनामा नहीं किया जाएगा, स्वीकृत भू उपयोग के अतिरिक्त अन्य भू उपयोग के लिए राजीनामा नहीं किया जाएगा, राजीनामा नहीं कराए जाने की दशा में शासन द्वारा भवन तोड़े जाने की कार्यवाही की जा सकती है, अतिरिक्त निर्माण किए जाने हेतु बैंक लोन नहीं मिलेगा एवं भवन को बेचने में असुविधा होगी, राजीनामा करवाने से अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा।
- -लगभग 280 पदो पर होगी भर्ती, 14 नियोजक करेंगे चयनरायपुर /छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प कल बुधवार 28 जून को उरला इंडस्ट्रीयल काॅम्प्लेक्स में आयोजित होगा। बीरगांव मेन रोड पर स्थित इस काॅम्प्लेक्स में प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस कैम्प में उरला क्षेत्र के 14 औद्योगिक संस्थाओं द्वारा 280 विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को भर्ती में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।इस विशेष प्लेसमेंट कैम्प में वेल्डर, फील्ड सुपरवाइजर, नाइट गार्ड, सिविल इंजीनियर, टेपर, पैनल आॅपरेटर, हाइड्रा ड्राइवर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, एकांउटेंट, क्रेन आॅपरेटर, मैनेजर, हेल्पर, मिक मशीन वेल्डर, कलर्क, प्रेस आॅपरेटर, गार्डनर और हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, रोलिंग मील फिटर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, स्टोर और सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न पदो पर भर्ती की जाएगी। इस कैम्प में आशीर्वाद इस्पात उद्योग, राधे हुरकत इस्पात, अर्थेन सेरेमिक्स, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, रोगर टेक्नोलाॅजी लिमिटेड, हरिओम मेटेलिक्स, मधुर इंजीनियरिंग वर्कस, नारायणी रेल प्रोड्क्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री सत्या फास्टेनर्स प्राइवेट लिमिटेड, सुनील स्टील्स, महामाया स्टील इंडस्ट्रीज, आरआर इस्पात, हीरा पावर एण्ड स्टील लिमिटेड और रजत इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया खाली पदो के लिए भर्ती करेंगी।
- रायपुर /कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे ने आज समय सीमा की बैठक ली और विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा की गई घोषणाओं और निर्देशों के अनुरूप जल्द क्रियान्वयन करें। उन्होंने कहा कि खाद, बीज का भंडारण रखें और वर्मी कम्पोस्ट का उठाव समय सीमा के भीतर कराना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने कहा कि बारिश शुरू हो गई है। अतः यह ध्यान रखें की सड़कों में जलभराव की स्थिति न रहे, नालियों की निरंतर सफाई करवाएं। जिन आंगनबाडियों में कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं की रिक्तियां है वहां जल्द भर्ती करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि मौसमी बिमारियों को मद्देनजर दवाईयों के पर्याप्त व्यवस्था रखें। आयुष्मान कार्ड पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कार्ड के पंजीयन के लिए कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो उसे दूर करें और आमजनों को पजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। डॉ भुरे ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां पोटाई के लिए गोबर पेंट का अनिवार्य रूप से करें। स्कूल जतन योजना के तहत सभी शाला भवनों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करें।
- -समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देशबालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मौजूदा खरीफ सीजन में जिले के किसानों को समुचित मात्रा में खाद-बीज, कीटनाशक दवाईयाॅ आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को किसी भी स्थिति में खाद-बीज, दवाईयों आदि के लिए दिक्कत नहीं होनी चाहिए। श्री शर्मा आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक को मौजूदा खरीफ सीजन में किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि वर्षा ऋतु में जिले के दुरस्थ एवं पहुॅच विहिन क्षेत्र के लोगों को खाद्यान्न सामाग्रियों की उपलब्धता के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी को जिले के सभी राशन दुकानों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न भण्डारण कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वर्षा ऋतु में जल जनित बिमारियों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर, बिमारियों के प्रसार के रोकथाम हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा मैदानी अमले के रूप में कार्यरत् स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों आदि के पास भी पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य शिविरों में लोगों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार चश्मा आदि वितरीत करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने श्रवण बाधित व्यक्तियों की जाॅच कर, उन्हें आवश्यकतानुसार श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के शतप्रतिशत लोगों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को इसके लिए योजना बनाकर इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के सभी छात्रावास, आश्रमों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर शतप्रतिशत विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी वृद्धाश्रमों एवं घरौंदा आदि आश्रय गृहों में मोबाइल मेडिकल यूनिट भेजकर वहाॅ निवासरत लोगों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए।