- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। । फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने आज अपनी अगली फिल्म पिप्पा की घोषणा की जिसमें इशान खट्टर मुख्य भूमिका में होंगे।एयरलिफ्ट जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में इशान 45 वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने अपने भाइयों के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। इस बारे में इशान ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।इशान ने एक बयान में कहा, मैं इतनी महत्वपूर्ण घटना पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा बन कर और साहसी टैंक कमांडर कैप्टन बलराम मेहता की भूमिका निभाने का मौका पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म ब्रिगेडियर मेहता की किताब द बर्निंग चैफिस पर आधारित है। फिल्म का शीर्षक रूसी युद्ध टैंक पीटी-76 से लिया गया है, जिसे पिप्पा के नाम से जाना जाता है। इस फिल्म की पटकथा रविंदर रंधावा, तन्मय मोहन और मेनन ने लिखी है। आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित पिप्पा 2021 में रिलीज होगी।----
- मुंबई। साल 2020 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। कोरोना वायरस महामारी ने सलमान खान के फैंस के सभी इरादों पर पानी फेर दिया है। हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि साल 2021 भी सूखा जाने वाला है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान के पास इस समय 4 धाकड़ फिल्में हैं, जिनमें बॉक्स ऑफिस हिलाने का दम है। आइए आपको इन चारों फिल्मों की लिस्ट दिखाते है-राधे: योर मोस्ट वांडेट भाईसलमान खान की यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पायी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी।टाइगर 3- हाल में ही यह खबर सामने आई है कि सलमान खान की सबसे सफल एक्शन सीरीज टाइगर की तीसरी कड़ी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे यशराज बैनर बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग कर रहा है।कभी ईद कभी दीवाली- साजिद नडियाडवाला के बैनर में बनने वाली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान कोरोना वायरस से पहले ही हो गया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।गन्स ऑफ नॉर्थ- फिल्म गन्स ऑफ नॉर्थ में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा मुख्य रोल में दिखेंगे और सलमान खान का इसमें एक्सटेंडेड कैमियो होगा। सुनने में आ रहा है कि भाईजान इस फिल्म में सरदार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे।किक 2- साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन के मौके पर किक 2 का ऐलान किया था। किक 2 सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी यह अभी साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि साजिद नाडियाडवाला किक 2 को बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे और इसमें सलमान खान का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।--
- मुंबई। इस क्यूट से चेहरे को देखकर आपको कुछ याद आया होगा... जी हां एक लोकप्रिय गाना आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए... फिल्म कुर्बानी का गाना इसी हसीना ने गाया था। नाम है नाजिया हसन, 13 अगस्त 2000 को मात्र 35 साल की उम्र में उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया था। वे लंग्स कैंसर से पीडि़त थी।.नाजिया हसन पाकिस्तानी पॉप गायिका थी। वे फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी में अपने इस गाने के कारण खासी लोकप्रिय हुई थी। हालांकि बॉलीवुड में उनका कॅरिअर ज्यादा लंबा नहीं रहा। 1980 में अभिनेता फिरोज खान ने अपनी फिल्म कुर्बानी में मौका दिया। उनका गाया गाना आप जैसा कोई.... सुपर हिट साबित हुआ। नाजिया ने जब ये गाना गाया था, उस वक्त उनकी उम्र केवल 15 साल की थी। इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। वह सबसे कम उम्र में फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली वह पहली पाकिस्तानी गायिका हैं। फिरोज खान ने लंदन की एक पार्टी में नाजिया का गाना सुना था, तो वे काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने लंदन बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर बिन्दू से उन्हें मिलवाया और अपनी फिल्म कुर्बानी में गाने का मौका दिया। आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए... नाजिया ने ऐसा गाया कि वह रातोंरात स्टार बन गई। उनका पहला एलबम डिस्को दीवाने 1981 में बाजार में आते ही छा गया।