- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। अनुपम खेर ने इस वीडियो में बताया कि उनकी मां दुलारी, भाई राजू, भाई की पत्नी और अनुपम की भतीजी में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अनुपम की मां को मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जबकि परिवार के अन्य सदस्य इस समय होम क्वॉरेंटीन में हैं। अनुपम ने खुद का भी कोरोना टेस्ट कराया है। उन्होंने बताया है कि वह खुद और उनके भतीजे का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन्होंने अपने घर में कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बाद बीएमसी के अधिकारियों को इस बारे में सूचित भी कर दिया है। अनुपम खेर ने इस वीडियो में लोगों से अपील की कि यदि घर में बड़े बुजुर्ग हैं और यदि उन्हें भूख नहीं लगने की शिकायत आ रही है, तो एक बार उनका कोरोना टेस्ट अवश्य करा लें।-----
- मुंबई। वर्ष 1982 में शेखर कपूर ने एक फिल्म बनाई थी मासूम, जिसमें उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, सुप्रिया पाठक जैसे कलाकारों को लीड रोल में लिया था। फिल्म में तीन मासूम बच्चों ने कमाल का अभिनय किया था और उनमें शामिल हैं उर्मिला मांतोड़कर और जुगल हंसराज। बड़ी होकर उर्मिला ने नायिका के रूप में खासी लोकप्रियता हासिल की, लेकिन जुगल हंसराज अभिनय क्षेत्र में कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि बतौर लीड रोल उन्होंने कई फिल्में भी कीं।घर से निकलते ही... ये गाना तो आपको जरुर होगा...साल 1996 में आई फिल्म पापा कहते हैं, का ये गाना किसे याद नहीं होगा। इस फिल्म में जुगल हंसराज ने लीड रोल निभाया था। खैर, जुगल हंसराज को आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी, लेकिन ये फिल्म उनके करिअर में कुछ खास मदद नहीं कर पाई थी।शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें के जरिए जुगल हंसराज ने खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म में लोगों को जुगल और किम शर्मा की केमेस्ट्री काफी पसंद आई थी। फिल्म मोहब्बतें में देखने के बाद हर कोई मानने लगा था कि ये हीरो आगे जाकर खूब नाम कमाने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हो हो सका। जब फिल्मों में बात नहीं बनी तो जुगल हंसराज ने डायरेक्शन में हाथ आजमाया था, लेकिन यहां पर भी वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।एक इंटरव्यू के दौरान जुगल हंसराज ने खुलासा किया था कि उनके हाथ से 40 प्रोजेक्ट निकल गए थे। कई प्रोजेक्ट के साथ जुगल बतौर लीड एक्टर जुड़े तो कई के साथ बतौर डायरेक्टर लेकिन ये 40 प्रोजेक्ट किसी ना किसी वजह के चलते बंद हो गए। भले ही जुगल के हाथ से इतने प्रोजेक्ट निकल गए, लेकिन उन्हें खुशी है कि वो अपनी जिंदगी में इस फील्ड के जरिए कई अच्छे लोगों से भी मिले।जुगल हंसराज ने क्रॉस कनेक्शन नाम की एक किताब लिखी है, जिस पर वो फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन ये फिल्म नहीं बन पाई थी। जुगल ने कुछ फिल्में डायरेक्ट की हैं और टीवी के लिए भी उन्होंने काफी काम किया है।जुगल हंसराज ने 6 साल पहले जैस्मिन ढिल्लन से शादी की थी। इस समय जुगल अपनी जिंदगी को खुलकर जी रहे हैं। जैस्मिन एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। बेटे के साथ जुगल हंसराज खूब क्वालिटी टाइम बिताते हैं। जुगल फिलहाल करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर रहे हैं। जुगल और करण जौहर बचपन के दोस्त हैं। धर्मा प्रोडक्शन में फिलहाल जुगल फिल्मों की स्क्रिप्ट सिलेक्ट करने का काम करते हैं।इन्हीं सब के बीच और इतने दिनों बाद डायरेक्टर शेखर कपूर की एक पोस्ट की वजह से जुगल फिर चर्चा में हैं। शेखर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जुगल की फिल्म और उन्हें लेकर एक खुलासा किया है।दरअसल, शेखर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुलासा किया है कि जुगल अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गए हैं। इसके अलावा फिल्ममेकर ने एक बेहद प्यारी फैमिली पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है क्या कोई मासूम का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहा है, तो उसके कास्ट के लिए आपको ज्यादा ढूंढने की जरूरत नहीं है! मासूम में नजर आने वाले जुगल हंसराज से भी क्यूट है उनकी पत्नी जासमीन और उनका बेटा। कितना खूबसूरत परिवार है। न्यूयॉर्क में खुशी से रहते हैं वे अब और हां, मेरा मासूम का सीक्वल बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं है।
- जयंती पर विशेषहिन्दी सिनेमा को प्यासा, कागज के फूल, साहब बीबी और गुलाम और चौदहवीं का चांद जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले फिल्मकार एवं अभिनेता गुरूदत्त को उनके प्रभावशाली निर्देशन के लिए जाना जाता है।भारतीय फिल्मों के स्वर्णिम दौर में तीन फिल्मकार महबूब खान, राजकपूर और गुरूदत्त ऐसे नाम है जिन्होंने जोखिम लेकर व्यावसायिक सिनेमा में कलात्मक फिल्में बनाने का प्रयास किया। स्वर्ण काल की फिल्मों में कहानी, गीत, संगीत और अभिनय के साथ ही निर्देशन काफी प्रभावशाली होता था।हालांकि गुरूदत्त को उम्दा अभिनेता के तौर फिल्मों के इतिहास में याद तो किया ही जायेगा, लेकिन बतौर निर्देशक उनका कोई सानी नहीं है। वे ऐसे निर्देशक थे, जिन्होंने सामाजिक संदेश के लिए फिल्मों को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया।गुरूदत्त के नाम से लोकप्रिय वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण का जन्म नौ जुलाई 1925 को बेंगलूर में हुआ था। टाइम पत्रिका द्वारा चुनी गयी 100 आल टाइम बेस्ट फिल्मों में गुरूदत्त की प्यासा और कागज के फूल को शामिल किया गया।वर्ष 1944 में प्रभात फिल्म से फिल्म दुनिया में कदम रखने वाले गुरूदत्त ने शुरूआत में बतौर कोरियोग्राफर काम किया। इस दौरान ही रहमान एवं देवानंद उनके करीबी दोस्त बन गये। देवानंद के बैनर नवकेतन तले उनकी पहली फिल्म बाजी, 1957 में आयी और उनकी आखिरी फिल्म सांझ और सवेरा, मीनाकुमारी के साथ थी। गुरूदत्त को नृत्य की बेहतर समझ रखते थे और उन्होंने उदयशंकर के आर्ट ग्रुप में भी काम किया था।उनके बारे में देवानंद ने कहा कि फिल्मी दुनिया में उनके एकमात्र सच्चे दोस्त गुरूदत्त रहे। प्रभात फिल्म्स में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी। गुरूदत्त को उन्होंने बाजी में ब्रेक दिया तो गुरूदत्त ने उन्हें सीआईडी में कास्ट किया।वर्ष 1944 से 1964 के बीच गुरूदत्त सक्रिय रहे और 10 अक्टूबर 1964 में मुंबई के पेडर रोड स्थित अपार्टमेंट में अपने बिस्तर पर गुरूदत्त मृत पाये गये, उस वक्त उनकी उम्र केवल 39 वर्ष थी। उनकी मौत के बारे में आज तक ठीक से कहना मुश्किल है कि वह सचमुच आत्महत्या ही था या कुछ और. गुरु दत्त की मौत शराब और नींद की गोलियों के अत्यधिक सेवन के कारण हुई थी। कहा नहीं जा सकता कि यह मात्रा जानबूझकर ली गई थी या इसके पीछे लापरवाही थी। हालांकि इससे पहले भी वे दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।