- Home
- देश
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वाघमा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इसी बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारी ने बताया कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकवादी मारे गए थे। (फाइल फोटो)---
- नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय समुद्री इलाके और विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में बिजली परियोजनाओं और अनुसंधान, सर्वेक्षण, अन्वेषण और उपयोग के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने के मकसद से नया वेब पोर्टल शुरू किया है।इससे आवेदक अपने प्रस्तावों को ऑनलाइन भेजकर बिजली तथा अन्य परियोजनाओं के बारे में रक्षा मंत्रालय से सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि ऑनलाइन प्रणाली से प्रस्तावों को कारगर और पारदर्शी तरीके से तथा शीघ्रता से निपटाया जा सकेगा। मंत्रालय ने इससे पहले हवाई सर्वेक्षण का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए इसी तरह का पोर्टल शुरू किया था।मंत्रालय ने कहा है कि वह रक्षा प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों में बिजली परियोजनाएं लगाने और अनुसंधान, सर्वेक्षण, खोज जैसी गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालयों से प्राप्त हुए आवेदनों के सिलसिले में सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करता है। आवेदकों की सुविधा और प्रमाण पत्र जारी करने में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने इस ऑनलाइन आवेदन पोर्टल का विकास किया है। इसे बनाने में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग, भास्कराचार्य अंतरिक्ष अनुप्रयोग और इंफॉर्मेटिक्स संस्थान और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की मदद ली गई है।--
- नई दिल्ली। परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्षयान गगनयान के प्रक्षेपण पर कोविड-19 महामारी का कोई असर नहीं पड़ेगा और इसके लिए सही दिशा में तैयारी जारी है।डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 की वजह से चार भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों का रूस में प्रशिक्षण स्थगित होने के बावजूद अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि मंत्रालय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम और गगनयान को छोड़े जाने के बीच पर्याप्त अंतराल रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों का प्रशिक्षण फिर शुरू हो चुका है और गगनयान का प्रक्षेपण 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं जयंती से पहले ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।चन्द्रमा के लिए भारत के चन्द्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि इसे अगले साल छोड़े जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में एक लैंडर, एक रोवर और प्रणोदन प्रणाली शामिल होगी, लेकिन पिछले चन्द्रयान की तरह इसमें आर्बिटर नहीं होगा।।----
- नई दिल्ली। राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड ने किसानों को उनके घर के पास ही मिट्टी के नमूनों के नि:शुल्क परीक्षण के लिए पांच चलती-फिरती मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं शुरू की हैं। इनसे देश में मिट्टी के परीक्षण की सुविधाओं का विकास होगा और किसानों को उवर्रकों के उपयुक्त उपयोग की प्रेरणा मिलेगी।राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वी. एन. दत्त ने मंगलवार को नोएडा में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय से पहली मोबाइल प्रयोगशाला को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन मोबाइल प्रयोगशालाओं में मिट्टी के परीक्षण के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगे हुए हैं जिनसे मिट्टी में पोषक तत्वों का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा इनमें किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी देने के लिए ऑडियो विजुअल प्रणाली भी लगी हुई है।नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की इन मोबाइल प्रयोगशालाओं के अलावा कंपनी देश भर में अपनी छह अन्य प्रयोगशालाओं के जरिए भी किसानों की मदद कर रही है। इन सभी प्रयोगशालाओं में वर्ष 2019-20 में मिट्टी के 25 हजार से अधिक नमूनों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया।