नाजिया को फिल्मों में अभिनय के प्रस्ताव भी मिले, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया और लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड इकोनोमिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की।30 साल की उम्र में नाजिया ने कराची के एक बिजनेसमैन से शादी की। दो साल बाद उनके बेटे का जन्म हुआ। लंग्स कैंसर के चलते 35 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई। मरने से 10 दिन पहले उन्होंने अपने शौहर से तलाक ले लिया था। वे जीना चाहती थीं, लेकिन मौत से आगे वे हार गईं।---
- मुंबई। जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी। प्रशंसकों ने भी उन्हें शुभकामना संदेश भेजे। जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर ने भी ट्वीटर पर अपने चाहने वालों को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। लता मंगेशकर की एक भाभी और जानी-मानी अभिनेत्री ने उन्हें खास मैसेज भेजकर जन्माष्टमी की बधाई दी, जिनके लिए लता ने बहुत से गाने गाए हैं।इस बात का जिक्र लता ने खुद ट्वीटर पर किया। उन्होंने लिखा- आज मेरी भाभी समान सायरा बानो जी ने मुझे एक मैसेज भेजा जिसमें उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी की मुझे और मेरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद अचानक ये गाना उनको याद आया। वो गाना मैं आप सबके साथ साझा कर रही हूं।
यह गाना फिल्म शागिर्द का है जिसमें सायरा बानो और जॉय मुखर्जी लीड रोल में थे। यह गाना भगवान कृष्ण का समर्पित है- कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार...। यह गाना सायरा बानो पर फिल्माया गया है। यह फिल्म अपने दौर की हिट फिल्म थी। गौरतलब है कि लता मंगेशकर अभिनेता दिलीप कुमार को भाई मानती हैं और उन्हें राखी भी बांधती आई हैं।--- - मुंबई। अभिनेत्री श्रीदेवी यदि जीवित होती को वे आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही होतीं। भले ही आज बॉलीवुड की यह हसीना हमारे बीच में न हो लेकिन उनकी अनोखी स्टाइल फैंस को आज भी पसंद आती है। श्रीदेवी की हर एक फिल्म में उनका एक अलग ही रुप देखने को मिलता था। फिल्मों के साथ साथ वह रीयल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश थीं। जिसको लोग आज भी कॉपी करना पसंद करते हैं।श्रीदेवी को बॉलीवुड की हुस्न की मल्लिका कहा जाता है। यह उनका अंदाज ही है कि, जाने के बाद भी श्रीदेवी फैंस को बहुत याद आती हैं। श्रीदेवी की मुस्कान के पीछे उनके लाखों फैंस दीवाने थे। यही वजह है कि, उनकी फिल्मों में लोग उनके चेहरे की खुशमिजाजी को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में खिंचे चले आते थे।श्रीदेवी अपने हर लुक में कमाल नजर आती थीं। साउथ की फिल्म पुली में श्रीदेवी के लुक को भला कौन भूल सकता है। फिल्म के विलेन के किरदार में श्रीदेवी ने तो जैसे जान ही फूंक दी थी। उनका लुक फिल्म में इतना जबरदस्त था कि, वह पहचान में ही नहीं आ रही थीं कि, वह श्रीदेवी हैं।यह श्रीदेवी का हुस्न ही है जिसको देखकर हर कोई उनकी अदाओं का दीवाना हो जाता था। यही वजह है कि, एक लंबे समय तक श्रीदेवी ने बॉलीवुड पर राज किया है। फिल्म चांदनी में श्रीदेवी के किरदार को भला कौन भूल सकता है। फिल्म में चांदनी की सादगी श्रीदेवी ने इस तरह पर्दे पर उतारी थी कि, आज भी वह लोगों के जहन में जिंदा हैं।फिल्मों के साथ साथ श्रीदेवी टीवी पर भी अपना जादू चला चुकी हैं। सहारा टीवी के सीरियल मालिनी अय्यर में साउथ की मालिनी बनकर श्रीदेवी ने लोगों को खूब हंसाया था।श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की। इस जोड़ी ने अलग-अलग भाषाओं की लगभग 27 फिल्मों में एक साथ काम किया। कमल और श्रीदेवी की जोड़ी फिल्मों में बाद में बनी, साथ दोनों का स्कूल के दिनों से रहा क्योंकि ये दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। एक इंटरव्यू में कमल ने बताया था कि वह श्रीदेवी से तब मिले जब वह कुछ 15 या 16 साल की रही होंगी। इन दोनों को एक फिल्म में एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में कास्ट किया गया था। कमल कहते हैं, वैसे तो एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में हमने कई फिल्में कीं लेकिन हमारी परवरिश बिल्कुल भाई और बहन की तरह हुई थी। पर्दे पर रोमांटिक सीन करने के बाद हम बहुत हंसते थे। हम दोनों के संबंध भी एकदम घर जैसे ही थे। इन दोनों की फिल्मों में मूंदरू मुड़ीछु, सदमा, 16 वयथिनीले, सिगप्पू रोक्कल आदि मुख्य रहीं।----