गुरुदत्त की जिंदगी पर जब भी बात की जाए, अकेले की जानी असंभव है. एक प्रेम त्रिकोण सा इसमें आना ही आना है। इस त्रिकोण के तीन सिरे गुरुदत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान से जुड़े थे। गुरुदत्त अपने आप में एक संपूर्ण कलाकार बनने की पूरी पात्रता रखते थे। उनकी साहित्यिक रुचि और संगीत की समझ की झलक भी हमें उनकी सभी फिल्मों में दिखती है। वे विश्वस्तरीय फि़ल्म निर्माता और निर्देशक थे। उनकी जिद का ही परिणाम था कि फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में, पटकथाएं, एक बेहतरीन टीम और वहीदा रहमान जैसी एक सशक्त और शाश्वत अदाकारा मिली। न सुनना तो गुरुदत्त को मंजूर ही नहीं था। इसक एक अच्छे कोरियोग्राफर भी थे गुरुदत्तजयंती पर विशेषहिन्दी सिनेमा को प्यासा, कागज के फूल, साहब बीबी और गुलाम और चौदहवीं का चांद जैसी क्लासिक फिल्में देने वाले फिल्मकार एवं अभिनेता गुरूदत्त को उनके प्रभावशाली निर्देशन के लिए जाना जाता है।भारतीय फिल्मों के स्वर्णिम दौर में तीन फिल्मकार महबूब खान, राजकपूर और गुरूदत्त ऐसे नाम है जिन्होंने जोखिम लेकर व्यावसायिक सिनेमा में कलात्मक फिल्में बनाने का प्रयास किया। स्वर्ण काल की फिल्मों में कहानी, गीत, संगीत और अभिनय के साथ ही निर्देशन काफी प्रभावशाली होता था।हालांकि गुरूदत्त को उम्दा अभिनेता के तौर फिल्मों के इतिहास में याद तो किया ही जायेगा, लेकिन बतौर निर्देशक उनका कोई सानी नहीं है। वे ऐसे निर्देशक थे, जिन्होंने सामाजिक संदेश के लिए फिल्मों को अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया।गुरूदत्त के नाम से लोकप्रिय वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण का जन्म नौ जुलाई 1925 को बेंगलूर में हुआ था। टाइम पत्रिका द्वारा चुनी गयी 100 आल टाइम बेस्ट फिल्मों में गुरूदत्त की प्यासा और कागज के फूल को शामिल किया गया।वर्ष 1944 में प्रभात फिल्म से फिल्म दुनिया में कदम रखने वाले गुरूदत्त ने शुरूआत में बतौर कोरियोग्राफर काम किया। इस दौरान ही रहमान एवं देवानंद उनके करीबी दोस्त बन गये। देवानंद के बैनर नवकेतन तले उनकी पहली फिल्म बाजी, 1957 में आयी और उनकी आखिरी फिल्म सांझ और सवेरा, मीनाकुमारी के साथ थी। गुरूदत्त को नृत्य की बेहतर समझ रखते थे और उन्होंने उदयशंकर के आर्ट ग्रुप में भी काम किया था।उनके बारे में देवानंद ने कहा कि फिल्मी दुनिया में उनके एकमात्र सच्चे दोस्त गुरूदत्त रहे। प्रभात फिल्म्स में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गयी। गुरूदत्त को उन्होंने बाजी में ब्रेक दिया तो गुरूदत्त ने उन्हें सीआईडी में कास्ट किया।वर्ष 1944 से 1964 के बीच गुरूदत्त सक्रिय रहे और 10 अक्टूबर 1964 में मुंबई के पेडर रोड स्थित अपार्टमेंट में अपने बिस्तर पर गुरूदत्त मृत पाये गये, उस वक्त उनकी उम्र केवल 39 वर्ष थी। उनकी मौत के बारे में आज तक ठीक से कहना मुश्किल है कि वह सचमुच आत्महत्या ही था या कुछ और. गुरु दत्त की मौत शराब और नींद की गोलियों के अत्यधिक सेवन के कारण हुई थी। कहा नहीं जा सकता कि यह मात्रा जानबूझकर ली गई थी या इसके पीछे लापरवाही थी। हालांकि इससे पहले भी वे दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे।गुरुदत्त की जिंदगी पर जब भी बात की जाए, अकेले की जानी असंभव है. एक प्रेम त्रिकोण सा इसमें आना ही आना है। इस त्रिकोण के तीन सिरे गुरुदत्त, गीता दत्त और वहीदा रहमान से जुड़े थे। गुरुदत्त अपने आप में एक संपूर्ण कलाकार बनने की पूरी पात्रता रखते थे। उनकी साहित्यिक रुचि और संगीत की समझ की झलक भी हमें उनकी सभी फिल्मों में दिखती है। वे विश्वस्तरीय फि़ल्म निर्माता और निर्देशक थे। उनकी जिद का ही परिणाम था कि फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में, पटकथाएं, एक बेहतरीन टीम और वहीदा रहमान जैसी एक सशक्त और शाश्वत अदाकारा मिली। न सुनना तो गुरुदत्त को मंजूर ही नहीं था। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है प्यासा के लिए दिलीप कुमार की ना के बाद गुरुदत्त का खुद उस भूमिका में उतरना। वे इस फिल्म की जान थे और लोग आजतक उन्हें इस भूमिका के लिए याद करते हैं।ा सबसे बड़ा उदाहरण है प्यासा के लिए दिलीप कुमार की ना के बाद गुरुदत्त का खुद उस भूमिका में उतरना। वे इस फिल्म की जान थे और लोग आजतक उन्हें इस भूमिका के लिए याद करते हैं।
- मुंबई। जाने-माने कॉमेडियन और बेहतरीन कलाकार जगदीप का निधन हो गया है। वे 81 साल के थे और कुछ समय से बढ़ती उम्र की दिक्कतों से जूझ रहे थे। उनके बेटे जावेद जाफरी भी सफल अभिनेता और डांसर हैं। वहीं नावेद जाफरी भी अभिनेता हैं।जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 को ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंग जो अब मध्य प्रदेश का हिस्सा है, में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरिअर में कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई। फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार में उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की। फिल्म पुराना मंदिर में उनका मच्छर का किरदार भी काफी पसंद किया। फिल्म अंदाज अपना अपना में उन्होंने सलमान खान के पिता का रोल निभाया था। जगदीप ने फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया और सूरमा भोपाली नाम से एक फिल्म भी बनाई। फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म फ्लॉप रही तो उन्होंने निर्देशन से तौबा कर ली। बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि फिल्म में जगदीप की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उन्हें पर्सनल स्टाफ तक गिफ्ट किया था।जगदीप ने बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से पहली बार कैमरे का सामना किया। यह फिल्म 1951 में आई थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बाल भूमिकाएं की। जिसमें गुरुदत्त की फिल्म आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं। उन पर कई मशहूर गाने फिल्माए गए हैं।1. चली चली रे पतंग मेरी चली ले- फिल्म भाभी2. प्यार किया नहीं जाता हो जाता है मेरी जान- फिल्म -बरखा3. मेरे मेहबूब ना जा आज की रात ना जा- फिल्म नूरमहल4. पास बैठो तबियत बहल जाएगी- फिल्म-पुनर्मिलन5. इन प्यार की राहो में - फिल्म-पुनर्मिलन6. मैं हू सुरमा भोपाली- फिल्म- सुरमा भोपाली7. चल उड़ जा रे पंछी- फिल्म-भाभी----
- मुंबई।. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे के बेहद क्लोज थी। उनके बीच दोस्ती फिल्म एमएस धोनी के दौरान हुई थी। इस दौरान उनके बीच बॉन्डिंग इतनी जबरदस्त हो गई कि दोनों एक दूसरे के भाई से कम नहीं लगते थे। यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे पर भी फैंस सुशांत सिंह राजपूत को याद करना नहीं भूले हैं।फिल्म एमएस धोनी के प्रमोशन के वक्त सुशांत सिंह राजपूत बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह दिखने की कोशिश में उनके पूरे लुक को कॉपी करते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी जब-जब महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे से मिलते थे और डोले दिखाने के लिए एक दूसरे को कॉम्पिटिशन देते हुए दिखते थे।सुशांत सिंह राजपूत अपने फेवरेट क्रिकेटर और आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी की हर बात बेहद ध्यान से सुनते थे। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत उनके परिवार के साथ भी काफी घुलमिल गए थे। सुशांत सिंह राजपूत उनकी बेटी के साथ भी मस्ती भरे पल बिताते थे।सुशांत सिंह राजपूत महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ बेहद एन्जॉय करते थे। एक दफा महेंद्र सिंह धोनी और सुशांत सिंह राजपूत ने एक साथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से भी मिले थे। फिल्म एमएस धोनी के प्रमोशन के वक्त भी दोनों के बीच एक बेहद खास तरह की बॉन्डिंग दिखाई दी थी। सुशांत सिंह राजपूत अक्सर अपने फेवरेट क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ घंटों वक्त बिताते थे।सुशांत ने फिल्म फिल्म एमएस धोनी में धोनी का किरदार बखूबी निभाया था और यह फिल्म हिट भी हुई थी। सुशांत के अचानक चले जाने से क्रिकेटर एमएस धोनी भी काफी दुखी हैं।