- नई दिल्ली। भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे एप भी शामिल हैं। सरकार ने सोमवार को कहा कि ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। प्रतिबंधित सूची में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं।सरकार ने किन -किन ऐप पर प्रतिबंध लगाया है, देखें सूची---
- अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम लला मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां जन्मभूमि स्थल का दौरा कर भव्य मंदिर निर्माण के लिए चल रहे भूमि समतल करने के कार्य का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले के देवीपाटन मंदिर में एक रात ठहरने के बाद रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का दौरा किया और वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अयोध्या जिले के सभी विधायकों और सांसद के साथ बैठक भी की। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि स्थल पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मंदिर निर्माण से पहले भूमि समतल होने के कार्य का जायजा लिया। राम जन्मभूमि स्थल का दौरा करने से पहले उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से भी मुलाकात की।
- नई दिल्ली।. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।राष्ट्रपति भवन ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (85) का 11 जून से ही लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बयान के मुताबिक, मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए प्रसन्नता हो रही है।
- नई दिल्ली। वंदे भारत मिशन के चौथे चरण के तहत तीन से 15 जुलाई तक एअर इंडिया 114, वहीं इंडिगो और गोएयर 457 और 41 विमानों का परिचालन करेंगी। सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए छह मई को इस मिशन की शुरुआत की थी।वैसे भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 23 मार्च से निलंबित है। मिशन के चौथे चरण में एअर इंडिया कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, केन्या, श्रीलंका, फिलीपीन, किर्गिस्तान, सऊदी अरब, बांग्लादेश, थाइलैंड, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, जापान, यूक्रेन और वियतनाम समेत 17 देशों से भारत के लिए 114 उड़ानों का परिचालन करेगी। ये उड़ानें तीन जुलाई से 15 जुलाई के बीच संचालित होंगी। 31 उड़ानें अमेरिका से और 19 उड़ानें ब्रिटेन से भारत के लिए संचालित होंगी। इससे पहले एअर इंडिया ने कहा था कि वह 17 देशों से कुल 170 उड़ानों का परिचालन करेगी। इंडिगो और गोएयर जैसी निजी एयरलाइन्स भी मिशन के चौथे चरण में बड़ी भूमिका निभाएंगी।नागर विमानन मंत्रालय ने रविवार शाम को एक ट्वीट में कहा, निजी एयरलाइन्स वंदे भारत मिशन के चौथे चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इंडिगो कतर से 238 और कुवैत से 219 उड़ानों का संचालन करेगी, वहीं गोएयर कुवैत से 41 उड़ानों का परिचालन करेगी। निजी विमानन कंपनियों और उड़ानों तथा गंतव्यों की संख्या बढ़ सकती है।------
-
जम्मू। शहर की बाहरी सीमा पर रविवार को हुई कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तेज रफ्तार से आ रही कार में खेत में काम करने वाले कुछ मजदूर सवार थे। आर. एस. पुरा के पास गोंडला गांव में सुबह करीब सवा आठ बजे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार सड़क से फिसल कर गिरी और कई बार पलटी खाते हुए पेड़ों से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 48 वर्षीय स्थानीय निवासी गुरदास चांद की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
हरिद्वार। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। गंगा सभा के पदाधिकारियों और अस्थि विसर्जन के लिए बाहर से आने वाले लोगों की असुविधा को देखते हुए डीएम ने रविवार से नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत, अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आने वाले लोग अगर चाहेंगे तो अधिकतम 24 घंटे तक यहां प्रवास कर सकेंगे। अभी तक नारसन बॉर्डर से केवल छह घंटे का ही पास दिया जाता था, लेकिन इस अवधि में कई बार अस्थि विसर्जन कर लौटना संभव नहीं हो पा रहा था। डीएम सी रविशंकर ने शनिवार शाम इस बारे में संशोधित आदेश जारी करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने दिवंगत जनों के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आएंगे, वे उसी दिन लौट जाएंगे, लेकिन जरूरत पडऩे पर 24 घंटे का प्रवास किसी भी होटल, धर्मशाला या लॉज में कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन के सारे नियमों का पालन करना होगा। यात्री को ठहराने वाले होटल, अतिथि गृह या धर्मशाला संचालक को उनका पूरा विवरण रखना होगा ताकि जरूरत पडऩे पर उनका पता चल सके। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अस्थि विसर्जन के लिए आने वालों की आड़ में अन्य यात्रियों को ठहराया गया तो ऐसे होटल और धर्मशाला संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- नई दिल्ली। जीएसटी करदाताओं को सहूलियत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने जुलाई, 2020 के पहले सप्ताह से जीएसटीआर-1 प्रपत्र के निल (शून्य) स्टेटमेंट के लिए एसएमएस से फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है।केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि जीएसटीआर-1 प्रपत्र में निल स्टेटमेंट की एसएमएस के माध्यम फाइलिंग की सुविधा से 12 लाख से ज्यादा पंजीकृत करदाताओं के लिए जीएसटी अनुपालन सुगमता में खासा सुधार होगा। वर्तमान में, इन करदाताओं को सामान्य पोर्टल पर अपने खाते में लॉगइन करना होता है और फिर हर महीने या हर तिमाही के लिए जीएसटीआर-1 प्रपत्र में अपनी आपूर्ति (आउटवार्ड) का विवरण दर्ज करना होता है।अब जीएसटी करदाताओं को शून्य आपूर्ति (आउटवार्ड) पर जीएसटी पोर्टल पर लॉग ऑन करने की जरूरत नहीं होगी और सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से ही प्रपत्र जीएसटीआर-1 में शून्य विवरण दर्ज करके फाइल करना संभव हो जाएगा।
- चेन्नई। मल्लापुरम के पास 28 साल की एक महिला ने अपने घर में इसलिए आत्महत्या कर ली है, क्योंकि पति उसके लिए चिकन बिरयानी खरीद कर नहीं लाया था।पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सौमिया है जो अपने पति मनोहरण के साथ मल्लापुरम के निकट पुंजेरी में रहती थी। 12 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं -बेटी 11 साल की और बेटा 10 साल का है। बुधवार को सौमिया ने पति से पास ही नए खुले एक भोजनालय से चिकन बिरयानी लाने की फरमाइश की। भोजनालय के उद्घाटन के लिए वहां बॉय वन गेट वन फ्री का ऑफर था। पुलिस ने बताया कि भोजनालय में चिकन बिरयानी बहुत जल्द ही खत्म हो गई। लिहाजा मनोहरण ने खुष्का भात (प्लेन बिरयानी) खरीदा और पत्नी को दे दिया। सौमिया ने उसे खाने से इंकार कर दिया। मनोहरण ने वह बिरयानी अपने पड़ौसी को दे दी और फिर काम पर चला गया।उसके बाद सौमिया ने अपनी दो स्टोरी बिल्ड़िंग के टैरेस पर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। पड़ोसियों ने उसे जब जलता हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सौमिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
- नई दिल्ली। . कांग्रेस ने ने कहा है कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी।पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के सम्मान में 26 जून को कांग्रेस ने शहीदों को सलाम दिवस के रूप में मनाया और इसमें लोगों का समर्थन मिला। अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने शनिवार को बताया कि कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को दिन में 11 से 12 बजे के बीच देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी। उन्होंने कहा कि धरना की समाप्ति के बाद कांग्रेस के नेता संबंधित जिला अधिकारी अथवा उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इसके साथ ही कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक नामक अभियान चलाएगी। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा।
- गंगटोक। पिछले एक सप्ताह से जारी भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण गंगटोक और चीन की सीमा से सटे उत्तरी सिक्किम के कई इलाकों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि भूस्खलन के कारण पूर्वी जिले में स्थित एनएचपीसी के एक बांध को भी भारी क्षति पहुंची है। भूस्खलन के कारण राजधानी गंगटोक और उत्तर सिक्किम जिले के मुख्यालय मंगन को जाने वाली दो मुख्य सड़कें कई जगह बाधित हो गईं, जिसके कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि नामोक खोला में सड़क बाधित होने के चलते गंगटोक से मंगन को जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक रास्ते से भेजा जा रहा है। साथ ही कहा कि सड़क का मरम्मत कार्य जारी था। उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम के अपदारा में एनएचपीसी की तीस्ता चरण-5 परियोजना स्थल के एक बांध को भी भारी क्षति पहुंची है। इसके अलावा, उत्तर सिक्किम राजमार्ग के कई रास्ते भी लगातार भारी बारिश के कारण बाधित हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के कारण मंगन-गंगटोक, दिक्छु-गंगटोक और दिक्छु-सिंगतम के कई रूट पर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।---
- ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले की भिवंडी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की है जब सलीम खान (35) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने स्कूटर पर ठाणे शहर से बोरिवली की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने वल्शिंद गांव के पास दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे खान की पत्नी अर्बिना (26) और बेटों वसीम (6) तथा रिहान (3) की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि खान को गंभीर चोट आई है और उसे भिवंडी के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि भादंसं की धारा 304 और मोटर वाहन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।----
- नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन के जोखिम के कारण भारत में दूसरी सर्वाधिक मृत्यु दर है। भविष्य में भी इस स्थिति के, खासकर जो चेन्नई सहित तटीय क्षेत्रों में रहते हैं, बेहतर होने की अधिक संभावना नहीं है। चेन्नई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया एक मौडेलिंग अध्ययन भविष्य में असहज कर देने वाले जलवायु परिवर्तन संबंधित परिदृश्यों की ओर इंगित करता है।शोधकर्ताओं का कहना है कि कार्बन उत्सर्जन में यह वृद्धि चेन्नई क्षेत्र के लिए बहुत अधिक बारिश के लिए अनुकूल संभावना को जन्म दे रहे हैं। मौडेलिंग अध्ययन के परिणामों में बताया गया है कि वर्तमान स्तरों की तुलना में भविष्य में किसी शीर्ष वर्षा वाले दिन में चेन्नई के लिए अनुमानित वर्षा में 17.37 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। ये अनुमान वर्ष 2075 के लिए व्यक्त किए गए हैं। चेन्नई भारत के उन नगरों में से एक है, जहां प्रति व्यक्ति ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन उच्चतर श्रेणी में आते हैं।आईआईटी, मद्रास के लीड रिसर्चर प्रो. सी बालाजी ने कहा, बढ़ी हुई तीव्रता और बारिश की ऐसी घटनाओं के भौगोलिक विस्तार से भारी बाढ़ आ सकती है, जिसके भविष्य में अधिक दिनों तक जारी रहने का अनुमान है जिससे खतरा पैदा हो सकता है और स्थानीय समुदायों को नुकसान होने की आशंका पैदा हो सकती है। इस शोध में इस बात पर भी बल दिया गया है कि वर्षा की मात्रा में नाटकीय तरीके से 183.5 प्रतिशत, 233.9 प्रतिशत और 70.8 प्रतिशत की बढोतरी होने की आशंका है। ये प्रतिशतता 2015 चेन्नई वर्षा के लिए क्रमश: 2,3 एवं 4 दिसंबर के लिए वर्तमान की तुलना में भविष्य में वर्षा में दैनिक वृद्धि का प्रतिनिधित्व करती हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त, अति वर्षा जल प्राप्त करने वाले क्षेत्र की भौगोलिक सीमा के बदतर हो जाने की आशंका है क्योंकि वर्षा होने की अवधि लंबी हो जाएगी। दक्षिण भारत के राज्यों में भारी वर्षा होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वहां भयानक बाढ़ आने लगी हैं।यह शोध एसपीएलआईसीई -जलवायु पविर्तन कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित जलवायु पविर्तन तटीय अवसंरचना एवं अनुकूलन रणनीतियों को प्रभावित करता है, परियोजना के एक हिस्से के रूप में किया गया है। अध्ययन में अनुमानों के लिए वेदर रिसर्च एंड फोरकास्टिंग (डब्ल्यूआरएफ) मॉडल का उपयोग किया गया। डॉ. पी ज्योतिषकुमार एवं डॉ. पी.वी. किरण दो अन्य शोधकर्ता हैं जो इस अध्ययन से जुड़े थे। शोध के निष्कर्ष करेंट साईंस में प्रकाशित किए गए हैं।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नयी कर व्यवस्था के तहत कर्मचारियों को नियोक्ताओं से प्राप्त यात्रा भत्ते पर आयकर से छूट का दावा करने की सुविधा दे दी है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इसके लिये आयकर नियमों में बदलाव किया है। सीबीडीटी द्वारा किये गये संशोधन के बाद अब कर्मचारी कुछ चुनिंदा मामलों में आयकर से छूट का दावा कर सकते हैं। इन चुनिंदा मामलों में यात्रा या स्थानांतरण के मामले में आने-जाने के खर्च के लिये दिया गया भत्ता, यात्रा की अवधि के दौरान दिया गया कोई अन्य भत्ता, सामान्य कार्यस्थल से अनुपस्थिति की स्थिति में एक कर्मचारी को दैनिक खर्च पूरा करने के लिये दिया जाने वाला भत्ता आदि शामिल है। इनके अलावा यदि नियोक्ता नि:शुल्क आने-जाने की सुविधा नहीं प्रदान कर रहे हों, तो रोजाना काम पर आने-जाने के खर्च के लिये दिये जाने वाले भत्ते पर भी आयकर से छूट का दावा किया जा सकता है।
- नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारतीय एयरलाइन कम्पनियों को घरेलू उड़ानों में 33 प्रतिशत यात्रियों की जगह 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू उडानें दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी थी।मंत्रालय ने अपने 21 जून को जारी आदेश को संशोधित करते हुए घरेलू उड़ानों में 33 प्रतिशत की बजाए 45 प्रतिशत यात्री ले जाने की अनुमति दे दी। मंत्रालय ने हवाई यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय से कहा गया है कि वह नए आदेश के अनुरूप घरेलू उड़ानों की समय सारणी तय करे।
- नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संकल्प पर्व मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने संकल्प पर्व का सफल आयोजन करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुरूप ही पेड़ लगाने का आह्वान किया।श्री पटेल ने कहा कि मंत्रालय यह अपेक्षा रखता है कि इस दौरान उसके सभी अधीनस्थ कार्यालय, अकादमी, संलग्न संस्थान, संबद्ध संस्थान अपने-अपने परिसरों में या उसके आसपास ही जहां भी संभव हो वहां अवश्य ही पेड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्कृति मंत्रालय द्वारा उन पांच पेड़ों को लगाए जाने को प्राथमिकता दे रहा है जिन्हें हमारे प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया है और जो हमारे देश की हर्बल विरासत का सटीक प्रतिनिधित्व करते हैं। ये पेड़ हैं - (1) बरगद (2) आंवला (3) पीपल (4) अशोक (5) बेल । उन्होंने आगे कहा कि यदि इन वृक्षों का पौधा उपलब्ध नहीं है तो लोग अपनी पसंद के किसी अन्य पौधे का पौधारोपण कर सकते हैं।श्री पटेल ने यह भी कहा कि मंत्रालय से संबंधित संगठनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए इन पांच पेड़ों को लगाने के अलावा प्रत्येक कर्मचारी अपनी पसंद का भी कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। संस्थानों को इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि कर्मचारी अवश्य ही पूरे साल अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करे, ताकि वह सदैव सुरक्षित और फलता-फूलता रहे।श्री पटेल ने सभी से संकल्प पत्र में भाग लेने और संकल्प पर्व के साथ पौधारोपण की फोटो को संस्कृति मंत्रालय के साथ साझा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम का आगमन हो चुका है जो वृक्षारोपण या पेड़ लगाने के लिए बिल्कुल सही समय है। हम सभी इस महामारी के दौरान स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण के विशेष महत्व से रू-ब-रू हो चुके हैं और हमें अपनी हर्बल संपदा पर काफी गर्व है जिसमें इतनी क्षमता है कि इसकी बदौलत हम महामारी के इस संकट काल में अपने जीवन को निरंतर सुरक्षित रख सकते हैं। मैं सभी से इस संकल्प पर्व में भाग लेने और कम से कम एक पौधा लगाने तथा उसकी निरंतर देखभाल करने का अनुरोध करता हूं, ताकि हम स्वस्थ पर्यावरण या परिवेश और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकें।
- नई दिल्ली। देश भर के बैंकों में खाताधारकों की सुरक्षा करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बैंकिंग विनियमन संशोधन अध्यादेश, 2020 लागू कर दिया है। इस अध्यादेश के जरिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन किया गया है ताकि इसे सहकारी बैंकों पर भी लागू किया जा सके।अध्यादेश के तहत खाताधारकों के हितों की रक्षा और प्रशासन में सुधार से सहकारी बैंकों को मजबूत करने के प्रावधान किये गए हैं। इसके साथ ही, सहकारी बैंकों के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक की मौजूदा शक्तियों का भी विस्तार किया गया है। अध्यादेश के संशोधनों से सहकारी समितियों के राज्य पंजीयकों को राज्य सहकारी कानूनों के तहत प्राप्त मौजूदा शक्तियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये संशोधन प्राथमिक कृषि ऋण संस्थाओं या उन सहकारी संस्थाओं पर लागू नहीं होगा, जिनका मुख्य उद्देश्य और प्रमुख कारोबार कृषि विकास के लिए लंबी अवधि के ऋण उपलब्ध कराना है।
- नई दिल्ली। देश की एकता और अखंडता में योगदान के क्षेत्र में सर्वोच्च नागरिक सम्मान सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन की तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर यह पुरस्कार शुरू किया है। इसके तहत राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने तथा सशक्त और संयुक्त भारत के मूल्यों को सुदृढ़ बनाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।----
