- Home
- मनोरंजन
- -अक्षय कुमार ने कहा, 'विशेष शुभकामनाओं की जरूरत'मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ 'राम सेतु' फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना हो गए।इस फिल्म का निर्देशन 'परमाणु' और 'तेरे बिन लादेन' से चर्चा में आने वाले अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में पुरातत्वविद् की भूमिका में है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने सह कलाकारों के साथ एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, '' एक विशेष फिल्म, विशेष शुरुआत। मुहूर्त शूट करने के लिए राम सेतु की टीम अयोध्या रवाना। इसके साथ ही यात्रा शुरू। आप सभी लोगों से विशेष शुभकामनाओं की जरूरत।''
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में ऐसी हैं, जो किसी दूसरे अभिनेता के साथ शुरू होने वाली थीं लेकिन कुछ वजहों के चलते ये किसी और कलाकार के साथ बनीं और इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' भी ऐसी ही लिस्ट में आती है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' सबसे पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुई थी लेकिन इन दोनों के बीच हुई अनबन के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने करीना कपूर खान को सलमान खान के अपोजिट साइन करने का फैसला लिया।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान और करीना कपूर खान ने 'बाजीराव मस्तानी' के लिए पोस्टर भी शूट कर लिया था, जो आज भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस में टंगा हुआ है। इस फिल्म के शुरू होने से पहले ही संजय और सलमान में अनबन हो गई और यह फिल्म एक बार फिर से अटक गई।सलमान खान के बाद संजय लीला भंसाली ने 'बाजीराव मस्तानी' ऋतिक रोशन को ऑफर की थी। उन्होंने भी कुछ कारणों के चलते इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। इसके बाद संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के किंग मिस्टर शाहरुख खान और अजय देवगन के पास भी गए लेकिन इन दोनों से भी उनकी बात नहीं बनी।बॉलीवुड के सभी लीडिंग एक्टर्स से न सुनने के बाद संजय लीला भंसाली ने 'बाजीराव मस्तानी' को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ 'रामलीला' बनाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' में इन्हीं दोनों कलाकारों को कास्ट करने का फैसला लिया।'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका-रणवीर के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा ने भी अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, जिसका सबसे ज्यादा फायदा रणवीर सिंह के खाते में गया। वो 'बाजीराव मस्तानी' के बाद बॉलीवुड की नई जनरेशन के सबसे बड़े सपरस्टार बनकर उभरे और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- लॉस एंजिलिस । डेविड फिन्शर के ‘बायोग्राफिकल ड्रामा' मैंक' को 93वें अकादमी अवार्ड में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है। दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी', ‘नोमैडलैंड' और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो'। वहीं ‘जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा', ‘साउंड ऑफ मेटल' और ‘द फादर' को छह-छह नामांकन मिले हैं। प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की। एमरल्ड फेनेल निर्देशित पहली फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वूमन' और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम' को पांच-पांच नामांकन मिले हैं। ‘द साउंड ऑफ मेटल' के लिए रिज अहमद को नामित किया गया है। वहीं पहल बार ऐसा है जब एशिया के दो अभिनेता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार पाने की दौड़ में शामिल हैं।
- लॉस एंजिलिस । ग्रैमी पुरस्कार में इस साल महिलाओं की प्रतिभा का जलवा देखने को मिला । बेयोन्से स्विफ्ट और बिली ने शीर्ष ट्रॉफियों पर कब्जा जमाकर, आमतौर पर पुरूषों की बादशाहत वाले ग्रैमी पुरस्कार में एक नया इतिहास रच दिया। पॉप स्टार बियोन्से 2021 में चार और ग्रैमी पुरस्कार जीत कर, सबसे अधिक 28 ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाली महिला कलाकार बन गई हैं। वहीं, अपनी एल्बम ‘फोकलोर' के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ एल्बम' का पुरस्कार अपने नाम कर टेलर स्विफ्ट तीन बार यह शीर्ष पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं। गायिका बिली आयलिश और उनके भाई एवं संगीतकार फिनैस ने ‘नो टाइम टू