- मुंबई। आज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर का जन्मदिन है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने बीती रात ही मां के जन्मदिन को खास बनाने के लिए खूब तैयारी की थी। रिद्धिमा ने मां के जन्मदिन पर एक फैमिली डिनर का आयोजन किया था और इस दौरान उनके साथ भाई रणबीर कपूर भी नजर आए। रिद्धिमा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस दौरान की कई खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है।बीती शाम से ही रिद्धिमा कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को बता रही थी कि वो अपनी मां को सरप्राइज देने वाली हैं और इसके बाद आधी रात को उन्होंने भाई के साथ मिलकर नीतू कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। रणबीर और नीतू कपूर के साथ ली गई एक फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा है कि, मेरी आयरन लेडी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं...मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं आयरन लेडी। सामने आई इस फोटो में नीतू काले रंग की शर्ट और रिद्धिमा सफेद रंग की शर्ट में नजर आ रही हैं। तो वहीं रणबीर कपूर ने प्रिंटेट शर्ट पहनी हुई है।रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी नीतू कपूर की कई फोटोज को शेयर किया है। एक फोटो को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन पर लिखा है कि, डिनर रेडी...माम्स बर्थडे इव..।---
- मुंबई।. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और बाहुबली फेम प्रभास की जोड़ी... सोचिए सिल्वर स्क्रीन पर कितनी धमाकेदार लगेगी। सामने आ रही रिपोट्र्स की मानें तो ऐसा सच भी होने वाला है।खबरें हैं कि वॉर जैसी धुआंधार एक्शन फिल्म देने के बाद फिल्म स्टार ऋतिक रोशन अपनी अगली एक्शन फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं। बीते काफी दिनों से चर्चा है कि ऋतिक रोशन तान्हाजी निर्देशक ओम राउत की एक्शन फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले है। अब इसी के साथ इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ही बाहुबली स्टार प्रभास भी नजर आने वाले हैं।कहा जा रहा है कि इस मेगा बजट फिल्म के लिए प्रभास ने अपनी ओर से हामी भर दी है। रिपोट्र्स हैं कि इस बिग बजट फिल्म को लेकर निर्माता-निर्देशक जल्दी ही आधिकारिक ऐलान भी करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो ये बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सिनेप्रेमियों के लिए किसी मेगा ट्रीट से कम नहीं होगा। इस फिल्म को पैन-इंडिया तर्ज पर बनाया जाने वाला है। बाहुबली और साहो फिल्म के बाद प्रभास को लेकर हिंदी से लेकर साउथ सिनेमा तक सभी जगह भारी क्रेज है। तो वहीं, ऋतिक रोशन का एक्शन अवतार हमेशा से ही फैंस को इंप्रेस करता रहा है। ऐसे में अब हमें इस फिल्म के आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार है।प्रभास की पिछली रिलीज फिल्म साहो को लेकर भी दर्शकों में भारी क्रेज था। हालांकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वो कमाल नहीं कर पाई थी जिसकी उम्मीदें थी। बावजूद इसके ये फिल्म 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी थी। इस फिल्म के बाद अब प्रभास अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं। जिसमें वो अदाकारा पूजा हेगड़े संग नजर आने वाले है। इस फिल्म का नाम जान बताया जा रहा है क्योंकि अभी तक इसके नाम पर पक्की मोहर नहीं लगी है।----
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मृत्यु के बाद से ही लगातार अपनी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सुशांत की ये फिल्म इस महीने 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पाया और मेकर्स ने फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म रिलीज होने में कुछ दिन बचे हुए है इसी बीच फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने बड़ा खुलासा किया है। मुकेश छाबड़ा ने बताया है सुशांत ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े दिल बेचारा के लिए अपनी हामी दी थी।निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए कहा है, दिल बेचारा सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये वफादारी और दोस्ती का एक प्रमाण है। सुशांत ने हीरो बनकर पहली बार निर्देशक बन रहे मुकेश छाबड़ा के करिअर का शुभारंभ किया। 7 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत ने जब बॉलीवुड में काय पो छे फिल्म से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी तब कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मुकेश छाबड़ा ने 800 लोगों के ऑडिशन के बाद सुशांत को इस फिल्म के लिए चुना था। सुशांत तभी से मुकेश छाबड़ा के अच्छे दोस्त बन गए थे।मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि सुशांत ने मुझसे वादा किया कि मैं जिस दिन फिल्म बनाऊंगा वो मेरी फिल्म में काम करेंगे। मैं आपको कहना चाहता हूं कि जब मैं निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के बारे में सोचता तो मुझे अपनी फिल्म में एक अभिनेता के साथ-साथ एक ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत थी जो मुझे एक दोस्त के रूप में समझे, कोई ऐसा व्यक्ति जो मेरे साथ खड़ा होगा, इस पूरी यात्रा के दौरान मेरा साथ दे। सुशांत ने मुझसे वादा किया था कि मैं जब कभी फिल्म बनाऊंगा वो इस फिल्म में बतौर हीरो काम करेंगे और वो अपना वादा नहीं भूले। उन्होंने अपना वादा निभाया था। जब मैं फिल्म दिल बेचारा के लिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़ेज् फिल्म के लिए हां कहा था।---
