- Home
- मनोरंजन
- भोपाल/ जबलपुर/ग्वालियर। समाज के विभिन्न वर्गों के बीच कथित रूप से आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मध्यप्रदेश पुलिस ने अमेजन प्राइम वेब सीरीज ''तांडव'' के निर्माताओं के खिलाफ जबलपुर एवं ग्वालियर में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि वेब सीरीज ''तांडव'' के निर्देशक और अन्य के खिलाफ समाज के विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पहली प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्राथमिकी में दर्ज शिकायत की पुलिस जांच कर रही है। वहीं, इस मामले में दूसरी प्राथमिकी हिंदू महासभा के कार्यकर्ता लालजी शर्मा ने बुधवार को ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा में वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी पर धारा 153 ए, 505 (1) व 505 (2) के तहत मामला दर्ज करके कराई है।इस बीच, मध्यप्रदेश विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर मुंबई में भाजपा के विधायक राम कदम की शिकायत पर तांडव के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। जबलपुर के एएसपी ने कहा कि मंगलवार रात को जबलपुर के ओमती पुलिस स्टेशन में धीरज ज्ञानचंदानी ने ' तांडव ' के निर्देशक अली अब्बास, लेखक गौरव सोलंकी और अन्य कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।'' उन्होंने बताया कि वेब सीरीज के निर्देशकों और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को नाराज करने के उद्देश्य से) और 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से इस बारे में तथ्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था कि कैसे किसी समाज की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर वेब श्रृंखला "तांडव" के माध्यम से चोट पहुँचाई गई। दूसरी ओर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में बुधवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर तांडव के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। शर्मा ने कहा , '' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शिवसेना और बाला साहेब ठाकरे की विरासत को आगे ले जाना चाहिए, चाहे उन्होंने किस भी तरह से वहां सरकार बनाई हो।मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है महाराष्ट्र सरकार को भी भाजपा विधायक राम कदम की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।'' अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाडिय़ा, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत 'तांडव' का कुछ दिन पहले ही अमेजन प्राइम ओटीटी पर प्रीमियर हुआ।
-
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने काम को लेकर बहुत बिजी चल रही हैं। वह एक के बाद प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ा है। इन दिनों आलिया डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए शूटिंग कर रही हैं, लेकिन काम के प्रेशर के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उन्हें 17 जनवरी को सर एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। आलिया उसी दिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गईं। ठीक होने के बाद वह सोमवार सुबह यानी 18 जवनरी की सुबह फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के सेट पर पहुंच गईं और शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, आलिया के अस्पताल में एडमिट होने को लेकर फिल्म की टीम की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बताते चलें कि आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी विवादों आ गई है। गंगूबाई के बेटे का कहना है कि जैदी की किताब के कुछ हिस्से बदनाम करने वाले हैं, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है। इसलिए, वह चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग को रोक दिया जाए। वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी के परिवार ने इस फिल्म को लेकर केस भी दर्ज कराया है।
आलिया भट्ट की यह फिल्म पहले 11 सितंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो सकी। अब चर्चा है कि मेकर्स इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी की ब्रह्मस्त्र और बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म में भी नजर आएंगी। -
मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज की पुष्टि कर दी है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले साल 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। पिछले महीने अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। ट्विटर पर 55 वर्षीय अभिनेता ने विलंब से जवाब देने के लिए सिनेमाघरों के मालिकों से माफी मांगी है। सिनेमाघरों के मालिकों ने उनसे अपील की थी कि वे इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करें। खान ने एक बयान में कहा, इस कठिन समय में यह एक बड़ा फैसला था। सिनेमाघर के मालिकों और सिनेमा दिखानेवालों की वित्तीय परेशानियों को मैं समझ सकता हूं और मैं राधे को सिनेमाघर में रिलीज करके उनकी मदद करना चाहूंगा। अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि सिनेमाघरों के मालिक कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। बीते दिनों उन्होंने शकुन बत्रा की अनटाइटल फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया है कि यह एक रिलेशनशिप स्टोरी है, जिसे अपने बड़े परदे पर कभी नहीं देखा होगा। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और 'महाभारत' में द्रौपदी के किरदार निभाने पर भी चर्चा की।दीपिका पादुकोण ने अपने प्रोजेक्ट्स को कन्फर्म करते हुए कहा, 'शकुन बत्रा की फिल्म एक रिलेशनशिप स्टोरी है, जिसे हमने पहले भारतीय सिनेमा में नहीं देखा होगा। इसके बाद मैं शाहरुख खान के साथ एक एक्शन फिल्म 'पठान' कर रही हूं। इसके बाद नाग अश्विन और प्रभास के साथ फिल्म करूंगी। हालांकि इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बाद मेरे पास ऐनी हैथवे की फिल्म 'द इंटर्न' का रीमेक है। और फिर हमारे देश की सबसे प्रसिद्ध कहानी 'महाभारत', जिसमें मैं 'द्रौपदी' का किरदार निभा रही हूं। मैं ये कहानी दुनिया को बताना चाहती हूं।'उन्होंने आगे कहा, 'इस साल मैं पांच फिल्में करने जा रही हूं। मुझे लगता है कि कुछ मायनों में महामारी के बीच कई क्रिएटिव चीजें निकलकर सामने आई है। इस बीच लोगों ने अपनी स्टोरीज को पूरा किया है।' दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' की घोषणा की है। दीपिका और ऋतिक की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नजर आएगी। इन सब के अलावा दर्शक काफी लंबे समय से दीपिका और रणवीर सिंह की स्पोट्र्स पर आधारित फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में 'राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज की पुष्टि कर दी है। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले साल 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।पिछले महीने अभिनेता सलमान ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। ट्विटर पर 55 वर्षीय अभिनेता ने विलंब से जवाब देने के लिए सिनेमाघरों के मालिकों से माफी मांगी है। सिनेमाघरों के मालिकों ने उनसे अपील की थी कि वे इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करें। खान ने एक बयान में कहा, '' इस कठिन समय में यह एक बड़ा फैसला था। सिनेमाघर के मालिकों और सिनेमा दिखानेवालों की वित्तीय परेशानियों को मैं समझ सकता हूं और मैं 'राधे' को सिनेमाघर में रिलीज करके उनकी मदद करना चाहूंगा।'' सलमान ने कहा कि वह चाहते हैं कि सिनेमाघरों के मालिक कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस पर उठे विवाद के बाद लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बदलाव करने का फैसला किया है।सैफ अली खान, डिंपल कपाडिय़ा और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत तांडव का प्रसारण पिछले सप्ताह शुरू हुआ, लेकिन इसमें हिंदू देवी देवताओं के चित्रण को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसमें विवाद के केंद्र में एक दृश्य है जिसमें कॉलेज छात्र शिवा का किरदार अदा कर रहे अय्यूब को एक मंच पर भगवान महादेव का चित्रण करते हुए दिखाया गया है। इस शो की टीम ने एक आधिकारिक वक्तव्य में दोहराया कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।बयान में कहा गया, हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं। हमारी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति (जीवित अथवा मृत) को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था। बयान के अनुसार- तांडव की पूरी यूनिट ने वेब सीरीज को लेकर जताई गयी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए इसमें बदलाव करने का फैसला किया है। शो की टीम ने इस मामले में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया। बयान में कहा गया, अगर सीरीज से किसी व्यक्ति की भावनाएं गैर-इरादतन आहत हुई हैं तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।
-
मुंबई। अभिनेता शरद केलकर हॉटस्टार स्पेशल्स की एनिमेटेड सीरीज द लेजेंड ऑफ हनुमान में अपनी आवाज देंगे। तेरह कड़ी की यह सीरीज खुद को खोजने की हनुमान की यात्रा पर केन्द्रित होगी। यह सीरीज अपने देवत्व के बारे में भूल चुके विनम्र वानर और उनके आसपास रहने वाले लोग किस तरह उनके अंदर भगवान को खोजने में उनकी मदद करते हैं, इस पर आधारित होगी। ग्राफिक इंडिया द्वारा निर्मित तथा शरद देवराजन, जीवन जे कांग और चारुवी पी सिंघल द्वारा तैयार की गई इस पौराणिक एनिमेशन सीरीज में वैश्विक स्तर की विजुअल क्वालिटी का इस्तेमाल किया जाएगा। केलकर ने कहा कथा वाचन करना सौभाग्य की बात है। अभिनेता ने एक बयान में कहा, हममें से अधिकतर लोग भगवान हनुमान की कहानियां सुनते या देखते बड़े हुए हैं। दिलचस्प बात यह है कि हम उनके शुरुआती जीवन के बारे में बहुत कम जानते हैं। द लेजेंड ऑफ हनुमान दृश्यात्मक रूप से काफी समृद्ध एक भगवान की कहानी है, जो यह भूल जाते हैं कि वह कौन है और यह मानते हैं कि वह बस एक वानर हैं। उन्होंने कहा, कहानी को एक साथ जोडऩे के लिये सूत्रधार (वाचक) के रूप में आवाज देना मेरा सौभाग्य है। यह वास्तव में बेहद शानदार अनुभव है। वेब सीरीज की सभी 13 कडिय़ां सात भाषाओं, हिन्दी, तमिल, मराठी, बंगाली, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध होंगी। यह 29 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर विशेष रूप से रिलीज होगी।
