- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा के निर्देशन में रूट चार्ट तैयार करने, मतदाता सूची की चिहिन्त प्रति एवं मतदाता पर्ची तैयार करने, राजनीतिक दलों को मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची का मुद्रण एवं आवश्यक सूची तैयार करने तथा विधानसभावार मतदान केन्द्रों की सूची तैयार कर मतदाता सूची का संधारण कार्य सम्पादित करने हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्य हेतु पाटन विधानसभा के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री त्रिभुवन राम वर्मा, सहायक अधिकारी श्री हिरेन्द्र क्षत्रिय, रा.नि.परि.भू. दुर्ग, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी डा.ए.ओ. श्रीमती रेणुका मरकाम, स.ग्रे. 3 श्री जगत राम यादव, चैयरमेन दुलसिया बाई, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अजित चौबे, सहायक अधिकारी परि.भू.दुर्ग श्री राहुल साहू, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी स.ग्रे. 2 श्रीमती रेखादेवी पांडे, स.ग्रे.3 सुश्री पुष्पा साहू, भृत्य श्रीमती रानी राव तथा विधानसभा दुर्ग शहर के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गजेन्द्र साहू, सहायक अधिकारी श्रम निरीक्षक दुर्ग श्रीमती श्रद्धा वर्मा, रा.नि. परिवर्तित भूमि श्री दानेश्वर साहू, रा.नि.परि.भू. दुर्ग मीनू राठौर, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी डा.ए.ऑ. श्री सागर साहू, सहा.ग्रेड 3 रामरतन, भृत्य श्री महेन्द्र बेलचंदन की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार विधानसभा भिलाई नगर के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आदित्य कुंजाम, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू.दुर्ग श्री गार्गी सत्यनारायण, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, सहायक कर्मचारी डा.ए.ऑ. शिप्रा सिंह ठाकुर, स.ग्रे. 3 श्री दीपक दुबे, भृत्य श्री माखन लाल वर्मा, वैशाली नगर विधानसभा के लिए सहायक अधिकारी भू-अभिलेख श्री आलोक शुक्ला, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. दुर्ग अरूण वर्मा, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी स.ग्रे.2 श्रीमती प्रीति ठाकुर, स.ग्रे. 3 श्रीमती चैलेश्वरी भारद्वाज, चैनमेन श्रीमती गीता यादव, विधानसभा अहिवारा के लिए सहायक अधिकारी भू-अभिलेख श्री शंकर प्रसाद तिवारी, सहायक अधिकारी स.ग्रे. 3 श्री कुमार साहू, स.ग्रे. 3 श्री भारत, चैनमेन श्री चंदूलाल निर्मलकर एवं विधानसभा साजा/बेमेतरा (आंशिक) के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आदित्य कुंजाम, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू.दुर्ग श्री पवन चन्द्राकर, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, संबंधित क्षेत्र के हल्का पटवारी, सहायक कर्मचारी सहा.ग्रे.3 श्री प्रकाश यादव, सहा.ग्रेड 3 श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक ग्रेड 3 श्रीमती टेश्वरी सलामे की ड्यटी लगाई गई है।
- -गनियारी रीपा की दीदियों ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेशबिलासपुर /बिहान की दीदियां इस बार बिलासपुर जिले में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान सूत्र को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी भी ले ली है। इसी कड़ी में आज जिले के तखतपुर ब्लॉक के गनियारी रीपा में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। नारी शक्ति गारमेंट फैक्ट्री की दीदियांे ने बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कमिश्नर श्री केडी कंुजाम, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अफसर और बड़ी संख्या में बिहान की दीदियां शामिल हुई। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।कमिश्नर श्री केडी कुंजाम ने इस अवसर पर कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने स्वीप के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप एक मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों एवं नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने सभी से कहा कि आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत कम है इसे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से मतदान करने और आसपास के लोगों को प्रेरित करने की अपील की।कमिश्नर ने दिलाई मतदाता शपथ -कार्यक्रम में कमिश्नर श्री केडी कुंजाम ने बिहान की दीदियों सहित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।नए मतदाताओं का किया गया सम्मान -गनियारी में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के पीओ श्री ओम पाण्डेय, एनआरएलएम के जिला समन्वयक श्री रामेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- भिलाईनगर। निगम क्षेत्र के भवनो का संपत्तिकर, यूजर चार्ज, जल कर, भू-भाटक, दुकान किराया वसूली का कार्य राजस्व वसूली ठेका प्राप्त एजेंसी श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। एजेंसी के प्रतिनिधि भवनों में पहुॅचकर निर्मित तलो की जाॅच कर रहे है ताकि भवन मालिक द्वारा प्रस्तुत स्व विवरणी के साथ मिलान कर वास्तविक संपत्तिकर की गणना हो सके।निगम द्वारा आवासीय, व्यवसायिक एवं अन्य भवनों से राजस्व वसूली हेतु एजेंसी को अधिकृत किया गया है, एजेंसी के कर्मचारी जोन 1 के घरो में जा कर पूर्व से निर्मित भवनों में तलो की वृद्वि तथा विवरणी में बताए क्षेत्रफल की जाॅच किया जा रहा है। एजेंसी द्वारा किये जा रहे जांच में भवन मालिकों के प्रस्तुत संपत्ति के स्वविवरणी में भिन्नता आ रही है, भिलाई निगम क्षेत्र के सभी भवनों का जांच किया जाना है जिसकी शुरूआत जोन 01 के 15 वार्डों के भवनो की जांच से किया गया है। निगम प्रशासन ने क्षेत्र के भवन मालिको से अपील किया है कि भवन का स्व विवरणी भरते समय मकान में बने तलों की संख्या निर्मित कुल क्षेत्र तथा रिक्त क्षेत्र की स्पष्ट जानकारी देकर अंतर की स्थिति में लगने वाले 5 गुना शास्ति राशि के देय से बचा सकता है। निगम में संपत्तिकर राशि का भुगतान दिसंबर तक करने पर 2 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है इसका लाभ उठाए।
