- Home
- मनोरंजन
-
नयी दिल्ली. हिमालयी क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित 'द हिमालयन फिल्म फेस्टिवल' (टीएचएफएफ) मंगलवार को समाप्त हो गया और इसमें लघु फिल्में "तार", थिग्सपा (लास्ट ड्रॉप), "मेमोरिया" और "न्योली" को पुरस्कृत किया गया। पांच दिवसीय यह कार्यक्रम समारोह का दूसरा संस्करण था और यह सिंधु संस्कृति केंद्र लेह में संपन्न हुआ। त्सेरिंग ल्हान्जेस द्वारा निर्मित लघु फिल्म "तार" को विजेता घोषित किया गया, जबकि त्सेरिंग वांगडस लोनपो और ताशी दावा द्वारा निर्देशित "थिग्स्पा" (लास्ट ड्रॉप) को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया। इसके अलावा शाश्वत कौशल की लघु फिल्म "मेमोरिया" और समर बेलवाल की "न्योली" को द्वितीय उपविजेता चुना गया। त्सेरिंग ल्हान्जेस ने कहा कि वह पुरस्कार जीतकर "रोमांचित और सम्मानित" महसूस कर रही हैं।
टीएचएफएफ का आयोजन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सूचना और जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) द्वारा लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी), लेह के सहयोग से किया जाता है। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जितना प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। वह उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सलमान खान की लवलाइफ काफी सुर्खियों में रही हैं और उन्होंने कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है। वहीं, 57 साल के एक्टर सलमान खान की शादी को लेकर अक्सर कयासबाजी होती रहती हैं। सलमान खान का एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी शादी और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने एक बार अपनी शादी को लेकर बात की थी और इसके साथ ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे बात करते नजर आए। 'आप की अदालत' में सलमान खान ने शादी करने के सवाल पर कहा था, 'जब ऐसी कोई आएगी तो हो जाएगी।' सलमान खान ने आगे कहा था, 'सभी अच्छे थे, फाल्ट मुझमें है। क्योंकि जब एक जाती है तो फाल्ट उनमें था, जब दूसरी जाती है तो उनमें ही है, तीसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, चौथी में थोड़ा सा डाउट आता है कि फाल्ट उनमें है या मुझमें है। पांचवे मामले में ये 60/40 हो सकता था। लेकिन जब और ज्यादा जाने लगती है तो वो कंफर्म कर जाती है कि फाल्ट मेरा ही था। तो इसमें किसी को दोष नहीं था। ये बस मेरा ही दोष है शायद ये एक फियर कहो कि शायद मैं उनको जिंदगी में वो सुख ना दे पाऊं जो दिमाग में है और मुझे यकीन है कि वो सब अपनी-अपनी जगह खुश हैं।'सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म 'टाइगर 3' के ट्रेलर के रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है। -
मुंबई। मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन ए आर रहमान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अपने बयानों को लेकर खबरों में रहने वाले एआर रहमान ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया संस्थान को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने सर्जन्स एसोसिएशन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। दरअसल एआर रहमान ने एसोसिएशन पर आरोप लगाया है कि अपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मेरे नाम और प्रतिष्ठा को बदनाम किया।
दरअसल यह बात साल 2018 की है। एआर रहमान ने सर्जन एसोसिएशन ने अपने सालाना कार्यक्रम में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए बुलाया था, जिसके लिए एडवांस के तौर पर एआर रहमान को 29.5 लाख रुपये की फीस दी गई थी। लेकिन बाद में यह कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। जब सर्जन एसोसिएशन ने अपने एडवांस पैसे वापस मांगे तो एआर रहमान की टीम ने उन्हें एक चेक दे दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद सर्जन एसोसिएशन ने सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और एआर रहमान के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।