- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन और तब्बू की एक बार फिर से दृश्यम 2 के साथ वापसी होने वाली है। मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल की हालिया रिलीज इस फिल्म की सक्सेस के साथ ही इसके हिंदी रीमेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स हाल ही में कुमार मंगत ने एक बड़ी कीमत देकर खऱीदे थे। इसके साथ ही फिल्म को हिंदी में बनाने को लेकर खबरें सामने आनी शुरू हो गई थी। इससे पहले भी कुमार मंगत ने ही दृश्यम फिल्म के भी अधिकार लिए थे और इस फिल्म को अजय देवगन, तब्बू के साथ बनाया गया था। ्रदृश्यम 2 की कहानी भी पिछली फिल्म की कहानी के आगे की कहानी है। जिसमें जॉर्ज कुट्टी और उसका परिवार बीता हुआ कल भूलकर आगे की जिंदगी जीने की कोशिश में हैं। मगर उनका अतीत उनके रास्ते में दोबारा आकर खड़ा हो जाता है। अब इसी कहानी को हिंदी में भी दर्शाया जाने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को लेकर अजय देवगन और तब्बू ने तैयारी शुरू कर दी है।खबर है कि अजय देवगन और कुमार मंगत ने पहले ही फिल्म के अधिकार खरीदने का फैसला कर लिया था। जब ये फिल्म एनाउंस की गई थी। अब वो फिल्म को बैंकरोल करने के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। अजय देवगन इसी साल के अंत तक फिल्म के लिए डेट्स निकाल रहे हैं। वो तब्बू के साथ दृश्यम 2 में लौटेंगे। अजय देवगन की दूसरी फिल्मों की शूटिंग पूरा होते ही मेकर्स फिल्म को साल 2021 के अंत तक फिल्म के साथ फ्लोर पर चले जाएंगे। उनकी प्लानिंग फिल्म को अगले साल तक रिलीज करने की है।इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू के साथ ही अदाकारा श्रेया सरन और इशिता दत्ता भी सीक्वल में दोबारा नजर आएंगे। इसके साथ ही ये खुलासा भी हुआ है कि फिल्म को कौन सा निर्देशक डायरेक्ट करने वाला है। इससे पहले इस फिल्म के हिंदी रीमेक को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। मगर अब उनके निधन के बाद हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स ऑरिजनल फिल्म डायरेक्टर को ही लेने की तैयारी में हैं।
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी जासूसी थ्रिलर बेलबॉटम 28 मई को रिलीज होगी।वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी देश के एक गुमनाम नायक के इर्दगिर्द घूमती है। प्रोडक्शन हाउस से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है -बहुप्रतीक्षित बेलबॉटम 28 मई 2021 को रिलीज होने जा रही है और तब दर्शक सिनेमाघरों में इसका आनंद ले सकेंगे। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता ने भी काम किया है।
- मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और जैकलीन फर्नांडिस के बीच अब रिश्ता केवल दोस्ती का नहीं बल्कि मकानमालिक और किराएदार का भी बन गया है। जैकलीन फर्नांडिस बीते साल अक्टूबर के महीने में मुंबई के जुहू स्थित नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। यह घर उन्होंने खरीदा नहीं है बल्कि किराए पर लिया है और इस घर की मालकिन प्रियंका चोपड़ा हैं। जैकलीन ने प्रियंका चोपड़ा का मुंबई वाला अपार्टमेंट कर्मयोग किराए पर लिया था।जैकलीन ने मकान के लिए प्रियंका को फोन किया और प्रियंका ने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। इसके लिए जैकलीन हर महीने लाखों रुपये भी भरती हैं। खबरों की मानें तो इस अपार्टमेंट के लिए जैकलीन हर महीने तकरीबन 7 लाख रुपये (6.78 लाख) किराया भरती हैं। प्रियंका विदेश में शिफ्ट हो गईं और इस कारण उनका ये अपार्टमेंट खाली था। जैकलीन ने अभी सिर्फ 3 साल के लिए घर किराये पर लिया है।फिलहाल जैकलीन अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए जैसलमेर में हैं। बच्चन पांडे के अलावा जैकलीन 'भूत पुलिस' में भी नजर आने वाली हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' लॉन्च की है। इस बुक में उन्होंने कई सारे खुलासे किए हैं जिनसे काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है।
- -नेहा कक्कड़ ने की 5 लाख रुपये की मददमुंबई। 'एक प्यार का नगमा है', 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी' जैसे गाने लिखने वाले फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार संतोष आनंद इन दिनों बहुत बुरी हालत में हैं। नेहा कक्कड़ ने उन्हें 5 लाख रुपये की मदद की है।साल 1981 में आई फिल्म 'क्रांति' के एक सुपरहिट गाने ने सफलता की नई इबारत लिख दी थी। गाने के बोल कुछ ऐसे हैं, 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी, प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी', इस गाने के बोल लिखे थे गीतकार संतोष आनंद ने जो आज आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। संतोष जी की परेशानी देखकर इंडियन आइडल 12 की जज और टैलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़ ने संतोष जी को 5 लाख रुपये की मदद कर दी।इंडियन आइडल के इस वीकेंड एपिसोड में गेस्ट के तौर पर प्यारेलाल जी अपने बैंड के साथ आएंगे। मेकर्स ने संतोष आनंद जी को भी आमंत्रित किया। संतोष जी ने प्यारेलाल जी के साथ कई फिल्मों में काम किया था। एपिसोड के दौरान आनंद जी अपनी परेशानियों और जीवन में आ रहीं मुश्किलों पर बात करते दिखेंगे। इस पर नेहा कक्कड़ खासी दुखी रहीं और उन्होंने 5 लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया। साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी संतोष जी की मदद करने की अपील की। नेहा ने संतोष जी के लिए 'एक प्यार का नगमा है' गीत गाया।मालूम हो, संतोष आनंद एक सफल गीतकार होने के साथ ही एक प्रतिभाशाली संगीतकार भी रहे हैं। उन्होंने 'जिंदगी की ना टूटे लड़ी', 'एक प्यार का नगमा है', 'मैं ना भूलूंगा' और मोहब्बत है क्या चीज' जैसे कई सुपरहिट गाने लिखे। उन्हें दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। रिपोट्र्स के मुताबिक उनके बेटे संकल्प ने साल 2014 में ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया था। संकल्प के साथ संकल्प की पत्नी ने भी अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद संतोष जी टूट गए। संकल्प आनंद केंद्रीय गृह विभाग के इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस में लेक्चरर थे।---
