- Home
- मनोरंजन
- नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को घोषणा की कि प्रतिष्ठित आकाशवाणी संगीत समारोह का नाम भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के नाम पर रखा जाएगा। संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने शनिवार को पुणे में पंडित भीमसेन जोशी शताब्दी स्मारक कार्यक्रम में यह घोषणा की।इसमें कहा गया कि आकाशवाणी संगीत के नियमित प्रसारणों के अलावा अपने शास्त्रीय संगीत के शौकीन श्रोताओं के लिये आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का आयोजन करता है जिसमें देश भर के प्रख्यात कलाकार हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर जावड़ेकर ने कहा, "दूरदर्शन और आकाशवाणी ने पंडित भीमसेन जोशी के संगीत के विशाल खजाने के दरवाजे आम लोगों के लिये खोल दिये हैं। ये रिकॉर्डिंग अब यू-ट्यूब पर उपलब्ध हैं और सूचना प्रसारण मंत्रालय इन्हें देश भर में बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।" पंडित भीमसेन जोशी को 2009 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस मौके पर वरिष्ठ नेता शरद पवार और विनय सहस्त्रबुद्धे भी उपस्थित थे।
- मुंबई। टीवी सीरियल अदाकारा लता सभरवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ा ऐलान कर करोड़ों टीवी प्रेमियों को करारा झटका दिया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जरिए देश के करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकीं लता सभरवाल ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब वो डेली सोप्स (टीवी सीरियल्स) की दुनिया छोड़ रही हैं। लता सभरवाल ने इसका ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो टीवी सीरियल्स का हिस्सा अब नहीं होंगी। हालांकि वो वेब सीरीज, फिल्मों और कैमियो में जरुर काम करना चाहेंगी। लता सभरवाल ने लिखा, शुक्रिया डेली सोप्स, मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनने के लिए।टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में लता सभरवाल एक्ट्रेस हिना खान की मां के रोल में नजर आती थी। इस टीवी सीरियल में अदाकारा ने राजश्री विशम्भरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने खासा प्यार दिया था। वो करीब 10 साल से ज्यादा समय तक चलने वाले इस टीवी शो में नजर आती रहीं। इसके अलावा वो इस टीवी शो के स्पिन ऑफ ये रिश्ते हैं प्यार के, में भी नजर आईं। लता सभरवाल एक नामी अदाकारा हैं। जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।लता सभरवाल लंबे वक्त तक टीवी की दुनिया पर राज करने के साथ-साथ एक मशहूर ब्लॉगर भी हैं। वो लाइफ स्टाइल से जुड़े टिप्स सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं। जहां उनकी भारी फैन फॉलोइंग हैं। लता सभरवाल टीवी की दुनिया से 1999 से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा, वो रहने वाली महलों की, कोई अपना सा जैसे सीरियल्स किए हैं। जबकि वो विवाह, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपनी बेटी वमिका की पहली झलक पूरी दुनिया को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी। तब से उनकी बेटी वमिका चर्चाओं मे हैं। हाल ही में खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्मी सितारों ने भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी पर जमकर प्यार लुटाया है और नन्हीं वमिका के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट्स भिजवाए हैं। इन गिफ्ट्स की कीमत लाखों रुपयों में हैं। आइए इस लिस्ट में देखते हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी को किन सितारों ने अपना प्यार दिया है। देखिए लिस्ट-सलमान खानमीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुपरस्टार सलमान खान ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका को एक बेहद प्यारा डॉल हाउस भिजवाया है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है। सलमान और अनुष्का फिल्म सुल्तान में साथ नजर आए थे।शाहरुख खानफिल्म स्टार शाहरुख खान ने भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका को एक नायाब तोहफा दिया है। रिपोट्र्स की मानें तो किंग खान ने अपनी फेवरेट को-स्टार अनुष्का शर्मा की बेटी को डायमंड का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अपने कॅरिअर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी।अक्षय कुमारअक्षय कुमार ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका को एक सोने की पायल तोहफे में गिफ्ट की है।आमिर खानआमिर खान ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका को गोल्डन प्लेटेड क्रैडल (बेबी का बेड) गिफ्ट किया है साथ ही एक बुके भी भिजवाया है। इसकी कीमत 1.70 लाख रुपये बताई गई है।रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणफिल्म स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वमिका को एक प्यारा सा गिफ्ट दिया है। रिपोट्र्स हैं की पद्मावत स्टार्स ने वमिका को एक सोने की चेन गिफ्ट की है जिसकी कीमत 1.80 लाख रुपये बताई गई है।कैटरीना कैफअनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो की को-स्टार रहीं कैटरीना कैफ ने भी एक प्यारा सा डॉल हाउस ही वमिका के लिए भिजवाया है। जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है।ऐश्वर्या राय बच्चनऐ दिल है मुश्किल फिल्म में अनुष्का शर्मा संग काम कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी उनकी बेटी वमिका को तोहफा भेजा है। रिपोट्र्स की मानें तो उन्होंने काफी महंगी हैंडमेड चॉकलेट्स गिफ्ट की हैं।
- मुंबई। वर्ल्ड कैंसर डे 4 फरवरी को मनाया जाता है। मेडिकल के क्षेत्र में इतनी सुविधाएं होने के बाद आज भी कैंसर का इलाज बहुत मुश्किल से हो पाता है। हालांकि कैंसर का इलाज नामुमकिन भी नहीं है। हमारे सामने कई उदाहरण हैं जिन्होंने कैंसर को मात दी है। ऐसे ही कुछ फिल्मी स्टार्स हैं, जो इस बीमारी से पीडि़त हुए। किसी ने इस बीमारी को मात दी तो कोई इससे हार गया।विनोद खन्ना (ब्लेडर कैंसर)70 और 80 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर विनोद खन्ना को ब्लेडर कैंसर था। इसी के कारण 70 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वे बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो में से एक माने जाते रहे हैं। अभिनय में भी उन्होंने कमाल ही किया।संजय दत्त (लंग कैंसर)संजय दत्त को लंग कैंसर था। इसकी जानकारी बीते साल अगस्त के महीने में पता चली। इसके बाद संजय दत्त लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में रहे और कई चरणों में कीमोथैरेपी के जरिए कैंसर को मात देने में कामयाब रहे।