डाई' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कड़े दिशा-निर्देशों के तहत ‘लॉस एंजिलिस कन्वेंशन सेंटर' में 63वें ग्रैमी समारोह का आयोजन किया गया। ‘रिकॉर्डिंग अकादमी' द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में बियोन्से नौ श्रेणियों में नामित थीं। उन्हें मेगन थी स्टालियान (रैपर) के साथ ‘सैवेज (रिमिक्स)' के लिए ‘बेस्ट रैप' श्रेणी में पुरस्कार मिला। ‘ब्लैक परेड' के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘आरएंडबी' प्रस्तुति पुरस्कार, ‘ब्राउन स्किन गर्ल' के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संगीत वीडियो' और ‘सैवेज' के लिए भी एक और पुरस्कार मिला। इन चार पुरस्कार के साथ कुल 28 ग्रैमी पुरस्कार जीत कर बियोन्से ने मशहूर गायिका एलिसन क्राउस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रिटिश ऑर्केस्ट्रा एवं ऑपरेटिव कंडक्टर सर जॉर्ज सोल्टी के नाम सबसे अधिक 31 ग्रैमी जीतने का रिकॉर्ड है। बियोन्से ने कहा, ‘‘ एक कलाकार के तौर पर, मेरा मानना है कि यह मेरा और हम सभी का कर्तव्य है कि हम मौजूदा समय को प्रतिबिंबित करें। इसलिए मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो मुझे और पूरी दुनिया को प्रेरित करते हैं।'' बियोन्से के साथ ही ग्रैमी पुरस्कार इस साल गायिका टेलर स्विफ्ट के लिए भी खास रहा। अपने एल्बम ‘फोकलोर' के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ एल्बम' का पुरस्कार अपने नाम कर वह तीन बार यह शीर्ष पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला बन गई हैं। इससे पहले गायिका ने 2010 में अपने एल्बम ‘फियरलेस' और 2015 में एल्बम ‘1989' के लिए भी सर्वश्रेष्ठ एल्बम की श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीता था। स्विफ्ट ने कहा, ‘‘ पृथक-वास के दौरान मुझे लिखने का सबसे अच्छा समय मिला।''स्विफ्ट का यह एल्बम ‘फोकलोर' पिछले साल जुलाई में रिलीज हुआ था।गायिका बिली आयलिश और उनके भाई एवं संगीतकार फिनैस ने ‘नो टाइम टू डाई' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। यह जैम्स बॉन्ड सीरिज की आने वाली 25वीं फिल्म ‘नो टाइम टू डाई' का ‘थीम सॉन्ग' है। फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज की तारीख बदलकर आठ अक्टूबर 2021 कर दी गई है। गीत ‘नो टाइम टू डाई' पिछले साल 13 फरवरी को जारी किया गया था। ग्रैमी में पहली बार किसी फिल्म की रिलीज से पहले उसके गीत को पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले गीत को नामांकन की सूची से बाहर कर दिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फिल्म की रिलीज पर पड़े असर को देखते हुए ‘ग्रैमी साउंड ट्रैक' समिति ने नियमों में बदलाव कर इसे एक बार फिर सूची में शामिल कर लिया। बिली आयलिश के इस गीत को ‘विजुअल मीडिया' के लिए बनाए गए गीत की श्रेणी में पुरस्कार मिला है। वहीं, रैपर मेगन थी स्टालियान कों सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार की श्रेणी में ग्रैमी मिला। इस मौके पर भावुक हो उठी मेगन ने अपनी दिवंगत मां का शुक्रिया अदा किया।.मेगन की मां का निधन 2019 में ‘ब्रेन ट्यूमर' से हो गया था।वहीं, दो भारतीय कलाकार, मशहूर सितारवादक अनुष्का शंकर और मुम्बई में जन्मी गायिका प्रिया दर्शिनी को भी ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया था, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाईं। समारोह में बीटीएस, हैरी स्टाइल्स, क्रिस मार्टिन, लीपा, आयलिश प्यूर्टो रिकान रैपर बैड बनी, साइकेडेलिक सोल बैंड ब्लैक पुमास, गायिका ब्रांडी कार्लाइल, रैपर डाबबी, डोजा कैट, मिक्की गयटन, हैम, हॉवर्ड और लैंबर्ट ने प्रस्तुति दी।
- मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी है कि उनकी दूसरी आंख की सर्जरी सफल रही है और वह अब ठीक हो रहे हैं। उनकी एक आंख की सर्जरी इस महीने के शुरु में हुई थी। 78 वर्षीय अभिनेता ने इस सर्जरी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि सर्जरी के बाद ठीक होने की गति ‘धीमी और मुश्किल' है। बच्चन ने उस समय दूसरी आंख की भी सर्जरी होने का संकेत दिया था। अमिताभ बच्चन ने रविवार देर रात डॉक्टर हिमांशु मेहता को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सर्जरी ‘जिंदगी बदलने वाला अनुभव' है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दूसरी सर्जरी भी सफल रही। अब ठीक हो रहा हूं। सब ठीक है। शानदार आधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकी और डॉ हिमांशु मेहता के हाथों की कुशलता....। जीवन बदलने वाला अनुभव। अब आप वह देख सकते हैं जो पहले