- मुंबई। बीते साल की सबसे जबरदस्त वेब सीरीज 'स्कैम 1992' (स्ष्ड्डद्व 1992) में हर्षद मेहता की पत्नी का रोल करने वालीं एक्ट्रेस अंजली बरोट ने शादी कर ली है। अंजली अपने बॉयफ्रेंड गौरव अरोड़ा के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी हैं। अंजली ने कई शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।16 फरवरी 2021 को अंजली ने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ शादी की। अंजली ने शादी में लाइट रेड कलर का लहंगा पहना जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अंजली ने शादी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ में अंजली ने लिखा, 'जीवनभर के लिए चाय पार्टनर। मैं तुमसे प्यार करती हूं गौरव अरोड़ा।' अंजली ने शादी के कई कार्यक्रमों की तस्वीरें शेयर की हैं। इससे पहले अंजली ने मेहंदी की रस्म की तस्वीरें भी शेयर की थीं। अंजली के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही थी। प्यार को पाने का अहसास ही अलग होता है। अंजली ने परिवार वालों के साथ कई पोज दिए हैं।मेहंदी की तस्वीरें शेयर करते हुए अंजली ने लिखा, 'अलेक्सा मेहंदी लगाके रखना गाना चलाओ। अंजली ने स्कैम 1992 में हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी की बीवी ज्योति मेहता का रोल किया था। सीरीज में उनकी एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की है। शादी होने पर अंजली को फैंस सहित कई नामी सेलेब्स ने भी बधाई दी है।---
- मुंबई। अभिनेता रणवीर शौरी , जिन्हें 'आजा नचले' और 'ट्रैफिक सिग्नल' जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है, भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अभिनेता ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि उनका टेस्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। एक्टर ने यह भी बताया है कि वो इस समय क्वारंटाइन हैं।रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा टेस्ट कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव आया है। लक्षण अभी कम है। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।' अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर रणवीर शौरी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अच्छी डाइट लें और खुद का ध्यान रखें।'----
- मुंबई। भजन सम्राट अनूप जलोटा इन दिनों अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अनूप जलोटा ने अपने नए गाने में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया। इस किरदार के बारे में बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि भगवान कृष्ण का किरदार निभाना एक खास अहसास है, वह भी स्वयं ही गीत का संगीतकार होकर। टीम शानदार थी जिसमें सह गायक अभिनेता और सह गीतकार दीप्ति, गीतांजलि जैसी बहुत ही प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के अलावा प्रोड्यूसर्स और टीम के अन्य सदस्य शामिल थे।इस गाने में राधा बनी अभिनेत्री गीतांजलि कहती है, 'भारतीय टेलीविजन/फिल्मों में ज्यादातर मुझे ग्रे शेड के रोल करने वाले चेहरे के रूप में या नकारात्मक किरदारों के लिये जाना जाता है। यह पूरी तरह से एक अलग और सुखद अनुभव था क्योंकि मैंने किसी भी पूरे गाने की शूटिंग कभी नहीं की। ऐसे में मैं वास्तव में सर्वपूजनीय राधा जी के चरित्र को निभाने के लिए धन्य महसूस करती हूं। यह पूर्णरूप से आनंद की अनुभूति थी।वहीं अभिनेत्री दीप्ति ने कहा गीत मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। टीम का काम सबसे महत्वपूर्ण था क्योंकि हर किसी के पास सबसे अच्छी क्षमता होती है इसलिए अगर इरादा अच्छा हो तो टीम शानदार प्रदर्शन करती है।सेलेब कॉनेक्स के कैप्टन विनीत चतुर्वेदी ने बताया कि राधा के रूप में गीतांजलि मिश्रा के अलावा, दोनों गायक भी गीत में अभिनेता हैं जबकि अनूप जलोटा ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई है। दीप्ति ने बंसुरी की मानवीय भूमिका निभाई है। गाने को मुंबई में मथुरा / वृंदावन का स्वरूप देकर शूट किया गया है।---
-
मुंबई। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। वैलेंटाइन्स डे के एक दिन बाद बॉलीवुड फिल्म अदाकारा दीया मिर्जा ने पूरे रीति-रिवाज के साथ दूसरी शादी कर ली है। दीया मिर्जा की इस ग्रैंड शादी पर हर किसी की नजर थी। अब अदाकारा ने शादी के बाद मीडिया के सामने पति संग तस्वीरें क्लिक करवाई हैं।