- -आचार संहिता का पालन कराने में जुटा निगम प्रशासनभिलाईनगर । भिलाई निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने भिलाई निगम प्रशासन जुटा हुआ है। पूरे निगम क्षेत्र में घूम घूम कर निगम का अमला राजनैतिक वाॅल राईटिंग को मिटाने, प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग्स, फ्लेक्स को निकालने के साथ ही शासकीय भवनो में लगे हुए जनप्रतिनिधियों के फोटो को ढंकने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त के निर्देश पर निगम में लगभग 150 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है जो बीते चार दिनों से सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में लगे हुए है।आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद से निगम आयुक्त रोहित व्यास स्वंय संपूर्ण निगम क्षेत्र का दौरा कर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में शामिल हुए थे। निगम की टीम द्वारा निकाले जा रहे बैनर, होर्डिंग्स, वाॅल राईटिंग को लेकर निरंतर माॅनिटरिंग कर दिशा निर्देश दे रहे है। आयुक्त ने अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि आचार संहित के तहत संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, वहीं इस कार्य व्यावधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध आचार संहिता के नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।4 दिन से लगी 150 कर्मचारियों की टीम -भिलाई निगम क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के लिए बीते 4 दिनों से निगम के कर्मचारी लगातार डटे हुए है। इसमें सभी जोन कार्यालय से राजस्व विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग का विशेष गैंग, एसबीएम, तोड़फोड़ दस्ता सहित लगभग 150 कर्मचारियों की टीम लगी हुई है।वाॅल राईटिंग - 5145पोस्टर - 3999बैनर - 251अन्य - 324
- बिलासपुर /जिले में मतदाता जागरूकता, मतदाता शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के चारों विकासखण्डों के स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं उनके पालकों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने पोस्ट कार्ड लेखन का आयोजन किया गया।डीईओ ने बताया कि स्वीप अंतर्गत आयोजित पोस्टकार्ड लेखन में बिल्हा विकासखण्ड के 709 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के 75 हजार 750 विद्यार्थी शामिल हुए एवं 23 हजार 483 पालकों के द्वारा लिखे गये मतदान शपथ जमा किये गए। इसी प्रकार कोटा के 525 विद्यालयों के 26 हजार 19 स्कूली बच्चों ने, मस्तूरी ब्लॉक के 502 विद्यालय के 41 हजार 139 विद्यार्थियों ने एवं तखतपुर के 503 विद्यालयों के 33 हजार 943 स्कूली बच्चों ने पोस्टकार्ड लेखन में भाग लेकर उनके 10 हजार 522 पालकों के द्वारा मतदाता शपथ पत्र जमा करवाये गये। स्वीप के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कुल 2236 विद्यालयों के 1 लाख 76 हजार 850 ने उत्साह के साथ भाग लिया और कुल 54 हजार 824 पालकों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने का शपत्र पत्र अपने स्कूली बच्चों को सौंपा गया।
- दुर्ग /दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 12 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 04 नये प्रकरण मिले। वर्तमान में 7 मरीज भती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया नए भर्ती मरीज 2 में से शंकर नगर छावनी और कृष्णा नगर सुपेला से 1 के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 133567 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-169908 जिनमें से 65549 खाली कराये गये। सभी कटेनरों में 100650 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 136307 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उत्तको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की गई है, कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत चुनाव कार्य संबंधी पीपीटी प्रस्तुतीकरण एवं आवश्यक समीक्षा बैठक शुक्रवार 13 अक्टूबर सुबह 11 बजे जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्यों के संपादन के लिए नियुक्त किए गए समस्त प्रभारी अधिकारी एवं समस्त सहायक प्रभारी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।
- बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान कर्मीयों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान प्रकट होने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का आकस्मिक लक्षण एवं गंभीर बीमारी के प्रकट होने पर तत्काल आपातकालीन चिकित्सीय उपचार से अवगत कराने संबंध में 16 अक्टूबर को दोपहर 01 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित की गई है। इस प्रशिक्षण में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं तत्कालिक परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने हेतु श्री पवन कुमार राठौर मैनेजर प्रशासन एवं विपणन एनएचएमएमआई नारायणा हाॅस्पिटल रायपुर को एक्सेसीबिलिटी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