- हैदराबाद। दिग्गज तेलुगु फिल्म निर्माता वी दोरास्वामी राजू का दिल का दौरा पडऩे से सोमवार को हैदराबाद में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया। 74 वर्षीय राजू को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था और सुबह उनका निधन हो गया।अन्नामय्या , प्रेसिडेंट गारी पेल्लम , किरायी दादा, सीतारमैय्या गारी मनावारालू जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण करने वाले राजू फिल्म वितरक भी थे। अन्नामय्या फिल्म विख्यात संत और संगीतकार तल्लापका अन्नामाचार्य के जीवन पर है और इसे तेलुगु सिनेमा के यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, दिग्गज निर्देशक के राघवेंद्र राव, अभिनेता जूनियर एनटीआर समेत अन्य ने राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजू ने फिल्म निर्माता और फिल्म वितरक के तौर पर फिल्म उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
- मुंबई। अमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज तांडव शुक्रवार को रिलीज हुई थी। इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाडिय़ा और जीशान अयूब मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म पर आरोप लगाया गया है कि इस सीरीज में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। तभी से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है।वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक माफीनामा शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था, लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।'वेब सीरिज 'तांडव' को रिलीज हुए करीब 5 दिन हो गए हैं, लेकिन सितारों से सजी ये वेब सीरीज रिलीज होते ही विवादों में आ गई। इससे पहले वेब सीरीज तांडव के निर्माता और कलाकारों के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज हो चुका है।
- मुंबई । अभिनेता वरुण धवन अपनी दोस्त और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। धवन के पारिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।धवन और दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और लंबे समय से दोस्त हैं।सूत्र ने कहा, “अलीबाग में परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में 24 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी। शादी से पूर्व के समारोह 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।” उन्होंने बताया कि शादी मई 2020 में होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 2021 तक के लिए टाल दिया गया।
- मुंबई। अभिनेता हरमन बावेजा इन दिनों एक बार फिर खबरों में हैं। वे जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हंै। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो एक्टर कोलकाता में अपनी गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी संग शादी रचाने वाले हैं। मगर इस बीच हरमन बावेजा की तस्वीरें हैरान करने वाली है। किसी वक्त हरमन बावेजा इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम बैचलर की लिस्ट में आते थे। अपने लुक्स से वो सुपरस्टार ऋतिक रोशन को भी चैलेंज करते थे। मगर अब एक्टर का लुक काफी बदल गया है।अब हरमन बावेजा की अब की तस्वीरों को देखकर यकीन भी करना बेहद मुश्किल हैं कि किसी वक्त उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का हमशक्ल माना जाता था। अभिनेता फिल्म निर्माता हैरी बावेजा के बेटे हैं। वो अपने जमाने में बेहद हैंडसम हुआ करते थे। हरमन बावेजा के लुक्स पर उस दौर में लड़कियां जान छिड़कती थी। हरमन बावेजा अपने लुक्स से हर किसी को दीवाना बना देते थे। हरमन बावेजा कितने हैंडसम और डैशिंग थे कि उस दौर में उन पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी मर मिटी थी। उस दौर में अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा न सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे थे बल्कि इन दोनों ने एक साथ दो फिल्मों में काम भी किया था। हरमन बावेजा ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा संग फिल्म लव स्टोरी 2050 से डेब्यू किया था जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बाद दोनों ने वॉट्स यॉर राशी में भी काम किया मगर ये भी फ्लॉप साबित हुई।