शादी की तैयारियों की फोटोज सामने आने के बाद अब उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज भी सामने आ गए हैं। दीया ने खुद मीडिया के सामने आकर शादी संपन्न होने की जानकारी दी है।दीया अपने ब्राइडल लुक में काफी हसीन लग रही हैं। शादी में दीया मिर्जा ने रेड जोड़ा पहना है। इसके साथ ही दीया ने कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी कैरी की। दीया अपनी वेडिंग फोटो में पति के साथ परफेक्ट लग रही हैं। दोनों ही साथ में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। वैभव ने व्हाइट शेरवानी के साथ क्रीम पगड़ी कैरी की।इससे पहले अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वे वैभव रेखी के जूते लिए नजर आ रही थीं। अदिति वैभव रेखी के परिवार की ओर से आई। फोटो देख कर लग रहा है कि अदिति वैभव के जूते को गर्ल गैंग से बचाने की तैयारी में थीं। इससे पहले दीया के मेहंदी लगे हाथों की फोटो सामने आई थी। इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू की भी फोटोज और वीडियोज सामने आए थे।दीया की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी रही। दोनों पक्षों की ओर से गिने-चुने मेहमान और रिश्तेदार ही इस शादी में शरीक हुए।दीया मिर्जा की शादी की खबर दूर-दूर तक किसी को नहीं थी। अचानक ही अदाकारा की शादी की खबर सामने आई और महज दो-तीन दिन के अंदर ही दिया मिर्जा ने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी संग सात फेरे ले लिए। इस बीच शादी के बाद दीया मिर्जा ने खुद अपने हाथों से वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को मिठाइयां बांटी थी। दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है। इससेे पहले अदाकारा ने साहिल सांघा संग शादी रचाई थी। मगर कुछ ही बरस में यह रिश्ता खत्म हो गया। दीया मिर्जा की तरह ही वैभव रेखी की भी ये दूसरी शादी है। इससे पहले हुई शादी से वो एक बेटी के पिता भी हैं। - नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में जारी अपने संस्मरण में इस बात का खुलासा किया है कि पिता के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चली गयी थी और वह करीब पांच साल तक इससे पीडि़त रहीं ।प्रियंका ने कहा है कि वह डिप्रेशन से तब तक परेशान होती रहीं जब तक कि उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला नहीं किया। प्रियंका के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को 62 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था । वह सेना में बतौर फिजिशियन कार्यरत रहे थे । प्रियंका ने कहा कि उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा "मैरी कॉम" में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी जिसने उनके लिए थेरेपी का काम किया । यह फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पिता के निधन के कुछ ही दिन बाद शुरू की थी । इसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया था । प्रियंका ने कहा, ''डैड के निधन के पांच दिन बाद, जब मेरे पिता का चौथा हुआ था, मैरी कॉम की शूटिंग शुरू हो गयी थी ।'' उन्होंने अपने संस्मरण ''अनफिनिश्ड'' में लिखा है, ''जैसा मैं हमेशा करती हूं काम मेरी थेरेपी है । मैं अपने सभी दुख और आत्मा को चरित्र एवं फिल्म में लगा देती हूं । यही कारण है कि इससे मुझे आगे बढऩे और काम करने की प्रेरणा मिलती है । इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है ।-
- मुंबई। आरआरआर और मैदान फिल्म में क्लैश के साथ ही इन दोनों फिल्मों निर्माताओं के बीच जंग छिड़ गई है। जहां बोनी कपूर के प्रोडक्शन तले बनी अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान दशहरे के मौके 15 अक्टूबर को सिनेमाघर पहुंचने वाली हैं। तो वहीं, इसी वक्त बाहुबली फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली ने भी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर को इसी वक्त रिलीज करने का बिगुल फूंक दिया है।जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर राजामौली की ये मेगा स्टारर, मेगा बजट पीरियड ड्रामा फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही फिल्म स्टार अजय देवगन के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि वो इन दोनों ही फिल्मों का हिस्सा है। ऐसे में बोनी कपूर इन दिनों जमकर राजामौली के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। इस क्लैश के साथ ही इन दोनों फिल्म निर्माताओं के बीच पुराने घाव भी हरे हो गए हैं।दरअसल, अतीत में भी एसएस राजामौली और बोनी कपूर के बीच उनकी दिवगंत पत्नी श्रीदेवी को लेकर मनमुटाव हुआ था। अब राजामौली ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर पुराने जख्मों को हरा कर दिया है। ये बात उस वक्त की है जब एसएस राजामौली अपनी फिल्म बाहुबली में शिवगामी के किरदार के लिए सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। खुद श्रीदेवी भी इस किरदार को करना चाहती थी। मगर मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो उस वक्त श्रीदेवी ने फिल्म को साइन करने के लिए इतनी भारी डिमांड कर डाली थीं कि उसे पूरा करना राजामौली के लिए मुश्किल था। इसके बाद इस किरदार के लिए राम्या कृष्णनन को साइन कर लिया गया था।इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राजामौली ने मीडिया इंटरव्यू में श्रीदेवी के स्टारी एटिट्यूड को लेकर तंज कसे थे। उन्होंने उनकी हैवी डिमांड्स की वजह से फिल्म का हिस्सा न होने की बात कही थी। जिससे श्रीदेवी खफा हो गईं थी। इसके बाद एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने राजामौली के बयानों पर कहा था, एक तो मैं ये विश्वास ही नहीं कर सकती कि वो (राजामौली) ऐसा कुछ कह सकते हैं। दूसरी बात ये कि मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो डिमांड करें। बाहुबली के लिए जो भी हुआ वो अतीत है। हम इसके बारे में अब बात क्यों करें। मैंने पहले भी कई किरदारों को न किया है। मुझे लगता है कि जिन फिल्मों को आप नहीं करते हो उन पर बात करना काफी खराब है।इसके बाद राजामौली को भी अपनी गलती का अहसास हुआ था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी। राजामौली ने कहा था, लोगों को विश्वास करने के लिए बहुत सारे बयान हैं। वो लोगों को तय करना है कि वो किस पर विश्वास करना चाहते हैं और किस पर नहीं। लेकिन एक बात तय है कि मुझे सार्वजनिक मंच पर इतनी डिटेल में बात नहीं करनी चाहिए थी। ये एक गलती है और मुझे इस बात दुख है।