- मुंबई। करीना कपूर खान जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं। अदाकारा इस समय प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही अपने फैंस को गुड न्यूज दे सकती हैं। करीना और सैफ ने आधिकारिक बयान जारी कर इन खबरों पर पक्की मुहर लगा दी है और बताया है कि दोनों जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं।करीना और सैफ के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। हम अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है।करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 के दिन शादी रचाई थी और इस साल दोनों अपनी 8वीं सालगिराह बनाएंगे। इन दोनों का तैमूर नाम का एक बच्चा भी है, जिसके अभी से करोड़ों दीवाने हैं। तैमूर अली खान की तस्वीरें फैंस के द्वारा खूब पसंद की जाती हैं और लोग उसे बॉलीवुड का नन्हा नवाब कहकर पुकारते हैं। सैफ के पहली पत्नी अमृता से दो बच्चे पहले से ही हैं इब्राहिम और सारा।अगर करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो इन दिनों आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म करने में जुटी हुई हैं। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा उनके पास धर्मा प्रोडक्शन की तख्त है, जिसको खुद करण जौहर डायरेक्ट करने वाले हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार दिखाई देंगे।---
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी भी किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाया है। कई बार तो ये दोनों फिल्म रिलीज को लेकर आमने-सामने भी आ चुके हैं और इनके बीच का मनमुटाव जगजाहिर है। हालांकि लगभग 2 साल पहले अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा ने सारे गिले-शिकवे भुलाने का फैसला किया था। इसके बाद से ही अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा टच में हैं और दोनों के रिश्ते सामान्य हैं।अगर ताजा मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म के लिए अजय देवगन को साइन किया है। इन दोनों ने अपनी दोस्ती को नया आयाम देने का फैसला किया है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो 29 साल के बाद अजय देवगन पहली बार आदित्य चोपड़ा की फिल्म के लिए साइन करने जा रहे हैं।फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि, अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा पिछले डेढ़ साल से एक फिल्म को लेकर चर्चा में थे और आखिरकार इन दोनों ने इस प्रोजेक्ट को लॉक कर दिया है। डायरेक्टर राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल कलाकार अजय देवगन की इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह शिव रवैल की पहली फिल्म है। अजय देवगन के अलावा इस फिल्म में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। यशराज बैनर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी अभी देने के मूड में नहीं है।सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए यह जानकारी भी दी है कि अजय देवगन और शिव रवैल की अपकमिंग फिल्म यशराज बैनर 50 ईयर्स प्रोजेक्ट का हिस्सा है। असल में यशराज बैनर ने 50 सालों का सफर पूरा कर लिया है। जल्द ही आदित्य चोपड़ा इसका जश्न मनाएंगे और कई बड़े प्रोजेक्टस का ऐलान करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में अजय देवगन की फिल्म के अलावा सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में भी शामिल हैं।--
- साउथ फिल्मों के ये सितारे सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषी सिनेप्रेमियों के दिलों पर भी राज करते हैं। इन फिल्मी सितारों से जुड़ी हरेक चीज के बारे में लोग जानना चाहते हैं इसीलिए बाहुबली फेम स्टार प्रभास से लेकर तेलुगु सिने सेसेशन महेश बाबू तक हिन्दी दर्शकों के पसंदीदा कलाकार बने हुए हैं। इन स्टारों के बारे में जानिए खास बातें-महेश बाबू- क्या आप जानते हैं कि फिल्म स्टार महेश बाबू का असली नाम ये नहीं है। बल्कि उनका असली नाम महेश घट्टा मानेनी है।प्रभास- बाहुबली स्टार प्रभास का असली नाम तो इतना लंबा है कि आप कभी पूरा नाम याद भी नहीं रख पाएंगे। प्रभास का असली नाम है - वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपति।राणा दग्गुबाती- बाहुबली के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती का असली नाम रामानायडु दग्गुबाती है।