राजेश खन्नाफिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को साल 2011 में कैंसर होने का पता चला और महज 1 साल के भीतर ही उनकी मौत हो गई।इरफान खान (न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर)इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर था। उन्होंने आखिरी सांस तक कैंसर से जंग लड़ी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 29 अप्रैल 2020 को कॉलन इन्फेक्शन से इरफान खान का निधन हो गया।ऋषि कपूर (ल्युकेमिया)बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ल्युकेमिया के शिकार हुए। उनका इलाज न्यूयॉर्क में चला और आखिर में 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया।सोनाली बेंद्रे (मेटास्टैटिक कैंसर)बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक सोनाली बेंद्रे भी इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ चुकी हैं। उन्होंने इस पर जीत भी पाई। उन्हें मेटास्टैटिक कैंसर था। उनका इलाज न्यूयॉर्क में चला।फिरोज खान (लंग कैंसर)दिग्गज एक्टर फिरोज कुमार की मौत का कारण भी कैंसर बना। जब उनकी उम्र 69 साल थी तो उन्हें कैंसर होने का पता चला। कुर्बानी और जांबाज जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने लंग कैंसर के कारण साल 2009 में दम तोड़ दिया।मुमताज (ब्रेस्ट कैंसर)लीजेंड एक्ट्रेस मुमताज ने 54 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ाई लड़ी। 11 साल तक इस बीमारी से जंग लडऩे के बाद अपनी हिम्मत से उन्होंने इस बीमारी को मात दे ही दी।मनीषा कोइराला (ओवेरियन कैंसर)'दिल से', 'बॉम्बे' और 'लज्जा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को 42 साल की उम्र में ओवेरियन कैंसर होने का पता चला। कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बाद मनीषा ने साल 2015 में कैंसर को मात दे दी।टॉम अल्टर (स्किन कैंसर)मशहूर थिएटर और फिल्म आर्टिस्ट टॉम अल्टर का निधन भी कैंसर के कारण हुआ। उन्हें 67 साल की उम्र में स्किन कैंसर हुआ और साल 2017 में निधन हो गया। टॉम एक मशहूर इंडियन पर्सनैलिटी थे और सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू उन्होंने ही लिया था।अनुराग बासु (ब्लड कैंसर)फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु को साल 2004 में ब्लड कैंसर होने का पता चला। डॉक्टर्स ने तो उन्हें केवल दो महीने का टाइम दे दिया था लेकिन अनुराग ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार कैंसर से जीत गए।
- मुंबई,। गोरेगांव उपनगर में मंगलवार दोपहर को "आदिपुरुष" फिल्म के सेट पर आग लग गई। इस फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान जैसे अभिनेता काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को चोट आई और देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। घटना के वक्त खान और प्रभास सेट पर मौजूद नहीं थे। अग्निशमन विभाग का एक कर्मी अक्षय तरते (24) घायल हो गया और उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया।बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिल्म की शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई जिसके लिए बांगुर नगर स्थित इनऑर्बिट मॉल के पास खुली जगह पर एक विशेष सेट बनाया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग शाम को लगभग चार बजकर दस मिनट पर लगी और इसके बाद दमकल की आठ गाडिय़ों तथा पानी के छह टैंकर मौके पर भेजे गए। एक सूत्र ने बताया कि निर्देशक ओम राउत और फिल्म निर्माण से जुड़े कुछ लोग सेट पर मौजूद थे। उन्होंने कहा, "प्रभास और सैफ मौजूद नहीं थे।"
- मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह में अब उनकी जगह शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है। संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान ने इससे पहले देवदास फिल्म में साथ काम किया था।सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने बीते साल मेगा ऐलान कर अपनी अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह का ऐलान किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाले थे। बाद में सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच मतभेदों के चलते ये फिल्म बन नहीं पाई और सलमान ने इस फिल्म से हाथ पीछे खींच लिया।मगर अब रिपोट्र्स हैं कि भंसाली अपने इस प्रोजेक्ट को रद्द करने के मूड में नहीं हैं। वो इस फिल्म को लेकर आने की तैयारी में हैं। वो भी आलिया भट्ट के ही साथ। भले ही सलमान खान अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वो किसी और लीडिंग स्टार के साथ इस फिल्म को लेकर आने की तैयारी में हैं। अब इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हो सकते हैं।भंसाली की यह फिल्म एक खूबसूरत और सिंपल लव स्टोरी है और संजय लीला भंसाली इसे लीडिंग स्टार के साथ बनाना चाहते हैं। वैसे शाहरुख खान ने आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म की थी डियर जिंदगी।फिलहाल शाहरुख खान अपनी कमबैक फिल्म पर काम कर रहे हैं। वो यशराज बैनर तले बन रही जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में दिखने वाले हैं। जिसकी शूटिंग इन दिनों जोरों पर चल रही है। इस बीच सुपरस्टार शाहरुख खान के फिल्म इंशाअल्लाह से जुडऩे की खबर भी सामने आ रही है।
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने हाल ही में अपना एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में साउथ सुपरस्टार की बेटी किसी सितारे से कम नहीं लग रही हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा की ये तस्वीरें इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सितारा अभी केवल 8 साल की है।महेश बाबू की बेटी सितारा इस लेटेस्ट फोटोशूट में बिल्कुल सफेद परी की तरह लग रही हैं। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा इस दौरान कैमरे पर नजर पड़ते ही खिलखिला उठीं। इस फोटोशूट में सितारा ने सफेद फूलों के गुलदस्ते को हाथ में लेकर कई तस्वीरें क्लिक करवाईं हैं। महेश बाबू की बेटी सितारा ने हाथ में सफेद फूलों को लेकर कुछ इस तरह से पोज दिए हैं कि उनके चेहरे से ही फैंस की नजरें नहीं हट पा रही हैं।सितारा ने अपने हाथ में एक पेपर लिया हुआ है जिस पर लिखा है, 'तुम बहुत प्यारे होÓ... ऐसे में फैंस सोच रहे हैं कि सितारा यहां अपनी बात कर रही हैं। सितारा ने बिल्कुल किसी स्टार की तरह ही मेकअप करवाया है। इस तस्वीर में वो मेकअप आर्टिस्ट की मदद से सजती हुईं दिख रही हैं।महेश बाबू और नम्रता अक्सर सितारा के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ समय पहले नम्रता ने इंस्टाग्राम पर सितारा का एक वीडियो शेयर किया, जो काफी चर्चा में रहा। वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है और इसमें डरावने बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सितारा चलती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल आगे किए हुए हैं और अपना चेहरा पूरी तरह से बालों से ढंक रखा है। नम्रता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- घर के अंदर कॉन्जरिंग है। अरे, ये कोई और नहीं मेरी बेटी है। भूत की एक्टिंग करते हुए सितारा का ये वीडियो जितना डरावना है उतना ही क्यूट भी है। वीडियो को फैन्स भी काफी पसंद किया था।----
- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में सैकड़ों स्टार्स हैं। हालांकि कुछ ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर खुद को बाकियों से अलग खड़ा कर लिया है। वे टीवी इंडस्ट्री के सबसे महंगे सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे सेलेब्स की लिस्ट में कपिल शर्मा, हिना खान, राम कपूर से लेकर साक्षी तंवर और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल हैं। ये एक एपिसोड के लिए लाखों रुपये फीस लेते हैं। जानिए पूरी लिस्ट...कपिल शर्माभारत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सबसे महंगे टीवी स्टार्स में से एक हैं। रिपोट्र्स की मानें तो कपिल एक एपिसोड के लिए 60 लाख से लेकर 80 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। हालांकि कोरोना काल में उन्होंने अपनी फीस 15-20 लाख तक कर दी थी।सुनील ग्रोवरसुनील ग्रोवर एक कॉमेडियन, एक्टर के साथ एक ऑलराउंडर भी हैं। कपिल शर्मा के साथ शो में उनका गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार लोगों को काफी पसंद आया। हाल ही में वे तांडव वेब सीरीज में नजर आए हैं। सुनील हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख से 12 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं।हिना खानटीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक हिना खान भी सबसे महंगे सेलेब्स में शामिल हैं। खबरों की मानें तो हिना खान एक एपिसोड के लिए तकरीबन 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं।राम कपूरराम कपूर सबसे पुराने और टैलेंटड एक्टर्स में से एक हैं। राम कपूर ने सुपरहिट शो बड़े अच्छे लगते हैं से हर घर में एक अलग पहचान बनाई। खबरों की मानें तो राम हर एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं।दिव्यांका त्रिपाठीदिव्यांका त्रिपाठी भी काफी लोकप्रिय और महंगी टीवी एक्ट्रेस हैं। दिव्यांका हर एक एपिसोड के लिए मेकर्स से 1.5 लाख रुपये लेती हैं। 36 साल की दिव्यांका ने ये है मोहब्बतें और बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे शोज में काम किया है।मिशाल रहेजामिशाल रहेजा ने लागी तुझसे लगन, कुमकुम भाग्य और इश्क का रंग सफेद में अपने किरदारों से लोगों के दिलों पर राज किया है। रिपोट्र्स की मानें तो मिशाल हर एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये लेते हैं।रोनित रॉयरोनित रॉय किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। फैंस तो इन्हें टीवी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन कहते हैं। उन्होंने कई अवॉड्र्स जीते हैं। बात करें फीस की तो रोनित एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख रुपये लेते हैं। रोनित टीवी और फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं।साक्षी तंवरसाक्षी तंवर टीवी इंडस्ट्री की सबसे पुरानी और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। साक्षी तंवर भी एक शो के लिए 1.25 लाख के करीब रुपये चार्ज करती हैं। साक्षी ने कहानी घर-घर की और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज से हर घर में पहचान बनाई है।करण पटेल'कहानी घर-घर की', 'ये है मोहब्बतें' और कसौटी जिंदगी की' फेम करण पटेल हर एक एपिसोड के लिए 1 लाख के करीब रुपये लेते हैं।जेनिफर विंगेटजेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। शो सरस्वतीचंद्र में अपने किरदार कुमुद और 'बेहद' में माया के किरदार से अलग छाप छोड़ चुकीं जेनिफर हर एक एपिसोड के लिए 80 हजार से 85 हजार रुपये चार्ज करती हैं।----
- मुंबई। प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' में बॉबी देओल की एक्टिंग को हर किसी ने सराहा। सीरीज में पाखंडी बाबा 'काशीपुर वाले बाबा' के किरदार में बॉबी देओल ने एक्टिंग की नई कहानी लिख दी। इस सीरीज के बाद तो उनके लगभग खत्म हो चुके करियर को फिर से उम्मीद की किरण मिल गई।इसके बाद खबरें आने लगीं कि बॉबी देओल को कई नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं और वो भी बड़े बैनर वाले। अब खबरें हैं कि उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद साउथ के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की उन पर नजर चली गई है। कहा जा रहा है कि बॉबी देओल जल्द ही साउथ की एक ग्रैंड फिल्म में मुख्य विलन का किरदार निभा सकते हैं।खबर है कि इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बॉबी देओल और प्रोडक्शन हाउस के बीच बातचीत आखिरी दौर में है। यह फिल्म बाहुबली जितने ग्रैंड लेवल पर बनाई जाएगी। फिल्म में बॉबी देओल एक बड़े साउथ सुपरस्टार से दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे।बॉबी देओल और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट की बारीकियां समझ रही है क्योंकि एक्टर अपने किरदार में कुछ बदलाव चाहते हैं। बॉबी चाहते हैं कि किरदार में कुछ अहम बदलाव किए जाएं ताकि फिल्म का विलन भी हीरो जितना पावरफुल लगे। खबरें हैं कि फिल्म के हीरो और मेकर्स ने बॉबी की सारी मांगें पूरी करने का मन बना लिया है।
- मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने द कपिल शर्मा के कुछ समय तक बंद किए जाने की खबरों की पुष्टि की। शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चत्रथ दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं और शर्मा अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं। कॉमेडी शो द कपिल शर्मा का दूसरा सीजन सोनी टीवी पर प्रसारित होता है और सलमान खान इसके निर्माताओं में शामिल हैं। ऐसी खबरें थीं कि शो कुछ समय के लिए बंद हो जाएगा और रचनात्मक बदलावों के साथ वापसी करेगा । ट्विटर पर जब एक फैन ने कॉमेडियन से पूछा कि शो बंद क्यों हो रहा है तो शर्मा ने जवाब दिया क्योंकि मुझे अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरुरत है। शर्मा 2018 में चत्रथ के साथ परिणय सूत्र में बंधे और 2019 में उनकी बेटी अनायरा का जन्म हुआ। जब एक अन्य फैन ने शो के बारे में इसी तरह का सवाल पूछा तो 39 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि यह शो केवल छोटा ब्रेक ले रहा है ।
