कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
-आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में पहुंचे लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्र्राम बेलौदी के भूपेन्द्र कुमार ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन दिलाने, ग्राम पुनारकसा के श्री गोपीचंद ने वन अधिकार पत्र प्रदान करने, ग्राम रमतरा के विश्राम सिंह ने ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, मीना बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान श्री शर्मा ने जनदर्शन में पहुंचे लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर मांगों एवं समस्याओं के समूचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव, एडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, संयुक्त कलेक्टर श्री हेमलाल गायकवाड़ सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Leave A Comment