जूनियर एनटीआर- आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर का असली नाम भी काफी लंबा है। उनका नाम है नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर।धनुष- रजनीकांत के दामाद धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु है।रजनीकांत- तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का भी अपने दामाद की तरह ये असली नाम नहीं है। रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है।विजय- थालापथी विजय के नाम से मशहूर तमिल स्टार का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है।विक्रम- फिल्म आई स्टार विक्रम का असली नाम केन्नडी जॉन विक्टर है।सूर्या- साउथ स्टार सूर्या का असली नाम - सरवानन शिवकुमार है।चिरंजीवी- तेलुगु स्टार चिरंजीवी के असली नाम में चिरंजीवी शब्द तो कहीं आता ही नहीं है। उनका नाम है- कोनिदेला शिव शंकर वारा प्रसाद।पवन कल्याण- पवन कल्याण का भी ये असली नाम ये नहीं हैं। उनका असली नाम है- कोनिदेला कल्याण बाबू।कमल हासन- तमिल स्टार कमल हासन का नाम सुनकर तो आप हैरान हो जाएंगे। उनका असली नाम पार्थसारथी है।ममूटी- मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी का असली नाम जानकर भी आप बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। उनका नाम है- मुहम्मद कुट्टी इस्माइल पैनीपरम्बिल।मोहनलाल- मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल का असली नाम मोहनलाल विश्वनाथन है।----
- मुंबई। यह खूबसूरत सा चेहरा एक हिन्दी फिल्म एक्ट्रेस का है, जिन्होंने लगभग 6 दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाई, लेकिन निगेटिव रोल में उन्हें ज्यादा पसंद किया गया। इस चेहरे को देखने के बाद किसी को विश्वास नहीं होगा कि ये फिल्म सीता और गीता में नायिका हेमामालिनी की दुष्ट चाची हैं। जी हां, ये एक्ट्रेस मनोरमा ही हैं, जो खलनायिका के रूप में काफी लोकप्रिय रही हैं।ऊपर दी गई तस्वीर 1941 में बनी फिल्म खंजाची की है। यह अपने दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसका निर्देशन मोती ब. गिडवानी ने किया है, जिसमें एम, इस्माइल, एस. डी. नारंग, रमोला देवी (नायिका), मनोरमा और दुर्गा मोटा मुख्य भूमिकाओं में थे। ए. इस्माइल ने एक खजांची की शीर्षक भूमिका निभाई। यह 1941 की सबसे बड़ी हिट और शीर्ष कमाई वाली फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में मनोरमा पर एक गाना फिल्माया गया था-एक कली नाजो की पली, जिसे शमशाद बेगम ने आवाज दी थी। फिल्म में संगीत गुलाम हैदर ने दिया था।मनोरमा का मूल नाम ऐरिन इसैक डेनियल था। वे एक आयरिश मां और इंडियन क्रिश्चियन पिता की संतान थीं। फिल्म खंजाची में उन्होंने मनोरमा का किरदार निभाया था और फिर उन्होंने यही नाम हमेशा के लिए अपना लिया। मनोरमा के पिता लाहौर में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर थे।मनोरमा हिन्दी फि़ल्मों की एक लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं। उन्होंने कई फिल्मों में खलनायिका और हास्य चरित्रों को साकार किया था। उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में सीता और गीता, एक फूल दो माली, दो कलियां, कारवां आदि थीं। उनकी अंतिम फिल्म दीपा मेहता की वाटर थी, जिसमें उन्होंने विधवा आश्रम की मुखिया की भूमिका निभाई थी। लाहौर (अब पाकिस्तान में) में अपना फिल्मी करिअर शुरू करने वाली मनोरमा ने राजा हक्सर से निकाह किया था। दोनों विभाजन के बाद भारत आ गए थे, जहां राजा निर्माता बन गए। बाद में मनोरमा अपने पति से अलग होकर रहने लगीं। शुक्रवार 15 फरवरी, 2008 को बंबई में संक्षिप्त बीमारी के बाद एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उस वक्त वे 81 वर्ष की थीं। उनकी एक बेटी है रीता हक्सर जिन्होंने फिल्म सूरज और चंदा में संजीव कुमार की नायिका की भूमिका निभाई थी। शादी के बाद वे विदेश में जाकर बस गईं।

- मुंबई। अभिनेता संजय दत्त के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। संजू बाबा अब अस्पताल से ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं। संजय दत्त के अपने घर पहुंचते ही वहां मौजूद मीडिया को हाथ हिलाकर अपना आभार भी व्यक्त किया है।उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लीलावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। हालांकि जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बात की जानकारी खुद संजय दत्त ने ट्वीट कर दी थी।