- -विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पेेंटिंग बनाकर दी मतदाता जागरूकता का संदेशबालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल लाटाबोड़ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व के संबंध में रंग-बिरंगे पेंटिंग बनाकर आम लोगों को मताधिकार का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय में मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया।
- बालोद । एसडीएम बालोद एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती शीतल बंसल ने आज अपने कक्ष में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में श्रीमती बंसल ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन सुनिश्चित करने हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- -80 वर्ष से अधिक की आयु के तथा दिव्यांग एवं कोविड पाॅजेटिव मतदाताओं को दी जाएगी सुविधाबालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले के 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं तथा चलने फिरने मंे असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के अलावा कोविड पाॅजेटिव मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु सहायक रिटर्निंंग अधिकारियों को नामित किया गया है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए तहसीलदार गुरूर एवं सहायक रिटर्निंग अफसर श्री हनुमंत सिंह श्याम, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए तहसीलदार डौण्डीलोहारा एवं सहायक रिटर्निंग अफसर श्री गोविंद सिन्हा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए तहसीलदार गुरूर एवं सहायक रिटर्निंग अफसर श्री प्रीतम साहू को 80 वर्ष से अधिक की आयु तथा दिव्यांग एवं कोविड पाॅजेटिव मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु नामित किया गया है।
- -पूर्वी क्षेत्रीय अन्तरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभरायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत आज यहां कृषि महाविद्यालय रायपुर में पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता 2023 की शुरूआत हुई। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पूर्वी क्षेत्रीय अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय रायपुर, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर, कृषि महाविद्यालय, महासमुंद, कृषि महाविद्यालय भाटापारा, कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन, कृषि महाविद्यालय गरियाबंद तथा छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय, दुर्ग के 253 प्रतिभागी शामिल हुए। 12 से 14 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अन्तर्महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत व्यक्तिगत स्पर्धाओं में लम्बी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, भाला फेंक, गोला फेंक, डिस्क थ्रो, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, हर्डल दौड़ तथा 4ग्100 मीटर एवं 4ग्400 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक स्पर्धाओं के अंतर्गत वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों के बहुत महत्व है। इससे शरीर स्वस्थ एवं मजबूत बनता है एवं बच्चों में टीम स्पिरिट तथा खिलाड़ी भावना का विकास होता है जो भविष्य में उन्हें सफल एवं अनुशासित नागरिक बनने में योगदान देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वे अपनी पूरी क्षमता तथा मेहनत के साथ प्रतियोगिता में भाग लें तथा सफलता अर्जित करें।शुभारंभ समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय कुमार पाण्डेय ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता के रूप-रेखा प्रतिपादित की। समारोह को अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा तथा अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, रायपुर डॉ. जी.के. दास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डॉ. ए.के. दवे, डॉ. एच.एल. सोनबोइर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भाटापारा तथा डॉ. ओ.पी. परगनिहा अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय मर्रा पाटन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव डॉ. सुबुही निषाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया।
- -नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग होगा रिजर्व स्टॉक- कलेक्टर ने जारी किए निर्देशरायपुर / विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते हुए जिले में डीजल और पेट्रोल को अतिरिक्त रिजर्व स्टॉक भी रहेगा। हर पेट्रोल पंप संचालक को रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जारी कर दिए हैं। यह आदेश छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश 1980 के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों के पेट्रोल पंपो पर चार हजार लीटर डीजल और दो हजार लीटर पेट्रोल रिजर्व स्टॉक के रूप में रखने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण इलाकों के पेट्रोल पंपो में दो हजार लीटर डीजल और एक हजार लीटर पेट्रोल रिजर्व स्टॉक के रूप में भंडारित रहेगा। इस रिजर्व स्टॉक का वितरण अपर कलेक्टर, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारियों की अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। पेट्रोल पंप संचालको को जारी किए गए आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं । निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित पेट्रोल पंप संचालक के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकेगी।