बैठक में कलेक्टर ने जिले के गौठानों में गोबर खरीदी के कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बारिश के दौरान गौठानों में गोबर के समुचित रखरखाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्री शर्मा ने कहा कि खेती किसानी के समय को देखते हुए गौठानों से वर्मी खाद की बिक्री एवं उठाव में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने मौजूदा समय को पशुओं के चारा उत्पादन के लिए सबसे अनुकुल बताते हुए पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक को पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त मात्रा में चारा उत्पादन के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने जिले के लगभग 200 चारागाहों में 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से चारा लगाने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बारिश के दौरान मकान एवं फसल आदि क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल आर.बी.सी. 6-4 के तहत् प्रकरण बनाकर राहत राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नियमित रूप से फिल्ड विजिट कर स्थिति पर नियंत्रण रखने एवं जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में नगरीय क्षेत्रों में पानी का ठहराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सभी पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन कराने के निर्देश भी दिए। श्री शर्मा ने कहा कि बारिश के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों तथा अन्य स्थानों में गढ्ढा आदि बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को बोर खनन वाले स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
- -आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देशबालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में पहुंचे लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्र्राम बेलौदी के भूपेन्द्र कुमार ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन दिलाने, ग्राम पुनारकसा के श्री गोपीचंद ने वन अधिकार पत्र प्रदान करने, ग्राम रमतरा के विश्राम सिंह ने ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, मीना बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।इस दौरान श्री शर्मा ने जनदर्शन में पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर मांगों एवं समस्याओं के समूचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, संयुक्त कलेक्टर श्री हेमलाल गायकवाड़ सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
- टी सहदेवभिलाई नगर। जय भोले अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के बैनर तले भिलाई से पहला जत्था 'बम-बम भोले' के जयकारे के बीच मंगलवार को जम्मू-तवी एक्स्प्रेस से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। बारह दिनों की यह यात्रा 08 जुलाई को समाप्त होगी। बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए गए चालीस लोगों के इस जत्थे में चौदह वर्ष से लेकर सत्तर वर्ष की उम्र के श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें महिलाएं भी हैं।अमरनाथ यात्रा के लिए इस जत्थे ने पहलगाम के रास्ते से जाने का फैसला किया है, जो लगभग पचास किलोमीटर लंबा है। इस रास्ते से यात्रा करने में पांच दिनों का समय लगता है। वहीं दूसरा रास्ता बालटाल से शुरू होता है, जहां से गुफा की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। लेकिन, दुर्गम और कठिन चढ़ाई होने की वजह से गुफा तक पहुंच पाना सबके लिए संभव नहीं। जम्मू-कश्मीर में 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और इसका समापन 31 अगस्त को होगा।तीर्थयात्रा में शामिल कुछ लोगों ने ऑफलाइन तो कुछ लोगों ने ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। जत्थे को विदा करने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। अमरनाथ यात्रियों के इस जत्थे में बी पापाराव, जय प्रकाश, पंकज सिंह, त्रिमुलेशन, हरमुख, बी रवनम्मा, आर लक्ष्मी, कमला विश्वकर्मा एवं बीना आदि शामिल हैं।
- -प्रोजेक्ट से 600 मॉडल स्कूलों के विकास एवं संचालन में मिलेगी सहायता-गुणवत्ता युक्त बुनियादी सुविधाओं के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा को मिलेगा बढ़ावारायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छतीसगढ़ के स्कूलों में बेहतर आधारभूत ढांचे के साथ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, सीनियर सेकेंडरी स्तर पर विज्ञान एवं वाणिज्य की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ को लगभग 2460 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। इस परियोजना से गरीब और कमजोर वर्ग से आने वाले लगभग 40 लाख छात्र लाभान्वित होंगे।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाने के साथ ही गरीब वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी माध्यम में उत्कृष्ट स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचारी पहल भी किए जा रहे हैं। सभी स्तरों में शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने, सीनियर सेकेंडरी स्तर पर साइंस और कॉमर्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ एक्सीलरेटेड लर्निंग फॉर नॉलेज इकोनॉमी ऑपरेशन (चाक) परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में भी अध्ययन-अध्यापन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।