- मुंबई। अभिनेत्री और निर्देशक रेणुका शहाणे ने कहा है कि निर्देशक के तौर पर अपनी तीसरी फिल्म के रूप में वह एक 'डार्क कॉमेडी' बनाने पर विचार कर रही हैं। शहाणे को हम आपके हैं कौन और मासूम जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी मां के उपन्यास रीता वेलिंगकर पर आधारित फिल्म रीता से 2009 में निर्देशन में कदम रखा था। निर्देशक के तौर पर शहाणे की दूसरी फिल्म त्रिभंगा: टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी थी जो नेटफिल्क्स पर रिलीज की गई थी। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों का निर्देशन करना जारी रखेंगी और उन्होंने अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, मैं निर्देशन करना जारी रखूंगी और मैं कुछ पटकथाओं पर काम कर रही हूं। उन्होंने कहा, मुझे कॉमेडी पसंद है इसलिए मेरी अगली फिल्म डार्क कॉमेडी हो सकती है जिस पर मैं काम कर रही हूं।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा 15 फरवरी को एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे।खबरों के अनुसार दीया की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सोमवार को मुंबई में वैभव से होने जा रही है। यह एक निजी कार्यक्रम होगा।'' ''रहना है तेरे दिल में'', ''संजू'' और ''थप्पड़'' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाली मिर्जा कुछ समय से रेखी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया। इससे पहले 39 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता साहिल संघा से शादी की थी। 11 वर्ष तक साथ रहने के बाद 2019 में दोनों अलग हो गये थे। रिपोर्टों के अनुसार रेखी की पहली पत्नी योग और लाइफ स्टाइल कोच सुनैना रेखी थीं। इन दोनों की एक बेटी हैं।
- मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक होने के बाद सैफ ने खुद की उम्र से 10 साल छोटी करीना से शादी की। इससे पहले दोनों लगभग 5 साल रिलेशनशिप में रहे। उनकी राह उतार-चढ़ाव भरी रही।साल 2007 तक शाहिद और करीना की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोडिय़ों में एक थी, लेकिन फिर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। वहीं सैफ का अपनी बीवी अमृता सिंह के साथ 2004 में तलाक हो गया। शाहिद से करीना का ब्रेकअप हुआ तो करीना और सैफ के बीच नजदीकियां बढऩे लगीं। फिल्म 'ओमकारा' के सेट पर दोनों की जोड़ी कई मौकों पर एक साथ नजर आई। ओमकारा फिल्म में सैफ और करीना को एक साथ बहुत कम सीन शूट करने थे , लेकिन फिर भी करीना और सैफ सेट पर एक साथ ही नजर आते। 'ओमकारा' के बाद दोनों की जोड़ी 'टशन' फिल्म के सेट पर देखी गई। दोनों फिल्म की शूटिंग खत्म कर लॉन्ग वॉक पर जाते थे।यह सब काफी लंबा चला। टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन सैफ ने करीना को प्रपोज कर दिया। करीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों ग्रीस में फिल्म 'टशन' की शूटिंग कर रहे थे और सैफ ने उनसे कहा कि वे सोच रहे हैं कि दोनों को शादी कर लेनी चाहिए। इसके बाद सैफ ने करीना को यही बात लद्दाख में भी कही। सैफ ने करीना से कहा था कि दोनों बहुत अच्छे कपल बनेंगे। उस वक्त करीना ने सैफ से कहा कि उन्हें नहीं पता, क्योंकि करीना सैफ को ठीक से जानती भी नहीं।करीना आगे कहती हैं कि इसका मतलब उनकी ओर से ना नहीं है बल्कि वे कहना चाह रही थीं कि वह सैफ को जानती नहीं, लेकिन बेहतर तरीके से जानना चाहती हैं। करीना को लगता है कि सैफ से शादी करने का फैसला उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट डिसिजन है।सैफ और करीना ने साल 16 अक्टूबर 2012 के दिन शादी की थी। पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर रिसेप्शन किया। जब करीना ने सैफ से शादी की तो उस वक्त सैफ के दो बच्चे थे। सारा अली खान और इब्राहिम। करीना और सैफ का तैमूर अली खान नाम का एक बेटा भी है। करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर बच्चे के किलकारियो गूंजने वाली हैं।---
-
मुंबई। निर्देशक करिश्मा देव दुबे ने बुधवार को कहा कि वह अपनी लघु फिल्म "बिट्टू" के 93वें अकादमी पुरस्कार के ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' श्रेणी के अगले दौर में पहुंचने से काफी अभिभूत हैं। इससे पहले दिन में, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने नौ श्रेणियों के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्मों की सूची जारी की, जिसमें ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म' की श्रेणी भी शामिल है, जिसके लिए कुल 174 प्रविष्टियां मिली थीं। "बिट्टू" शॉर्टलिस्ट की गई 10 फिल्मों में शामिल है जिसमें "दा यी", "फीलिंग थ्रू", "द ह्यूमन वॉइस", "द किकस्लेड चोइर", "द लेटर रूम", "द प्रजेंट", "टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स","द वैन" और "व्हाइट आई" शामिल हैं। अब इन फिल्मों के बीच अंतिम पांच में स्थान पाने की होड़ होगी, जिनकी घोषणा 15 मार्च को की जाएगी।
एक सच्ची कहानी पर आधारित लघु फिल्म "बिट्टू" में दो लड़कियों के बीच घनिष्ठ मित्रता की कहानी है, जो अपने स्कूल में एक दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। दूबे ने कहा कि यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है कि उनकी फिल्म को अकादमी ने सम्मानित किया है।