नहीं दिखाई देता था। निश्चित तौर पर दुनिया अद्भुत है।'' अपने प्रशंसकों की ओर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए बच्चन ने कहा कि यह जानकर वह अभिभूत हैं कि लोग उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा आलिया भट्ट आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी आलिया भट्ट को लगातार बधाई भरे संदेश भेज रही है। इसी सिलसिले में आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमिता कपूर ने भी अपने होने वाली भाभी को जन्मदिन की बधाई दी है। रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया भट्ट की कई अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई...।आलिया भट्ट ने बीती रात अपने खास दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी थी, जहां सबने उनका जन्मदिन सेलीब्रेट किया। इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण से लेकर करण जौहर जैसे बड़े सितारे नजर आए।रणबीर कपूर संग जल्द होगी शादीआलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी लम्बे समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घरवाले इनके रिश्ते पर पक्की मुहर लगा चुके हैं और खबरें हैं कि ये जल्द ही फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आलिया भट्ट के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो इस बात की गवाही देते हैं कि आलिया भट्ट बहुत कम समय में ही कपूर खानदार के करीब आ गई हैं। कुछ दिनों पहले कपूर खानदान और भट्ट परिवार एक साथ वेकेशन पर भी गए थे, जहां से सामने आईं तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
- मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने बीते साल अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' का अनाउंसमेंट किया था। इस फिल्म में वो भगवान राम के अस्तित्व की खोज करते नजर आएंगे। फिल्म के ऐलान के बाद से ही दर्शक अक्षय कुमार की फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ताजा रिपोट्र्स की मानें तो अक्षय कुमार स्टारर 'रामसेतु' की शूटिंग डेट्स फाइनल हो चुकी हैं और अक्षय अप्रैल से इस प्रोजेक्ट को शुरू कर देंगे।यह फिल्म देश के अलग-अलग हिस्सों में शूट होगी, जिसके लिए मेकर्स ने अपनी कमर कस ली है। खबरों के अनुसार इसका लीड किरदार रामसेतु के अस्तित्व की खोज करेगा। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा दर्शकों को असली भारत की झलक दिखाना चाहते हैं, जिस कारण वो इसे देश की अलग-अलग जगहों पर शूट करेंगे। फिल्म के कुछ हिस्से अयोध्या में भी शूट किए जाएंगे। फिल्म इस साल के मध्य से उत्तर प्रदेश में शुरू होगी।अक्षय कुमार फिल्म 'रामसेतु' की पूरी टीम के साथ रीडिंग सेशन कर रहे हैं ताकि शूटिंग के समय किसी प्रकार की देरी न हो। अक्षय कुमार 'रामसेतु' के लिए काफी फैशनेट हैं और लगातार मेकर्स से इसके बारे में बात करते रहते हैं। फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने अलग लुक धारण किया है। 'रामसेतु' के पोस्टर को देखकर साफ है कि अक्षय इसमें एकदम अलग दिखने वाले हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रामसेतु' में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को इसकी घोषणा की। ‘सूर्यवंशी' को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को पिछले साल 24 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण इसे रिलीज करने की योजना टाल दी गई थी। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए यह जानकारी साझा की।उन्होंने लिखा, ‘‘हमने आपसे सिनेमाई अनुभव देने का वादा किया था और आपको वह मिलेगा। इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। आ रहा है पुलिस,सूर्यवंशी 30 अप्रैल 2021 को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।''
- बीजिंग। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के चीनी प्रशंसकों ने रविवार को यहां भारतीय दूतावास में उनका 56वां जन्मदिन मनाया और ‘थ्री इडियट' और ‘दंगल' जैसी उनकी लोकप्रिय फिल्मों पर चर्चा की। खान के करीब 80 प्रशंसकों, जिनमें अधिकतर युवा थे, ने उन्हें लिखे पत्र पढ़े और उनके साथ बनाई गई वीडियो और फोटो को साझा किया। उन्होंने ये वीडियो तब बनाई थी और फोटो तब लिए थे जब खान पिछली बार चीन की यात्रा पर आए थे। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करने के साथ-साथ उसमें शिरकत भी की।आमिर खान की ‘थ्री इडियट', ‘दंगल' और ‘सीक्रेट सुपर' फिल्में चीन में काफी पसंद की गई थीं और राष्ट्रपति शी चिनफिंग समेत चीन के शीर्ष नेताओं ने उन पर टिप्पणी भी की थी। ‘दंगल' फिल्म ने चीन में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।