- -ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि जमा कराकर दी जायेगी रसीद-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देशरायपुर / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम जारी होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू रहने की अवधि में किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, मंत्रीगणों, सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारियों आदि को शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय विश्रामगृहों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस में चुनाव प्रचार-प्रसार या राजनैतिक उद्देश्य से नहीं ठहराया जायेगा। ऐसे राजनैतिक व्यक्ति इन स्थानों का उपयोग राजनैतिक गतिविधियों के लिए भी नहीं कर सकेंगे। इस बारे मे कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने जरूरी आदेश भी जारी कर दिया है।जारी किए गए आदेश के अनुसार शासकीय प्रयोजनों के लिए मंत्रीगणों के दौरों के दौरान पात्रता अनुसार स्थान उपलब्ध होने पर उन्हें विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस में कमरा उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त पात्रतानुसार ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत रसीद भी दी जायेगी। विश्राम गृहों में एक रजिस्टर रखा जाएगा जिसमें आगंतुक का नाम, पता, ठहरने का प्रयोजन, ली गई राशि आदि समस्त ब्यौरा अंकित किया जाएगा। एक व्यक्ति को अधिकतम 48 घंटे के लिए ही विश्राम गृह मे कक्ष आरक्षित किया जा सकेगा। उससे अधिक अवधि के लिए कोई कक्ष आरक्षित नही होगा। कक्ष आरक्षित होने पर आगंतुक केवल तीन वाहन ही ला सकेगा। विश्राम गृह मे संबंधित व्यक्ति को तीन से अधिक वाहन लाने की अनुमति नही होगी। शासकीय भवनों, विश्राम भवनों तथा गेस्ट हाउसों का आरक्षण अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और अन्य स्थानों पर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा किया जायेगा।जारी आदेश अनुसार शासकीय गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस में कक्षों का आरक्षण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कक्ष आबंटित किए जायेंगे। जिन विश्राम गृहों मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों को कक्ष आबंटित किए जाएंगे वहां किसी अन्य राजनैतिक दल के व्यक्ति को कक्ष आबंटित नहीं होगा। प्रेक्षक या निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान मांगे जाने पर अभिलेखों को जांच के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचन कार्य से जुडे अधिकारियों और प्रेक्षकों के लिए सदैव कक्ष आरक्षित रहेंगे।
- रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखन के लिए पार्टी प्रवक्ताओं की टीम का विस्तार करते हुए 21 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है।देखें पूरी सूची-

-
रायपुर । ग्रामीण व्यवस्था चरमराने की वजह से मु_ी भर विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा ग्रामीणों को चुनौती देते हुये सरेआम असामाजिक गतिविधियां चला माहौल खराब करने से आक्रोशित खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली के युवाओं ने ग्रामीणों को एकजुट करने का प्रयास शुरु कर दिया है।युवाओं के घर - घर जाकर ग्रामवासियों से आपसी मतभेद भूल ग्रामहित में एकजुट होने के मनुहार को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है जिसके चलते वे आसन्न 13 अक्टूबर को ग्रामवासियों की एक बैठक आहूत कर सामूहिक आशीर्वाद लेने की तैयारी में हैं।इधर खौली में व्याप्त अघोषित शराब बिक्री के माहौल की वजह से आसपास के ग्रामों का माहौल दूषित होने की शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने थाना प्रभारी के के. के. कुशवाहा से प्रत्यक्ष मुलाकात न हो पाने की वजह से व्हाट्स ऐप के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर ठोस प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है ।ज्ञातव्य हो कि कुछ समय पूर्व तक अपनी कसी हुई ग्रामीण व्यवस्था के लिये मशहूर ग्राम खौली की व्यवस्था आपसी खींचतान की वजह से चरमरा गई है जिसकी फायदा ग्राम के विध्नसंतोषी तत्व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होकर उठा रहे हैं । ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मुट्ठी भर इन तत्वों ने न केवल ग्राम में अघोषित भट्ठी का माहौल बना रखा है वरन् एक ने तो शराब के साथ साथ गांजा बेचना भी शुरू कर दिया है। नहर पार व उसके नीचे , अंबेडकर चौक , तालाब के पास, खौली से चंदखुरी फार्म मुख्य सडक़ मार्ग पर खौली के पेट्रोल पंप के पास इनका अड्डा रहता है , इसके अलावा ये तत्व मोबाइल संपर्क से भी पियक्कड़ों को शराब उपलब्ध कराते हैं । अवैध शराब बिक्री पर काफी हद तक अंकुश लगा चुके आसपास के ग्रामों के पियक्कड़ों का भी मजमा यहां लगता है । इसकी वजह से ग्राम का माहौल काफी दूषित रहता है और सभ्य नागरिकों , महिलाओं व नौनिहालों का राह चलना भी दूभर हो चला है।