निर्देशक ने एक बयान में कहा, ‘‘अकादमी से सराहना प्राप्त करना हर फिल्मकार का सपना होता है, और मैं कृतज्ञता के साथ अभिभूत हूं। यह सम्मान हालांकि मेरी अकेले का नहीं है, मैंने इस फिल्म को अद्भुत कलाकारों और कर्मियों की टीम के साथ बनाया, जिनके प्रति मैं बहुत आभारी हूं।'' उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि बिट्टू इस मंच पर इस टीम और मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने में सफल हुई है।" "बिट्टू" को इंडियन वुमन राइजिंग (आईडब्ल्यूआर) ने प्रस्तुत किया है, जो एक सिनेमाई समूह है जिसे हाल ही में एकता कपूर, कश्यप खुराना, गुनीत मोंगा और रुचिका कपूर ने बनाया है। आईडब्ल्यूआर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि टीम फिल्म की यात्रा का साक्षी बनकर "खुश, गर्वित और अभिभूत" है। इस बीच, ऑस्कर के लिए अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की दौड़ से भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘जल्लीकट्टू' बाहर हो गयी है। लिजो जोस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू' को मुकाबले के लिए 15 फिल्मों की अंतिम सूची में जगह नहीं मिली है। कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी में होने वाले 93वें अकादमी पुरस्कार के आयोजन को स्थगित कर दिया गया था, अब यह 25 अप्रैल को आयोजित होगा।
- मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड का एक पर्फेक्ट कपल माना जाता है। 20 अप्रैल 2007 को दोनों की शादी हुई लेकिन शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए दोनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आज हम आपको दोनों की कमाल की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं।ऐश्वर्या के जिंदगी में आने से पहले अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था। दोनों की शादी होने वाली थी। सगाई हो चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद अभिषेक काफी दुखी हुए, लेकिन उन्होंने खुद को बाकी कामों में व्यस्त कर लिया। अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' की शूटिंग के दौरान हुई। उस दौरान अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या के अच्छे दोस्त थे। ऐश्वर्या ने साल 2005 में आई अभिषेक - रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली' में हिट गाने 'कजरारे-कजरारे' पर डांस किया था। यह गाना सुपरहिट हुआ और फिर अभिषेक- ऐश्वर्या की जोड़ी लगातार कई फिल्मों में साथ नजर आई। दोनों ने मिलकर 'उमराव जान', 'गुरु', 'धूम 2' जैसी फिल्में कीं।फिल्म 'गुरु' के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई। इसी फिल्म के टोरंटो प्रीमियर के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया। ऐश्वर्या ने भी तुरंत हामी भर दी। अपने एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि जब वे न्यूयॉर्क में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक दिन होटल रूम की बालकनी में खड़े थे। वे यही सोचते थे कि ऐश्वर्या को घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज करेंगे। कुछ साल बाद 13 जनवरी 2007 को फिल्म 'गुरु' के दौरान अभिषेक ऐश्वर्या को कमरे की बालकनी में लेकर गए और प्रपोज कर दिया। परिवार वालों की सहमति से बात आगे बढ़ी और आज ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू और एक प्यारी बेटी आराध्या की मां हैं।-----
- तिरुवनंतपुरम। जाने माने मलयालम गायक एम एस नसीम का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। दूरदर्शन, आकाशवाणी में स्थायी उपस्थिति दर्ज करा चुके और अन्य मंचों पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे चुके नसीम ने मोहम्मद रफी और बाबुराज के गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया था।उन्होंने कई नाटक मंडलियों के लिए अपनी आवाज दी। इसके अलावा उन्होंने दो फिल्मों में गीत भी गाए। वर्ष 1992, 1993, 1995 और 1997 में उन्होंने छोटे पर्दे का सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार जीता। इसके अलावा उन्होंने केरल संगीत नाटक अकादमी का सर्वश्रेष्ठ गायक पुरस्कार भी जीता। नसीम को 16 साल पहले पक्षाघात आया था और उनका उपचार चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि नसीम ने गाना मेलाओं से लोकप्रियता हासिल की और इसने उन्हें लोगों का चहेता बना दिया। उन्होंने कई कार्यक्रमों का मंचन और टेलीविजन कार्यक्रमों तथा विभिन्न डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन किया।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता मधु मेंटाना रामायण पर आधारित फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसका बजट 300 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन रावण का किरदार निभाते दिखेंगे और दीपिका पादुकोण को मेकर्स ने सीता के किरदार के लिए साइन किया है। ऋतिक रोशन ने सिनेमाई पर्दे पर पहले कभी खलनायक का किरदार नहीं निभाया है, जिस कारण दर्शक मधु मेंटाना की 'रामायण' के लिए काफी उत्साहित हैं। हर कोई देखना चाहता है कि ऋतिक रोशन रावण के किरदार को कैसे पर्दे पर पेश करेंगे ?रामायण में भगवान राम के किरदार की बात करें तो उसके लिए मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से बात की है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महेश बाबू ने मधु मेंटाना को हरी झंडी भी दिखा दी है। खबर है कि जब ओम राउत ने फिल्म आदिपुरुष का ऐलान किया तब मधु मेंटाना के काम खड़े हो गए क्योंकि वो काफी समय से रामायण पर आधारित फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने फाइनेंसर्स से बात की। इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण तैयार हैं और अब मधु ने साउथ के बड़े सुपरस्टार महेशन बाबू से भी बात की है। मधु ने महेश बाबू को रामायण की कहानी सुनाई है और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद भी आई है। मधु को लगता है कि महेश बाबू के चेहरे में वो मासूमियत है, जो भगवान राम के किरदार के लिए चाहिए। महेश बाबू ने फिल्म के हरी झंडी दे दी है। ऋतिक, महेश और दीपिका को साथ लाने में एक टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने बहुत मदद की है, जिसने इन तीनों कलाकारों को रामायण के लिए तैयार किया है।