खान के चीनी सोशल मीडिया मंच साइनो वाइबो पर 11.37 लाख फॉलोअर हैं। उनके वाइबो पेज पर सैकड़ों प्रशंसकों ने खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अभिनेता ने अपने वाइबो पेज पर लिखा, “ आज मेरा जन्मदिन है और मुझे शुभकामनाएं दें।”उनके जन्मदिन के कार्यक्रम पर प्रचारित किए गए पत्र में कहा गया है, “ उन्हें चीन और भारत के बीच एक सांस्कृतिक पुल कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। उनके चीन में बहुत प्रशंसक है और वह देश भर के प्रशंसकों के साथ अच्छी बातचीत भी करते हैं।” चीन में आमिर खान के प्रशंसक क्लब ए प्लस की प्रमुख यांग एजीई ने कहा कि खान की फिल्में इस देश के लोगों के अनुरूप हैं क्योंकि उनकी थीम पारिवारिक मूल्यों पर केंद्रित होती है। इस क्लब के 10 लाख से ज्यादा ऑनलाइन सदस्य हैं।
- मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को घोषणा की है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई'' 13 मई को सिनेमा घरों में आएगी। खान ने जनवरी में कहा था कि फिल्म इस वर्ष ईद के दौरान सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी, लेकिन रिलीज की तारीख नहीं बताई थी। 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार मैंने जो...।सलमान खान, प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म को जी स्टूडियो के साथ मिलकर पेश कर रहे हैं। पहले यह फिल्म पिछले वर्ष 22 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें विलंब हो गया। जी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल ने कहा कि खान के साथ भागीदारी कर वे रोमांचित हैं क्योंकि सुपरस्टार की फिल्मों से उत्सव जैसा माहौल बन जाता है।
- मुंबई। कोविड-19 जांच में अभिनेता मनोज वाजपेयी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह घर पर पृथक-वास कर रहे हैं। वाजपेयी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेता ने पिछले महीने कानू बहल निर्देशित फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग शुरू की थी। बहल के संक्रमित पाए जाने के बाद वाजपेयी की कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।51 वर्षीय अभिनेता के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ' मनोज वाजपेयी उपचाराधीन हैं और उनकी सेहत में सुधार है। वह घर में ही पृथक-वास में हैं और सभी सावधानियां बरत रहे हैं।' फिल्म 'डिस्पैच' की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है जोकि कुछ महीने बाद दोबारा शुरू होगी।
- मुंबई । फरहान अख्तर अभिनीत खेल आधारित फिल्म “तूफान” अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस फिल्म में अख्तर एक बॉक्सर के किरदार में हैं और यह 21 मई को ऑनलाइन मंच पर रिलीज होगी। फिल्म “तूफान” का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है और इसमें परेश रावल, मृणाल ठाकुर, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल ने भी अभिनय किया है। वर्ष 2013 में आई “भाग मिल्खा भाग” के बाद अख्तर और मेहरा की यह दूसरी परियोजना है।
- मुम्बई । मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स' (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के पहले शख्स हैं, जिन्हें विश्व फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन 19 मार्च को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बिग बी को सम्मानित करेंगे। स्कोर्सेस और नोलन को भी एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।एफआईएएफ के अध्यक्ष फ्रेडेरिक मेरे ने एक बयान में कहा कि इस साल एफआईएएफ का 20वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सितारे से बेहतर कोई नहीं हो सकता... जिन्होंने कई साल तक फिल्म संरक्षण को अपनाया, उसे समझा और उसका प्रचार किया। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित करके हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि फिल्म विरासत कितनी समृद्ध और विविधता से भरी है। एफआईएएफ से संबद्ध ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन' ने बच्चन को नामित किया था।वहीं, अमिताभ बच्चन ने एक बयान में कहा कि जिस बात को लेकर वह ‘‘पूरी तरह प्रतिबद्ध'' हैं, उसके लिए पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म संग्रह को भारत में महत्व दिया जा रहा है।