- मुंबई। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो अपने लुक्स के चलते लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। वे फिल्मों की हिट मशीन बन चुके हैं।रणवीर सिंह ने साल 2010 में बैंड बाजा बारात फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था। आज रणवीर सिंह को फिल्मी जगत में आए हुए 10 साल बीत चुके हैं। इन 10 सालों में रणवीर सिंह ने सिंबा, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों के बदौलत रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली है।रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों हैं-1. पद्मावत -रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे पहला नाम पद्मावत का आता है। पद्मावत इंडिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसकी कहानी पर जमकर विवाद मचा था। करणी सेना के विरोध के बाद भी लोगों ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को पसंद किया था। यही वजह है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपए का बिजनेस कर डाला था। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन जमा किया था।2. सिंबा- दिसंबर 2018 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने वल्र्ड वाइड लगभग 400 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं भारत में इस फिल्म ने 240 करोड़ जमा कर लिए थे। फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान की जोड़ी देखने को मिली थी।3. गली बॉय- इस फिल्म में रणवीर सिंह के रैपर के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन जमा किया था।4. बाजीराव मस्तानी - साल 2015 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी ने भी कमाई के मामले में झंडे गाढ़ दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 184 करोड़ रुपए का कलेक्शन बटोरा था। इतना ही नहीं इस फिल्म ने फिल्म फेयर औकर नेशनल अवॉड्र्स के साथ 7 अवॉड्र्स जीते थे। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण नजर आईं थीं।5. गोलियों की रासलीला राम लीला- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म राम लीला साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 116 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की धमाकेरदार केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया था।----
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पिछले कुछ समय से फिल्मों के चयन को लेकर लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही मनमाफिक कारोबार नहीं कर पा रही हों लेकिन दर्शक उनकी अदाकारी की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।हाल ही में अंग्रेजी अखबार को दिए एक साक्षात्कार में सैफ अली ने बताया है कि वो भविष्य में ऐतिहासिक कहानियां पेश करना चाहते हैं। इन कहानियों को वो एक भारतीय के अंदाज में कहना चाहते हैं। सैफ अली खान के अनुसार, मैं ऐतिहासिक कहानियां करना चाहता हूं, जैसे मुगलों की कहानी, ईस्ट इंडिया कम्पनी की कहानी.... लेकिन मैं नहीं चाहता कि ये सभी कहानियां पारम्परिक अंदाज में कही जाएं। मैं चाहता हूं कि हम इन्हें अलग अंदाज में पेश करें। मैं महाभारत को भी नए नजरिये से पेश करना चाहता हूं। इस तरह की कहानियां मुझे बहुत उत्साहित करती हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपनी कहानियों को भारतीय बनकर पेश करें।सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स के माध्यम से ओटीटी पर कदम रखा था, जिसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। ये दोनों ही सीजन काफी पसंद किए गए हैं। सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स 3 पर भी बात की और कहा, सेक्रेड गेम्स का तीसरा भाग बनता है तो मुझे बहुत खुशी होगी। अगर यह बनता है तो मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगा। यह बन रहा है या नहीं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।सैफ अली खान ने नेपोटिज्म पर भी चर्चा की और कहा कि वो खुद इसका शिकार हो चुके हैं। सैफ अली खान ने बताया है कि देश में कई तरह की असमानताएं हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए।----
- मुंबई। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अदाकारा ईशा देओल बहुत जल्द एक्टिंग करिअर में वापसी करने वाली है। स्टार किड्स ईशा इस बार बड़े नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत फिर से एक बार आजमाती नजर आएंगी।खबर के अनुसार, धर्मेंद्र और हेमा की बेटी पौराणिक टीवी शो जग जननी मां वैष्णो देवी के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शो में ईशा वैष्णवी की मां रानी समृद्धि देवी की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, ईशा देओल अपने इस किरदार के लिया काफी उत्साहित है और एक-दो दिन पहले ही ईशा ने जग जननी मां वैष्णो देवी टीवी शो के कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स साइन किए हंै।जग जननी मां वैष्णो देवी टीवी शो में रानी समृद्धि देवी का किरदार में टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्रा नजर आ रही थी। लॉकडाउन से पहले ही उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था। लॉकडाउन के बाद अब जब शूटिंग शुरू होने वाली है तो तोरल रासपुत्रा को ईशा देओल ने रिप्लेस किया है। आज तक से बात करते हुए तोरल रासपुत्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा था टीवी शो जग जननी मां वैष्णो देवी में मेरे किरदार रानी समृद्धि देवी का था। लीप के बाद मां का रोल निभाने के लिए मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। मुझे लगातार है कि आप पर्दे पर कोई किरदार निभाते हैं तो उसके लिए आप खुद इस किरदार के लिए कम्फर्टेबल होना जरुरी होता है। रानी समृद्धि देवी के किरदार में मां-बेटी की केमेस्ट्री काफी स्ट्रांग है। लीप के बाद इस किरदार को अगर 40-45 के आसपास की उम्र का कोई कलाकार होगा तो वो बेहतर तरीके से इस किरदार से न्याय कर पाएंगा।तोरल रासपुत्रा ने आगे कहा मुझे ये बात बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अब तक जितने भी किरदार पर्दे पर निभाए हैं वो सारे मेरे दिल के करीब हैं। अपने रोल के लिए मैं काफी मेहनत करती हूं। पर्दे पर उन्हें साकार करने के लिए जी-जान लगा देती हूं।---
- मुंबई। जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है। वे 72 साल की थी। सरोज खान पिछले करीब 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई में बांद्रा स्थित गुरू नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रात 1:52 पर कार्डिएक अरेस्ट के चलते उनका निधन हुआ।उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर कलाकार उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा- हाथ जुड़े हैं, मन अशांत है। वहीं शबाना आजमी, अक्षय कुमार, पार्थ घोष, कुणाल कोहली, आदि ने भी सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।ऐसा रहा कॅरिअरसरोज खान ने अपना करिअर एक असिस्टेंट कोरियोग्राफऱ के तौर पर शुरू किया था। वर्ष 1974 में अभिनेत्री साधना की फि़ल्म गीता मेरा नाम में उन्होंने पहली बार गानों को स्वतंत्र रूप से निर्देशित किया।तीन बार जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्डसरोज खान बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं, जिसमें फिल्म देवदास, जब वी मेट और तमिल फिल्म श्रृंगारम शामिल हैं। उन्होंने करीब 2 हजार गानों को कोरियोग्राफ किया जिसमें बॉलीवुड के कई मशहूर गाने शामिल हैं। उन्हें जिन गानों से प्रसिद्धि मिली उनमें तेज़ाब फि़ल्म का गाना एक-दो-तीन, देवदास का डोला रे डोला, और जब वी मेट का गाना ये इश्क हाय जैसे गाने शामिल हैं। उन्होंने अपने कॅरिअर में बहुत सी जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ काम किया।