प्रियंका चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद हरमन बावेजा का नाम बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु के साथ भी जुड़ा था। इन दोनों के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं।गुड लुक्स और लिंकअप न्यूज के चलते सुर्खियों में रहने के बावजूद हरमन बावेजा का फिल्मी कॅरिअर नहीं चमका। तमाम मशक्कत के बाद भी वो बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में देते रहे। आखिरकार वे फिल्म इंडस्ट्री से आउट ही हो गए। हरमन बावेजा अब 40 साल के हो चुके हैं। वजन बढऩे के कारण वे और भी उम्रदराज लगने लगे हैं।---
- - मैरिज एनिवर्सरी के दिन फैंस से कर डाली ये अपीलमुंबई। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो चुका है। बीते कुछ समय से लोग लगातार दान कर रहे हैं ताकि मंदिर के निर्माण में कोई बाधा न आए। ऐसे में भला बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राम मंदिर निर्माण के लिए डोनेशन दिया है। इस बात का खुलासा अक्षय कुमार ने अपनी लेटेस्ट वीडियो में किया है।इस वीडियो को शेयर करते हुए बच्चन पांडे स्टार ने अपने फैंस से भी गुजाहिश की है कि सभी लोग राम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग दें। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है...अब योगदान की बारी हमारी है। मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सियाराम...।'इस वीडियो में अक्षय कुमार एक कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अक्षय कुमार बता रहे हैं कि किस तरह से एक गिलहरी ने रामसेतू पुल को बनने में अपना सहयोग दिया था। जब एक गिलहरी भगवान राम की मदद कर सकती है हम तो फिर भी इंसान हैं। अक्षय कुमार ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने ये कहानी अपनी बेटी को सुनाई है।रविवार को अक्षय कुमार अपनी शादी की सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर अक्षय कुमार ने मंदिर निर्माण के लिए दान किया है। फैंस अक्षय कुमार की इस मुहिम की तारीफ कर रहे हैं। यही वजह है कुछ समय में ही अक्षय कुमार की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
- मुंबई। भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज गायक और संगीतकार गुलाम मुस्तफा खान का 89 वर्ष की आयु में रविवार को मुंबई में निधन हो गया है। गुलाम मुस्तफा खान रामपुर सहसवान घराने से ताल्लुक रखते थे। गुलाम मुस्तफा खान के निधन की जानकारी उनकी बहू नम्रता गुप्ता खान ने दी है। गुलाम मुस्तफा खान की बहू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।पोस्ट में गुलाम मुस्तफा खान की बहू नम्रता ने रविवार को अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे बहुत ही दुख के साथ ये जानकारी देनी पड़ रही है कि मेरे ससुर जी गुलाम मुस्तफा खान का चंद मिनटों पहले ही निधन हो गया है। हमारे घर के संतम्भ और भारत के लेडेंज गुलाम मुस्तफा खान ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन। अल्लाह उन्हें जन्नत उल फिरदौस में ऊंचा मुकाम अता फरमाए।'उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनी निगम के गुरू हैं। सोनू निगम ने गुलाम मुस्तफा खान से ही संगीत की तालीम ली है।उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को भारत सरकार पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर चुकी है। भारत सरकार ने गुलाम मुस्तफा खान को 1991 में पद्मश्री, 2006 में पद्म भूषण और 2018 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से नवाजा था। वर्ष 2003 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गुलाम मुस्तफा खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में 3 मार्च, 1931 को हुआ था। वे चार भाइयों और तीन बहनों के परिवार में सबसे बड़े बेटे थे। उनके पिता, उस्ताद वारिस हुसैन खान, प्रसिद्ध संगीतकार उस्ताद मुर्रेद बख्श के बेटे थे जबकि उनकी मां सबरी बेगम, उस्ताद इनायत हुसैन खान की बेटी थीं, जिन्हें संगीत के रामपुर-सहसवान घराने के संस्थापक के रूप में श्रेय दिया जाता है।इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खान के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके निधन से सांस्कृतिक दुनिया को एक बड़ी क्षति हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को एक बड़ी क्षति पहुंची है। वह संगीत क्षेत्र की अग्रणी हस्ती थे, रचनात्मकता के दिग्गज थे जिनकी रचनाओं ने उन्हें कई पीढिय़ों तक पहुंचाया। उनके साथ संवाद की मेरी खूबसूरत यादें हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'' महान गायिका लता मंगेशकर और संगीतकार एआर रहमान ने खान के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।लता मंगेशकर और ए.आर. रहमान ने गुलाम मुस्तफा खान को श्रद्धांजलि दी है। लता मंगेशकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे-अभी अभी ये दुखद खबर मिली की महान शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब इस दुनिया में नहीं रहे। ये सुनकर मुझे बहुत दुखा हुआ। वो गायक तो अच्छे थे ही पर इंसान भी बहुत अच्छे थे। रहमान ने खान को "सबसे प्यारे गुरू" के रूप में याद किया।वहीं उस्ताद अमजद अली खान ने कहा कि खान के निधन से उनका दिल टूट गया है। उन्होंने ट्वीट किया, वह हमारे देश के सबसे सम्मानित और बहुमुखी संगीतकार थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उनकी आत्मा को शांति मिले।---