हालांकि अब एआर रहमान ने सर्जन एसोसिएशन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। दरअसल म्यूजिसियन का कहना है कि कॉन्ट्रेक्ट में कहा गया था कि अगर वार्षिक कार्यक्रम रद्द होता है तो इस स्थिति में एडवांस दी गई रकम वापस नहीं की जाएगी। इसके अलावा एआर रहमान ने यह भी आरोप लगाया कि एसोसिएशन ने सिंगर की छवि को धूमिल करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि अगर सर्जन एसोसिएशन ने 15 दिन के भीतर संगीतकार से माफी नहीं मांगी तो उनसे 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा जाएगा। बता दें कि एआर रहमान के कॉन्सर्ट में अक्सर बवाल होता है। - मुंबई। टॉलीवुड सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर' के बाद उनकी अगली मूवी को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज है। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्दी ही निर्देशक कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी अगली मूवी 'देवरा' में नजर आएंगे। इस मूवी में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ अदाकारा जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। जबकि, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान भी जूनियर एनटीआर के साथ इस मूवी में नजर आने वाले हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज सांतवे आसमान पर हैं। इस बीच जूनियर एनटीआर की इस मूवी को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दरअसल मेकर्स इस मूवी को मेकर्स 2 भागों में बनाने की तैयारी में हैं।इस बारे में खुद कोरताला शिवा ने हाल ही में जानकारी दी है। फिल्म निर्देशक ने साफ किया है कि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ये मूवी 2 भागों में रिलीज होगी। जिसमें से एक भाग अगले साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगा। जबकि, दूसरा भाग बाद में जारी किया जाएगा। कोरताला शिवा ने बताया कि देवरा की कहानी को एक भाग में दिखाना मुमकिन नहीं हैं। क्योंकि ये बिल्कुल एक अलग दुनिया है जिसमें कई दमदार किरदार हैं।कोरताला शिवा ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'मैं आपको देवरा मूवी के बारे में एक जरूरी जानकारी देने आया हूं। जब हमने देवरा की कहानी लिखी थी। हम इसे लेकर बेहद उत्साहित थे। क्योंकि ये एक अलग दुनिया है। जो मास स्तर पर बनेगी जिसमें कई मजबूत किरदार है और कई इमोशन्स हैं। हमने इसकी शूटिंग शुरू की। लेकिन जैसे-जैसे ये दुनिया बनी। हमारा उत्साह बढ़ता गया। हमें और बल्कि एडिटर को भी लगा कि इसमें से एक भी सीन या एक भी डायलॉग इसमें से हटाया नहीं जा सकता है। हमें लगा कि हमें एक विशाल कहानी बुनने के लिए सही वक्त चाहिए। इसलिए हमे लगा कि इसे दो भागों में बनाना चाहिए। हमने कल ही ये फैसला किया है। अब आपको बताता हूं कि देवरा का पहला भाग 5 अप्रैल 2024 में रिलीज होगा। '
-
चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही अपनी 170वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जो एक सामाजिक संदेश देने के साथ ही काफी मनोरंजक होगी। फिलहाल इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसके निर्माण की घोषणा मार्च में की गई थी, जिसे लाइका प्रोडक्शंस बना रही है। इसका निर्देशन टी. जे. ज्ञानवेल करेंगे, जिनकी फिल्म 'जय भीम' बहुचर्चित रही थी। रजनीकांत(72) ने तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,''मैं अपनी 170वीं फिल्म निर्देशक ज्ञानवेल और लाइका के साथ कर रहा हूं, जो काफी मनोरंजक होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देगी।'' रजनीकांत ने कहा,''मैं फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहा हूं और फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।''अनिरुद्ध रविचंदर इस तमिल फिल्म का संगीत तैयार करेंगे और इसके निर्माता सुबाष्करण हैं।
लाइका प्रोडक्शन्स ने मंगलवार को 'एक्स' पर घोषणा की कि अभिनेता फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। वहीं, इसमें रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन की भी भूमिका है। -
लॉस एंजिलिस। ‘क्वीन एंड स्लिम' फेम अभिनेत्री जोडी-स्मिथ टर्नर ने शादी के तीन साल बाद जोशुआ जैक्सन से अलग होने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने अर्जी भी दायर कर दी है। मनोरंजन समाचार वेबसाइट ‘ई! ऑनलाइन' के अनुसार, टर्नर ने ‘न सुलझ सकने वाले मतभेदों' का हवाला देते हुए लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। उन्होंने अपनी तीन साल की बेटी की संयुक्त अभिरक्षा का भी अनुरोध किया। कागजी कार्रवाई में दोनों के अलग होने की तारीख 13 सितंबर बताई गई है। टर्नर (37) और जैक्सन (45) अगस्त 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे। अप्रैल 2020 में टर्नर ने बेटी को जन्म दिया गया। टर्नर और जैक्सन आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर एक साथ ‘न्यूयॉर्क फैशन वीक' में दिखाई दिए थे।
- मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन्स अपनी सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत एक्शन फिल्म 'योद्धा' को आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार है। 'योद्धा' का निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने किया है जो बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और शशांक खेतान के मेंटर डिसाइपल फिल्म्स ने किया है। फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज की तारीख की सूचना सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दी।निर्माताओं ने पोस्ट में लिखा,''देवियों और सज्जनों तैयार हो जाइये, योद्धा का इंजन उड़ान भरने के लिए शुरू हो गया है और यह आठ दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगा।'' 'योद्धा' का निर्माण हीरू जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और खेतान ने मिलकर किया है जिसमें राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। यह फिल्म इस वर्ष जुलाई में रिलीज होनी थी। धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा कई फिल्में कर चुके हैं जिसमें उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हंसी तो फंसी', 'कपूर एंड सन्स' तथा 'शेरशाह' हैं।
-
नयी दिल्ली. ऊटी साहित्य महोत्सव के सातवें संस्करण में अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री कल्कि कोचलिन, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर, लेखिका सुधा मूर्ति के साथ कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। दो दिवसीय ऊटी साहित्य महोत्सव छह अक्टूबर से शुरू होगा। इसका आयोजन लगभग एक सदी पुराने नीलगिरि पुस्तकालय में किया जाएगा। ऊटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और इसके साहित्य, संस्कृति, इतिहास और विरासत की समृद्ध छवि का जश्न मनाते हुए इस वर्ष साहित्य महोत्सव में नीलगिरि के जीवमंडल और विविध समुदायों के पारिस्थितिक महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर तमिलनाडु के अग्रणी लेखकों में से एक पेरुमल मुरुगन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने एक बयान में कहा,'' पिछले वर्षों में ऊटी साहित्य महोत्सव तमिलनाडु के साहित्य को प्रस्तुत, संरक्षित और प्रोत्साहित करने के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है...। यह संस्करण भी आमिर खान, जावेद अख्तर, कल्कि कोचलिन, मंसूर खान, सुधा मूर्ति समेत अनेक प्रतिष्ठित वक्ताओं के संवाद, संबोधन और चर्चा का गवाह बनेगा।'' ऊटी साहित्यिक महोत्सव का समापन 7 अक्टूबर को होगा।
- लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड लेखकों की हड़ताल के कारण पांच महीने के विराम के बाद देर रात प्रसारित होने वाले ‘टॉक शो' वापसी कर रहे हैं, जबकि अभिनेता भी काम पर लौटने के लिए बातचीत शुरू करने वाले हैं। लेखकों की दो मई को शुरू हुई हड़ताल के बाद सबसे पहले सीबीएस के ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट', एबीसी के ‘जिमी किमेल लाइव' और एनबीसी के ‘द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' का प्रसारण रुक गया था। अब ये शो वापसी कर रहे हैं। वहीं, कॉमेडियन जॉन ऑलिवर रविवार रात को एचबीओ पर अपने ‘लास्ट वीक टुनाइट' शो के साथ उत्साहपूर्वक लौटे और हड़ताल के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। ऑलिवर ने कहा, ‘‘साफ तौर पर कहूं तो हड़ताल अच्छे कारणों के लिए की गई थी। हॉलीवुड उद्योग जगत में काम करने वालों का हमेशा से शोषण होता रहा है। इसलिए, राइटर्स गिल्ड ने हड़ताल की और जीत हासिल की। इस जीत के पीछे बहुत से लोगों का बलिदान भी है।'' स्टूडियो 148 में देर रात के टॉक शो के लिए सोमवार से शूटिंग शुरू होने जा रही है।हड़ताल के बाद वापसी कर रहे कोलबर्ट के पहले शो के मेहमान खगोल वैज्ञानिक और लेखक नील डेग्रसे टायसन होंगे। इसके अलावा, किमेल अपने शो में अर्नोल्ड श्वाजनेगर की मेजबानी करेंगे, जबकि फॉलन के शो में मैथ्यू मैककोनाघी नजर आएंगे।