दिनों-दिन ग्राम के बिगड़ते माहौल व बड़े बुजुर्गो की उदासीनता से आक्रोशित ग्राम के युवाओं ने एकजुट हो इसके खिलाफ शंखनाद करने का निर्णय लिया। युवा ग्राम में घर- घर जा बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लेने के साथ साथ ग्रामहित में बीती बातों को भुलाकर एकजुट होने का भी आग्रह कर रहे हैं । उनके इस अभियान को व्यापक समर्थन भी मिल रहा है । युवा तेजस्वी चंद्राकर, चंद्र शेखर सेन , पुलकित चंद्राकर , सिद्धार्थ पाटकर , ऋषभ चंद्राकर, विवेक चंद्राकर , नीतीश चंद्राकर , कौशल सेन , ऋषभ यादव, डेमन चंद्राकर , दीपक साहू , टीकम चंद्राकर , कैलाश दीवान , गोलू , भारती , सागर धीवर , सन्नी , दिव्यकांत , लक्की , लुभाष , अंशु , नीरज , हर्ष , गौरव , गजेन्द्र , अथर्व व कृष्णकांत साहू आदि इस संपर्क अभियान मे महती भूमिका निभा रहे हैं । अब वे लोगों को मिल रहे समर्थन के चलते बैठक बुलाने की तैयारी में जुटे हैं । इधर खौली में चल रही अवैध शराब बिक्र ी की वजह से अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगा चुके आसपास के खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुडेनी , सोनभट्ठा व मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया , अमेरी , सकरी , टेकारी आदि का माहौल खराब होने की शिकायत पर श्री शर्मा ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप इस पर रोक लगाने पुख्ता व्यवस्था का आग्रह किया है । - -कलेक्टर-एसपी ने ली बैंकर्स की बैठकबिलासपुर, /कलेक्टर श्री संजीव झा एवं एसपी श्री संतोष सिंह ने मंथन सभाकक्ष में बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बैंक खातों में बड़ी राशि के लेनदेन एवं अंतरण पर कड़ी नजर रखें और तत्काल इसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दें। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में बैंक प्रबंधन की बड़ी भूमिका है। अपनी भूमिका को जिम्मेदारी के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को नामांकन भरने के पूर्व बैंक में नया खाता खुलवाना होगा। हो सकता है उनके पास कम समय हो। बैंक प्रबंधन प्राथमिकता से उनका खाता खोलें। एसपी श्री संतोष सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से नगद परिवहन के लिए निगरानी दल तैनात की गई है। यदि नगद जब्त करते हैं और इसकी पुष्टि बैंक से कराना चाहते हैं तो तत्काल एवं संवेदनशीलता के साथ जवाब दें ताकि कार्रवाई में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेश शर्मा सहित तमाम बैंक प्रबंधक उपस्थित थे।
- -जिला स्वीप कोर समिति की बैठकबिलासपुर /जिला स्वीप कोर समिति की बैठक स्वीप के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल ने ली। उन्होंने विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेण्डर निर्धारित कर वृहद स्तर पर आयोजित करने के निर्देश समिति के सदस्यों को दिए।जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ श्री अग्रवाल ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ का लोकतंत्र में विशेष महत्व है। उन्होंने स्वीप कलैण्डर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार करें। श्री अग्रवाल ने स्कूलों और कॉलेज में नारा लेखन, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां करने कहा। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष सेल्फी बूथ बनाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रत्येक विधानसभा में स्वीप का कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित करने कहा। खाद्य विभाग को सभी पेट्रोल पंप पर सेल्फी बूथ बनाने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को सिनेमा हॉल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का वीडयो क्लिप चलवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संजीवनी एवं महतारी एक्सप्रेस वाहनों में स्वीप के बैनर लगाने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों के बीच स्वीप को लेकर वृहद स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। आदिवासी विकास विभाग को सभी छात्रावासों में स्वीप के कार्यक्रम आयोजित करने कहा। इसके अलावा होर्डिंग्स, डिस्पले बोर्ड, साईकिल रैली, नुक्कड़ नाटक और प्रभात फेरी में भी स्वीप गतिविधियां का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें। बैठक में स्वीप कोर समिति के सदस्य मौजूद थे।
-
पूरी सतर्कता, निष्पक्षता और मुस्तैदी से निगरानी के दिए निर्देश
बिलासपुर /उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने निर्देश है कि टीम पूरी सर्तकता, निष्पक्षता और मुस्तैदी से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता निगरानी टीम (एफएसटी) और स्थैतिक निगरानी टीम (एसएसटी) के सदस्य आपसी सांमजस्य से काम करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने टीम के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए है कि कोई भी शिकायत प्राप्त होने एवं किसी माध्यम से सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहंुचे और शिकायत की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कोई भी शिकायत मिलने पर 100 मिनट में उसका अनुपालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी सीविजिल ऐप डाउनलोड करें।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी टीम के सदस्यों को भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूरी निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं पुलिस की टीम में समन्वय होना चाहिए। एसएसटी की टीम नाकों पर बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। वहां से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच करेगा और इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आमजन के साथ सहजता से व्यवहार करें। अनावश्यक लोगों को परेशान न करें। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेश शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित थे। -