- मुंबई। अभिनेत्री काजोल इस समय अपनी नई फिल्म 'त्रिभंगा' लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो भारतीय समाज में नारी की स्थिति पर बात करती नजर आएंगी। इस फिल्म को रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है, जो खुद एक जानी-मानी अदाकारा हैं। काजोल और रेणुका शहाणे अपनी इस फिल्म के माध्यम से पितृसत्तात्मक समाज पर उठाएंगी। यह फिल्म ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई है। फिल्म में काजोल के साथ तन्वी आजमी और मिथिला पारकर जैसे कलाकार नजर आएंगे।हाल ही में काजोल ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पिता अजय देवगन के साथ उनकी शादी के खिलाफ थे। हम सब जानते हैं कि काजोल और अजय देवगन की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोडिय़ों में से एक है, जिनकी शादी में कभी कोई परेशानी नहीं आई है। ऐसे में हर कोई काजोल के बयान से दंग रह गया है।काजोल ने बताया है कि उन्होंने मात्र 24 साल की उम्र में अजय देवगन के साथ शादी कर ली थी। उनके पिता शोमू मुखर्जी चाहते थे कि वो शादी करने से पहले थोड़ा और काम कर लें। काजोल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उस समय उनकी मां तनुजा ने उनका साथ दिया और कहा कि वो अपने दिल की बात सुनें। काजोल ने वैसा ही किया और आज उनके न्यासा और युग नाम के दो प्यारे बच्चे हैं।शादी के बाद काजोल ने फिल्मों से ब्रेक जरूर लिया, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है। वो लगातार अपनी उम्र के मुताबित फिल्मों का चयन करती रही हैं। शादी के बाद उन्होंने आमिर खान, शाहरुख, अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम किया और कई हिट फिल्में दीं। अब वे ओटीटी पर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं।
- मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन की 'कृष 4' का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं। 'कृष' सीरीज बॉलीवुड की एकमात्र सफल सुपरहीरो फिल्म सीरीज है, जिससे दर्शकों का इमोशनल जुड़ाव है। यही वजह है कि हर कोई राकेश रोशन से पूछता रहता है कि वो 'कृष 4' कब लेकर आएंगे ? ऐसे सभी दर्शकों के लिए बॉलीवुड के गलियारों से खुशखबरी सामने आ रही है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो राकेश रोशन ने 'कृष 4' का आइडिया लॉक कर लिया है और जल्द ही वो इसका ऐलान भी कर सकते हैं।फिल्म 'कृष 4' के स्तर को बढ़ाने के लिए राकेश रोशन ने एक जबरदस्त प्लान बनाया है। दर्शकों को 'कृष 4' में ऋतिक रोशन सुपरहीरो अवतार में तो दिखाई देंगे ही, लेकिन इसके साथ-साथ वो सुपरविलेन के रूप में भी दिखेंगे। इसका मतलब है कि ऋतिक रोशन स्क्रीन पर डबल रोल निभाते दिखेंगे।खबर आ रही है कि यह ऋतिक रोशन का ड्रीम था कि वो कृष सीरीज में डबल रोल निभाएं। अब यह सपना पूरा होने का समय आ गया है। फैंस कृष 4 को देखने के लिए उत्साहित हैं। मेकर्स इस उत्साह को समझते हैं और वो कृष 4 के लिए खास प्लानिंग बना रहे हैं। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने मिलकर फैसला लिया है कि इस बार दर्शकों को ऋतिक डबल रोल में दिखेंगे।Ó
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने दिवंगत भाई को न्याय दिलाने में लगी हुई हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टर से जुड़े पोस्ट, वीडियोज शेयर करती रहती हैं और फैंस को एकजुट रखने का काम करती हैं।हाल ही में बहन श्वेता ने सुशांत की हैंडराइटिंग वाला लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह काफी वायरल हो रहा है। लेटर में सुशांत ने जीवन के असली मकसद के बारे में अपनी राय लिखी थी। साथ ही सुशांत ने अपनी एक 'गलती' भी फैंस के साथ शेयर की। लेटर में सुशांत ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन के 30 साल कुछ ना कुछ बनने में गुजार दिए हैं। मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था। मैं जिस भी चीज को उस नजरिए से देखता था, उसी में बेस्ट करना चाहता था। मैं जैसा हूं, उस हालत में मैं ठीक नहीं हूं। मैंने महसूस किया कि मैंने खेल को गलत समझ लिया क्योंकि खेल तो असल में खुद को ही ढूंढने का था।' नोट शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'भाई ने लिखा था। यह सोच काफी गहरी थी।' देखिए श्वेता का पोस्ट..