-
मुंबई। बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बहुत से गायक कलाकार हुए हैं। सबने अपना-अपना मुकाम हासिल किया है। आज हम जानेंगे कि इन कलाकारों के बच्चे क्या कर रहे हैं।
अलका याज्ञनिक की बेटी हैं सायशा कपूरसाल 1989 में अलका याज्ञनिक ने बिजनेसमैन नीरज कपूर संग शादी की। शादी के बाद से ही दोनों अलग रह रहे हैं। नीरज से अलका को एक बेटी सायशा कपूर हैं, जिनकी शादी दो साल पहले ही हुई है। मुंबई में सायशा का एक रेस्टोरेंट है। अलका की बेटी सायशा ने गायकी क्षेत्र को नहीं चुना।उदित नारायण के बेटे हैं आदित्य नारायणउदित नारायण ने दो शादी की थी। उदिय ने दीपा के साथ दूसरी शादी की है। दीपा से उदित को एक बेटा आदित्य नारायण है। आदित्य अपने पिता की तरह ही प्लेबैक सिंगिंग करते हैं और वो कई टीवी शोज को होस्ट भी करते हुए भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने अभिनय क्षेत्र में बाल कलाकार के रूप में भी काम किया और हीरो के रूप में भी, लेकिन उन्हें अपने पिता उदित नारायण की तरह सफलता अब तक हासिल नहीं हुई है। हाल ही में आदित्य शादी के बंधनों में बंधे हैं।कुमार सानू के हैं 5 बच्चेकुमार सानू को पहली पत्नी रीता भट्टाचार्जी से तीन बेटे जान, जीको और जेसी है। सालों बाद कुमार सानू ने सोनाली भट्टाचार्जी से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटियां शैनन और एन्ना हैं।दो बेटों के पिता हैं शंकर महादेवनजाने-माने गायक और संगीतकार शंकर महादेवन के दो बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेनव हैं। सिद्धार्थ पेशे से म्यूजिक कम्पोजर हैं।जगजीत सिंह- चित्रा सिंगसाल 1990 में जगजीत सिंह के बेटे विवेक सिंह की एक रोड एक्सीडेंट में मौत गई थी। साल 2009 में उनकी बेटी मोनिका चौधरी ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जगजीत सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी चित्रा सिंह इस समय गुमनामी की जिदंगी बिता रही हैं। उन्होंने गायकी को हमेशा से लिए अलविदा कह दिया है।अन्नू मलिक की हैं दो बेटियांसंगीतकार अन्नू मलिक की दो बेटियां अनमोल और अदा मलिक हैं। अनमोल सिंगर है तो वहीं अदा फैशन डिजाइनर हैं।पांच बच्चों के पिता है लकी अलीसफल अभिनेता मेहमूद के बेटे और गायक लकी अली के 5 बच्चे हैं। पहली पत्नी से लकी अली को दो बच्चे थे। दूसरी शादी से भी उन्हें दो बच्चे हुए। लकी अली ने तीसरी शादी की और इस शादी से उन्हें एक बेटा है। लकी अली की बेटी को भी पिता की तरह ही गाने का शौक है। ्रकाफी क्यूट है सोनू निगम का बेटासोनू निगम का बेटा निवान निगम अपनी क्यूटनेस से खूब सुर्खियां बटोरता है। कुछ महीने पहले ही सोनू निगम ने बेटे को लेकर खुलासा किया था कि वो उनकी तरह सिंगर तो नहीं बनेगा और भारत में तो बिल्कुल भी नहीं।नहीं रहे आशा भोसले के दो बच्चेमहान गायिका आशा भोसले के तीन बच्चे हुए हेमंत, वर्षा और आनंद। हेमंत और वर्षा अब इस दुनिया में नहीं हैं। हेमंत पायलट रहे हैं तो वर्षा ने 'द सनडे ऑबजरवरÓ और 'रेडिफÓ के लिए कॉलम लिखने का काम किया। आनंद भोसले बिजनेसमैन हैं।किशोर कुमार के हैं दो बेटेकिशोर कुमार ने चार शादियां की थी। पहली शादी (रुमा) से उन्हें एक बेटा अमित हुआ। चौथी शादी (लीना चंदावरकर) से उन्हें दूसरा बेटा सुमित हुआ। सुमित और अमित दोनों ही संगीत की दुनिया में नाम कमा चुके हैं।ऊषा उत्थुप की तरह ही हैं उनकी बेटी अंजिल उत्थुपगायिका ऊषा उत्थुप के दो बच्चे सनी और अंजिल उत्थुप हैं। अंजिल मां की तरह ही गाने का शौक रखती हैं।पंकज उदास की हैं दो बेटियांगजल गायक पंकज उदास की दो बेटियां रीवा और नयाब उदास हैं।दो साल पहले ही मां बनी हैं सुनिधि चौहानसुनिधि चौहान की पहली शादी बॉबी खान से हुई थी। ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई थी। सुनिधि ने इसके बाद हितेश सोनिक संग शादी रचाई थी। हितेश से सुनिधि को एक बेटा तेग है। - -मोहिना कुमारी सिंह, छोटे पर्दे का एक जाना पहचाना नाम हैं। मोहिना टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचानी जाती हैं। आपको बता दें कि एक ऐक्टर और डांसर होने से पहले मोहिना सिंह रीवा की राजकुमारी हैं। जी हां, एक असली राजकुमारी। जो रीवा नरेश महाराजा पुष्पराज सिंह की बेटी हैं। ये जितनी सुंदर हैं, उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई भी।राजकुमारी की एक अलग पहचान---लेकिन अपनी शाही पहचान से अलग मोहिना ने ऐक्टिंग की दुनिया में अपना एक अलग स्थान बनाया है। आज ये एक फेमस डांसर और ऐक्ट्रेस हैं। ब्यूटी और फैशन बर्ल्ड से जुड़ने के बाद भी मोहिना अपनी सुंदरता का ध्यान रखने के लिए उन्हीं देसी उपायों को अपनाती हैं, जो उन्हें उनकी दादी और मम्मी ने बताए हैं।मेकअप और कॉस्मेटिक्स से दूरी----मोहिना कुमारी सिंह अपने अलग-अलग इंटरव्यूज में यह बात कहती रही हैं कि उन्हें मेकअप और कॉस्मेटिक्स से ज्यादा लगाव नहीं है। बल्कि वे घरेलू और देसी नुस्खे ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसा सिर्फ स्किन केयर के लिए ही नहीं बल्कि हेयर केयर के लिए मोहिना की पहली पसंद अपनी दादी और मम्मी के बताए घरेलू नुस्खे ही हैं।-मोहिना का मानना है कि सुंदरता के लिए सकारात्मकता बहुत जरूरी है। इसलिए मोहिना बचपन में दादी द्वारा सिखाई गई सीख से ही अपने दिन की शुरुआत करती हैं। वे सुबह सबसे पहले सूर्यदेव को प्रणाम करती हैं और फिर रात को तांबे की जग में रखे गए पानी को दो गिलास पीती हैं। आयुर्वेद के अनुसार, मन और शरीर की शुद्धि के लिए ये दोनों ही काम बेहद जरूरी हैं।दो बार करती हैं इस मिट्टी का उपयोग-----मोहिना अपने बालों की सुंदरता को बनाए रखने के लिए महीने में दो बार अपने बालों को मुलतानी मिट्टी से धोती हैं। इस मिट्टी से बालों को धोने की विधि बताते हुए मोहिना कहती हैं कि ज्यादातर लोग बालों में मुलतानी मिट्टी लगाने के बाद उसे सूखने देते हैं।-जबकि बालों में मुलतानी मिट्टी लगाने के बाद ज्यादातर लोग उसे बालों में ही सूखने देते हैं। इसलिए इसे निकालने में कुछ दिक्कत होती है। जबकि सिर्फ 10 से 15 मिनट में बाल धो लेने से बाल बहुत सॉफ्ट रहते हैं और उनमें नैचरल शाइन भी बनी रहती है।बालों की नैचरल कंडीशनिंग---शैंपू के बाद गीले बालों में मोहिना ऐलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाती हैं। दरअसल, यह जेल और नींबू का रस बालों में कंडीशनर की तरह काम करते हैं। मोहिना का कहना है कि वे कुछ मिनट इस मिश्रण को बालों में लगाने के बाद बाल सादे पानी से धो देती हैं।-मोहिना का कहना है कि वे कभी-कभी अपने बालों में मेहंदी भी लगाती हैं। ताकि बालों की नैचरली कंडीशनिंग हो सके। लेकिन इसे करने में काफी समय और मेहनत की जरूरत होती है, इसलिए वे इस उपाय को फुर्सत के समय में ही अपनाती हैं।
- मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ' मे डे' फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इस मौके पर उन्होंने फिल्मों की शूटिंग से जुड़ा अपना डर भी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग के पहले दिन कुछ भयभीत और सशंकित रहते हैं।'मे डे' को रोमांचक फिल्म की श्रेणी में रखा जा रहा है। इसका निर्देशन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन कर रहे हैं। इस फिल्म में वे पायलट की भूमिका अदा कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह इसमें सह-पायलट का किरदार अदा कर रही हैं। अब तक बच्चन का किरदार जाहिर नहीं किया गया है। इंस्टाग्राम पर 78 वर्षीय अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के लिए कार से बाहर निकलने की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, '' हे भगवान! नई फिल्मों की शूटिंग का पहला दिन हमेशा बुरे सपने की तरह होता है। डरा हुआ होता हूं और सदैव सशंकित रहता हूं। सोचता रहता हूं कि क्या कर पाऊंगा और अगर किया भी तो क्या यह स्वीकार्य होगा और पसंद किया जाएगा। हमेशा वहां से भागकर छुप जाने का मन होता है।'' बच्चन की पोस्ट को ट्विटर पर साझा करते हुए अभिनेत्री सिंह ने लिखा कि वह पहली बार मेगास्टार के साथ काम करने को लेकर घबराई हुई हैं।
- मुंबई। साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रुति हासन आज यानी 28 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी हैं। श्रुति हासन ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और दर्शकों के दिलों को जीता है। जन्मदिन के खास मौके पर उनको बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारे बधाई दे रहे हैं। साथ ही फैंस भी उनके लिए खास पोस्ट साझा कर रहे हैं।श्रुति हासन 35 साल की हो चुकी हैं लेकिन वह अपना 18वां जन्मदिन कभी नहीं भूलती हैं। उनके 18वें जन्मदिन पर पिता कमल हासन ने उन्हें खास तोहफा दिया था। कमल हासन ने बेटी श्रुति को उनके 18वें जन्मदिन पर कीबोर्ड और कंप्यूटर दिया था ताकि वह अपने संगीत पर काम कर सकें। वेब साइट के बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे 18 वें जन्मदिन पर मेरे पिता ने मुझे संगीत बनाने के लिए अपना पहला कीबोर्ड और कंप्यूटर दिया।'अभिनेत्री ने आगे कहा, 'वह मेरे लिए बेहद खास रहा था क्योंकि संगीत मेरे लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया, मैंने प्रशिक्षण, लेखन, गायन और रचना शुरू की।' कमल हासन ने इस बात का खुलासा किया था कि वे गायक बनने चाहते थे, लेकिन उन्हें समय और मौका दोनों ही नहीं मिला, लेकिन अब उनकी बेटी उनके सपनों को साकार कर रही है।गौरतलब है कि श्रुति हासन एक बेहतरीन अभिनेत्री के अलावा शानदार गायिका भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों के गाने के लिए अपनी आवाज दी है। उन्होंने साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं।श्रुति हासन ने बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी। पहली बार पिता कमल हासन की फिल्म हे राम में नजर आई थीं। इस फिल्म में श्रुति हासन ने वल्लभ भाई पटेल की बेटी का किरदार किया था। फिल्म में उनका यह कैमियो किरदार था। फिल्म हे राम साल 2000 में आई थी।
- मुंबई। कोरोना वायरस के कहर के बीच कई टीवी सितारे अपनी जिंदगी की नई शुरूआत कर चुके हैं। कई टीवी सितारों ने इस दौरान शादी कर ली तो वहीं कुछ सितारों को उनका प्यार मिल गया। टीवी की दुनिया के कपल्स की इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल हो गया है। स्टार प्लस के जानेमाने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में विराट और पाखी का किरदार निभाने वाले सितारे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने अपने रिश्ते को जमाने के सामने कुबूल कर लिया है।नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने रोके की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के इस खुलासे से फैंस हैरान हैं। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए नील भट्ट ने लिखा, 'पागलपन से लेकर मस्ती हमने एक साथ बहुत से खूबसूरत पलों को जीया है। पता ही नहीं चला कि हम दोनों को कैसे प्यार हो गया। अब पूरी जिंदगी के लिए हम दोनों एक हो चुके हैं।' बता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने मध्य प्रदेश में परिवार की मौजूदगी में एक दूसरे से सगाई की है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के रोके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने कुछ महीने पहले ही टीवी की दुनिया में एंट्री की थी। पहले दिन से ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक दूसरे के एक्स लवर्स का किरदार निभा रहे हैं। ये दोनों सितारे अक्टूबर से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सेट पर एक साथ काम करते करते ये दोनों सितारे अपना दिल एक दूसरे को दे बैठे। हालांकि फैंस को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस को नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ते रिश्ते का सच पता चला।---
- धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल आज ( 27 जनवरी) 52 साल के हो गए हैं। कुछ समय पहले वे गुमनामी की जिदंगी बिता रहे थे और एक प्रकार से उनका कॅरिअर खत्म हो गया था। फिर उन्होंने रेस 3 फिल्म से शानदारी वापसी की। हाल ही में वे वेबसीरिज आश्रम से चर्चा में आए।उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिटनेस के बारे में जानें....हमेशा अपनी चॉकलेटी ब्वॉय इमेज के लिए जाने जाने वाले विजय सिंह देओल या जिन्हें 'बॉबी देओल' के नाम से जाना जाता है , बॉलीवुड की कुछ शानदार फि़ल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। जिसमें कि 'यमला पगला दीवाना' से लेकर 'रेस 3', 'हमराज़' और 'हाउसफुल 4' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।कुछ समय पहले बॉबी देओल ने एक साक्षात्कार में अपने कुछ फिटनेस मंत्रों के बारे में खुलासा किया। बॉबी देओल का कहना है कि 2017 की फिल्म रेस 3 करने से पहले वे जिम में नहीं गए थे। लेकिन उन्होंने अपनी विशेष भूमिका की तैयारी के लिए न केवल कड़ी मेहनत की बल्कि नियमित रूप से जिम में वर्कआउट भी किया। एक अभिनेता के लिए यह भी जरूरी है कि वह खुद को फिट रखे।