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के पौध रोग विभाग द्वारा अखिल भारतीय समन्वित मशरूम अनुसंधान परियोजना अन्तर्गत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं प्रगति कालेज, चौबे कालोनी, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 09 से 11 अक्टूबर, 2023 तक तीन दिवसीय मशरूम एवं स्पान उत्पादन पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें प्रगति कालेज के 25 विद्यार्थीं शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से मशरूम बीज (स्पान) बनाने की तकनीक के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य में व्यावसायिक रूप से उगाय जाने वाले मशरूमों जैसे-आयस्टर, पैरा तथा दूधिया मशरूमों की उत्पादन तकनीक का प्रदर्शन तथा मशरूम के प्रसंस्कृत उत्पादों का जीवन्त प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् प्रतिभागियों ने ‘स्वयं से करके देखों‘ पद्धति से मशरूम बीज, मशरूम उत्पादन, मशरूम प्रसंस्करण को पूरी तन्मयता से सीखा तथा मशरूम वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अपनी जिज्ञासाओं को चर्चा कर संतुष्ट हुए। प्रशिक्षण के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रगति कालेज की प्राचार्या, श्रीमती सौम्या नैयर उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल कार्यान्वयन डॉ. एच. के. सिंग, मशरूम वैज्ञानिक तथा मार्गदर्शन पौध रोग विभाग के अन्य वैज्ञानिकों द्वारा किया गया।
- - चुनाव के दौरान सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करें : डॉ भूरेरायपुर 11 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में विभिन्न आबकारी केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिसमें देशी मदिरा भंडागार गुढ़ियारी तथा विदशी मदिरा गोदाम शामिल थे। कलेक्टर डॉ भुरे ने गोदाम में जाकर मदिरा के भंडारण स्थिति सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया, साथ ही सीसीटीव्ही कैमरों और उनकी बैकअप क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने दोनो गोदाम के प्रभारियों को कहा कि पूरे निर्वाचन के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करें, किसी भी प्रकार की गडबड़ी न होने पाए और रिकार्ड पंजी को हमेशा अद्यतन रखें। यह ध्यान रखें कि राजनैतिक दलों के प्रत्याशी से जुडे़ कोई भी व्यक्ति परिसर में प्रवेश न करें न किसी प्रकार की हस्तक्षेप करें। गडबड़ी पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर डॉ भुरे ने सिलतरा स्थित सर्वेश्वरी बॉटलिंग एंड बेवरेस प्राईवेट लिमिटेड और कॉन्टीनेन्टल डिस्टिलरीज प्राईवेट लिमिटेड में बाटलिंग यूनिट, भराई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंजी अद्यतन संधारित करते रहें, सीसीटीव्ही कैमरें 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित हो एवं इंटरनेट व्यवस्था बने रहे और विद्युत बाधित होने की स्थिति में कैमरें चालू रखने का इंतजाम करें। साथ ही हमेशा जीपीएस युक्त वाहनों में ही आपूर्ति करें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, आबकारी विभाग की उपायुक्त श्रीमती मंजूश्री कसेर, एसडीएम श्री प्रकाश टंडन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री जीपी प्रजापति सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे |
- दुर्ग, /विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दुर्ग जिले की 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्टल बैलेट से संबंधित समस्त कार्यो के संपादन हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी के निर्देशन में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में अपर कलेक्टर श्री गोकुल राम रावटे एवं डी.एस.पी. हेडक्वाटर श्री एम.एस.चन्द्रा नोडल अधिकारी इसके अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में शासकीय वि.या.ता. स्व. स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग प्राध्यापक डॉ. सोमाली गुप्ता, शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर सहायक प्राध्यापक डॉ. अल्पा श्रीवास्तव, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-2 श्री साकेत तिवारी, छ.ग.कामधेनू वि.वि.अंजोरा दुर्ग कम्प्यूटर आपरेटर श्री दीपक सिंह, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री अविनाश श्रीवास्तव, शा.उ.मा.शा. कोड़िया विकासखण्ड दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री हिरेन्द्र कुमार साहू, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री आपरेटर ममता साहू, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री संजय निर्मलकर, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा.निरीक्षक श्री योगेश सुरे, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री विनोद उपाध्याय, नगर पालिक निगम दुर्ग भृत्य श्री गंगा यादव, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग भृत्य श्री गजराज यादव की ड्यूटी लगाई गई है।इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 63 दुर्ग ग्रामीण में शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ.अंशुमाला चंद्राकर, शासकीय महाविद्यालय उतई सहायक प्राध्यापक डॉ.सीमा अग्रवाल, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-3 निहारिका सोनी, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर त्रिलोचनी आर्या, शासकीय आई.टी.आई. दुर्ग डाटा एंट्री आपरेटर श्रीमती प्रीती देवांगन, छ.ग.कामधेनू वि.वि. अंजोरा दुर्ग कम्प्यूटर आपरेटर श्री रमेश मरावी, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री बसंत लाल बंजारे, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री एम.रवि ठाकुर, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा.निरीक्षक श्री शिव परिहार, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा.निरीक्षक श्री भगत सिंह यादव, नगर पालिक निगम दुर्ग भृत्य श्री टोमन साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तकियापारा दुर्ग भृत्य श्री चंद्रशेखर साहू की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर में शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ.सपना शर्मा, शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ. ज्योति भारकर, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ. सुषमा यादव, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री रितेश कुमर्रा, जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर अर्चना मिश्रा, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर ज्योति देवांगन, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर लिलेश्वरी, कृषि विज्ञान केन्द्र अंजोरा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती सोनिया खलखों, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री पुरूषोत्तम साहू, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-3 सोन शिला मानकर, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा.निरीक्षक श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिक निगम दुर्ग भृत्य श्री रविशंकर यादव, शासकीय पूर्व मा.शा. मुक्तिधाम दुर्ग श्री चंद्रप्रकाश बंजारे की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर में शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ.विजयलक्ष्मी नायडू, शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ. प्राची सिंह, शासकीय महाविद्यालय रिसाली सहायक प्राध्यापक डॉ. रितू श्रीवास्तव, भू अभिलेख शाखा दुर्ग सहायक ग्रेड-3 पदमिनी ठाकुर, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुसुईया चंद्राकर, पशु चिकित्सा एवं पशु पालन महाविद्यालय वि. अंजोरा दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री हितेश कुमार टेम्भेरकर, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री चंदन मनहरे, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री लवकुश शर्मा, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा.निरीक्षक कुमारी खेमलता ठाकुर, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री राकेश देवांगन, कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग भृत्य श्री जागेश्वर धनकर, शासकीय उ.मा.वि.कोहका भिलाई भृत्य श्री यशवंत सिंह राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर में शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ.कुसमांजली देशमुख, शासकीय महाविद्यालय रिसाली सहायक प्राध्यापक डॉ. विनिता साहू, शासकीय महाविद्यालय उतई सहायक प्राध्यापक डॉ. रचना पांडेय, शासकीय महिला आई.टी.आई.दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती बी.शंकरी, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर यामिनी ठाकुर, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री तपन यादव, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री उमेश कुमार चंद्राकर, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री छगन लाल उमरे, शासकीय उ.मा.बोरसी भृत्य श्री शेख अब्दुल नावेद, शासकीय उ.मा.मा.शा. उमरपोटी दुर्ग भृत्य श्री वेदराम यादव की ड्यूटी लगाई गई है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा में शासकीय वि.या.ता.स्व.स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग सहायक प्राध्यापक डॉ.उपमा श्रीवास्तव, शासकीय महाविद्यालय उतई सहायक प्राध्यापक डॉ. रीता गुप्ता, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-3 श्री गिरीश रात्रे, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर बिन्देश्वरी, भू अभिलेख शाखा दुर्ग डाटा एंट्री ऑपरेटर वेणुका मरकाम, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री उमेश कुमार यादव, नगर पालिक निगम दुर्ग सहायक रा. निरीक्षक श्री सुनील कुमार यादव, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग सहायक ग्रेड-2 श्री अनिल तिवारी, वाणिज्य कर विभाग दुर्ग सहायक ग्रेड-2 श्री उषा कोसे, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग भृत्य श्री पंकज देवांगन, शासकीय उ.मा.वि.जामुल दुर्ग भृत्य श्री विनोद कुमार वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