13 साल की उम्र में हुई शादीसरोज खान का असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने तीन साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्यामा नाम से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। सरोज खान की शादी महज 13 साल की उम्र में हो गई थी। उन्होंने 43 साल के डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। बी सोहनलाल की इससे पहले भी शादी हो चुकी थी। वह चार बच्चों के पिता भी थे।सरोज खान ने अपनी शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि जब मेरी शादी हुई उस वक्त मैं स्कूल जाया करती थी। मुझे नहीं पता था कि शादी के मायने क्या होते हैं। एक दिन मास्टर सोहनलाल ने उनके गले में एक धागा बांध दिया। उन्हें लगा कि उनकी शादी हो गई है। सरोज खान की इस शादी में काफी परेशानियां आई थी। सरोज खान को पता नहीं था कि उनके पति पहले से ही शादीशुदा हैं। बेटे राजू खान के जन्म के बाद उन्हें इस बारे में पता चला। उस समय वह 14 साल की थीं। साल 1965 में उन्होंने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उसकी आठ महीने बाद ही मृत्यु हो गई थी। सरोज खान के बच्चों को उनके पति ने नाम देने से इंकार कर दिया। इस कारण दोनों अलग हो गए। हालांकि सोहन के हार्ट अटैक आने के बाद दोनों फिर एक हुए। इस दौरान उनकी बेटी कुकु का जन्म हुआ। सरोज ने दोनों की परवरिश अकेले की थी।डांस रियलिटी शो के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाती थींसरोज खान ने कई डांस रियलिटी कार्यक्रमों में निर्णायक के तौर पर हिस्सा लिया इनमें नच बलिए, झलक दिखला जा और नचले वे विद सरोज ख़ान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। बाद में वे टीवी पर अक्सर डांस रियलिटी शो में विशेष मेहमान के तौर आती रहती थी। उनके आने से स्टेज पर अलग ही माहौल बन जाता था। वे बेहतरीन डांस परफार्म करने वाले प्रतिभागी का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें बतौर इनाम 500 का नोट दिया करती थी। उनकी यह अदा दर्शकों को काफी पसंद आई थी।---
- मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार, अदाकारा प्रियंका ने अमेजन प्राइम के साथ एक ऐसी डील साइन की है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्तर पर एक देसी कंटेट शुरू करेंगी इसके लिए अदाकारा ने दो साल का अमेजन के साथ मल्टीमिलियन-डॉलर फस्र्ट-लुक टेलीविजन डील साइन की है।प्रियंका चोपड़ा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। प्रियंका ने इस पोस्ट में लिखा एक अभिनेत्री और प्रोड्यूसर होने के नाते, मैंने हमेशा एक सपना देखा है। दुनियाभर से हुनरमंद लोग को एक मंच पर लाने का और इसमें भाषाओं या किसी सरहदों की सीमाएं भी न हों। मेरे प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स का आदेश भी हमेशा यही रहा है। इसके तहत हमने अमेजन के साथ हुई इस डील का मूल भी यही हैं।प्रियंका चोपड़ा ने इस बारे में बात करते हुए आगे लिखा -मैंने 20 साल में 60 फिल्मों की है और अब इस डील को साइन करने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मैं सही रास्ते पर चल रही हूं। आप सभी को धन्यवाद जो अब तक मेरी यात्रा का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। मैं इस नई पारी के लिए उत्साहित हूं।बता दें, प्रियंका चोपड़ा की ये बिग बजट डील है। इसको ग्लोबल स्तर पर बनाया जाएगा। इस शो को अंग्रेजी और हिंदी भाषा में बनाया जाएगा। मालूम हो कि अमेजन प्राइम के साथ करोड़ों की डील साइन करने के पहले संगीत के एक रियलिटी डांस शो पर भी प्रियंका पति निक जोनास के साथ काम कर रही हैं। इस शो में भारतीय शादियों की रस्में दिखाई जाएगी। इसके अलावा प्रियंका अमेजन के साथ एक जासूसी ड्रामा भी कर रही हैं।---
- मुंबई। अभिनेत्री अदिति गुप्ता कोरोना वायरस की चपेट में हैं और वे इस समय अपने घर में ही है और उनकी हालात में अब थोड़ा सुधार आया है। अदिति गुप्ता ने बताया है कि सूंघने की शक्ति खत्म होने के बाद ही उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने का फैसला लिया था।अदिति गुप्ता टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। किस देश में है मेरा दिल , कुबूल है और इश्कबाज जैसे सीरियल्स में अदिति गुप्ता अहम भूमिका निभा चुकी हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अदिति गुप्ता ने खुलासा किया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है। अदिति गुप्ता ने ये भी बताया है कि जब उनके सूंघने की शक्ति खत्म होने लगी थी तो उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट करवाने का फैसला लिया था। इन दिनों वो घर पर रहकर ही खुद की देखभाल कर रही हैं और पिछले एक हफ्ते से उन्होंने एक ही कमरे में खुद को लॉक किया हुआ है।अदिति गुप्ता ने बताया है कि, जब मेरी स्मेलिंग सेंस खत्म हो गई तो मैंने पहले खुद को क्वारंटाइन किया और अपना टेस्ट करवाया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव निकला और मैंने घर पर ही रहने का फैसला लिया। 7-8 दिन हो चुके है जबसे मैंने एक ही कमरे में ठहरी हुई हूं।अदिति गुप्ता ने आगे कहा है कि, मुझे मेरे पति, परिवार और दोस्तों से खूब सपोर्ट मिल रहा है। सभी लगातार मेरे बारे में पूछ रहे हैं। अब धीरे-धीरे मेरा स्मेलिंग सेंस वापस लौट रही है। मैं अगले 10 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहूंगी। मैं ठीक से खाना खा रही हूं और दवाइयां भी ले रही हूं। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ऐसी स्थिति में परेशान मत होइए। शुरुआत में मैं परेशान थी लेकिन पॉजिटिव सोच रखने के बाद मैं ठीक हूं। जल्द ही मैं नॉर्मल जिंदगी में वापस चली जाऊंगी।अदिति गुप्ता ने दो साल पहले मुंबई में ही कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई थी। अदिति गुप्ता और कबीर चोपड़ा की शादी में दृष्टि धामी, पूजा गौर, कृतिका कामरा, क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी जैसे सितारों ने शिरकत की थी।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कोई भी कलाकार अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर पा रहा है। ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेने का मन बनाया है। ओटीटी प्लेयर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कुछ देर पहले ही यह ऐलान किया है कि 7 बड़ी बॉलीवुड फिल्में जल्द ही दर्शकों के सामने होगी, जिनमें अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब और अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के नाम शामिल हैं।1. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया- अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगी।2. द बिग बुल- अभिषेक बच्चन स्टारर द बिग बुल स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े खिलाड़ी की कहानी दर्शकों के सामने पेश करेगी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज और लीला प्रजापति लीड रोल में हैं। यह अजय देवगन, आनंद पंडित द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म की कहानी वित्तीय बाजार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जो 1990 और 2000 के बीच हर्षद मेहता और उनके वित्तीय अपराधों में शामिल थी।3. दिल बेचारा- सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इसमें संजना सांघी मुख्य अदाकारा के तौर पर दिखाई देंगी।4. खुदा हाफिज- एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे।5. लक्ष्मी बॉम्ब- अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण निर्माता इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं।6. लूटकेस- कुणाल खेमू स्टारर लूटकेस भी ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सभी किरदार पैसों के पीछे भागते दिखाई देंगे।7. सड़क 2- अभिनेता संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट स्टारर सड़क 2 भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है।--