- मुंबई। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। 9 मार्च को रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई। इन दोनों के बाद अब खबर है कि आलिया भट्ट भी आइसोलेशन में चली गई हैं।आलिया भट्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का आखिरी शेड्यूल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ शूट कर रही थीं। जैसे ही संजय लीला भंसाली की कोरोना रिपोर्ट सामने आई, वैसे ही आलिया भट्ट ने भी कोरोना टेस्ट कराकर अपने आपको आइसोलेट कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार आलिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।गंगूबाई काठियावाड़ी की लीड अदाकारा होने के साथ-साथ आलिया भट्ट कलाकार रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड भी हैं। ये दोनों बीते दिनों में कई बार एक साथ स्पॉट हुए हैं, ऐसे में आलिया भट्ट के लिए खतरा डबल हो गया है। रणबीर की मां नीतू कपूर ने बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को कन्फर्म किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि रणबीर कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्हें घर में क्वॉरेंटीन किया गया है।आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठिवाड़ी काफी समय से अटकी पड़ी है। कोरोना वायरस महामारी से पहले संजय ने इस फिल्म की शुरुआत की थी लेकिन अभी तक यह पूरी नहीं हो पायी है। फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जारी थी, लेकिन डायरेक्टर को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में फिल्म की शूटिंग में कुछ और दिन की देरी होना लाजमी है। संजय लीला भंसाली जब स्वस्थ होने के बाद सेट पर लौटेंगे तब फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू हो पाएगी। यह फिल्म 30 जुलाई 2021 को देशभर में रिलीज होनी है।
- मुम्बई । अदाकारा करीना कपूर खान ने सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के मौके पर अपने नवजात बेटे की पहली तस्वीर साझा की। करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना और अभिनेता सैफ अली खान के बड़े बेटे का नाम तैमूर है। अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं ना कर सकें। मेरे प्रियजन को महिला दिवस की बधाई।'' इस श्वेत-श्याम तस्वीर में करीना ने बेटे को हाथ में ले रखा है। तस्वीर में बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
- मुंबई: महिला दिवस से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एक बड़ा सम्मान मिला है। सिनेमा में दीपिका पादुकोण को उनके योगदान के लिए वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में शामिल किया गया है। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण को फिल्मों के जरिए परोपकारी प्रयासों में भाग लेने के लिए सराहा गया है। सिर्फ दो भारतीय अभिनेत्रियों में से दीपिका ने इस रिपोर्ट में अपनी जगह बनाई है। दीपिका पादुकोण ने इस सम्मान के लिए इंस्टाग्राम पर लोगों का शुक्रिया अदा किया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ''वैराइटी इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 में शामिल होकर विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं।''दीपिका पादुकोण के बारे में वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट 2021 लिखा गया है, ''बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुको ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर पर फिल्म छपाक का निर्माण किया और उसमें एक्टिंग की, जो साल 2020 की शुरुआत में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से समाज के लोगों को बेहत संदेश गया है। बदलाव के दौर 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' से शुरू है, जिसमें दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में थीं।''अपने करियर के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, सौभाग्य से, मुझे कभी किसी फिल्म के बजट के आधार पर या विभिन्न अन्य कारणों की वजह से फैसला नहीं लेना पड़ा है। मैं हमेशा अपनी फिल्मों का चुनाव वैसा ही करती हूं, जैसा मेरी जिंदगी में उस वक्त चल रहा होता है। मेरी फिल्मों का चुनाव इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैं अपने जीवन में भावनात्मक रूप से कहां हूं। मेरी बहुत सारी पसंद उसी से तय होती हैं।रिपोर्ट ने दुनिया भर की 50 महिलाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उनके प्रभाव के लिए सम्मानित किया है। यह सम्मान और मान्यता अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (जो कि 8 मार्च को है) को चिह्नित करने के लिए जारी की गई है।