- मुंबई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के पति रोहित रेड्डी ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी है।कभी सौतन कभी सहेली और 'ये है मोहब्बतें फेम अनीता हसनंदानी ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस संग शेयर की थी, तब से हर कोई ये खुशखबरी सुनने के लिए बेताब था। एक्ट्रेस के पति रोहित रेड्डी ने मैटरनिटी फोटोशूट की एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस संग ये खुशखबरी शेयर की है। इस तस्वीर में रोहित रेड्डी अपनी पत्नी अनीता हसनंदानी के गालों को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के ऊपर ही उन्होंने जानकारी दी है कि अनीता ने बेटे को जन्म दिया है।इस तस्वीर को रोहित रेड्डी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ओह बॉय...।Ó रोहित रेड्डी के इस पोस्ट के शेयर होने कुछ ही मिनट में कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर और अनीता हसनंदानी बेस्टफ्रेंड हैं और आज पूरा दिन एकता उनके साथ ही थी। एकता ने ही अनीता को फिल्मों में लांच किया और अपने कई सीरियलों में लीड रोल करने का मौका दिया।एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनीता की डिलीवरी के बाद का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनीता और रोहित का पूरा परिवार नजर आ रहा है। वीडियो में रोहित रेड्डी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनका पूरा परिवार चहक रहा है।अनीता हसनंदानी ने कुछ महीने पहले ही खुलासा किया था कि 'नागिन 4' की शूटिंग के वक्त वो प्रेग्नेंट थी और सेट पर किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी थी। अनीता ने ये भी बताया था कि उन्हें शुरुआती दिनों में काफी मूड स्विंग्स भी होते थे।
- मुंबई। वैलेंटाइन डे को अभी कुछ दिन है, लेकिन इससे पहले हम आज अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं। यह प्रेम कहानी काफी कमाल की है। शाहरुख-गौरी की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे मशहूर जोडिय़ों में से एक है। हर कोई उन्हें एक पर्फेक्ट कपल की तरह देखता है।सभी जानते हैं कि शाहरुख ने गौरी को पाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं। अब जब वैलेंटाइन वीक चल रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि शाहरुख ने कैसे गौरी को प्रपोज किया और कैसे दोनों एक-दूसरे के हो गए। जब पहली बार दोनों की मुलाकात हुई तो उस वक्त गौरी खान 14 और शाहरुख खान 19 साल के थे। साल 1984 में दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही पार्टी में दोनों की नजरें एक दूसरे से मिलीं। शाहरुख को पहली ही नजर में गौरी से प्यार हो गया। इसके बाद जिस भी पार्टी में गौरी के पहुंचने की उम्मीद होती तो शाहरुख पहले ही वहां पहुंच जाते। तीसरी मुलाकात के दौरान शाहरुख ने गौरी से फोन नंबर मांग लिया। उस वक्त लैंडलाइन नंबर ही हुआ करता था।गौरी के घरवाले बहुत सख्त थे। शाहरुख गौरी के लेकर खासे पॉजेसिव थे। इसी दौरान गौरी खान बिना शाहरुख को बताए मुंबई चली गईं। जैसे ही शाहरुख को पता चला तो वे तुरंत दिल्ली से मुंबई चले गए। वहां पर शाहरुख गौरी के घर जब भी फोन करते तो वे पहले अपनी दोस्त से बात करवाते। उनकी दोस्त अपना नाम 'शाहीन' बतातीं। जैसे ही गौरी को पता चलता कि शाहीन का फोन है तो वह समझ जातीं कि शाहरुख ने फोन किया है। कई बार दोनों ने पूल किनारे बैठकर मीटिंग की थी।धीरे-धीरे दोनों घूमने लगे और डेट पर जाने लगे। इसी दौरान एक दिन जब शाहरुख खान गौरी को घर छोडऩे गए तो उस दिन गौरी गाड़ी से उतर ही रही थीं कि शाहरुख खान ने कहा, 'मैं तुमसे शादी करूंगा।' इसके बाद बिना गौरी का जवाब सुने ही वे निकल गए। बाद में धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहरे प्यार में बदल गया और दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं।गौरी छिब्बर और शाहरुख अलग-अलग धर्म के थे और इस कारण दोनों के परिवार वालों ने खासी आपत्ति दर्ज करवाई। हालांकि उन्हें समझ आ गया कि दोनों शादी किया बिना नहीं मानेंगे। आखिरकार परिवार वाले मान गए और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी। उस वक्त शाहरुख टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपने पैर जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आखिरकार 25 अक्टूबर, वर्ष 1991 में शाहरुख और गौरी ने पहले मुस्लिम और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई। आज उनके तीन बच्चे हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता राजीव कपूर का आज कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। वो 58 साल के थे। अस्पताल में उनके बड़े भाई रणधीर कपूर मौजूद थे।राजीव कपूर की तबियत बिगडऩे की जानकारी मिलते ही उनके भाई उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उनकी मौत हो गई। इस दौरान भाई राजीव कपूर की मौत की खबर सुनकर रणधीर कपूर बुरी तरह से टूटे हुए दिखाई दिए। मगर इस बीच अस्पताल के बाहर रणधीर कपूर खुद को संभालते हुए दिखाई दिए। हालांकि वो इस दौरान काफी बेबस दिखाई दे रहे थे। इस दौरान रणधीर कपूर के भतीजे अरमान जैन ने अपने मामा का पूरा साथ दिया। वो यहां जिम्मेदारी संभालते दिखे।