मालूम हो, बीते साल 14 जून का सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई लेकिन 7 महीने पूरे होने के बाद भी एजेंसी इस मामले में किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंची है। वहीं मामले के ड्रग्स पहलू का जांच कर रही एजेंसी एनसीबी ने कई नामी हस्तियों पर शिकंजा कसा है। इनमें रिया चक्रवर्ती, दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल जैसे नाम शामिल हैं। - मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 23 अगस्त,2020 से शो की शूटिंग शुरू की थी।अभिनेता ने बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि वह केबीसी की शूटिंग के आखिरी दिन लंबे शूट के बाद थक गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह शो के सेट पर जल्द ही होंगे। उन्होंने लिखा, '' मैं थक गया हूं, मुझे माफ करें। केबीसी के अंतिम दिन की शूटिंग का बेहद लंबा दिन। कल फिर मुलाकात होती है। लेकिन यह याद रखिए, काम काम होता है और इसे पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। शूटिंग के दौरान आपस में बना स्नेह आखिरी दिन को विदाई दे रहा है। वे सभी साथ में जमा हुए। इच्छा कभी रूकने की नहीं है बल्कि आगे बढ़ते जाने की है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही दोबारा हो। बच्चन ने इस बार सोनी टीवी का यह शो कम से कम कर्मियों के साथ पूरा किया और वे सभी पीपीई पहन रहे थे। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए इस साल 'केबीसी' के सेट पर दर्शक भी मौजूद नहीं थे। बच्चन ने लिखा, ''शो की टीम बहुद देखभाल करने वाली और मेहनती थी।---
- मुंबई। हाल ही में अनिल कपूर स्टारर में ऐक्टिंग डेब्यू करने वाले बोनी कपूर लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में रणबीर कपूर की पिता के रोल में नजर आएंगे। वहीं, डिंपल कपाडिय़ा उनकी मां की भूमिका निभाएंगी।रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर बीते शनिवार को लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए नोएडा पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक फिल्म में रणबीर कपूर के पिता एक अमीर और आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं और राइटर चाहते थे कि बोनी कपूर जैसा व्यक्ति इस भूमिका को निभाए। बोनी कपूर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने इस प्रपोजल को इनकार कर दिया था। इस पर लव रंजन ने अर्जुन कपूर को उन्हें समझाने के लिए कहा। इसके बाद अर्जुन कपूर अपने पिता के पास गए और अंशुला, जाह्नवी और खुशी ने भी पिता को समझाने का प्रयास किया। आखिरकार बोनी कपूर ने मान गए। फिलहाल वह इस समय हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं।वहीं डिंपल कपाडिय़ा पहली बार रणबीर कपूर की मां की भूमिका निभाएंगी। फिल्म को स्पेन में एक शेड्यूल के साथ किक-ऑफ करना था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए फिल्ममेकर्स ने देश में शूटिंग शुरू कर दी है।
- मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर ली है। जिम स्ट्रॉस निर्देशित यह रोमांटिक फिल्म वर्ष 2016 में जर्मन भाषा में आई सुपरहिट फिल्म 'एसएमएस फर डिच' से प्रभावित है जो सोफी क्रामर की इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित थी।प्रियंका चोपड़ा (38) ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग के समाप्त होने की जानकारी दी। इस तस्वीर में वह फिल्म की पटकथा की प्रति लिए हुए दिख रही हैं। उन्होंने लिखा, ''समापन हो गया। पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद। आपको फिल्म में देखेंगे।''पिछले महीने प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी के बीच होने वाली शूटिंग में रोजाना उनकी और फिल्म निर्माण टीम की कोविड-19 जांच होती है और भौतिक दूरी का अनुपालन किया जाता है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका इस समय अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के रिलीज होने की तैयारी कर रही हैं जिसका निर्देशन रमीन बहरानी ने किया है और यह फिल्म अरविंद अडिगा की इसी नाम से प्रकाशित उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म का 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होना है।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री इशा देओल ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके अकाउंट से भेजे जाने वाले किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दें।देओल ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ ही एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें कॉपीराइट उल्लंघन का संदेश दिखाई देता है। उनका डिस्प्ले नाम बदलकर इंस्टाग्राम सपोर्ट कर दिया गया है।इशा देओल (39) ने लिखा, आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट इमिशादेओलÓ को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें। असुविधा के लिए खेद है। उल्लेखनीय है कि हाल में पाश्र्व गायिका आशा भोसले, अभिनय से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मैसे और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गए थे।