- मुंबई। फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा को लोग भूले नहीं हैं। अपनी मासूमियत से मुन्नी ने सब का दिल जीत लिया था। फिल्म रिलीज होने के बाद जितनी चर्चा सलमान खान की थी उतना ही लोग मुन्नी के बारे में भी जानना चाह रहे थे कि आखिर ये क्यूट सी बच्ची कौन है।फिल्म के रिलीज होने से लेकर अब तक हर्षाली के लुक में काफी बदलाव आ गया है। हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहुत सी तस्वीरें साझा की हैं और इसे देखकर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं। एक तस्वीर में वह स्वीमिंग पूल किनारे खड़ी हैं और कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। उनके प्रशंसक कमेंट बॉक्स में उनके नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए हर्षाली ने कैप्शन में लिखा- 'आज ब्लू है पानी पानी पानी... पूल पार्टी फन।' हमेशा की तरह उनकी प्यारी सी मुस्कान उनके चेहरे पर है।हालांकि अभी हर्षाली ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह सिनेमा की दुनिया में कब लौट रही हैं। वे केवल 13 साल की हैं, लेकिन अभी से वह सोशल मीडिया में काफी सक्रिय है।
- जयपुर। फिल्म और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर ने शुक्रवार को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की।इस अवसर पर एकता कपूर के साथ वेब शो द मैरीड वुमन के कलाकार रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा भी उनके साथ थी। जयपुर यात्रा के दौरान एकता कपूर ने गुरुवार को राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के साथ मुलाकात की। गौरतलब है कि एकता अक्सर अजमेर दरगाह में मत्था टेकने के लिए जाती रही हैं। खासकर उस वक्त वे अवश्य अजमेर जाती हैं, जब उनकी कोई फिल्म या फिर सीरियल लांच होने वाला होता है।---
- मुंबई। साल 2021 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 'रूही' से लेकर 'संदीप और पिंकी फरार' समेत कुछ ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी जो पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। नीचे देखें लिस्ट...डी कम्पनी- राम गोपाल वर्मा की ये फिल्म 26 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर 2 महीने पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।फौजी कॉलिंग- शरमन जोशी एक लम्बे ब्रेक के बाद फिर से बॉक्स ऑफिस की दुनिया में धमाल मचाने की तैयारी में हैं। शरमन जोशी की ये फिल्म 12 मार्च 2021 को रिलीज होने वाली है।फ्लाइट - 'सिनेस्टार की खोज' से धमाल मचाने वाले कलाकार मोहित चड्ढा की फिल्म 'फ्लाइट' इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आते ही फिल्मी दुनिया में धमाल मच चुका है। अंकिता लोखंडे से लेकर अमिताभ बच्चन तक हर किसी ने इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है। उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी।हाथी मेरे साथी - इस महीने रिलीज होने वाली फिल्म 'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर बीते दिनों ही रिलीज हुआ है। फिल्म में राणा दुग्गुबाती और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।मुंबई सागा - बीते दिनों ही संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम गैंगस्टर की भूमिका अदा करने वाले हैं। फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ रूपये की कमाई करेगी। ्रगॉडजिला वर्सेज कॉन्ग - हॉलीवुड की ये फिल्म इस महीने ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को भी सिनेमाघरों में अच्छी तादाद में दर्शक मिलने वाले हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली है।रूही- फिल्म 'स्त्री' से धमाल मचाने के बाद मेकर्स अब 'रूही' के जरिए थिएटर में धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं। ये फिल्म 11 मार्च तो सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। माना जा रहा है कि ये फिल्म 10-15 करोड़ की कमाई ही कर पाएगी।संदीप और पिंकी फरार- यशराज प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म बीते साल से अटकी हुई है। कोरोना लॉकडाउन के चलते ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी। अब 26 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की ये फिल्म मुश्किल से ही कमाई करेगी।टाइम टू डांस- सूरज पंचोली और कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफे की ये फिल्म भी इसी महीने रिलीज होने वाली है। मेकर्स जमकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। खैर, फिल्म से ट्रेड एक्सपट्र्स को ना के बराबर ही उम्मीद है। ये फिल्म 12 मार्च 2021 को रिलीज हो रही है।
- मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की सर्जरी के बाद गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक कविता साझा करते हुए कहा कि वह अभी ''दृष्टिहीन'', लेकिन ''दिशाहीन'' नहीं। एक मार्च को अभिनेता की आंख की सर्जरी हुई। अभिनेता ने कविता में प्रशंसकों का भी उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।गुरुवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग पर पोस्ट की गई कविता में, बच्चन ने लिखा, ''हूँ दृष्टिहीन ,पर दिशाहीन नहीं मैं, हूँ सुविधाहीन, असुविधाहीन नहीं मैं। सहलाने वालों की, मृदु है संगत, बहलाने वाले सब, यहाँ सुसज्जित। स्वस्थ रहने का प्यार मिला; हृदय प्रफुल्लित आभार खिला; कुछ क्षण के लिए हूँ मैं समयबद्ध, प्रार्थनाओं के लिए हूँ मैं करबद्ध। हाँ हूँ करबद्ध, सदा मैं करबद्ध।'' अभिनेता ने सोमवार को कहा था कि उनका बेहतरीन इलाज किया जा रहा है।
बच्चन ने कहा, "इस उम्र में आंख की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक देखभाल की जरूरत होती है। सबसे अच्छा काम किया जा रहा है और उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।" उन्होंने निर्देशक विकास बहल के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग से पहले पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद जतायी। बच्चन की चार फिल्में आने वाली हैं, जिनमें "ब्रह्मास्त्र", "मईडे", "चेहरे" और "झुंड" शामिल हैं।
--

- मुंबई। बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर के घर में भी खुशियां आई हैं। हर्षदीप ने एक बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी हर्षदीप ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।हर्षदीप कौर ने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपने पति मनकीत के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर पर लिखा है, 'यह एक लड़का है और एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत हो गई है।' फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करते हुए हर्षदीप ने लिखा, 'स्वर्ग का एक छोटा सा हिस्सा धरती पर आ गया है और हम मम्मी-पापा बन गए हैं। हमारा जूनियर सिंह आ गया है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते।'हर्षदीप ने 2 मार्च (मंगलवार) को एक बेटे को जन्म दिया। फिलहाल मां और नवजात दोनों एकदम स्वस्थ हैं। हर्षदीप साल 2015 में मनकीत सिंह से शादी की थी। हर्षदीप एक जानी मानी बॉलीवुड सिंगर हैं। वे सूफी सॉन्ग्स भी गाती हैं। उनके हिट गानों की लिस्ट लंबी है। हर्षदीप ने जालिमा, दिलबरो, झक मार के, कतिया करूं जैसे हिट गाने दिए हैं।हर्षदीप कौर ने साल 2008 में सिंगिंग कॉम्पिटिशन शो 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' जीता था। वे दो सिंगिंग रिएलिटी शो जीते हैं। साथ ही हर्षदीप कई लाइव कॉन्सर्ट भी कर चुकी हैं। हर्षदीप की सिंगिंग को लोगों से काफी प्यार मिला है।
- मुम्बई। अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' इस साल 24 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्मकार मिलन लुथरिया की इस फिल्म में तारा सुतारिया भी नजर आएंगी।फिल्म 'तड़प' 2018 में आई तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' का रीमेक है। इसका निर्माण 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले किया जाएगा। 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, ''जादुई पल जिसका हम इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है। 'तड़प' का इंतजार खत्म। अद्भुत प्रेम कहानी 24 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।'
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग आज शुरू कर दी है। इसकी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी थी अब इन रिपोट्र्स पर खुद एक्टर अजय देवगन ने अपनी मुहर लगा दी है। संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म के सेट पर पहुंचते ही सुपरस्टार अजय देवगन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी थी। अब एक्टर ने खुद एक तस्वीर शेयर कर संजय लीला भंसाली के साथ दोबारा काम करने पर खुशी जताई है। फिल्म स्टार ने एक ट्वीट कर लिखा है, दो दशक बाद दोबारा संजय क साथ काम कर रहा हूं। अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट थामे हुए निर्देशक के साथ ये तस्वीर शेयर की है।