- मुंबई। अभिनेता आमिर खान की फिल्म का उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस समय वे अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुई है। इस फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।आमिर खान ने आज ये ऐलान किया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्रिसमस 2020 की जगह क्रिसमस 2021 पर रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी बाकी, जिसे आमिर खान जल्द ही खत्म कर देंगे। इसके बाद मेकर्स फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को खत्म करेंगे और फिर अगले साल लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर एक बार फिर नजर आएंगी।सीक्रेट सुपरस्टार के अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है और इसकी पटकथा अभिनेता-लेखक अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शन कर रही है।
- दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच टीवी अदाकारा प्राची तेहलान ने दिल्ली के बिजनेसमैन रोहित सरोहा के साथ सात फेरे ले लिए हैं। कुछ समय पहले ही प्राची तेहलान ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्राची तेहलान दुल्हन के लुक में बड़ी खूबसूरत लग रही हैं।प्राची तेहलान और रोहित एक दूसरे को साल 2012 से डेट कर रहे हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रोहित सरोहा और प्राची तेहलान की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान एक दूसरे से बात करके इन दोनों को अहसास हुआ कि ये दोनों तो एक दूसरे के लिए ही बने हैं।प्राची तेहलान और रोहित सरोहा का रोका 4 जुलाई को ही किया गया था। जिसके तुरंत बाद शादी की तैयारियां शुरु कर दी गई थीं। प्राची तेहलान की शादी में कोरोना वायरस की वजह से केवल 50 मेहमानों को ही बुलाया गया था। शादी के समारोह में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था। प्राची तेहलान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी शादी काफी जल्दबाजी में हुई है। कोरोना वायरस के चलते परिवार ने रिश्ता तय होते ही प्राची तेहलान और रोहित की शादी करवा दी।अपनी शादी के खास दिन प्राची तेहलान सुर्ख लाल रंग के जोड़े में नजर आईं। जिसके साथ प्राची तेहलान ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की थी। प्राची तेहलान की मुस्कान उनके लुक पर चार चंद लगा रही है।सीरियल दीया और बाती हम के अलावा प्राची तेहलान पंजाबी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा प्राची तेहलान को सीरियल इक्यावन में भी देखा गया था।-----
- मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की है। शौविक से ईडी के अधिकारियों ने मुम्बई के बालार्ड स्थित ऑफिस में कल दोपहर से लेकर पूरी रात तक पूछताछ की। उसे आज सुबह साढ़े छह बजे जाने की इजाजत दी गई।ईडी के अधिकारियों ने बताया कि शौविक का बयान धन शोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज किया गया है। शौविक से उसके निजी व्यवसाय, आमदनी, निवेश और अपनी बहनों तथा सुशांत सिंह राजपूत के साथ किए गए वित्तीय लेन-देन की जानकारी ली गई।शौविक से ई डी ने सात अगस्त को भी कुछ घंटे के लिए पूछताछ की थी। इसी दिन उसकी बहन और सुशांत सिंह की मौत के मामले की प्रमुख आरोपी रिया से भी करीब आठ घंटे पूछताछ की गई थी। रिया और उसके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती को ईडी ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए समन किया है। शुक्रवार को ईडी ने इन्द्रजीत और रिया के चार्टेड एकाउन्टेंट रितेश शाह और सुशांत राजपूत के साथ काम कर चुकी उसकी बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ की थी।
- मुंबई। टीवी एक्टर पार्थ समथान ने सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 की शूटिंग शुरू कर दी है। कोरोना वायरस को मात देने के बाद वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सक्रिय हो गए हैं।पार्थ समथान पूरी एनर्जी के साथ सीरियल की शूटिंग करते नजर आए। सोशल मीडिया पर छा चुकी तस्वीरें इस बात का सबूत है। पार्थ समथान पूरी सावधानी के साथ सेट पर शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। फैंस पार्थ समथान के इस अंदाज की तारीफ करते करते थक नहीं रहे हैं। पार्थ समथान के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। काफी दिनों से उनके प्रशंसक उन्हें मिस कर रहे थे।पार्थ ने लॉकडाउन के बाद सीरियल की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन जल्द ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आने पर सीरियल के सेट पर हडकंप मच गया था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्थ समथान का विवादों ने पीछा नहीं छोड़ा है। हाल ही में पार्थ समथान की सोसाइटी के लोगों ने उनके खिलाफ कोरोना वायरस गाइडलाइन तोडऩे के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।