इस वक्त रणधीर कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर सिनेप्रेमियों का दिल टूट गया। अरमान जैन और रणधीर कपूर राजीव कपूर का पार्थिव शरीर लेकर घर की ओर निकलते हुए दिखाई दिए।इस दौरान रणबीर कपूर मां नीतू कपूर के साथ सीधा राजीव कपूर के घर पर पहुंचे, जहां उनका पार्थिव शरीर लाया गया। पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद चाचा राजीव कपूर के देहांत की खबर से बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर काफी परेशान दिखे। करिश्मा कपूर भी अपनी मां बबीता कपूर के साथ राजीव कपूर के घर पर पहुंची। दोस्त राजीव कपूर की मौत की खबर का पता लगते ही दिग्गज कलाकार रजा मुराद भी यहां परिवार के दुख में शामिल होने के लिए पहुंचे। राजीव कपूर के अंतिम दर्शन के लिए अरमान जैन और आदर जैन दोनों हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान दिग्गज फिल्म अभिनेता और नामी विलेन प्रेम चोपड़ा भी राजीव कपूर के घर पर पहुंचे। वहीं, बोनी कपूर और अनिल कपूर के भाई संजय कपूर भी राजीव कपूर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।पिता से थी नाराजगीमशहूर अभिनेता राजकपूर के छोटे बेटे राजीव कपूर ने फिल्मों में सफल पारी कभी नहीं खेली। उनके पिता ने उनके लिए राम तेरी गंगा मैली जैसी, सुपर हिट फिल्म बनाई , लेकिन इसके बाद भी राजीव कपूर का कॅरिअर ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाया।राजीव कपूर की अपने पिता राज कपूर के साथ अनबन किसी से छिपी नहीं थी। इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच रिश्ते ऐसे बिगड़े कि फिर कभी सही नहीं हुए। जब फिल्म रिलीज हुई तो काफी हिट हुई लेकिन दर्शकों ने राजीव से अधिक फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी को पसंद किया। फिल्म में राजीव कपूर का रोल एक साइड एक्टर का हो गया। कहते हैं कि इसी बात को लेकर राजीव अपने पिता से नाराज रहने लगे। दोनों के बीच रिश्तों की डोर ऐसी टूटी कि फिर जुड़ नहीं पाई। कहा जाता है कि राज कपूर ने बेटे से वादा किया था कि वे उन्हें लेकर एक और फिल्म बनाएंगे लेकिन वो फिल्म कभी नहीं बन सकी।राजीव कपूर ने 'हम तो चले परदेस', 'अंगारे', 'जलजला', 'शुक्रिया' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। राजीव का घर पर नाम 'चिंपू' है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान बहुत ही जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सैफ अली खान ने कुछ दिनों पहले ही यह खुलासा किया था कि करीना मार्च नहीं बल्कि फरवरी में मां बनने वाली हैं। सैफ अली खान के खुलासे के बाद से ही करीना कपूर खान के फैंस यह जानने के लिए बेचैन हैं कि उनकी पसंदीदा अदाकारा किस दिन दोबारा मां बनेंगी ?अब जाकर करीना की डिलीवरी डेट का खुलासा हो गया है। करीना के पिता रणधीर कपूर ने बताया कि करीना की ड्यू डेट 15 फरवरी के आसपास है।सैफ अली खान इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकार हैं। वो ओटीटी के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा हैं। सैफ अली खान ने अपनी पत्नी करीना की डिलीवरी के लिए काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है। सैफ ने मीडिया को बताया है कि जब आपके घर में कोई नन्हा मेहमान आता है तो काम करने का मन कहां करता है ? सैफ ने फिर से पिता बनने की फीलिंग पर बात करते हुए बताया है, 'यह नई फीलिंग नहीं है लेकिन मैं काफी उत्साहित हूं। हम अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। इस फीलिंग को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है लेकिन हम सभी बहुत खुश हैं।
-
राजकपूर से सबसे छोटे बेटे और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे 58 वर्षीय राजीव कपूर
हार्ट अटैक से निधन
मुंबई। राजकपूर से सबसे छोटे बेटे और ऋषि कपूर व रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मंगलवार को निधन हो गया। वे 58 साल के थे। रिपोट्र्स के मुताबिक राजीव को हार्ट अटैक आया था, जिसके तुरंत बाद उनके बड़े भाई रणधीर कपूर उन्हें चेम्बूर के इनलाक्स हॉस्पिटल ले गए थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणधीर कपूर ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा, मैंने अपने छोटे भाई राजीव को खो दिया है। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं बच सके। मैं हॉस्पिटल में हूं और उनकी बॉडी का इंतजार कर रहा हूं। वहीं एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी सोशल मीडिया पर राजीव की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी।
राजीव को राम तेरी गंगा मैली फिल्म से मिली थी पहचान
राजीव कपूर ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म एक जान हैं हम से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 1985 में रिलीज हुई राम तेरी गंगा मैली फिल्म से मिली। राजीव नाग नागिन और अंगारे जैसी फिल्मों में भी बतौर एक्टर नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय स्टारर आ अब लौट चलें को प्रोड्यूस किया था। 1986 में रिलीज हुई ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर प्रेम ग्रंथ में राजीव डायरेक्टर थे।
सात महीने पहले ऋषि कपूर का हुआ था निधन
