कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने तहसील कार्यालय डौण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
-राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद । कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज अपने डौण्डी प्रवास के दौरान तहसील कार्यालय डौण्डी का औचक निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुँचकर अधिकारी-कर्मचारियांे द्वारा किए जा रहे कार्य तथा वहाँ की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने तहसीलदार न्यायालय में पहुँचकर वहाँ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की राजस्व प्रकरणों के निराकरण के स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार न्यायालय के कुल प्रकरण तथा लंबित प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी ली तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के प्रगति रिपोर्ट का भी अवलोकन किया।
श्री चन्द्रवाल ने तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक कक्ष में पहुँचकर वहाँ उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्याें के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों से गिरदावरी एवं फसल कटाई के प्रयोग के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र में पहुँचकर वहाँ आॅपरेटर से प्रतिदिन प्राप्त होने वाले कुल आवेदन तथा आवेदकों से ली जाने वाली शुल्क के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आॅनलाईन पद्धति से ली जाने वाली आवेदन एवं शुल्क का भी अवलोकन किया। श्री चन्द्रवाल ने तहसील कार्यालय के पटवारी कक्ष में पहुँचकर वहाँ उपस्थित पटवारियों द्वारा किए जा रहे रिकार्ड दूरस्तीकरण के कार्यो का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने तहसील कार्यालय के कानूनगो एवं अन्य शाखाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कानूनगो शाखा में उपस्थित लिपिक से डौण्डी तहसील के अंतर्गत एक हल्के से अधिक प्रभार वाले पटवारियों तथा एक स्थान पर दस वर्ष से अधिक समय तक पटवारियों के संबंध में भी जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने तहसील कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से चर्चा कर उनके समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समस्याओं के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री राम कुमार सोनकर, तहसीलदार श्री हिंसा राम नायक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


.jpeg)









.jpg)

Leave A Comment