- मुंबई। टीवी की बालिका वधू अविका गौर आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही है। इतनी कम उम्र में ही अविका गौर ने टीवी जगत में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है। अविका गौर टीवी की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं जो कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं।आज अविका गौर अपने बेस्टफ्रेंड मनीष रायसिंघानी की शादी को इंजॉय कर रही हैं। मनीष रायसिंघानी की शादी की वजह से इस बार अविका गौर का जन्मदिन स्पेशल हो गया है। एक इंटरव्यू में बात करते हुए मनीष रायसिंघानी ने बताया है कि अविका के जन्मदिन पर उन्होंने इसलिए शादी का है क्योंकि उन्होंने अपनी दोस्त से वादा किया था। अब वादे के मुताबिक अविका गौर को भी मनीष रायसिंघानी के जन्मदिन पर शादी करनी पड़ेगी।भले ही मनीष रायसिंघानी और अविका गौर एक दूसरे के बेस्टफ्रेंड हैं, लेकिन बीते कई साल से इन दोनों की डेटिंग की खबरें आम थीं। इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री को देखकर कोई भी इन दोनों को दोस्त नहीं मानता था। सूत्रों की माने तो अपने दोस्त मनीष रायसिंघानी की संगीत सेरेमनी में अविका गौर भी हिस्सा बनीं थीं। वीडियो कॉल के जरिए अविका गौर ने खूब मजे किए।बीते कई सालों में अविका गौर के लुक में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। समय बीतने के साथ साथ अविका गौर और भी खूबसूरत होती चली जा रही हैं। अविका गौर को ट्रेडिशनल ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं। इस बात का सबूत अविका गौर का इंस्टाग्राम जहां पर टीवी की ये अदाकारा अक्सर एक से बढ़कर एक तस्वीर शेयर करती रहती है।असल जिंदगी में अविका गौर बेहद स्टाइलिश हैं। यही वजह है जो समय के साथ साथ अविका गौर की फैन फॉलोइंग बढ़ती चली जा रही है। ्र टीवी जगत में अपने नाम के झंडे गाढऩे के बाद अविका गौर ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमाने शुरु कर दिए हैं। अविका गौर इक्कादिकी और उय्याला जम्पाला जैसी फिल्मों में काम करके लोगों की खूब तारीफें बटोर चुकी हैं।अविका गौर ने बाल कलाकार के रूप में सीरियल बालिका वधू से अपने टीवी करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद अविका गौर ने ससुराल सिमर का और खतरा खतरा खतरा जैसे रिएलिटी शो में भी काम किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड में अपने कॅरिअर के 28 साल पूरे होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने चाहने वालों की वजह से ही वह अपने जुनून को पेशे में बदलकर इतने लंबे समय तक फिल्म जगत में टिके रहे।शाहरुख ने इस महीने बॉलीवुड में 28 साल पूरे कर लिये हैं। टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक सफलता की बुलंदियों को छूने वाले शाहरुख ने लोकप्रिय टीवी सीरियल फौजी (1988) और सर्कस (1989) में काम करने के बाद जून, 1992 को निर्देशक राज कंवर की फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था।54 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को कहा कि व्यावसायिकता से कहीं अधिक मनोरंजन के लिए उनका जुनून है जिसकी बदौलत वह फिल्म उद्योग में कई वर्षों से टिके हुए हैं और आगे भी इसी तरह काम करते रहेंगे। शाहरुख ने अपनी एक नई तस्वीर के साथ ट्वीट किया, न जाने कब मेरा जुनून मेरा उद्देश्य बन गया और फिर मेरे पेशे में बदल गया। इतने सालों तक मुझे आपका मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मेरा मानना है कि मेरी व्यावसायिकता से कहीं बढ़कर मेरा जुनून है, जो मुझे कई और वर्षों तक आप सब की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।बाद के एक ट्वीट में, अभिनेता ने तस्वीर क्लिक करने के लिए अपनी पत्नी, फिल्म निर्माता-इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को धन्यवाद दिया और लिखा 28 साल... और गिनती जारी है...। अभिनेता ने फिल्मों के अपने शुरुआती वर्षों में बाजीगर , डर और अंजाम जैसी फिल्में की, जिसमें उनका किरदार निगेटिव था। फिर उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैन और कभी हां कभी ना जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, 1995 में आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में आयी प्रेम कहानी पर आधारित ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से उन्हें स्टारडम मिला और वह हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े रोमांटिक हीरो में से एक बन गए।वर्ष 1995 से 2005 के बीच, शाहरुख ने दिल तो पागल है , यस बॉस , कुछ कुछ होता है , मोहब्बतें , कभी खुशी कभी गम , देवदास , कल हो ना , मैं हूं ना , वीर ज़ारा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और शाहरुख को बॉलीवुड का किंग खान का टैग मिल गया। उन्होंने स्वदेस, चक दे इंडिया , और माई नेम इज खान जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनसे उनके अभिनय में विविधता देखने को मिली। इस दशक में उन्होंने रा-वन , जब तक है जान , चेन्नई एक्सप्रेस , हैप्पी न्यू ईयर , रईस , फैन और जीरो जैसी हिट फिल्में दीं।
- मुंबई। बिग बॉस 14 शुरू होने जा रहा है और इसमें एक प्रतिभागी शांतिप्रिया भी होंगी, जो अक्षय कुमार की पहली फिल्म की नायिका थी। शांतिप्रिया दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस रही हैं।बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आने के बाद सेलीब्रिटीज की किस्मत रातों-रात चमक जाती है। बिग बॉस के घर में रहने के बाद कई सेलेब्स लोगों की जिंदगी से जुड़ जाते हैं और उनकी ये लोकप्रियता उन्हें आगे चलकर बड़ा फायदा देती है। बिग बॉस का बीता सीजन काफी हंगामेदार रहा था। इसके बाद दर्शकों को अगले सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है। अब हाल ही में खबर सामने आ रही है कि इस बार के बिग बॉस सीजन में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध की हीरोइन शांतिप्रिय नजर आने वाली है। ऐसे में लोगों का एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गया है।खास बात ये है कि फैंस की तरह खुद शांतिप्रिया भी बिग बॉस 14 को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने खुद एक मीडिया पोट्र्ल से बात करते हुए दी है। उन्होंने कहा, 'हां मैं वापसी कर रही हूं। लेकिन मुझे नहीं पता कि बिग बॉस 14 होगा या नहीं, ये चैनल के ऊपर है। मैं बस अपनी ओर से प्रार्थना कर रही हूं। मुझे ये शो पसंद है और मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश होऊंगी। ये एक बेहद शानदार मंच है जहां मैं अपनी जिंदगी और अपने से जुड़ी कई चीजों जैसे पर्सनली और प्रोफेशनली पहलू को दिखा पाउंगी। अगर मैं बिग बॉस 14 में आती हूं तो ये एक धमाल होगा।जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें ढेर सारे कैमरों के बीच रहने में दिक्कत नहीं है तो उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने उन्हें घर में रहना सीखा दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें कैमरों के बीच रहने का कोई डर नहीं है। वो बस दोबारा वापसी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।---