इसी कड़ी में वर्ल्ड बैंक की मदद से राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान और वाणिज्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने, विज्ञान और गणित शिक्षकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ प्रयोगशालाओं में आवश्यक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने दूरस्थ स्थानों से पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों के लिए आवास की व्यवस्था, स्कूलों में छात्रों का नामांकन दर बढ़ाने तथा गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।600 मॉडल स्कूलों के विकास एवं संचालन में मिलेगी मददवर्ल्ड बैंक की इस परियोजना से कक्षा 1 से 12वीं तक के लगभग 600 मॉडल स्कूलों को विकसित और संचालित करने में मदद मिलेगी तथा माध्यमिक स्तर पर विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों, मजबूत नेतृत्व और प्रबंधन सीखने के लिए पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। परियोजना से कोविड-19 के दौरान लर्निंग लॉस में कमी आएगी। परियोजना से अध्यापकों के प्रशिक्षण से शिक्षकों की कक्षा में अध्यापन की क्षमता बेहतर होने के साथ ही छात्रों की विषय-वस्तु को सीखने की क्षमता बढ़ेगी। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते निर्माण और सेवा क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- -प्रदेशवासियों ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति को सहेजा-मुख्यमंत्री श्री बघेल ‘प्रगति पथ पर छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में हुए शामिलरायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों, आदिवासियों, मजदूर और मेहनतकशों का प्रदेश है और सबकी अपनी विशेषताएं है। सभी ने अपनी संस्कृति को बढ़ाया और उसको सहेज कर रखने के लिए बड़ी मेहनत की और इसी से छत्तीसगढ़िया संस्कृति की पहचान बनी है। हमारी सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज निजी न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित प्रगति पथ पर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी आहार में मुख्य स्थान रखने वाले बोरे-बासी को हमने सम्मान दिलाने का काम किया है। अब यह छत्तीसगढ़िया सम्मान से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हमने बड़ा मंच दिलाया। पिठ्ठूल, गिल्ली डंडा, भौंरा, फुगड़ी, खो-खो जैसे परंपरागत खेलों ने अपनी खोई पहचान हासिल की है और लोग उत्साह के साथ ओलंपिक खेलों से जुड़े। उन्होंने कहा कि अइरसा, ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसगढ़िया पकवान अब गढ़ कलेवा के माध्यम से हर जगह मिलने लगा है और सामाजिक आयोजन में इसे बड़े सम्मान के साथ परोसा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति में भी हम प्रदेश के किसानों और मजदूरों के साथ खड़े रहे। मनरेगा के माध्यम से उन्हें रोजगार दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और वनवास काल में भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक यात्रा की। यहां शिवरीनारायण में भगवान राम ने शबरी के झूठे बेर खाये। राम वन गमन पथ के माध्यम से हमें भगवान राम की इस यात्रा को चिरस्मरणीय बनाने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राम कौशल्या के राम है, शबरी के राम है, मेहनतकश लोगों के राम है, वनवासी राम है तथा राम सौम्य और कारुणिक है और हम सबके भांजे है। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन भी हम कर पाये यह बड़ी बात है।नक्सली समस्या पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश इससे लगातार ग्रसित रहा है। नक्सली उन्मूलन को लेकर हमारा नजरिया अलग है और यह एक राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्या है। विश्वास, विकास और सुरक्षा के साथ हमने बस्तर के लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश की है। हमारी सरकार ने न केवल आदिवासियों का जमीन वापस दिलाया बल्कि लोगों को रोजगार मुहैया कराया। इन विकास कार्यों से बस्तर के लोग हमें अपना मानने लगे। हमने बंद पड़े स्कूल खोले। सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में बस्तर में बड़े बदलाव आए हैं जिसके अब सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बस्तर के लोग प्रकृति की गोद में रहने वाले लोग हैं। हमारे प्रयासों से अब बस्तर उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है।
- रायपुर / रायपुर के कृषि उपज मण्डी, पाण्डातराई में जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना को लेकर दायर याचिका को आज सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय बिलासपुर ने निराधार मानते हुए खारिज कर दिया है। फलस्वरूप पाण्डातराई में जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना का मामला सुलझ गया है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर के पाण्डातराई में लगभग 10 लाख वर्ग फीट में जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क की स्थापना की जानी है, यहां लगभग दो हजार दुकानें बनेंगी। यह देश का चौथा बड़ा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क होगा।ज्ञातव्य है कि उच्च न्यायालय में वर्ष 2020 में पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल द्वारा एक याचिका उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष दायर की गई थी, जिसमें उनके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क के लिए आबंटित की गई कृषि उपज की मंडी जो कि पाण्डातराई, रायपुर में स्थित है, को चुनौती दी गई थी, जिसमें पिछले विगत कई वर्षाे से उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था।