सुपरस्टार अजय देवगन की इस तस्वीर पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी खुशी जताई है। उन्होंने अपने इंस्टास्टोरी पर अजय देवगन की इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, स्वागत है स्वागत है अजय देवगन।सुपरस्टार अजय देवगन ने इससे पहले साल 1999 में निर्देशक की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था। सलमान खान, ऐश्वर्या राय स्टारर ये फिल्म उस वक्त बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब दोबारा अजय देवगन निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं।जहां तक गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की बात है तो इसमें अजय देवगन एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जो गंगूबाई काठियावाड़ी का मुंह बोला भाई है। वो ऑन स्क्रीन करीम लाला का किरदार निभाने वाले हैं। जो गंगूबाई काठियावाड़ी को काफी मदद करता है। ये फिल्म हुसैन जैदी की मशहूर किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के एक चैप्टर गंगूबाई काठियावाड़ी पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
- मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान अब अपनी खूबसूरत पेंटिंग्स की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। सलमान खान बहुत अच्छे पेंटर हैं और उन्होंने एक पेंटिंग बनाई थी, जो कि प्रदर्शनी में लगने के लिए तैयार है। सलमान खान द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को बंगलुरु में एक कला प्रदर्शनी में लगाया जायेगा। इस बात की जानकारी खुद सलमान ने ट्वीट के माध्यम से दी है।सलमान खान ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं काफी हैरान, सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं कि मेरी पेंटिंग को राजा रवि वर्मा, अबीनिंद्रनाथ टैगोर और वी एस गायटुंडे जैसे चित्रकारों की कलाकृतियों के बीच जगह मिल रही है। इस सम्मान के लिए सभी का विनम्रता पूर्वक धन्यवाद करता हूं।'27 फरवरी से 10 मार्च तक होने वाले एक पेंटिंग एग्जीबिशन में उनकी पेंटिंग को नामी चित्रकारों की पेंटिंग के साथ रखा जाएगा। द संदीप एंड गीतांजलि मैनी फाउंडेशन, गैलरी जी के साथ इस पेंटिंग एक्जीबिशन का आयोजन कर रहा है।कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के वक्त सभी लोग अपने घरों में रहकर समय बिता रहे थे। ऐसे में सलमान खान ने अपने पेंटिंग के शौक को पूरा किया। उन्होंने 2 मिनट में ही एक शानदार पेंटिंग बना दी थी। पेंटिंग में सलमान ने एक मां और बच्चे की तस्वीर बनाई थी। जब सलमान खान ने ये पेंटिंग बनाई थी, तो उनके फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी। इस पेंटिंग को देखकर एक यूजर ने लिखा था, आप कितने कमाल के आर्टिस्ट हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, बहुत शानदार पेंटिंग बनाई।
- मुंबई। सलमान खान के साथ अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन उनकी हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल और उनकी 53 साल की उम्र में भी दिल जीत लेने वाली खूबसूरती आज भी हमेशा चर्चा में रहती है। भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी खूबसूरती और स्टाइल के मामले में अपनी मां से चार कदम आगे है।अवंतिका दसानी अपनी लाइफस्टाइल और सुंदरता के कारण खासी सुर्खियों में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं जो सामने आते ही वायरल हो जाती हैं। अवंतिका दसानी के भाई और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं। अब लोगों को इंतजार है कि अवंतिका कब अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत करती हैं। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर अवंतिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर सवाल पूछते रहते हैंं। अवंतिका सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव हैं, वह कुछ साल पहले स्कूल स्टूडेंट्स के लिए काम करती नजर आई थी।अवंतिका को ट्रेवलिंग डांसिंग फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है। अवंतिका की सोशल मीडिया की तस्वीरें इस बात की गवाह है कि उन्हें घूमने का भी शौक है और वो सोशल मीडिया पर बेधड़क तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अवंतिका दसानी 25 साल की हो गई हैं। उन्हें बहुत कम ही मौकों पर देखा जाता है। हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करने वाली अवंतिका ने लंदन के कास बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है। उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ली है।


.jpg)








.jpg)








.jpg)





.jpg)