- मुंबई। कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। सर्वेश मेवाड़ा ने इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है जिसमें कंगना एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभा रही हैं। 'तेजस' के निर्माता आरएसवीपी मूवीज ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक पृष्ठ पर रिलीज की तारीख और टीजर साझा किया। प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट में लिखा कि ‘जब भी बात देश की आएगी, वो सारी हदें पार कर जाएगी'! फिल्म का टीजर आज जारी हो रहा है और तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं के अनुसार, 'तेजस' फिल्म कंगना के किरदार तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका उद्देश्य ''उन बहादुर सैनिकों में गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं और इस यात्रा में कई चुनौतियों का सामना करते हैं। यह फिल्म पहले 20 अक्टूबर को रिलीज होनी थी।
- पेशावर। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने कारोबारी सलीम करीम से शादी कर ली। भुर्बन शहर के रिजॉर्ट में आयोजित समारोह में गिने-चुने लोग ही शामिल हुए। माहिरा की मैनेजर अनुशाय तल्हा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'रईस' फिल्म की अभिनेत्री का गलियारे में चलते हुए एक वीडियो साझा कर इस शादी की पुष्टि की। वीडियो में खूबसूरत लहंगा पहने हुए माहिरा (38) दूल्हे की तरफ जाते हुए नजर आ रही है। वहीं, सलीम काले रंग की अचकन और हल्के नीले रंग का साफा पहने उनका स्वागत कर रहे हैं। मीडिया की खबरों के अनुसार, यह शादी भुर्बन के पर्ल कॉंटिनेंटल होटल में रविवार को हुई।महिरा इससे पहले अली अस्करी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों वर्ष 2007-2015 के बीच एक साथ थे और उनका 13 वर्षीय एक बेटा अजलान है। अभिनेत्री वर्ष 2017 में पाकिस्तानी टेलीकॉम कंपनी सिमपैसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलीम से मिलीं और दोनों ने वर्ष 2019 में तुर्की में सगाई की थी।
- मुंबई।ऑस्कर पुरस्कार, 2024 के लिए भारत की ओर से भेजी गई मलयाली फिल्म ‘‘2018-एवरीवन इज अ हीरो'' के अभिनेता टोविनो थॉमस ने कहा कि “निश्चित रूप से इसका जश्न मनाया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए की गई कड़ी मेहनत रंग ला रही है।जूड एंथनी जोसफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साल 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी बयां की गई है। फिल्म 10 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी की अंतिम पांच फिल्मों में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेगी। अभिनेता थॉमस के लिए यह दोहरी खुशी की बात है, जिन्हें मंगलवार को एम्सटर्डम में सेप्टिमियस पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ एशियाई अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। थॉमस ने कहा, “मैं कल रात बहुत खुश था और आज जब उठा तो यह रोमांचक खबर सुनकर और भी ज्यादा खुश हूं क्योंकि हमारी फिल्म '2018' को भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। हमने इस फिल्म के लिए विषम परिस्थितियों में काम किया, लेकिन इसका फल मिला और इस फिल्म को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिल रही है, जो बहुत अच्छी बात है।” थॉमस ने एम्स्टर्डम से कहा, ‘‘किसी भी कलाकार के लिए, दुनिया के विभिन्न हिस्सों के दर्शकों की प्रशंसा पाना बहुत मायने रखता है। (हमें) इससे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। मैं इस पल का जश्न मनाने के लिए टीम के साथ नहीं हूं। लेकिन इसका निश्चित रूप से जश्न मनाया जाना चाहिए।''