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैंस का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बॉलीवुड हस्तियों पर निशाना साध रहे हैं। इन सितारों में से एक नाम सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी है।फैंस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके उकसाने के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जान दे दी। इतना ही नहीं फैस तो सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाने के साथ साथ उनसे तरह तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के इस आक्रामक व्यवहार से रिया चक्रवर्ती परेशान हो चुकी है। यही वजह है कि लोगों के गुस्से से बचने के लिए रिया चक्रवर्ती ने एक अहम कदम उठा लिया है। गुस्साई रिया चक्रवर्ती अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों की लिस्ट को भी सीमित कर दिया है ताकि कोई भी उनकी पोस्ट पर कमेंट न कर सके।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हो रहे हंगामे को देखकर रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी साध ली है। सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद उन्होंने किसी भी फैन के किसी भी सवाल का कोई भी जवाब नहीं दिया है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने पुलिस की मदद करने के लिए अपने और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई खुलासे किए थे। 9 घंटों तक चली पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की थी कि वह सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं।----
- मुंबई। टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरु हो चुकी है और इस बीच रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 10 के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। रोहित शेट्टी के इस शो के नए एपिसोड्स को आज रात से प्रसारित किया जाएगा।इस रिएलिटी शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है। नए प्रोमो के मुताबिक अपकमिगं एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। खतरों के खिलाड़ी 10 के फिनाले के लिए धर्मेश, करिश्मा तन्ना, बलराज सयाल, शिविन नारंग और करण पटेल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत को दो सप्ताह होने जा रहे हैं। फैंस को अभी भी अभिनेता की मृत्यु को लेकर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनके निधन के बाद सुशांत के पिता और उनके परिवार के सभी सदस्य सदमे में हैं।दिवंगत अभिनेता के पिता ने सुशांत की शादी से लेकर चांद पर प्लाट खरीदने को लेकर कई खुलासे किए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने अभिनेता द्वारा चंद्रमा पर खरीदी है जमीन को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि, हां चांद पर उसने एक प्लाट खरीदा था और अपनी 55 लाख की दूरबीन से उसे देखता था। इसके बाद जब सुशांत की शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फरवरी-मार्च में उनकी शादी होनी थी। इस पर बात हुई थी तो उसने बोला था कि कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो कर लेंगे उसके बाद फरवरी -मार्च में देखते हैं करेंगे। यही लास्ट बात हुई थी उसके साथ मेरी।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से शादी करने वाले थे। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद दोनों स्टार्स बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रूमी जाफरी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आने वाले थे। सुशांत हमेशा से ही इस फिल्म की शूटिंग करने को लेकर काफी उत्साहित थे। फिलहाल, मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत ने किन कारणों की वजह से आत्महत्या की? इसके छानबीन करने में लगी हुई है। पुलिस ने सुशांत के घरवालों और रिया चक्रवर्ती समेत 23 लोगों से इस मामले में पूछताछ की है।सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी।---
- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले ही यह ऐलान किया है कि वो जल्द ही अपना हिट टीवी शो नागिन 4 खत्म कर देंगी और उसके बाद तुरंत नागिन 5 शुरू करेंगी। नागिन 5 की कहानी पर इन दिनों काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। एकता कपूर के ऐलान के बाद से कई टीवी अदाकाराओं का नाम नागिन 5 से जुड़ चुका है। मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि एकता कपूर महक चहल, दीपिका कक्कड़, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चंदना और हिना खान के नामों पर विचार कर रही हैं।ताजा रिपोर्ट की मानें तो हिना खान ने नागिन 5 का हिस्सा बनने के लिए हां कह दी है। सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि एकता कपूर नागिन 5 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। हालांकि वो शो के कुछ शुरूआती एपिसोड्स में ही नजर आएंगी। हिना खान नागिन 5 के शुरूआती एपिसोड शूट करेंगी और उसके बाद उनका कैरेक्टर मर जाएगा। शो की स्टोरीलाइन पर अभी काम जारी है और निर्माता इसमें आगे चलकर बदलाव भी कर सकते हैं।निर्माता एकता कपूर ने नागिन 3 के दौरान भी ऐसा एक्सपेरिमेंट किया था। उस समय करिश्मा तन्ना का कैरेक्टर यूं ही शुरूआती एपिसोड्स में नजर आया था। एकता कपूर एक बार फिर से वही एक्सपेरिमेंट करने जा रही हैं।कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है, जिस कारण एकता कपूर नागिन 4 बंद करने की सोच रही हैं। एकता कपूर नागिन 5 के बजट में कटौती करेंगी, इससे वो नागिन सीरीज भी जारी रख पाएंगी और अपनी कम्पनी को होने वाले नुकसान से भी बचा पाएंगी। नागिन 5 कब से शुरु होगा, इसका ऐलान अभी तक एकता कपूर की तरफ से नहीं किया गया है
