ब्रेकिंग न्यूज़

 त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने ली प्रेस वार्ता
-निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को तथा अंतिम प्रकाशन 29 नवंबर 2024 को
बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध मंे प्र्रेस वार्ता ली। उक्त प्रेस वार्ता में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिकाओं आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराने हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। पे्रस वार्ता में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल ने बताया कि नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावली में दावा आपत्ति लिया जाएगा।  पंचायत निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक गुरुवार 24 अक्टूबर को किया जाएगा एवं 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावली में दावा-आपत्ति लिया जाएगा। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 की तिथि में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावा एवं आपत्तियों को प्राप्त करने हेतु नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्ड में स्थित मतदान केन्द्र एवं ग्राम पंचायत में उपरोक्त दिवसों में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी द्वारा लिये जाएंगे। सयंुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बसंल ने बताया कि निर्वाचक अपना नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने हेतु प्ररूप-क, त्रुटि सुधार हेतु प्ररूप-ख एवं निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने हेतु प्ररूप-ग में दावा आपत्ति कर सकते हैं। निर्वाचक अपना नाम सही एवं संबंधित वार्ड मतदान केन्द्र पर है, यदि नहीं है तो निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने की प्रक्रिया एवं प्रविष्टि त्रुटि होने पर निर्वाचक नामावली में संशोधन किये जाने हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में नगरीय निकाय का निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन दिनाँक 22 नवंबर 2024 एवं पंचायत के निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन दिनाँक 29 नवंबर दिन शुक्रवार को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बने इसके लिए नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली को तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार की योजना बनायी गई है। जिसे ’जागो वोटर’ (जाबो) नाम दिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि जिले मंे नगर पालिका परिषद बालोद में वार्डों की कुल संख्या 20 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 09 हजार 610 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 10 हजार 696 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 20 हजार 306 है। इसी तरह नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में वार्डों की कुल संख्या 27 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 17 हजार 147 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 454 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 35 हजार 601 है। इसी तरह नगर पंचायत गुरूर में वार्डों की कुल संख्या 15 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 हजार 520 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 हजार 661 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 03 हजार 181 है। इसी तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही में वार्डों की कुल संख्या 15 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 03 हजार 312 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 03 हजार 577 तथा 01 अन्य मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या 06 हजार 890 है। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डीलोहारा में वार्डों की कुल संख्या 15 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02 हजार 274 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 हजार 533 मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या 04 हजार 807 है। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डी में वार्डों की कुल संख्या 15 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02 हजार 525 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 हजार 808 मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या 05 हजार 333 है। इसी तरह नगर पंचायत चिखलकसा में वार्डों की कुल संख्या 15 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 हजार 967 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 हजार 280 मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या 04 हजार 247 है। इसी तरह नगर पंचायत अर्जुंदा में वार्डों की कुल संख्या 15 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02 हजार 47 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 हजार 248 मतदाता सहित कुल मतदाताओं की संख्या 04 हजार 245 है। इस तरह जिले के नगरीय निकायों में वार्डों की कुल संख्या 137 है। जिसमें मतदाताओं की कुल संख्या 84 हजार 660 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 हजार 402 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 44 हजार 257 एवं 01 अन्य मतदाता है।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english