बॉबी देओल फिटनेस सीक्रेट्सबॉबी देओल का मानना है कि यदि आप स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं, तो स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से दूर रहें, तो बेहतर है, क्योंकि ये दो आदतें ही आपकी सहनशक्ति और प्रतिरक्षा को मार देंगी। बॉबी का मानना है कि एक स्वस्थ जीवन कुछ बलिदान की मांग करता है। शराब और तम्बाकू या धूम्रपान से परहेज करके बलिदान करके खानपान की आदतों में सुधार आपको स्वस्थ रख सकता है।वे कहते हैं कि बचपन से, हमें हमेशा कुछ बाहरी खेल खेलने के लिए कहा जाता है ताकि हम खुद को एक विशेष शारीरिक गतिविधि में शामिल कर सकें। भले ही हम हर दिन जिम नहीं जा सकते हों, लेकिन बॉबी को लगता है कि हर किसी को किसी न किसी तरह के शारीरिक खेल खेलने चाहिए। जिससे कि इंसान फिट रह सके, जैसे क्रिकेट, इसे आप शरीर को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसे नियमित रूप से खेलने की कोशिश करें।बॉबी देओल डाइट सीक्रेट्सबॉबी के अनुसार व्यक्ति को अनुशासित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। इस अनुशासित दिनचर्या में ठीक से खाना, समय पर खाना, पर्याप्त नींद लेना और समर्पित रूप से व्यायाम करना शामिल होना चाहिए। इसके अलावा, स्वस्थ शरीर और गतिशील शरीर रखने के लिए व्यक्ति को सुबह 'बिस्तर से जल्दी उठने' के मंत्र का पालन करना चाहिए। ऐसा कुछ भी हो जो आप व्यायाम करते हैं, एक खेल खेलते हैं या यहां तक कि चलते हैं। यह आपको फिट और सक्रिय रखने के लिए काफी है। इसका अर्थ वह खुद से भी लगाते हैं, क्योंकि वह सोचते हैं कि फिट और स्वस्थ रखने के लिए सुबह की कसरत सबसे अच्छी होती है।ऐसा नहीं है कि आप फिट रहने के लिए कोई स्पेशल डाइट प्लान फॉलों करें। जरूरी है, तो बस स्वस्थ खाना, समय पर खाना, बाहर के जंक फूड, फास्ट फूड को छोडऩा, भरपूर पानी पीना और कसरत करना। जिसने इस दिनचर्या का पालन कर लिया वह बीमारियों से दूर और फिट रह सकता है।बॉबी देओल कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा अपने शरीर के प्रकार, अपने मेटाबॉलिज्म के अनुरूप ही आहार और दिनचर्या का पालन करना चाहिए। दूसरों से लिया गयी प्रेरणा अच्छी है, लेकिन एक बार जब आप किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद अपने खुद के शासन का पालन करते हैं, तो यह आपके लिए और अच्छा होगा।
- मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में नया घर खरीदा है। इसके साथ ही अदाकार उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। जिन्होंने हाल ही में रियल एस्टेट में इंवेस्ट किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने खुद इस खबर पर मुहर भी लगाई है। फिल्म स्टार सोनाक्षी सिन्हा ने बांद्रा स्थित एक पॉश बिल्डिंग में 4 बीएचके का लैविश घर खरीदा है। ये मुंबई शहर की एक प्राइम लोकेलिटी है। जहां सोनाक्षी सिन्हा का नया आशियाना होगा।हालांकि अदाकारा अभी इस घर में शिफ्ट करने की प्लानिंग में नहीं हैं। वो अपने माता-पिता के साथ ही रह रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, मैंने जब से काम करना शुरू किया, तब से ही ये मेरा सपना था कि मैं अपनी मेहनत की कमाई से 30 साल की उम्र तक अपना एक घर बनाऊं। हालांकि इसमें थोड़ा लेट हो गया। लेकिन आखिरकार ये हो गया।नए घर में शिफ्ट होने के बारे में पूछने पर सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं अपने माता-पिता के साथ खुशी से रह रही हूं। मेरा अभी घर शिफ्ट करने का कोई प्लान नहीं है। घर खरीदना मेरे सपने को पूरा करने के लिए था और ये एक शानदार निवेश है। सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ रामायण नाम के बंगले में रहती हैं।इस बीच सोनाक्षी सिन्हा से पहले हाल ही में आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिज, ऋतिक रोशन और जाह्नवी कपूर ने भी मुंबई में अपने लिए नए घर खरीदे हैं। जैकलीन फर्नांडिज अपने नए घर में शिफ्ट भी हो गई हैं।-----
- अभिनेत्री आयशा जुल्का ने 90 के दशक में अपने दौर के टॉप के नायकों के साथ फिल्में कीं। आमिर खान के साथ उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी हिट फिल्में दी। इस फिल्म का गाना पहला नशा.. आज भी लोग पसंद करते हैं।1991 की बात है फिल्मकार नासिर हुसैन एक फिल्म बना रहे थे 'जो जीता वही सिकंदरÓ। इसे नासिर के बेटे मंसूर डायरेक्ट कर रहे थे। ये फिल्म दूसरी बार शूट की जा रही थी, क्योंकि कुछ दिनों की शूटिंग के बाद मिलिंद सोमण समेत कुछ कलाकारों ने फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया था। इस फिल्म का म्यूज़िक जतिन-ललित कर रहे थे और गीत थे मजरूह सुल्तानपुरी के। फिल्म में पहली बार आमिर के अपोजिट आयशा जुल्का को कास्ट किया गया। फिल्म में पूजा बेदी भी साइड रोल में थीं।आयशा का जन्म श्रीनगर में हुआ था। उनके पिता इंद्र कुमार जुल्का इंडियन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे। 11 साल की उम्र में आयशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1983 में आई फिल्म 'कैसे कैसे लोगÓ में काम किया। उन्हें सलमान खान के साथ बतौर नायिका पहली फिल्म मिल गई कुर्बान। फिल्म हिट रही और आयशा जुल्का को लोगों ने पसंद भी किया।इसके बाद वो अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ीÓ में नजऱ आईं, जिसे उनकी ब्रेक थ्रू फिल्म बताया जाता है। 'खिलाड़ीÓ के तुरंत बाद उन्हें एन. चंद्रा ने अपनी फिल्म 'नरसिम्हाÓ में कास्ट कर लिया। बाद में आयशा की जगह 'नरसिम्हाÓ में उर्मिला मातोंडकर को ले लिया गया। इस बीत जो जीता वही सिकंदर फिल्म उनके हाथ लगी। आगे उनकी 'बलमाÓ, 'संग्रामÓ, 'दलालÓ और 'रंगÓ जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं। कुछ चली कुछ पिट गईं। अपने एक इंटरव्यू में आयशा बताती हैं कि समय की कमी की वजह से उन्होंने 'रोज़ाÓ और 'फूल और कांटेÓ जैसी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया, जो कि आगे जाकर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। 2000 की शुरुआत में आयशा ने कुछ फिल्मों में कुछ छोटे रोल्स किए और फिर फिल्मों से दूर हो गईं। 2003 में आयशा ने कंस्ट्रक्शन बिजऩेस टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली। शादी के बाद आयशा ने स्पा बिजऩेस शुरू किया। उन्होंने खुद की एडिशंस नाम की क्लोदिंग लाइन और गोवा मे बूटिक रिज़ॉर्ट भी शुरू किया।2018 में आयशा ने 'जीनियसÓ नाम की फिल्म से एक्टिंग में वापसी की। इस बीच उन्होंने तीन शॉर्ट फिल्में बना डाली हैं। पहली फिल्म ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में 15 से ज़्यादा अवॉड्र्स जीते। दूसरी शॉर्ट फिल्म को फेस्टिवल्स में भेजने की तैयारी चल रही है. और तीसरी फिल्म पूरी होने को थी कि लॉकडाउन लग गया। आयशा जुल्का एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने के मूड में हैं।----