- मुंबई,। अभिनेता शाहरुख खान ने बताया कि उनकी फिल्म “डंकी” पूरी हो चुकी है और यह काफी मजेदार व भावनात्मक फिल्म है। लगातार दो फिल्म “जवान” और “पठान” की सफलता से गदगद खान ने बुधवार को ‘एक्स' पर प्रशंसकों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान प्रशंसकों ने निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ खान की पहली फिल्म “डंकी” के बारे में सवाल पूछे। फिल्म के बारे में एक प्रशंसक के सवाल पर खान (57) ने लिखा, “डंकी पूरी हो चुकी है और यह काफी अच्छी फिल्म है।” “डंकी” में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी अभिनय किया है। हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों की लिखी यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। एक प्रशंसक ने खान से पूछा कि क्या “डंकी” में “पठान” और “जवान” की तरह एक्शन सीन होंगे, तो उन्होंने कहा, “डंकी काफी मजेदार और भावनात्मक फिल्म है। यह राजू सर की दुनिया है मेरे भाई। थोड़ा सा एक्शन मैंने डाल दिया है...पता नहीं सर रखें या न रखें... वो एडिटर भी हैं न।” एक प्रशंसक ने पूछा कि “डंकी” क्रिसमस पर ही आएगी न, तो खान ने कहा, “डंकी फिक्स है यार। और क्या करूं माथे पर गुदवा लूं।” “पठान” और “जवान” के बाद “डंकी” खान की इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म होगी।
-
नयी दिल्ली. गुरुदत्त-वहीदा रहमान की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा जगत को कई यादगार और शानदार फिल्में दी हैं और दोनों कलाकारों के बीच दोस्ती का यह रिश्ता जीवन भर बना रहा। दोनों महान कलाकारों की मुलाकात कैसे हुई, इसके पीछे एक रोचक कहानी है और यह सब एक भैंस से शुरू हुआ। दरअसल, गुरुदत्त 1955 में फिल्म से संबंधित किसी काम के सिलसिले में हैदराबाद आए थे। उसी दौरान उनकी कार एक भैंस से टकरा गयी और कुछ दिन और हैदराबाद में रुकना पड़ा। इसी दौरान उनकी मुलाकात वहीदा रहमान से हुई और फिर जो हुआ वह सिनेमाई इतिहास है। जानी-मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की मंगलवार को घोषणा की गयी। गुरुदत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी ने 'प्यासा' (1957), 'कागज़ के फूल' (1959) और 'साहब बीबी और गुलाम' (1962) जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया। सत्य सरन की पुस्तक 'टेन इयर्स विद गुरुदत्त' में पटकथा लेखक अबरार अल्वी ने दोनों की मुलाकात का किस्सा साझा किया है। अबरार अल्वी ने गुरुदत्त और वहीदा रहमान की मुलाकात को याद करते हुए कहा, उस भैंस को धन्यवाद दिया जाना चाहिए, जिसके कारण हमनें वहीदा रहमान को फिल्म के लिए साइन किया। 'वहीदा रहमान, उस समय एक उभरती हुईं नर्तकी थी और उन्होंने अभी-अभी दक्षिण में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी और गुरुदत्त 'आर पार' (1954) और 'मिस्टर एंड मिसेज '55' (1955) की सूची में एक और हिट जोड़ने के लिए उत्सुक थे। तमिल हिट 'मिसिअम्मा' (1955) का हिंदी में रीमेक बनाने की तलाश में, गुरुदत्त ने अल्वी और उनके प्रोडक्शन कंट्रोलर गुरुस्वामी के साथ एक कार में हैदराबाद की यात्रा करने का फैसला किया था। थके हुए अल्वी ने सड़क पर एक भैंस पर कार चढ़ा दी और क्षतिग्रस्त कार के कारण तीनों को हैदराबाद में अपने प्रवास को कुछ दिनों के लिए बढ़ाना पड़ा। उन्हीं दिनों में से एक दिन, सिकंदराबाद में एक फिल्म वितरक के कार्यालय में बैठे गुरुदत्त का ध्यान एक युवा महिला की ओर गया, जो कार से उतरकर सामने की इमारत में दाखिल हुई। फिल्म वितरक ने गुरुदत्त से कहा, वह एक तेलुगु फिल्म 'रोजुलु मरायी' में नर्तकी हैं, जो अपने डांस नंबर की वजह से सुपरहिट हुई है। दत्त ने उनसे मिलने में रुचि दिखाई और वहीदा रहमान को कार्यालय में बुलाया गया। सादे कपड़ों और बिना लिपस्टिक के वहीदा रहमान गुरुदत्त से मिलने पहुंचीं और उन्होंने सरलता के साथ गुरुदत्त के सवालों का जवाब दिया। वह उस वर्ष दो तेलुगु फिल्मों रोजुलु मारायी और जयसिम्हा में दिखाई दी थीं। अगले वर्ष, गुरुदत्त ने उन्हें अपनी फिल्म 'सीआईडी' (1956) के जरिए हिंदी दर्शकों से परिचित कराया। इस फिल्म का निर्देशन राज खोसला ने किया था। यह पहली बार था जब रहमान और देव आनंद स्क्रीन पर एक साथ नज़र आये। वहीदा रहमान ने भी गुरुदत्त के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक पुस्तक में कहा, ‘‘जब मैं उनसे पहली बार मिली तो मुझे नहीं लगा कि वह कोई मशहूर और महान निर्देशक हैं, क्योंकि वह बहुत कम बोलते थे। उन्होंने मुझसे कुछ सवाल पूछे और मैंने मान लिया कि वह बस यही जानना चाहते थे कि क्या मैं सही ढंग से उर्दू बोलती हूं। मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली और फिर मैं अपने परिवार के साथ मद्रास लौट आई। वहीदा रहमान ने याद करते हुए बताया कि गुरुदत्त के साथ मुलाकात के करीब तीन महीने बाद उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बंबई आने के लिए कहा गया था। दिग्गज अभिनेत्री ने कहा, मैं बहुत खुश थी क्योंकि मैं हमेशा से हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती थी। मैं जून 1955 में गुरु दत्त से उनके प्रसिद्ध सिने बिल्डिंग स्थित कार्यालय में मिली। उन्होंने मुझे एक स्क्रीन टेस्ट दिया और कहा; 'तुम्हारा तीन साल का अनुबंध होगा। '' दोनों ने '12 ओ'क्लॉक' (1958), 'चौदहवीं का चांद' (1960), और 'काला बाजार' (1960) में काम किया।