- रायपुर / हाईकोर्ट बिलासपुर ने रायपुर स्थित अनुपम गार्डन, राजकुमार कॉलेज के पास स्थित यूथ हब, ग्रीन कोरीडोर एवं वेंडिंग जोन पर रोक लगाने के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। यह याचिका पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत ने दायर की थी।गौरतलब है कि श्री मूणत ने याचिका में यह तर्क दिया था कि उक्त यूथ हब, ग्रीन कॉरीडोर डेव्हलपमेंट प्लान, 2011 ( रिवाईज्ड प्लान, 2021) के विरूद्ध है। हाईकोर्ट ने इस तथ्य का संज्ञान लेते हुए कि यूथ हब, ग्रीन कॉरीडोर का कार्य मई 2023 में पूर्ण हो चुका है, के आधार पर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। रायपुर स्मार्ट सिटी एवं छत्तीसगढ़ शासन की ओर से इस मामले की पैरवी महाधिवक्ता श्री सतीश चन्द वर्मा एवं अधिवक्ता श्री अनिमेश तिवारी द्वारा पैरवी की गई।
-
-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की प्रथम बैठक
-अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पहली बार खोले जा रहे हैं 15 नवीन पोस्ट मेट्रिक छात्रावास
-सदस्यों ने ओबीसी विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों की संख्या बढ़ाने का किया आग्रह
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद की पहली बैठक आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने सलाहकार परिषद् की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों की सुरक्षा, कल्याण एवं सर्वांगीण विकास के लिए राज्य शासन को परामर्श देने हेतु सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल सभी वर्गों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। विशेषकर समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक विकास, व्यवसाय, रोजगार पर ध्यान देना चाहिए।
गौठानों और रीपा में नई गतिविधियां प्रारंभ करने लोगों को करें प्रोत्साहित
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गौठानों और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में लोगों को रोजगार देने के लिए आयमूलक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यहां और भी नई गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं, इसका सुझाव भी दें। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सब्जियों का अच्छा उत्पादन होता है वहां सब्जियों के व्यापार से जुड़ी गतिविधियां जैसे ड्रायर लगाने और पैकिंजिंग पर ध्यान दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने पहली बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद् में अन्य पिछड़ा वर्ग की अधिक से अधिक उप जातियों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए हरदिया साहू समाज द्वारा किए गए प्रयासों और सोनकर समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में इन समाजों ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार अन्य वर्गों में भी व्यवसाय व रोजगार से जुड़े हुनरमंद लोग हैं। समाज को इन्हें भी प्रोत्साहित कर अपनी पहचान बढ़ाना चाहिए।
बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री तथा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े और श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, विधायक श्री धनेन्द्र साहू, डॉ. विनय जायसवाल, श्री रामकुमार यादव सहित परिषद के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग श्री डी. डी. सिंह, आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी उपस्थित थी।
सलाहकार परिषद की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए परिषद का गठन कर इसमें सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की विशेष पहल पर वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 15 नवीन पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों की स्वीकृति दी गई है। इनमें 8 बालक तथा 7 कन्या छात्रावास शामिल हैं। बैठक में सदस्यों ने बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रावासों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया कि प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए छात्रावासों में पीईटी, पीएमटी, पीएससी और प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की व्यवस्था की जाए।
-
-प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश पेंढारकर और डॉ. सी.एम. त्रिपाठी ने दिया प्रशिक्षण
-कैंसर केयर मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया
-प्रदेश के 17 जिला चिकित्सालयों में है कैंसर के मरीजों के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा
रायपुर । कीमोथेरेपी की सुविधा वाले राज्य के 17 जिला अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों एवं स्टॉफ नर्सेज को आज डे-केयर कीमोथेरेपी का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। नई दिल्ली के प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश पेंढारकर और मध्यप्रदेश राज्य कैंसर कीमोथैरेपी के नोडल अधिकारी डॉ. सी.एम. त्रिपाठी ने इन्हें प्रशिक्षण दिया। राज्य में कैंसर सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में सहयोग के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपन ने डॉ. पेंढारकर और डॉ. त्रिपाठी को प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मानित किया। कार्यशाला में कैंसर केयर मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया गया। एनपी-एनसीडी के उप संचालक डॉ. नेतराम नवरतन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक श्री आनंद साहू, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रदीप टंडन और एनसीडी के राज्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमी जैन भी कार्यशाला में उपस्थित थीं।
वर्तमान में प्रदेश के 17 जिला चिकित्सालयों में दीर्घायु वार्ड बनाकर डे-केयर कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जा रही है। राज्य के सुदूर जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा और सूरजपुर सहित बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, गरियाबंद, जांजगीर, कोरबा, मुंगेली, रायपुर तथा धमतरी के जिला अस्पतालों में कैंसर के मरीजों को निःशुल्क कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में चरणबद्ध रूप से कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कीमोथैरेपी के साथ ही जिला अस्पतालों में कैंसर की स्क्रिीनिंग भी की जा रही है।
-
-राजनीतिक दलों के समक्ष मॉकपोल की प्रक्रिया भी संचालित की जा रही
-निर्वाचन में एम-3 मॉडल की ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का होगा उपयोग, इस मॉडल की मशीनों से यहां पहले भी हो चुके हैं चुनाव
रायपुर। राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने के लिए ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (First Level Checking) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच में साफ-सफाई, मशीनों की प्रामाणिकता की जांच, राजनीतिक दलों के समक्ष मॉकपोल की प्रक्रिया का संचालन, मशीनों की शुद्धता की जांच इत्यादि कार्यवाही की जा रही है। राज्य में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में एम-3 मॉडल की ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा। प्रदेश में विगत निर्वाचनों में भी इस मॉडल की मशीनों का प्रयोग किया जा चुका है। वर्तमान में विभिन्न जिलों में उपलब्ध ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 में उपयोग के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम स्तरीय जांच इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद के अधिकृत/प्रशिक्षित इंजीनियर्स के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालयों में किया जा रहा है। file photo
-
-बारिश में सर्दी, बुखार, खांसी व फंगल इंफेक्शन की हो सकती है समस्या
रायपुर। जून के अंत तक प्रायः देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून आ जाता है। हालांकि मानसून के शुरूआती दिनों में कभी धूप, कभी बारिश की स्थिति सेहत के लिए कई प्रकार से चुनौतीपूर्ण हो जाती है। वातावरण में आर्द्रता की शुरूआत के साथ ही कई प्रकार के रोग भी पनपने शुरू हो जाते हैं। यह मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए भी काफी अनुकूल माना जाता है, जिसके कारण बरसात शुरू होते ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई तरह की मच्छर जनित बीमारियों का जोखिम काफी बढ़ जाता है।
संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि बदलते मौसम के मद्देनजर सभी लोगों को अपनी सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी भी लापरवाही बीमार कर सकती है। बरसात के मौसम में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, सर्दी, खांसी, उल्टी, दस्त, वायरल बुखार, फंगल इन्फेक्शन, हेपेटाइटिस और टायफाइड जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि मानसून में कई तरह के मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू आदि का खतरा काफी बढ़ जाता है। बारिश के दिनों में गड्ढों में भरे हुए पानी को मच्छरों के प्रजनन के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है। इस मौसम में संक्रमित मच्छरों के काटने के कारण मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों का जोखिम काफी बढ़ जाता है। ये दोनों ही बीमारियां गंभीर स्थिति में पहुंचने पर जानलेवा भी हो सकती हैं। इसलिए इनसे बचाव के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना चाहिए। घर के आसपास जल जमाव नहीं होने देना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। बुखार, उल्टी, दस्त जैसी समस्या होने पर अपने मन से दवा नहीं लेनी चाहिए, बल्कि निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक की सलाह से ही दवाईयों का सेवन करना चाहिए।
मानसून में सबसे प्रमुख बीमारियों में से एक आम सर्दी यानि कॉमन कोल्ड है। यह नम और उमस भरे मौसम में पनपने वाले वायरस की वजह से होता है। लंबे समय तक गीले कपड़े पहनने या लगातार बारिश के पानी में भीगने से सर्दी, बुखार, खांसी व फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। बरसात के मौसम में तापमान में होने वाला भारी उतार-चढ़ाव शरीर को बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील बना देता है। यह मौसमी सर्दी और फ्लू का कारण बन सकता है। सर्दी और फ्लू का जोखिम कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में अधिक देखा जाता है। इनसे बचने के लिए बाहर जाते समय अपने साथ कपड़ों का एक अतिरिक्त जोड़ा रखें। एयर कंडीशनर के बजाय ताजी हवा में रहें। ताजे फल और सब्जियां खाएं तथा अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करें।