- मुंबई। मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच करने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो, पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मिसिंग ट्वीट्स के बारे में जानने के लिए ट्विटर से संपर्क किया है।पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबक, इन्वेस्टीगेशन टीम अभिनेता ने जो भी ट्वीट्स अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किए थे, उनके बारे में पूछताछ कर रही है। बीते दिनों ऐसी खबरें आई हैं कि सुशांत ने अपने ऑफिशियल हैंडल से कुछ ट्विट्स डिलीट कर दिए थे। आखिरी ट्वीट जो अभिनेता के ट्विटर हैंडल पर दिखाई दे रहा है, वह 27 दिसंबर, 2019 का है। कथित तौर पर हटाए गए ट्विट्स की जानकारी लेने के लिए पुलिस ने ट्विटर इंडिया से संपर्क किया है। उक्त हटाए गए ट्वीट्स के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं।इस बीच कुछ वेबसाइटों ने अभिनेता की मौत के कारणों के बारे में अटकलों के साथ कई कहानियां रिपोर्ट की है, उन्हें कहानियों के बारे में अपने स्रोतों पर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद पुलिस ने अब तक 23 लोगों से पूछताछ की है, जिनमें सुशांत के पिता, उनकी दो बहनें और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। इन सभी के बयान दर्ज किए गए हैं। बुधवार को, पुलिस ने एक चार्टर्ड एकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जिसने अभिनेता के फाइनेंस अकाउंट को संभाला था। पांच डॉक्टरों की एक टीम द्वारा पुलिस को सौंपी गई अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत फांसी का फंदा लगने की वजह से हुई है। रिपोट्र्स में कहा गया है कि कोई भी गलत चीज नहीं पाई गई है। उसके नाखूनों में शरीर पर कोई संघर्ष के निशान नहीं पाए गए थे।--
- मुंबई। बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की कई सारी फिल्में फिल्में फ्लोर पर जाने से पहले ही बंद हो गई थीं। इन फिल्मों में से ही एक डायरेक्टर शेखर कपूर की पानी भी थी, जिस पर उन्होंने लगभग 2 साल तक काम किया था।इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत बहुत उत्साहित थे और बताया जाता है कि जब पानी फिल्म को होल्ड पर डाला गया तो वो शेखर कपूर के कंधे पर सिर रखकर काफी रोए थे। फिल्म पानी सुशांत सिंह राजपूत की ड्रीम फिल्म थी, जिसके लिए उन्होंने कई सारी बड़ी फिल्में छोड़ दी थीं, ऐसे में उनका निराश होना जायज था।फिल्म पानी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ब्लैक फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी आयशा कपूर नजर आने वाली थीं। आयशा कपूर को ब्लैक में उनकी शानदार अदाकारी के लिए सराहा गया था, जिस कारण शेखर कपूर ने उन्हें पानी फिल्म के लिए चुना था।आयशा कपूर से पहले शेखर कपूर ने दो हॉलीवुड एक्ट्रेस को पानी के लिए साइन करने की कोशिश थी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो शेखर कपूर फिल्म पानी को इंटरनेशनल स्तर पर शूट करना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने सबसे पहले ट्वाइलाइट फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट से बात की थी और उसके बाद उन्होंने हैरी पॉटर से मशहूर हुई एमा वॉटसन को अप्रोच किया, लेकिन इन दोनों से ही बात नहीं बन सकी। इसके बाद अंत में शेखर कपूर ने आयशा कपूर को फिल्म पानी के लिए साइन किया।फिल्म पानी की कहानी दर्शकों को भविष्य में लेकर जाती, जब दुनिया में सबसे बहुमूल्य चीज पानी रह जाती है। इस दौरान मुंबई का एक गरीब लड़का, शहर के इज्जतदार लोगों की लड़की से मिलता है और प्यार कर बैठता है। डायरेक्टर शेखर कपूर रोमियो और जूलियट की कहानी को भविष्य में आने वाली परेशानियों के साथ पिरोकर स्क्रीन पर परोसना चाह रहे थे। बताया जाता है कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की जरूरत थी, जिसके लिए निर्माता तैयार नहीं हुए और फिल्म पानी बीच में ही बंद हो गई। कहा जा रहा है कि निर्माता को सुशांत सिंह जैसे नए एक्टर के फिल्म में लीड रोल निभाने पर एतराज था।------------------
- एक बेहतरीन अभिनेता अमरीशपुरी का जन्म आज ही के दिन (22 जून) को वर्ष 1932 में हुआ था। आज वे भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय के कारण वे हमेशा याद किए जाएंगे। अपनी दमदार आवाज, उम्दा अभिनय और संवाद अदायगी का अलहदा अंदाज, उन्हें अभिनेताओं की भीड़ से अलग करता था। थियेटर, कला फिल्मों से लेकर व्यावसायिक फिल्मों में उन्होंने खूब काम किया और नाम कमाया। खलनायकी से लेकर संवेदनशील भूमिकाओं में भी वे खूच जंचे।चरित्र अभिनेता मदन पुरी के छोटे भाई अमरीश पुरी ने 40 साल की उम्र में अभिनय को अपनाया। वे अभिनेता होने से पहले एक बीमार एजेंट के रूप में काम किया करते थे।अभिनेता के रूप निशांत, मंथन और भूमिका जैसी कला फि़ल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले श्री पुरी ने बाद में खलनायक के रूप में काफी प्रसिद्धि पायी। उन्होंने 1984 में बनी स्टीवेन स्पीलबर्ग की फि़ल्म इंडियाना जोन्स एंड द टेम्पल ऑफ़ डूम में मोलाराम की भूमिका निभाई जो काफ़ी चर्चित रही। इस भूमिका का ऐसा असर हुआ कि उन्होंने हमेशा अपना सिर मुंडा कर रहने का फ़ैसला किया।इस कारण खलनायक की भूमिका भी उन्हें काफ़ी मिली। व्यवसायिक फिल्मों में प्रमुखता से काम करने के बावज़ूद समांतर या अलग हट कर बनने वाली फि़ल्मों के प्रति उनका प्रेम बना रहा और वे इस तरह की फि़ल्मों से भी जुड़े रहे। फिर आया खलनायक की भूमिकाओं से हटकर चरित्र अभिनेता की भूमिकाओं वाले अमरीश पुरी का दौर। और इस दौर में भी उन्होंने अपनी अभिनय कला का जादू कम नहीं होने दिया। फि़ल्म मिस्टर इंडिया के एक संवाद मोगैम्बो खुश हुआ किसी व्यक्ति का खलनायक वाला रूप सामने लाता है तो फि़ल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे... का संवाद जा सिमरन जा - जी ले अपनी जिदंगी ... एक बेटी की खुशियों के लिए अपने उसूलों का त्याग करने वाले पिता को सामने लाता है। फिल्म परदेस में उन पर फिल्माया गया गाना.. ये मेरा इंडिया... एक एनआरआई का भारत के प्रति प्रेम दर्शाता है।अमरीश पुरी बॉलीवुड में हीरो बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आए थे लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बना दिया। निर्माताओं ने उनसे कहा था- तुम्हारा चेहरा हीरो की तरह नहीं दिखता। उसके बाद उन्होंने थियेटर में किया काम और जबरदस्त ख्याति पाई। साल 1967 में उनकी पहली मराठी फिल्म शंततु! कोर्ट चालू आहे आई थी। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने 1971 में सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा से काम शुरू।वे जब भी पर्दे पर विलेन बनकर आते थे तो परदे पर एक अलग ही माहौल बन जाता था। वे दमदार संवाद अदायगी के लिए भी मशहूर थे। फिल्म विश्वात्मा का अजगर किसे कब और कहां निगल जाता है ये तो मरने वाले को भी पता नही चलता, फिल्म शहंशाह का जब भी मैं किसी गोरी हसीना को देखता हूं, मेरे दिल में सैकड़ों काले कुत्ते दौडऩे लगते हैं, फूल और कांटें फिल्म का जवानी में अक्सर ब्रेक फ़ेल हो जाया करते हैं , नगीना फिल्म का आओ कभी हवेली पर , फिल्म मिस्टर इंडिया का मोगैंबो खुश हुआ.... उनके चर्चित संवाद हैं।अमरीश पुरी ने हिंदी के अलावा कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तेलुगू और तमिल फिल्मों तथा हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया। उन्होंने अपने पूरे कॅरियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनके जीवन की अंतिम फिल्म किसना थी जो उनके निधन के बाद वर्ष 2005 में रिलीज हुई। उन्होंने कई विदेशी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म गांधी में खान की भूमिका निभाई था जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी।अमरीश पुरी का 12 जनवरी 2005 को 72 वर्ष के उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजह से उनका निधन हो गया। आज अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी फिल्मों के माध्यम से हमारे दिल में बसी हैं।---