- - तीन हफ्ते में 9.12, 11.01 रुपये बढ़े दामनई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में शनिवार को प्रति लीटर 25 पैसे और डीजल के दामों में 21 पैसे की वृद्धि होने के बाद तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11.01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.38 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 80.19 रुपये से बढ़कर 80.14 प्रति लीटर हो गए हैं। वाहन ईंधन के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं, लेकिन स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर होता है।मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपये से बढ़कर 87.14 प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 78.51 रुपये से बढ़कर 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। एक ओर जहां डीजल के दामों में लगातार 21वें दिन बढ़ोतरी हुई है, वहीं पेट्रोल की कीमत पिछले तीन हफ्तों में 20वीं बार बढ़ी है।सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।---
- हमीरपुर (उप्र)। जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कानपुर-सागर राजमार्ग पर बालू भरे रिक्शा को बचाने के प्रयास में तीन वाहन आपस में टकरा गए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।भरुआ सुमेरपुर के थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव ने शनिवार को बताया कि कानपुर-सागर राजमार्ग पर शुक्रवार को बालू भरे एक रिक्शा को बचाने के प्रयास में कुंड़उरा गांव से सवारी भरकर आ रहा ऑटो सामने से आ रही बोलेरो जीप से टकराकर पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल भी ऑटो से टकरा गई।उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो सवार दरियापुर गांव निवासी शकुंतला (50), कुंड़उरा गांव निवासी रामकिशन (60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल ऑटो चालक राजेश कुशवाहा (35) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यादव ने बताया कि इस हादसे में जीप और मोटरसाइकिल सवार छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से अन्नू और राकेश सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।---
- रांची। झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया है। हालांकि, लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा । फिलहाल लॉकडाउन की अवधि 30 जून के लिये ही थी।राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को बताया कि उच्चस्तरीय बैठक के बाद कोविड-19 मामलों की राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आज यह निर्देश जारी किया।वहीं, पहले के निर्णय के अनुसार राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन सख्ती से जारी रहेगा।
- चंडीगढ़। पंजाब में मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को पद से हटाकर विनी महाजन को मुख्य सचिव का पदभार सौंप दिया गया है। वे प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं।भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करण अवतार सिंह को अगले महीने उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले पदमुक्त कर दिया गया।गौरतलब है कि एक बैठक में पंजाब के दो मंत्रियों द्वारा उनके व्यवहार का विरोध करने के बाद यह कदम उठाया गया है। 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता राज्य पुलिस बल में पुलिस महानिदेशक हैं।सरकारी बयान के अनुसार महाजन की आखिरी नियुक्ति निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और वाणिज्य, आईटी और शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में थी। वह राज्य की स्वास्थ्य क्षेत्र प्रतिक्रिया और अधिप्राप्ति समिति की प्रमुख भी थीं। विनी महाजन अभी राज्य में पंजाब कैडर की एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्होंने केंद्र में सचिव का पद संभाला है। वे पंजाब में उपायुक्त के रूप में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं। तब उन्हें 1995 में रोपड़ जिला सौंपा गया था।पंजाब सरकार के एक आदेश के अनुसार, 1984 बैच के आईएएस अधिकारी करण अवतार सिंह को अब शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग में विशेष मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा 2017 में मुख्य सचिव पद के लिए चुने गये सिंह अगस्त के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।-----