-
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज घोषणा की कि प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। श्री ठाकुर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहीदा रहमान को प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए समीक्षकों द्वारा सराहा गया है।
श्री ठाकुर ने कहा कि अपने पांच दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद कुशलता से निभाया है, जिससे फिल्म रेशमा और शेरा में अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। उन्होंने कहा कि पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित वहीदा रहमान ने भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण पेश किया है। जो अपनी कड़ी मेहनत से पेशेवर उत्कृष्टता के उच्चतम स्तर को हासिल कर सकती है। श्री ठाकुर ने कहा कि ऐसे समय में जब नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, वहीदा रहमान को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं का एक सच्चा सम्मान -
लॉस एंजिलिस. स्विट्जरलैंड में अपने घर में गिरने के कारण कई फ्रैक्चर होने के बाद मशहूर इतालवी अभिनेत्री सोफिया लॉरेन की रविवार को आपात सर्जरी की गई। लॉरेन के एक करीबी सूत्र ने मनोरंजन वेबसाइट ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर' को बताया कि अभिनेत्री अपने बाथरूम में गिर गईं थीं, जिससे उनके कूल्हे में कई फ्रैक्चर हो गए और उनकी जांघ की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर हुआ, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी। वह 20 सितंबर को 89 साल की हुई हैं। सूत्र के अनुसार, ऑपरेशन सफल रहा है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के बेटे कार्लो और एडोआर्डो अस्पताल में उनके साथ हैं। लॉरेन के गिरने की खबर उस रेस्तरां से मिली, जिसका वह 26 सितंबर को इटली के शहर बारी में उद्घाटन करने वाली थी। यह उनके नाम का चौथा रेस्तरां है। उन्हें शहर की मानद नागरिकता भी मिलने वाली थी, लेकिन दुर्घटना के बाद निकट भविष्य में होने वाले उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लॉरेन आखिरी बार दो सितंबर को वेनिस में 80वें वेनिस फिल्म महोत्सव के दौरान आयोजित अरमानी फैशन शो में सार्वजनिक रूप से दिखाई दी थीं।
-
मुंबई. दुनियाभर के सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान' की कमाई का आंकड़ा 1004.92 करोड़ रुपये को पार कर गया है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म द्वारा दुनियाभर में की गई कमाई के आंकड़े साझा किए। उसने लिखा, “ फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। ” ‘जवान' को सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया था।
फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के जीवन की भावनात्मक यात्रा पर आधारित है, जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। इसमें शाहरुख विक्रम राठौड़ और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका में हैं। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।
फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। ‘‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की पेशकश ‘जवान' की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं। - उदयपुर । आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शादी के बंधन में बंधने के एक दिन बाद सोमवार सुबह अपने विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। परिणीति और राघव रविवार शाम उदयपुर के ‘द लीला पैलेस' में आयोजित एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। दोनों की शादी की पोशाक और मुख्य समारोह की थीम 'पर्ल व्हाइट' थी। दंपति ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ नाश्ते की मेज पर पहली बातचीत के बाद से हमारे दिलों को पता था... इस दिन का लंबे समय से इंतजार था... आखिरकार श्रीमान और श्रीमती बनने का सौभाग्य मिला। एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे... हमारा जीवन भर का सफर अब शुरू होता है..'' तस्वीर में परिणीति के दुप्पटे पर सुनहरे रंग से हिंदी में ‘राघव' लिखा नजर आ रहा है। अभिनेत्री का शादी का लहंगा और राघव की शेरवानी दोनों हाथीदांत के रंग की थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विवाह समारोह में शामिल हुए। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह तथा उनकी पत्नी गीता बसरा, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सहित कई हस्तियों ने समारोह में शिरकत की। परिणीति और राघव ने मई में दिल्ली में एक निजी समारोह में सगाई की थी।
- नई दिल्ली। वरिष्ठ पटकथा लेखक प्रयागराज का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘नसीब’ और ‘कूली’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है। उनके बेटे आदित्य के मुताबिक, लेखक का शनिवार शाम उनके बांद्रा स्थित आवास पर निधन हो गया था।आदित्य ने कहा, “पापा का बांद्रा स्थित उनके आवास पर शनिवार शाम चार बजे निधन हो गया. उन्हें बीते आठ-दस साल से कई बीमारियां थीं जिनमें हृदय रोग और उम्र से संबंधित समस्याएं शामिल थीं।”राज ने बच्चन की ‘नसीब’, ‘सुहाग’ और ‘कुली’ और ‘मर्द’ की कहानी लिखी थी. बतौर लेखक उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों की कहानी लिखी जबकि कुछ फिल्मों के लिए गाने भी लिखे।उन्होंने राजेश खन्ना की ‘रोटी’, धर्मेंद्र-जीतेंद्र की ‘धरम वीर’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ की पटकथा में योगदान देने के अलावा, बच्चन, रजनीकांत और कमल हासन-अभिनीत ‘गिरफ्तार’ की भी कहानी लिखी थी। उन्होंने ‘पोंगा पंडित’, ‘देश प्रेमी’, ‘परवरिश’, ‘भाई हो तो ऐसा’ समेत कई फिल्मों की पटकथा लिखी।लेखक के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म ‘जमानत’ थी जिसे रिलीज नहीं किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन एस रामनाथन ने किया है.।राज का अंतिम संस्कार रविवार सुबह यहां दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इसमें उनके परिवार और फिल्म जगत के लोग शामिल हुए थे। अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर राज को श्रद्धांजलि अर्पित की. वरिष्ठ अभिनेता ने रविवार को कहा, ‘‘कल शाम हमने महान फिल्म जगत के एक और स्तंभ को खो दिया।’’प्रयाग राज द्वारा लिखित ‘हिफाजत’ में काम करने वाले अनिल कपूर ने कहा कि वो उनके निधन से दुखी हैं और उन्होंने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ‘अमर अकबर एंथनी’ में काम कर चुकीं जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा कि राज के निधन की खबर सुनकर उन्हें दुख हुआ।
- मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका सिंह मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया है। बताया है कि अब वह और उनकी बेबी कैसी है। प्रियंका को आपने 'दीया और बाती हम', 'मेरी भाभी', 'बड़ी देवरानी', 'संकट मोचन महाबली हनुमान', 'श्रीमद् भागवद', 'तेनाली रामन' में देखा है। इन्होंने पर्दे पर कॉमिक से लेकर सीरियस, हर तरह के किरदार निभाए हैं।प्रियंका सिंह ने बताया कि बेटी को जन्म देने के दौरान उन्हें दर्द का एहसास ही नहीं हुआ। वह अपनी लाडली के साथ बेहद खुश हैं। उन्होंने बेटी का भगवान श्रीकृष्ण के साथ कनेक्शन का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि बेटी जिस दिन पैदा हुआ, उस दिन जन्माष्टमी थी। मतलब 6 सितंबर को उनकी डिलीवरी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह जीवन के इस नए सफर के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी सर्जरी हुई थी। ऑपरेशन से उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। उसका दर्द तो था, लेकिन जब नन्हीं परी को देखा तो सारा दर्द वो भूल गईं। वह राधा और श्रीकृष्ण की भक्त हैं। और इसलिए भगवान का आशीर्वाद उन पर बना रहा। ये सब उनके लिए एक नया अनुभव है। वह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि बेटी का नामकरण भी हो गया है। उसे घर पर तो राधिका ही बुलाया जाता है। मगर पेपर्स में उसका नाम व्मिका रखा गया है।इंटरव्यू में प्रियंका सिंह ने अपने काम-धाम के बारे में भी जिक्र किया। कहा कि कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन-अप में थे। लेकिन अभी उनके लिए बेटी ही प्राथमिकता है। वह अभी उस पर ही फोकस करेंगी। वह इस दौरान काफी चीजें सीख रही हैं। उनके लिए हर दिन नए जैसा होता है, जिसमें वो कुछ-न-कुछ सीखती रहती हैं। वह इन पलों को इंजॉय भी कर रही हैं। वैसे इन दिनों उन्हें अपने सास-ससुर का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है