- मुंबई। जी टीवी के सुपरहिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में नजर आ चुके टीवी एक्टर करण वीर मेहरा के लिए आज का दिल बहुत खास है। आज करण वीर मेहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि वी सेठ के साथ सात फेरे ले लिए हैं। करण वीर मेहरा और निधि वी सेठ ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में सात फेरे लिए हैं। शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फोटो में करण पारंपरिक रूप से पगड़ी बांधे हुए हैं।शादी के समारोह में करण वीर मेहरा सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार थामकर पूरे पंजाबी मुंडे बन गए थे। इस दौरान करणवीर शानदार शेरवानी में दिखे तो वहीं दुल्हन बनीं निधि वी सेठ क्रीम कलर के लहंगे में पोज देती नजर आ रही हैं। करण वीर मेहरा और निधि वी सेठ की शादी का हिस्सा बनने के लिए टीवी अदाकारा बरखा सेनगुप्ता और उनके पति इंद्रनील सेनगुप्ता पहुंचे थे।करण वीर मेहरा ने अपनी शादी में केवल 30 लोगों को न्योता भेजा था। कोरोना वायरस की वजह से करण वीर मेहरा ने छोटे से समारोह में शादी की है। बीते दिन ही करण वीर मेहरा और निधि वी सेठ ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं। बीती रात करण वीर मेहरा और निधि वी सेठ ने अपनी संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था। इस दौरान निधि वी सेठ और करण वीर मेहरा जमकर मस्ती करते नजर आए।
- मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना वायरस ब्रेकडाउन के दौर से निकलते ही अपनी बैक टू बैक फिल्मों में बिजी हो गए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग के एक शिड्यूल को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में पूरा किया था। अब अक्षय कुमार ने अपनी दूसरी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है।अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म बच्चन पांडे से अपना एक नया फस्र्ट लुक शेयर कर लिखा, 'उसकी सिर्फ एक ही झलक काफी है। बच्चन पांडे 26 जनवरी 2022 को रिलीज हो रही है।' अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म में कृति सेनॉन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जबकि फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। तो वहीं, फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय कुमार की ओर से शेयर किया गया फिल्म का नया फस्र्ट लुक आप यहां देख सकते हैं।फिल्म में अक्षय कुमार गैंगस्टर के रोल में दिखने वाले हैं। जबकि अरशद वारसी उनके टपोरी दोस्त के रोल में दिखेंगे। ये एक एक्शन-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म को हाउसफुल 4 फेम निर्देशक फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं।अक्षय कुमार इस वक्त देश के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं। उनके हाथ कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स हैं। वो जहां अतरंगी रे और बच्चन पांडे को लेकर सुर्खियां जुटा रहे हैं तो वहीं, वो बैल बॉट और पृथ्वीराज, रामसेतु जैसी फिल्मों में भी बिजी हैं। उनकी ये सभी फिल्में अभी शूटिंग और प्री-प्रोडक्शन फेज में ही हैं। तो वहीं, उनकी मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी फिलहाल रिलीज के इंतजार में है।--
- मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा मुग्धा गोडसे जाने-माने कलाकार राहुल देव के साथ सालों से रिलेशन में हैं। मुग्धा गोडसे ने अपने इश्क के बारे में बात करते हुए बताया है कि प्यार में उम्र केवल एक नम्बर की तरह होती है, जिसको ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए।अदाकारा मुग्धा गोडसे और राहुल देव की पहली मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी। ये दोनों एक कॉमन दोस्त की शादी में गए थे, जहां इनके बीच बातचीत शुरू हुई। राहुल देव और मुग्धा गोडसे के बीच जल्द ही प्यार हो गया। इन दोनों ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, जिसके बाद रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। राहुल देव और मुग्धा गोडसे ने साल 2015 में इस बात का आधिकारिक ऐलान किया कि दोनों रिलेशन में हैं।हाल ही में मुग्धा गोडसे ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि राहुल देव और उनके रिश्ते में उम्र कभी भी आड़े नहीं आई। दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी उम्र क्या है और उनके बीच उम्र का कितना फासला है। जब मुग्धा से राहुल और उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि प्यार करना शॉपिंग करने जैसा थोड़े ही है कि रेड वाला चाहिए ग्रीन नहीं। प्यार तो प्यार होता है।राहुल देव शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। राहुल देव की पत्नी साल 2009 में कैंसर से हार गईं और उनकी मृत्यु हो गई। राहुल देव ने कुछ समय पहले अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और मुग्धा खुशनुमा जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों एक ही प्रोफेशन से हैं, जिस कारण एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाते हैं। अदाकारा मुग्धा गोडसे एक जानी-मानी मॉडल और एक्टर रह चुकी हैं। उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह काफी सफल रही थ, लेकिन आज मुग्धा फिल्मों से गायब हैं।---
- मुंबई। अभिनेता वरुण धवन और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। ताजा रिपोट्र्स की मानें वरुण और नताशा अलीबाग के आलीशान महल द मेंशन हाउस में सात फेरे लेंगे। इस महल के अंदर की खूबसूरत फोटोज को देखने के बाद चाहकर भी नजरें नहीं हटा पाएंगे आप। 24 जनवरी को यह जोड़ी सात फेरे लेगी।रिपोट्र्स की मानें तो वरुण धवन की बरात की द मेंशन हाउस के इस गेट से शुरू होगी। और यही वो जगह है जहां सभी जमकर डांस करते दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि वरुण धवन अपने बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ इस जगह पर सात फेरे लेंगे। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की सारी तैयारियां को देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। शादी के दौरान सभी लोगों के लिए पूल का इंतजाम भी किया गया है, जहां सभी मस्ती करते दिखाई देंगे।