हेपेटाइटिस-ए, डेंगू और टायफाइड से रहें सावधान
संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि हेपेटाइटिस-ए मुख्यतः दूषित भोजन या पानी के कारण होता है जो लिवर को प्रभावित करता है। इसके कारण बुखार, उल्टी, शरीर पर दाने आदि हो सकते हैं। पर्याप्त साफ-सफाई न होने के कारण हेपेटाइटिस-ए का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए स्वच्छता का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है। file photo
टाइफाइड का भी मुख्य कारण दूषित पानी होता है। बारिश के मौसम में पानी इकट्ठा हो जाने से पैदा हुए मच्छर व गंदगी की वजह से टाइफाइड की बीमारी होती है। टाइफाइड का बुखार बैक्टीरिया संक्रमित लोगों के मल-मूत्र के जरिए दूसरे लोगों में ट्रांसफर हो सकता है। टाइफाइड और हेपेटाइटिस-ए से बचाव के लिए साफ पेयजल का सेवन करें। यदि पेयजल सुरक्षित न हो तो इसे उबालकर पीना चाहिए।
बरसात के मौसम में पिछले कुछ वर्षों में डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप रहा है। यह बीमारी एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है। सिरदर्द, थकान, जोड़ों में दर्द, प्लेटलेट्स कम होना आदि डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर इलाज कराना चाहिए।
-
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ से बालोद के श्री चिन्मय ठाकुर, कांकेर से श्री धनंजय साहू, सक्ति से श्री सौरभ कपूर, रायपुर से श्री कुशाग्र गर्ग व भिलाई से श्री प्रिंस बत्रा को चार वर्षों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि विगत 10 जून को आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड सम्पन्न हुई। जुलाई माह में वे कार्यभार ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री ने नवनीयुक्त लेफ्टिनेंट अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से भारतीय थल सेना में आपका चयन राज्य के युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आने प्रेरित करेगा। इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्री ननकू राम साहू, श्री भूपेंद्र ठाकुर, श्री नवीन गर्ग, श्री राज कपूर सहित नवनियुक्त अधिकारियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
-
दुर्ग/ जिले से नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली यमुना चक्रधारी की कॉलेज फीस की प्रतिपूर्ति श्रम विभाग द्वारा संचालित मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत होगी। सहायक श्रमायुक्त के अनुसार श्रम विभाग के नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत कुमारी यमुना को उसकी आगे की पढ़ाई के लिए विगत वर्ष में 20 हजार रुपए राशि प्रदाय किया गया था। नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगामी कॉलेज की पढ़ाई के लिए श्रम विभाग में मेधावी छात्र-छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत उसके कॉलेज फीस की प्रतिपूर्ति राशि श्रम विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।
-
- 16.21 करोड़ रुपये से ठगड़ा बांघ की बदल रही है तस्वीर
-कलेक्टर पहुँचे आयुक्त व अधिकारियों के साथ ठगड़ा बांघ जल्द पूरा करने के निर्देश
दुर्ग/नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग भिलाई को जल्द मिलने वाला है नया टूरिस्ट स्पॉट। 16.21 करोड़ रुपये से ठगड़ा बांघ की बदल रही है तस्वीर, शहर में शाम गुजारने के लिए ठगड़ा बांध से सुंदर जगह भविष्य में शायद ही कोई होगी। ठगड़ा बांध की जिस तरह की लैंडस्केपिंग की जा रही है उसमें बांध की सारी रैलिंग को खूबसूरत लतादार प्लांट्स अर्थात क्रीपर्स प्लांट से सजाया जाएगा। यह प्लांट्स फूलों वाले होंगे। अलग-अलग तरह की खुशबू वाले इन प्लांट्स की वजह से पूरा नजारा न केवल सुंदर दिखेगा अपितु खुशबू से महकता भी रहेगा।
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं निगम अफसरों के साथ ठगड़ा बांध का निरीक्षण किया और इसके लैंडस्केप के संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि ठगड़ा बांध का लैंडस्केप बहुत खूबसूरत होना चाहिए ताकि लोग यहां सुकून से वक्त गुजार सकें। उन्होंने कहा साल भर लगने वाले फूल लगाए। इसके अलावा खुशबूदार और रातरानी के फूलों की तरह ही पूरी शाम इनकी खुशबू और सुंदरता से भरी होगी। अभी जो भी फूलों के पौधे लगाए उसका का फोटो खींचकर व्हाट्ससप्प करें अधिकारी। कलेक्टर कहा कि ठगड़ा बांध जितना खूबसूरत बनेगा, लोगों का आकर्षण उतना ही अधिक होगा। इसके लिए लैंडस्केपिंग, लाइटिंग, मनोरंजन गतिविधियां आदि सभी पर बढ़िया काम हो। इस दौरान निगम कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे, प्रकाशचंद थवानी, गिरीश दिवान, पंकज साहू, जावेद अली के अलावा ठेकेदार सहित निगम के अन्य उपस्थित थे।
ठगड़ा बांघ में मधुकामिनी और तगर पौधों से बनेगी हेज- हेजिंग तीन लेयर में होगी। इसमें मधुकामिनी और तगर जैसे पौधे होंगे। इसके साथ ही अलग-अलग तरह की हेजिंग होगी ताकि विविधता बनी रहे। कलेक्टर मीणा ने कहा कि किसी खूबसूरत लैंडस्केप को बनाने में हेजिंग की बड़ी भूमिका होती है। इसमें विविधता होने से जगह और भी सुंदर हो जाती है। साथ ही कलेक्टर ने फ्लावर बेड के संबंध में विशेष रूप से निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसमें दो तरह के फ्लावर्स होंगे। एक तो ऐसे फूल के पौधे जिसमें साल भर फूल लगते हैं और दूसरे सीजनल।