- -विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार कर कमजोर बच्चों का किया जाएगा बौद्धिक विकासदुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के प्राचार्य एवं शिक्षकों की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने चालू शिक्षासत्र में नई व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने कक्षा में कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने को कहा, जिससे उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाया जा सके। कमजोर बच्चों के लिए स्कूल में ही अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिससे उनका बौध्दिक विकास किया जा सकें।कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई को गति प्रदान करने के लिए प्रत्येक शनिवार को संज्ञात्मक कक्षाएं संचालित करने को कहा। उन्होंने कहा की तृतीय व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को प्रथम श्रेणी में लाने का प्रयत्न किया जाए, ताकि वह अव्वल नंबर से परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। शिक्षण में कमजोर बच्चों के बौद्धिक स्तर को सुधारने के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त समय देकर शिक्षा देने के प्रयास करने चाहिए। लगातार प्रयासरत रहने से कमजोर बच्चों का ज्ञान बढ़ाया जा सकता है। निर्धारित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में सहभागिता कराकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए शिक्षकों को अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल भी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मीणा ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षाएं लेने को कहा। शिक्षकों द्वारा कक्षा अध्यापन हेतु विषयवार विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के कक्षावार एवं विषयवार इंटरएक्टिव वीडियो विषय विशेषज्ञों द्वारा वीडियो तैयार करने को कहा, ताकि बच्चों की विषय की मूलभूत अवधारणा स्पष्ट हो सके।
- दुर्ग, /भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सभी राजनीतिक दलों और शासकीय अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अंतर्गत धारा-144 (1) व (2) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है।दुर्ग जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक अस्त्र-शस्त्र यथा बन्दूक, राइफल, भाला, बल्लम, बरछा, लॉठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क, रास्ता, सार्वजनिक सभाओं, रैली, जूलूस एवं अन्य स्थानों पर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक या अभ्यर्थी सशस्त्र जुलूस नहीं निकालेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। दुर्ग जिले के अंदर कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के न तो कोई सभा करेगा, न कोई रैली या जुलूस निकाल सकेगा और न ही कोई धरना देगा। यह आदेश शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा, जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लॉठी या शस्त्र रखना आवश्यक है। यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा, जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा, जिन्हें शारीरिक दुर्बलताएं, वृद्धावस्था, लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लॉठी रखना आवश्यक होता है। यह आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति/दल, भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। प्रकरण के तथ्यों एवं परिस्थतियों को देखते हुए इस आदेश के संबंध में संबंधितों को सूचना पत्र जारी कर सुनवाई सम्यक रूप से संभव नहीं है। अतः यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक दुर्ग जिले में प्रभावशील रहेगा।
- दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार निर्वाचन घोषणा होने की तिथि 9 अक्टूबर 2023 से निर्वाचन समाप्ति की तिथि के मध्य कोई भी राजनैतिक दल के व्यक्ति, मंत्रीगण, सार्वजनिक उपक्रमांे के पदाधिकारी आदि शासकीय अथवा अर्धशासकीय विश्राम भवनों, सर्किट हाउस गैस्ट हाउस आदि में चुनाव प्रचार-प्रसार अथवा राजनैतिक उद्देश्य से नहीं ठहर सकेंगे। न ही वहां पर राजनैतिक गतिविधियां कर सकेंगे। पात्रता अनुसार उपलब्ध होने पर उन्हें इन विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, गैस्ट हाउस आदि में कक्ष उपलब्ध कराया जा सकेगा, किन्तु भोजन इत्यादि की व्यवस्था नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त पात्रता अनुसार ठहरने वाले व्यक्ति से निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत् रसीद दी जाएगी।टेलीफोन हेतु अलग से रजिस्टर रख कर तथा किए गए काल का निर्धारित राशि तत्काल प्राप्त की जाएगी। किसी प्रकार की राजनैतिक बैठक अथवा विचार, नाम, पता, ठहरने का प्रयोजन, मोबाईल नंबर, ली गई राशि इत्यादि का समस्त ब्यौरा अंकित किया जाएगा। जब कभी भी प्रेक्षक या निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी उपरोक्त अभिलेखों की मांग करेंगे तो उन्हें अवलोकन हेतु अभिलेख उपलब्ध कराया जाएगा। इन भवनों का आरक्षण जिला मुख्यालय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी तथा अनुविभागीय मुख्यालय स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किया जाएगा। कक्षों का आरक्षण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिसमें निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी के आधार पर किया जाएगा। यह भी ध्यान रखा जाएगा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारीगण, प्रेक्षक आदि के लिए सदैव कक्ष आरक्षित रखा जाएगा। इसके उपरान्त कक्ष उपलब्ध होने की स्थिति में अन्य व्यक्तियों को नियमानुसार आबंटित किया जाएगा। यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।






.jpg)






.jpg)
.png)




.jpg)



.jpg)
.jpg)
.png)

