संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में दीपिका निभाएंगी लीड रोल?
मुंबई। जाने-माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली बैजू बावरा की जिदंगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबर आ रही है कि एक बार फिर उनकी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल निभा सकती हैं।
संजय ने दीपिका पादुकोण के साथ जिन फिल्मों में भी काम किया है, उन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। संजय और दीपिका ने अभी तक 'गोलियों की रास लीला राम लीला', बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया है। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। अब कहा जा रहा है कि इन दोनों की जोड़ी चौथी फिल्म 'बैजू बावरा' की तैयारी कर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय बैजू बावरा फिल्म में दीपिका को डाकू रूपमती का किरदार देना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में संजय या दीपिका ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से वे मीटिंग जरूर कर रहे हैं।
फिलहाल भंसाली अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'हीरा मंडी' को लेकर चर्चा में हंै। वहीं दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा दीपिका एक बार फिर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगी। साथ ही दीपिका डायरेक्टर शकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रही हैं।
जहां तक बैजूबावरा फिल्म की बात है, तो इस पर 1952 में एक फिल्म बन चुकी है जिसमें भारत भूषण लीड रोल में थे। इसी फिल्म में पहली बार मीना कुमारी को नायिका की भूमिका मिली थी और इसी फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का पहला फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता था। इस फिल्म में डाकू रूपमती का किरदार कुलदीप कौर ने निभाया था। इस फिल्म में संगीतकार नौशाद ने लोकप्रिय गाने दिए थे।
Leave A Comment