राजीव के मंझले भाई ऋषि कपूर का निधन 7 महीने पहले ही हुआ था। दो साल तक कैंसर से लडऩे के बाद 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में ऋषि ने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी। - मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट और अनुशासन में रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। वे लगातार बैक टु बैक फिल्में करते हैं और इसी वजह से वे इस समय अरबों रुपए के मालिक हैं। अक्षय अपने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपने बच्चों के लिए जो करते हैं, वो शायद एक आम पिता के लिए करना बहुत मुश्किल है। वे अपने बच्चों को भी बहुत अनुशासन में रखते हैं।अक्षय की बेटी नितारा अभी बहुत छोटी है, लेकिन इतनी कम उम्र में भी उसे हर तरह की किताब पढऩे का शौक है। नितारा रामायण से लेकर परियों की कहानियों वाली किताबें भी पढ़ती है। अक्षय भी अपनी बेटी के साथ बुक रीडिंग का शौक रखते हैं और कोशिश करते हैं कि वो रीडिंग से कुछ नए शब्द सीखे। अक्षय नितारा को नई-नई कहानियां सुनाते हैं और रीडिंग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताते हैं। अक्षय कहते हैं कि उनके बच्चे भी वैसे ही हैं जैसा कि आम बच्चों को होना चाहिए। वो अपनी बेटी को क्रिएटिव बनने के लिए पूरी आजादी देते हैं और इस चक्कर में वो कभी-कभी उनके पैर के नाखून को ही रंग डालती है।जब ट्विंकल खन्ना किसी काम से शहर से बाहर होती हैं, तो उस समय अक्षय कुमार अकेले ही दोनों बच्चों को संभालते हैं। अक्षय शाम को घर जल्दी आते हैं और अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं। उनसे पूछते हैं कि उन्होंने पूरा दिन क्या किया। अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल दोनों ही चाहते हैं कि उनके बच्चे पैसों की अहमियत को समझें और फिजूलखर्च ना करें। अक्षय वेकेशन पर जाने के लिए इकोनॉमी क्लास में सफर करते हैं।बेटे आरव के मार्शल आट्र्स में ब्लैक बेल्ट जीतने पर अक्षय ने उसे बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने का मौका दिया था। इससे अक्षय अपने बेटे को यह समझाना चाहते थे कि हमें हमारा जिंदगी में सब कुछ मेहनत से कमाना पड़ता है।
- मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। शो में दया बेन यानी अभिनेत्री दिशा वकानी की वापसी होने जा रही है। अपने अनोखी संवाद अदायगी के कारण दया बेन शो के प्रारंभ से ही लोगों की चहेती बनी हुई हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 साल से मनोरंजन कर रहा है। इस शो में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला किरदार रहा है, जेठालाल और दयाबेन का। शो ने फैन्स को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। टीआरपी चार्ट में भी इस शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई हुई है। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आ रही है। दरअसल, पिछले तीन सालों से दयाबेन शो से गायब हैं। दर्शक दयाबेन के वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इनके भाई सुंदरलाल ने दयाबेन की वापसी को लेकर कन्फर्म किया है।खबर के अनुसार जेठालाल के साले साहब (जो शो में किरदार निभा रहे हैं) सुंदरलाल ने दयाबेन की वापसी को लेकर न्यूज कन्फर्म की है, जिसे सुनकर फैन्स एक्साइटेड हैं। अपने साथ वे दयाबेन की वापसी की खबर लेकर आए हैं। जेठालाल को सुंदरलाल बताते हैं कि उन्होंने नया रियल स्टेट का बिजनेस शुरू किया है। इसके साथ ही वह जेठालाल को दयाबेन का लिखा एक पत्र देते हैं, जिसमें उनकी वापसी को लेकर कन्फर्म बात लिखी होती है। दयाबेन की वापसी की खबर सुनकर जेठालाल इमोशनल हो जाते हैं। लगता है शो में नया ट्विस्ट आने वाला है। मालूम हो कि दयाबेन की हंसी और डायलॉग डिलिवरी ने दर्शकों का मनोरंजन किया है। ऑडियंस के बीच इनका किरदार बहुत मशहूर हुआ है। शो में दयाबेन, जेठालाल की पत्नी का किरदार निभा रही थीं, लेकिन प्रेगनेंट होने के कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। दिशा ने एक बच्चे को जन्म दिया है और अब वे वापसी की तैयारी कर रही हैं।
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास बैक टू बैक कई फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं। मगर इसके साथ-साथ बाहुबली स्टार की लव लाइफ पर भी हर किसी की नजर बनी रहती है। प्रभास साउथ सिने जगत के मोस्ट हैंडसम बैचलर माने जाते हैं।प्रभास का नाम अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के साथ काफी दिनों से जोड़ा जा रहा है। इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। बाहुबली फिल्म में इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने तो पूरे देश में ही हलचल मचा दी थी। तभी से सुपरस्टार प्रभास का नाम तेलुगु फिल्मों की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली अदाकारा अनुष्का शेट्टी से जोड़ा जाता है। हालांकि ये दोनों ही सितारे एक दूसरे को महज अच्छा दोस्त बताते हैं।मीडिया रिपोट्र्स की मानें प्रभास अब जल्दी ही शादी करने की प्लानिंग में हैं। मगर अनुष्का शेट्टी नहीं बल्कि उनकी दुल्हनिया कोई एनआरआई होने वाली है। खबर है कि प्रभास बल्कि अमेरिका स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के फाउंडर की बेटी संग शादी करने वाले हैं। ये एक अरेंज मैरिज होनी है। जिसके लिए दोनों के परिवार के बीच बातचीत भी हो चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि खुद प्रभास ने इस रिश्ते के लिए हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद साउथ सुपरस्टार का परिवार शादी की तैयारियों में जुट गया है।रिपोर्ट की मानें तो सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम की रिलीज के बाद घोड़ी चढऩे की तैयारी में हैं। हालांकि अभी इस खबर पर हमें आधिकारिक बयान का इंतजार है। मगर चर्चा काफी तेज है कि प्रभास इसी साल शादी कर सकते हैं। प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म राधे श्याम प्रदर्शन के लिए तैयार है। बीते दिन ही निर्माताओं ने एक प्री-टीजर रिलीज कर ऐलान किया था कि उनकी फिल्म का टीजर 14 फरवरी को रिलीज होने वाला है।


.jpg)



.jpg)









.jpg)




.jpg)





.jpg)