सिमेट्रिकल होगा पाथवे, कैनोपी जैसे पौधे लगेंगे कलेक्टर ने पाथवे के संबंध में विशेष रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लैंडस्केपिंग के लिए सिमेट्री बहुत महत्वपूर्ण होती है। पाथवे में इसका पूरा ध्यान रखे। कुछ दूरी के अंतराल में कैनोपी वाले पौधे लगाएं ताकि छोटे पौधों को भी पर्याप्त रूप से बढ़त मिलती रहे। रैलिंग की ओर से ठगड़ा बांध का व्यू बहुत खूबसूरत होगा। पूरी रैलिंग क्रीपर्स प्लांट से सजी होगी। चूंकि रैलिंग डाइगोनल शेप में है अतएव सीटिंग भी डाइगोनल होगी। कलेक्टर मीणा ने इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि रैलिंग के लिए अलग-अलग तरह की लताओं का चुनाव करें ताकि लैंडस्केप में विविधता नजर आये।
आईलैंड में भी दिये निर्देश- अधिकारियों ने आईलैंड का निरीक्षण भी किया और यहां अधोसंरचना को लेकर हो रही प्रगति का निरीक्षण भी किया।उसके बाद कलेक्टर पुलगांव मार्केट पहुँचे जहाँ उन्होंने व्यपारियो से मुलाकात कर उनकी समस्यों से रूबरू हुए।व्यपारियो ने बताया कि पुलगांव कपड़ा मार्केट में बारिश के समय पानी भरने की शिकायत रहती है।व्यपारियो की समस्यों को सुनकर उन्होंने जल्द निराकरण करवाने की बात कही।इस दौरान व्यपारियो ने सार्वजनिक बाथरूप की मांग की। कलेक्टर ने आयुक्त को जगह चिन्हित कर डिजिटल बाथरूम निर्माण करवाने को कहा। -
दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों को भरने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 28 जून 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में किया जाएगा। रोजगार मेला में नियोजक एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस, वन स्टाफिंग एण्ड सॉल्यूशन, सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस आर्य नगर कोहका भिलाई, एसबीआई लाईफ इंश्योंरेंस सीपी लिमिटेड भिलाई सुपेला एवं विनायक जॉब के लिए विभिन्न पद रिक्त हैं।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा लाईलीहुड कॉलेज सेक्टर 6 ’’ए’’ मार्केट भिलाई में 28 जून को समय प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg पर प्राप्त कर सकते हैं। -
जनपद स्तर पर होगा शिविर का आयोजन
बिलासपुर/ बेरोजगार युवकों को सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एसआईएस (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जिले में शिविर आयोजित की जाएगी। इस शिविर के माध्यम से कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 500 और सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक संस्थानों में स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु जिले के जनपद पंचायत बिल्हा में 27 जून, मस्तूरी में 28 जून, तखतपुर में 30 जून एवं कोटा में 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इच्छुक आवेदकों के लिये शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होने के साथ आयु 21 से 35 वर्ष, ऊँचाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर और वजन 56 से 90 किलो के बीच होना चाहिए। शिविर में चयनित अभ्यर्थियों से 350 रुपए पंजीयन शुल्क के रूप में ली जायेगी। -
दुर्ग। जिले में 1 जून से 27 जून तक 119.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 215.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 38.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 177.8 मिमी, तहसील धमधा में 63.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 143.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 138.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 27 जून को तहसील दुर्ग में 95.3 मिमी, तहसील धमधा में 19.2 मिमी, तहसील पाटन में 105.3 मिमी, तहसील बोरी में 12.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 80.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 17.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
-file photo
-
रायपुर। गोधन न्याय योजना शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के कई नये रास्ते खुले हैं। गौठानों में गोबर विक्रय, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट निर्माण सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर ग्रामीण भी आर्थिक संपन्नता की ओर बढ़ रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं भी गौठानों से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। ये महिलाएं अपने परिवार में आर्थिक भागीदारी के साथ जरूरतों को पूरा करने में भी अब अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं।
गोधन न्याय योजना बिलासपुर जिले के विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम पंचायत ठरकपुर में मां गायत्री स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने गौठान से जुड़कर वर्मी खाद, सुपर कम्पोस्ट, केंचुआ उत्पादन का कार्य शुरू किया है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। ये महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही स्वावलंबन की दिशा में मिसाल बन रही हैं। समूह की अध्यक्ष श्रीमती विभूति कौशिक ने बताया कि वर्मी खाद जैविक खेती की दिशा में आगे बढ़ रहे किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प है। अब तक उनके द्वारा 753 क्विंटल वर्मी खाद और 370 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट खाद की बिक्री की गई है, जिससे उन्हें लगभग 2.50 लाख रूपये का लाभ प्राप्त हुआ है। प्राप्त लाभ से उन्होंने अपने घर की मरम्मत करवाई है। अन्य महिलाएं भी अपने बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतें पूरे करने के लिए प्राप्त आय का उपयोग कर रही हैं। महिलाओं ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोधन न्याय योजना शुरू कर गांव की तरक्की की रास्ते खोल दिए हैं।