महामारी को भी देखते हुए मेहमानों की संख्या काफी कम रखी गई है। साथ ही गेस्ट के साथ आने वाले स्टाफ को भी बेहद कम रखने के लिए कहा गया है। रिपोट्र्स के अनुसार वरुण और उनके पिता डेविड धवन ने इस शादी में करीबी दोस्तों को ही बुलाया है। शादी में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज शामिल होंगी। जबकि करण जौहर , आलिया भट्ट , अर्जुन कपूर , श्रद्धा कपूर , साजिद नाडियाडवाला और शाहरुख खान भी पहुंच सकते हैं।खबरें हैं कि इस शादी के लिए शाहरुख खान ने अलीबाग स्थित अपने बंगले के दरवाजे भी खोल दिए हैं। एक खबर के मुताबिक, वरुण और नताशा की शादी के कुछ कार्यक्रम शाहरुख के बंगले में भी होंगे। यह भी मैंशन हाउस से ज्यादा दूरी पर नहीं है। इसके अलावा भी इस कपल को लेकर कई खबरें आ रही हैं। खबरें ऐसी भी हैं कि यह कपल हनीमून के लिए तुर्की जाएगा। शादी के बाद दोनों ही परिवार एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेंगे। इसमें सभी मेहमानों को बुलाया जाएगा। वरुण और नताशा की शादी के लिए मेहमानों की कई लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही परिवारों की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
- मुंबई। मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार सुबह उन्होंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे कुछ महीनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।नरेंद्र चंचल को नवरात्री की आवाज माना जाता है। उनकी आवाज में माता रानी के भजन आज भी नवरात्र के दौरान बजाए जाते हैं। उनके भजनों में 'चलो बुलावा आया है', 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए', 'भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे' जैसे कई सुपरहिट भजन शामिल हैं।केवल भजन ही नहीं बल्कि उन्होंने कई सुपरहिट गानों को भी अपनी आवाज दी। इनमें 'बेनाम', 'दो घूंट पिला दे साकिया' जैसे एवरग्रीन हिट सॉन्ग्स शामिल हैं। उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। सेलेब्स नरेंद्र चंचल श्रद्धांजलि दे रहे हैं।गायक दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर कहा, 'सबसे प्यारे और आइकॉनिक नरेंद्र चंचल जी के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। उनके परिवार और फैंस को सांत्वनाएं।'नरेंद्र चंचल की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वनाएं दीं। पीएम मोदी ने लिखा, 'लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।'नरेंद्र चंचल की आवाज से शो मैन राजकपूर भी काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने साल 1973 में आई अपनी फिल्म 'बॉबी' का एक गाना 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' में उन्हें पहला मौका दिया था। हाल ही में वे तब चर्चा में आए थे जब कोरोना महामारी को लेकर उनका एक गाना आया था। 'ओ कित्थो आया कोरोना' नाम का ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था।
- - कीर्ति सेनन ने अपने दोस्त को इस तरह याद कियामुंबई। आज बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। यदि वे जीवित होते तो आज अपना 35 जन्मदिन मना रहे होते। आज भी यकीन कर पाना मुश्किल है कि बॉलीवुड़ का चमकता हुआ सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा।पिछले साल अपने 34 वें जन्मदिन के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा फ्लैट में पूजा का आयोजन किया था। उन्होंने इस मौके की कुछ तस्वीरें भी जारी की थी और इसमें वे काफी खुश नजर आ रहे थे। इस पूजा में कई लोग शामिल हुए थे। हालांकि यह आयोजन काफी सादगीपूर्ण था। जन्मदिन के खास मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां को भी याद किया था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने लिविंग एरिया को फूलों से सजाया था। घर में रखी गई पूजा के लिए सुशांत ने अकेले ही सारी तैयारियां की थीं। इन तस्वीरों में उनके खास दोस्त सैमुअल हाओकिप भी नजर आए थे। दरअसल सुशांत भगवान शिव के परमभक्त थे।सुशांत के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। इनमें निर्मात्री एकता कपूर , कीर्ति सेनन और अंकिता लोखंडे शामिल हैं। एकता ने ही सुशांत को अपने सीरियल पवित्र रिश्ता में लांच किया था। सीरियल में अंकिता लोखंडे उनकी नायिका थीं।अभिनेत्री कीर्ति सेनन ने सुशांत को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गईं। कृति सेनॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर कर लिखा, मैं ऐसे ही तुम्हें याद रखूंगी। बच्चों की तरह हंसते हुए... हैप्पी बर्थडे सुश, मुझे उम्मीद है कि तुम ऐसे ही शांति से मुस्कुरा रहे हो, तुम जहां भी हो। कृति सेनॉन ने सुशांत सिंह राजपूत की जो तस्वीर शेयर की है। उसमें एक तरफ लिखा है, जब मैं यहां होता था मैं खुद को तुम्हारे बारे में सोचता हुआ ही पाता था। इसके साथ ही इस पर एक हार्ट की इमोजी भी बनी हुई है। ऐसा लगता है कि तस्वीर पर ये कैप्शन खुद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ही लिखा है।सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनॉन ने एक साथ फिल्म राब्ता में काम किया था। यहीं पर दोनों की दोस्ती हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का अदाकारा कृति सेनॉन को भी करारा झटका लगा था।
सुशांत सिंह राजपूत ने बीते साल 14 जून के दिन कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत का मामला फिलहाल सीबीआई के पास है। - मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। मां बनने के बाद अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं। इस बीच दोनों की क्यूट फोटोज इंटरनेट की दुनिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।मीडिया के सामने अनुष्का और विराट के साथ मुंबई के बांद्रा में कई स्टाइलिश पोज दिए। डिलीवरी के बाद से ही फैंस अनुष्का शर्मा की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। फोटोज में एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक साफ दिखाई दे रहा है। बेटी को जन्म देने के करीबन 10 दिन बाद अनुष्का शर्मा अपनी पति विराट कोहली के साथ रूटीन चेकअप के लिए डॉक्टर के पास आईं थीं। अनुष्का शर्मा इन सभी फोटोज में एकदम स्लिम फिट दिखाई दे रही हैं और उन्होंने देखने के बाद ऐसा बिलकुल नहीं रहा है कि उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है।गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा के मां और खुद के पापा बनने की खुशखबरी विराट कोहली ने 11 जनवरी के दिन एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर दी थी।

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)





.jpg)







.jpg)



.jpg)