- मुंबई। किशोर कुमार और मधुबाला का लोकप्रिय गाना- एक लड़की भीगी भागी सी' का रीक्रिएटेड वर्जन आने वाला है और इसमें मधुबाला का रोल उर्वशी रौतेला निभा रही हैं। यह गीत फिल्म चलती का नाम गाड़ी से है।इस बारे में उर्वशी ने कहा, 'यह वास्तव में मेरे सपनों में से एक की तरह है। सौंदर्य आइकन मधुबाला के क्लासिक गीत के रिक्रिएट वर्जन में आने के लिए उत्साहित हूं। मेरे लिए इस साल की शुरुआत धमाकेदार रही।' उन्होंने कहा, 'मधुबाला जी एक आइकन थीं, जिन्होंने न केवल अपनी उत्कृष्ट सुंदरता के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, बल्कि स्क्रीन पर कुछ गहरी भावनाओं को प्रस्तुत भी किया। उन्होंने अपने उल्लेखनीय अभिनय कौशल और कालातीत सुंदरता के साथ एक अलग छाप बनाई है।'फिलहाल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपनी बेहद कीमती गाउन को लेकर चर्चा में हैं। इंटनेशनल डिजाइनर माइकल सिन्को ने उर्वशी रौतेला की यह ड्रेस तैयार की है। माइकल सिन्को ने इस ड्रेस के बारे में बात करते हुए इसकी कीमत और इसे बनाने में लगे समय के बारे में खुलासा किया है। डिजाइनर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस की कीमत भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 32 लाख 89 हजार रुपए है। इसे बनाने में 150 घंटे का समय लगा था।--
- मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ट्विटर फॉलोअर की संख्या शनिवार को 4.5 करोड़ हो गई। 78 वर्षीय अभिनेता ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड कलाकारों में से एक हैं। बच्चन फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया साइट पर मौजूद हैं। वहीं टम्लबर पर उनका एक निजी ब्लॉग भी है।ट्विटर पर बच्चन ने अपने एक प्रशंसक का शुक्रिया अदा किया, जिसने उनकी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें युवा बच्चन अपने पिता व कवि हरिवंश राय बच्चन का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस तस्वीर पर बच्चन के प्रशंसक ने लिखा, '' 4.5 करोड़ की शुरुआत पूज्य मां और पूज्य बाबूजी के आशीर्वाद से हुआ।'' इस तस्वीर से जुड़ी यादों का जिक्र करते हुए बच्चन ने लिखा, '' यह तस्वीर काफी कुछ कहती है। यह ऐसा क्षण था जब मैं 'कुली' की घटना के बाद मौत के मुंह से निकलकर घर लौटा था। पहली बार मैंने अपने पिता को रोते देखा था। अभिषेक भी चिंतित नजर आ रहा था।'' मनमोहन देसाई की फिल्म 'कुली' की बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था और ठीक होने में कई महीने लग गए थे। मेगास्टार इस घटना को पुनर्जन्म बताते हैं। अभिनेता को फेसबुक पर अभी 2.9 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 2.45 करोड़ फॉलोअर हैं। मौजूदा समय में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे ज्यादा 6.47 फॉलोअर हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। फरहान अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने फिल्म भाग मिल्खा भाग में अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीता हैं।फरहान फिलहाल शिबानी दांडेकर के साथ अचैज्ड हैं और फिल्म इंडस्ट्री का यह पावर कपल अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर पर जान छिड़कते हैं। इनकी जोड़ी जब भी सामने आती है फैंस का दिल चुरा ले जाती है। फरहान अख्तर पत्नी अधुना से अलग हो चुके हैं। दोनों की साल 2000 में शादी हुई थी और ये 17 साल चली। 2017 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। फरहान-अधुना बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में गिने जाते थे। अधुना ने बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट पहचान बनाई है। दोनों की मुलाकात 'दिल चाहता है' के सेट पर हुई थी। अधुना फरहान से छह साल बड़ी हैं। तीन साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। इनकी दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं। अब फरहान अपने से सात साल छोटी शिबानी दांडेकर से प्रेम करते हैं। उनकी लव स्टोरी टीवी शो आई कैन डू थैट के सेट से शुरू हुई थी। एक्ट्रेस और मॉडल शिबानी दांडेकर इस टीवी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं थी। जबकि फरहान अख्तर इस शो को प्रोड्यूस कर रहे थे।इस टीवी रियल्टी शो पर ही इनके बीच नजदीकियां बढऩे लगी थी। जिसके बाद इनके अफेयर की खबरें आग की तरह वायरल होने लगी। साल 2018 में शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही थी। इस तस्वीर को देखकर लोग फरहान अख्तर के नाम के कयास लगाने लगे थे। कुछ दिनों बाद यही तस्वीर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिस पर एक हार्ट इमोजी के साथ एक्टर ने अपने प्यार को कंफर्म किया था। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में ये कपल एक साथ शामिल हुआ था। जहां इस कपल ने एक साथ धांसू एंट्री कर सभी को हैरान कर दिया था।अफेयर की खबरों के बीच वायरल हुई फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की सी बीच तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था।फरहान अख्तर ने साल 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'रॉक ऑन' (2008) से हुआ था। एक्टर और डायरेक्टर होने के साथ फरहान सिंगर भी हैं और उन्होंने 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में बतौर सिंगर भी कदम रखा था। तकरीबन 20 से ज्यादा फिल्मों में उनका योगदान रहा है। इनमें से किसी में वे एक्टर के रूप में नजर आए तो किसी को निर्देशित किया। 'रॉक ऑन' (2008), 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' (2011) और 'शादी के साइड इफेक्ट' (2014) में उन्होंने गाने भी गाए हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान का नाता एक ऐसे परिवार से हैं जहां पर लगभग सभी लोग फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। सैफ अली खान, करीना कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम है तो वहीं सारा की मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की सुपरहिट अदाकारा रह चुकी हैं। वह बात अलग है कि सारा अली खान अपनी दादी शर्मिला टैगोर से ज्यादा प्रभावित रहती हैं। सारा अली खान अपनी दादी को अपनी पहली पसंद मानती हैं। इतना ही नहीं सारा अली खान को तो अपनी दादी को फिल्मों में देखकर गर्व भी महसूस होता है।सारा अली खान अक्सर अपनी दादी की फिल्में देखकर हैरान रह जाती हैं। इस बात का खुलासा सारा अली खान ने ही किया है। हाल ही में सारा अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये बात बताई है। सारा अली खान ने कहा, 'मेरे लिए दादी शर्मिला टैगोर पहली स्टार हैं। मैं खुद को बहुत लकी समझती हूं जो मुझको शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली। मेरी दादी बहुत अच्छी है। वो मुझ पर जान छिड़कती हैं। उनकी पर्सनैलिटी में ग्रेस है। वो एक शानदार इंसान हैं।अपनी दादी शर्मला टैगोर की फिल्मों के बारे में बात करते हुए सारा अली खान ने कहा, 'जब भी मैं आराधना और मेरे सपनों की रानी जैसी फिल्में देखती हूं तो मुझे बहुत हैरानी होती है। मेरे मन में बस एक ही खयाल आता है। क्या ये मेरी दादी है? अरे ये नहीं हो सकता। वो अपनी फिल्मों में कमाल लगती हैं। वो अपने जमाने की सुपरस्टार रह चुकी हैं। मुझे लगता है कि वो बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार हैं।'सारा अली खान ने खुलासा किया, 'मैं बचपन में दादी शर्मिला टैगोर को फिल्मों में देखकर कंफ्यूज हो जाती थी। मैं सोचती थी कि फिल्म में दिख रही ये महिला मेरी दादी है क्या? मुझे वाकई बहुत अजीब लगता था। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में शर्मिला टैगोर जैसी दादी मिली।'
- मुंबई। कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 का धांसू टीजर सामने आ चुका है। दिलचस्प बात ये है कि इस टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया हिला डाला और फिल्म के टीजर को फैंस से भरपूर प्यार मिलता दिखा है। खास बात ये है कि इस फिल्म के टीजर ने महज 24 घंटे के अंदर अपनी धमक इंटरनेट की दुनिया में दर्ज करा दी। इस फिल्म के टीजर ने महज 24 घंटे के अंदर यू-ट्यूब पर 78 मिलिनयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। जो एक बेहद बड़ा आंकड़ा है। दर्शकों से मिले इस प्यार से सुपरस्टार यश खुद भी फूले नहीं समा रहे हैं। एक्टर ने बीती रात दर्शकों से मिले इस प्यार का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आपके प्यार ने मेरे जन्मदिन को अब तक का सबसे शानदार जन्मदिन बना दिया।...शुक्रिया... आपके प्यार के लिएÓ एक्टर यश का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।बता दें कि बीते दिन सुपरस्टार यश का 35वां बर्थडे था। इस मौके को बेहद खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 के निर्माताओं ने सुपरस्टार यश की एक दमदार झलक दर्शकों को दिखाई थी। इस टीजर में यश के किरदार रॉकी का रौब और रुतबा दर्शकों के दिलों पर छा गया। यश की इस मल्टीस्टारर और मल्टीलैंग्वुअल फिल्म के टीजर को देखकर फैंस ने एक्टर की दमदार एक्टिंग की तारीफों के खूब पुल बांधे।यश स्टारर इस फिल्म को निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म में रवीना टंडन और संजय दत्त जैसे दिग्गज हिंदी फिल्म सितारे भी हैं। इस फिल्म में संजय दत्त खलनायक अधीरा के रोल में दिखेंगे जबकि एक्ट्रेस रवीना टंडन एक राजनेता के रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म से इन दिनोंं के ही लुक्स को मेकर्स रिलीज कर चुके हैं।













.jpg)
.jpg)





.jpg)






.jpg)