- हैदराबाद। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने- माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज ने शनिवार को हैदराबाद के रामनायडू स्टूडियो में शादी कर ली। इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ 30 लोग हुए शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं।देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के साथ शादी संपन्न हुई। राणा दग्गुबाती दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं और फिल्म निर्माता सुरेश बाबू दग्गुबाती के बड़े बेटे हैं। इन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी हुई फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने पर मिली है।राणा दग्गुबाती और मिहीका की शादी मारवाणी और तेलुगु रीति रिवाजों के साथ हुई है। इन दोनों की शादी में गिने-चुने लोग ही शामिल हुए है। तस्वीरों में राणा दग्गुबाती और मिहीका की जोड़ी कमाल लग रही है। तभी तो फैंस राणा दग्गुबाती और मिहीका के शादी अंदाज की तारीफ करते हुए शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। शादी की रस्मों के दौरान भी राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज एक दूसरे में खोए खोए नजर आए।रामचरण के अलावा राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी में अल्लू अर्जुन, वेंकटेश डग्गुबाती, सामंथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य जैसे साउथ के लोकप्रिय स्टार भी शामिल होने पहुंचे थे।शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज ने अपने पूरे परिवार के साथ जमकर पोज दिए। शादी रस्मों के दौरान सैनिटाइजर्स और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया है। समारोह में शामिल हुए सभी मेहमान मास्क लगाए नजर आए। इतना ही नहीं शादी में शामिल होने से पहले सभी मेहमानों ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया था। सामंथा अक्कीनेनी और नागा चैतन्य के अलावा साउथ सुपरस्टार रामचरण भी अपनी पत्नी के साथ राणा दग्गुबाती की शादी में शामिल होने पहुंचे थे।दुल्हन बनीं मिहीका बजाज तस्वीरों में व्हाइट गोल्डन कलर के डिजाउनर लहंगे में नजर आईं। जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्लैवरी कैरी की है। इसके अलावा मिहीका बजाज ने लाइट ऑरेंज कलर के दुपट्टे से अपना सिर ढ़क रखा है। इस लुक में मिहीका बजाज किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
-
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद आज लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया है। कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
यह जानकारी खुद संजय दत्त ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा- मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं अच्छा हूं। मैं मेडिकल ऑब्र्जवेशन में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सेस और स्टाफ के देखभाल और मदद से मुझे एक या दो दिन में घर आ जाना चाहिए। आप सभी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद।
इस बीच लीलावती अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि संजय दत्त की तबियत फिलहाल ठीक है। हालांकि उन्हें कुछ समय तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जा सकता है।बहन प्रिया दत्त ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।---- - मुंबई। ऐश्वर्या, आराध्या, अमिताभ बच्चन के बाद अब अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना को मात दे दी है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।अभिषेक ने खुद ट्वीट कर अपनी रिपोर्ट की जानकारी दी है। वे 27 दिन बाद अस्पताल से घर लौटेंगे। अभिषेक 11 जुलाई को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। अभिषेक ने कोरोना को मात देने के बाद फैंस का शुक्रिया अदा किया है।अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, एक प्रोमिस तो प्रोमिस होता है! आज दोपहर मेरी कोविड -19 रिपोर्ट निगेटिव आई है!!! मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआएं करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का बहुत-बहुत आभार। आपका धन्यवाद!

- मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉम्र्स ने दर्शकों के बीच बहुत तेजी से जगह बनाई है। मार्च 2020 से पहले तक इन प्लेटफॉम्र्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर वैसी दीवानगी नजर नहीं आती थी, जैसी अब दिखती है। इस समय रिलीज होने वाली हर वेब सीरीज और वेब फिल्म के लिए दर्शक उत्साहित रहते हैं। इससे निर्माताओं में भी अपने प्रोजेक्ट्स को ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर रिलीज करने की हिम्मत मिल रही है।अगर बात बॉबी देओल की अपकमिंग वेब फिल्म क्लास ऑफ 83 की बात की जाए तो निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले ही इसका फस्र्ट लुक जारी किया था, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था। इसके बाद 6 अगस्त के दिन निर्माताओं ने वेब फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। नेटफिलिक्स पर रिलीज होने वाली इस वेब फिल्म को दर्शक 21 अगस्त से नेटफिलिक्स पर देख पाएंगे। निर्माताओं ने क्लास ऑफ 83 का नया पोस्टर जारी कर यह भी बताया है कि बॉबी देओल की इस वेब फिल्म का ट्रेलर 7 अगस्त के दिन दर्शकों के सामने होगा।बॉबी देओल स्टारर वेब फिल्म क्लास ऑफ 83 का निर्माण शाहरुख खान के बैनर रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म क्लास ऑफ 83 को किंग खान के बैनर ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है ताकि दर्शकों को साल 1983 का माहौल मिल सके और वो फिल्म के दौरान किसी प्रकार की शिकायत न कर पाएं।किंग खान की कंपनी के बैनर तले बनी क्लास ऑफ 83 के साथ बॉबी देओल ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। इससे पहले उनका कोई भी प्रोजेक्ट सीधे ओटीटी पर रिलीज नहीं हुआ था।---
- मुंबई। पिछले महीने एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने घोषणा की थी कि उनकी आने वाली फिल्म सड़क 2 सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब आलिया भट्ट ने सड़क 2 के एक नया पोस्टर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया है। इसे पहले जो पोस्टर रिलीज किया था उसमे केवल कैलाश पर्वत दिखाई दिया था। वहीं इस पोस्ट में कैलाश पर्वत के साथ सड़क पर चलते हुए आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त नजर आ रहे हैं।आलिया भट्ट ने पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। आलिया भट्ट ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सड़क 2, 28 अगस्त से डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर प्यार की राह पर।' आलिया भट्ट, आदित्य कपूर और संजय दत्त की इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे। सड़क 2 की शूटिंग साउथ की कई जगहों और ऊटी में हुई है। यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे। सड़क 2 के जरिए लंबे समय के बाद निर्देशक के रूप में महेश भट्ट की वापसी हुई है।--
-
मुंबई। अभिनेत्री जान्हवी कपूर का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म गुंजन शर्मा-द कारगिल गर्ल को लेकर सोशल मीडिया पर अंदरुनी-बाहरी की बहस के बीच खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं। बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी ने कहा कि लोग उन्हें तब तक स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि वह असाधारण ना हो।
उन्होंने कहा, आप या तो इससे दब जाएंगे या फिर इसमें उम्मीद की किरण देखेंगे। मुझे जो समझ आया है कि लोग मुझे तबतक स्वाकार नहीं करेंगे जबतक मैं कुछ खास ना करुं। यह बहुत अच्छा भी है क्योंकि उन्हें उम्मीद से कम से काम चलाना भी नहीं चाहिए।दरअसल फिल्म गुंजन सक्सेना ... का ट्रेलर को जातीय नफरत की कई टिप्पणियां मिलीं। ये टिप्पणियां फिल्म पर नहीं बल्कि उन मुद्दों पर थी जिसने हिंदी फिल्म उद्योग में ध्रुवीकरण ला दिया है। यह पूछे जाने पर कि वह इस बहस को कैसे ले रही हैं तो जान्हवी ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना जरूरी है। गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालक गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। यह 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगा। - मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी को मात देकर हाल ही में घर पहुंचे हैं। कोरोना के इलाज के दौरान भी वे सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय थे और अब भी तस्वीरें एवं पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर एक गलती कर दी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी।दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक दिन पहले ट्विटर पर एक कविता शेयर की जिसमें उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को क्रेडिट दिया। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि यह कविता उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने नहीं बल्कि गीतकार प्रसून जोशी ने लिखी है तो अमिताभ ने उनसे माफी मांगी। अमिताभ ने लिखा- कल टी 3617 पर जो कविता छपी थी, उसके लेखक बाबूजी नहीं हैं। वो ग़लत था। उसकी रचना कवि प्रसून जोशी ने की है। इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।प्रसून जोशी की वह कविता जो अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के नाम से पोस्ट की, वह है-अकेलेपन का बल पहचानशब्द कहां जो तुझको टोकेहाथ कहां जो तुझको रोकेराह वही है, दिशा वही है,तू करे जिधर प्रस्थानअकेलेपन का बल पहचान।जब तू चाहे तब मुसकाए,जब चाहे तब अश्रु बहाए,राग वही तू जिसमें गाना चाहे अपना गान।अकेलेपन का बल पहचान।

- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार समीर शर्मा अपने घर में फांसी पर लटकते हुए मिले हैं। वे 44 वर्ष के थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।एकता कपूर के मशहूर शो कहानी घर -घर की में उन्होंने अहम किरदार निभाया था । ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू जैसे सीरियलों में भी उन्होंने काम किया। इन दिनों वे सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के, में शौर्या महेश्वरी का रोल निभा रहे थे।मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, समीर शर्मा का शव बिल्डिंग के वॉचमैन को उस समय नजर आया, जब वो रात की ड्यूटी के दौरान टहल रहा था। इसके बाद वॉचमैन ने अपने सुपरवाइजर को इस बात की जानकारी दी और फिर पुलिस को कॉल किया गया। समीर शर्मा के शव के पास से कोई सुसाइड नोटिस नहीं मिला है।मलाड पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में रजिस्टर किया है। मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडिस ने मीडिया को बताया है कि हमने इस केस को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया है और मृत के शव को जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी भी दी है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि समीर शर्मा ने दो दिन पहले फांसी लगा ली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समीर शर्मा अपने मलाड स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे।---
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान के फैंस इन दिनों अभिनेता की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं सलमान खान ने फैंस के बीच एक और खुशखबरी दे दी है। फैन्स और ट्रेड के लिए सबसे ज्यादा इंतजार उनकी ब्लॉकबस्टर टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त का है। सलमान खान जल्द ही यशराज फिल्म्स के साथ टाइगर 3 पर प्रोजेक्ट 50 के लिए जल्द ही काम करने के लिए तैयार है और फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे। आदित्य चोपड़ा और सलमान खान टाइगर 3 के साथ फ्रेंचाइजी को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं।खबरों के अनुसार टाइगर 3 के प्रोडक्शन कॉस्ट की बात करें यह करीबन 200 से 225 करोड़ रुपये होगी, जो आज तक किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी है। फिल्म के प्रमोशन, पब्लिसिटी और प्रिंट्स की लागत करीबन 20 से 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वाईआरएफ के साथ अपने सभी सहयोग में सलमान ने मुनाफे के परिमाण के आधार पर एक्टिंग फीस के रूप में 100 करोड़ रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी खर्चों का हिसाब रखते हुए टाइगर 3 की लागत 350 करोड़ रुपये के बराबर होगी, जो आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी है।इतनी लागत होने के बाद निर्माताओं को बिलकुल चिंता नहीं है, उनका मानना है कि फिल्म 400 करोड़ रुपये के क्लब में आसानी से एंटर कर जाएगी, क्योंकि टाइगर जिंदा है फिल्म ने भारत में 339.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दिलचस्प बात यह है कि टाइगर जिंदा है का बजट सलमान की फीस को छोड़कर 150 करोड़ रुपये था जबकि एक था टाइगर का बजट सलमान की फीस को छोड़कर 60 करोड़ रुपये था।बीते दिनों खबरें आ रही थीं कि टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त को कबीर खान डायरेक्टर करेंगे। लेकिन ताजा रिपोट्र्स के मुताबिक इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट करने जा रहे हैं। लेकिन निर्माता के तौर सलमान खान और आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के एक बार फिर हाथ मिलाया है। फिल्म को वाईआरएफ के 50वें समारोहों के दिन घोषित किया जाएगा और यह घोषणा 10 अगस्त से 27 सितंबर के बीच कभी भी होने की उम्मीद है।
- मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच संबंधी बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है।सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।----
- पटना । आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।
बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही बिहार की एसआईटी टीम मुंबई में रहेगी। बिहार सरकार ने डीजीपी से सुशांत सिंह केस में सीबीआई जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा है।













.jpg)













.jpg)