गोधन न्याय योजना ने ग्रामीणों के जीवन में ख़ुशहाली लाने का काम किया है। यहां चल रही आर्थिक गतिविधियां भी ग्रामीणों की आजीविका को बेहतर बनाने में मददगार साबित हुई है। पशुपालक श्री लतेल पुरी गोस्वामी ने बताया कि उनके द्वारा 10 हजार रूपये का गोबर गौठान में बेचा गया है। ग्रामीण श्री रामकुमार पटेल ने खुशी जाहिर कर बताया कि उन्होंने अब तक 35 हजार रूपये का गोबर बेच लिया है। -
स्वीप नोडल ने मतदान के संबंध में दी बारीकी से जानकारी
धमतरी। जिला रोजगार कार्यालय धमतरी में 26 जून को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी युवाओं को मतदाता परिचय पत्र बनवाने एवम शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया गया।
सीईओ जिला पंचायत और स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग होता है। यह पहचान पत्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये वयस्क व्यक्ति को दिया जाता है। यह मतदाता परिचय पत्र देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है। मोबाईल फोन, सिमकार्ड, खरीदने या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में कार्य करता है, इसे चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) के रूप में भी माना जाता है। जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे फार्म नंबर 06 भरने के साथ आईडी, भारतीय राष्ट्रीयता, आयु और निवास का प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर मतदाता पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि आवेदक उस राज्य के लिए दिये गये मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है या सीधे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल नाम की वेबसाईट पर भी आवेदन कर सकते हैं। शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में कहा कि मताधिकार का प्रयोग हर एक मतदाता को करना चाहिए। जितना अधिक मतदान के प्रतिशत होगा उतना ही अधिक लोकतंत्र का महत्व होगा। उन्होंने मौजूद युवा मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन अथवा भेदभाव से प्रभावित हुए मताधिकार का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। -
सांसद की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने किए 2 लाख रूपये स्वीकृत
धमतरी। सांसद, स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री मोहन मंडावी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मगरलोड के ग्राम भोथीडीह स्थित शीतला पारा में सांस्कृति भवन निर्माण हेतु दो लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2022-23 के लिए दी है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने इस कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मगरलोड को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। -
प्राक्चयन परीक्षा 16 जुलाई को
धमतरी। प्रदेश में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 16 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विभागीय वेबसाईट
http://eklavya.cg.nic.in/ PRSMS/Student-Admission-Detail
के माध्यम से उक्त प्राक्चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आगामी 06 जुलाई तक आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। -
नजदीकी च्वाइस सेंटर या मोबाइल एप श्रमेव जयते से श्रमिक कर सकते है पंजीयन
मनेंद्रगढ़। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में पंजीयन शिविर लगाकर नवीन श्रम कार्ड बनाये जा रहे हैं। जनपद पंचायत खड़गवां में आयोजित शिविर में श्रम कल्याण निरीक्षक द्वारा शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों व श्रमिकों को श्रम विभाग एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण संबंधी जानकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत महिला श्रमिक को प्रथम 2 प्रसव पर मिनीमाता महतारी जतन योजना, पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम 2 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृति, मेधावी छात्र, छात्रों हेतु मेधावी छात्र, छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक आवास योजना, पंजीकृत श्रमिक के प्रथम दो पुत्रियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, 59 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना, पंजीकृत श्रमिक के मृत्यु पर मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना जैसे जन्म से मरण तक की विभिन्न महत्कांक्षी योजनाएं संचालित है। इन योजनाओं का लाभ लेने श्रमिकों को अपना पंजीयन एवं जिनका पंजीयन नवीनीकरण की वैधता समाप्त हो चुकी है उन्हें अपना पंजीयन नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। श्रमिक अपना पंजीयन, पंजीयन नवीनीकरण एवं संचालित योजनाओं हेतु आवेदन जिला श्रम कार्यालय, नजदीकी च्वाइस सेंटर या मोबाइल एप श्रमेव जयते से कर सकते हैं।
श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जनपद पंचायत खड़गवां के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से 80 हितग्राहियों का नवीन श्रम कार्ड पंजीयन और नवीनीकरण किया गया।