- मुंबई। बॉलीवुड में अपने काम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले कलाकारों को सितारा कहा जाता है, लेकिन कई बार ये तारे इस कदर टूटते हैं कि बॉलीवुड से उनका नाम-ओ-निशान मिट जाता है। ऐसी ही कलाकार हैं आशा सचदेव, जिनका फिल्मी कॅरिअर 'सिर्फ एक भूल' से तबाह हो गया।आशा सचदेव ने बॉलीवुड के एक से बढक़र एक सुपरस्टार के साथ काम किया। कई दमदार रोल भी निभाए, लेकिन एक गलत फैसले ने उनका कॅरिअर ही खत्म कर दिया। उन्होंने कुछ शुरुआती फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में भी काम किया, जिनमें हिट जासूसी फिल्म एजेंट विनोद (1977) और थ्रिलर फिल्म वो मैं नहीं, शामिल हैं । उन्होंने 1978 में प्रियतमा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता । वह हिफाजत (1973) और एक ही रास्ता (1977) जैसी सफल फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री थीं। गाना "जिस काम को दोनों आये है" उन पर और जितेन्द्र पर फिल्माया गया था। फिल्म एक ही रास्ता का गाना किशोर कुमार और आशा भोसले द्वारा गाया गया और राजेश रोशन द्वारा संगीतबद्ध किया गया , साथ ही द बर्निंग ट्रेन का मोहम्मद रफी और आशा भोंसले द्वारा गाया गया लोकप्रिय कव्वाली गीत "पल दो पल का" भी लोकप्रिय है।सिर्फ एक गाने ने दिलाई शोहरतद बर्निंग टेन बॉलीवुड ऐसी फिल्म थी, जिसे न सिर्फ ट्रेन में शूट किया गया, बल्कि ट्रेन में आग लगने पर बनी यह फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस आशा सचदेव के काम ने तो दर्शकों का दिल जीत लिया था। दरअसल, आशा सचदेव फिल्म के एक गाने पल दो पल का साथ हमारा, में नजर आई थीं, लेकिन वह इससे ही खासी मशहूर हो गई थी।30 साल तक आशा ने काम कियाआशा सचदेव ने करीब 30 साल तक फिल्मी दुनिया में काम किया। उनकी बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो लिस्ट में 'महबूबा' और 'एक ही रास्ता' शामिल हैं। वहीं, फिल्म 'प्रियतमा' के लिए उन्हें 1978 के दौरान फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था।एक गलती ने तबाह कर दिया करिअरजब आशा सचदेव का करिअर बुलंदी पर था, तब उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी कि मायानगरी में उनका करिअर ही खत्म हो गया। दरअसल, आशा को एक बी ग्रेड फिल्म बिंदिया और बंदूक में लीड रोल का ऑफर मिला। आशा ने बिना सोचे-समझे इस फिल्म के लिए हामी भर दी। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसका असर आशा के करिअर पर भी पड़ा। बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने उनसे दूरी बना ली। मजबूरी में उन्हें बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा। टेलीविजऩ में, उन्होंने शुरुआती सोप ओपेरा, बुनियाद (1986) में काम किया, और 2008 में, वह अभिनेता रंजीत के साथ सब टीवी पर टीवी श्रृंखला, जुगनी चली जालंधर में भी दिखाई दीं ।असली नाम ये हैआशा सचदेव का असली नाम नफीसा सुल्तान है। अभिनेत्री रंजना सचदेव और संगीतकार अहमद अली खान (आशिक हुसैन) की बेटी आशा सचदेव ने तलाक के बाद अपने सौतेले पिता के नाम से अपना स्टेज नाम अपनाया। गायक अनवर हुसैन उनके भाई हैं और अपने पिता की दूसरी शादी के माध्यम से वह अभिनेता अरशद वारसी की सौतेली बहन हैं । आज से 67 साल की हो गईं हैं। फिल्मी परदे पर काम करने का जुनून अब भी बरकरार हैं, लेकिन उन्हें अच्छी भूमिकाएं नहीं मिल पा रही हैं।
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्मों के लिए '100 करोड़ रुपये का क्लब' पुरानी बात हो गई है और अब टिकट खिड़की पर सफलता के लिए नया मानक (बेंचमार्क) 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए। खान (57) ने गिप्पी ग्रेवाल नीत पंजाबी फिल्म 'मौजा ही मौजा' का ट्रेलर लॉन्च करने के मौके पर यह बयान दिया। खान ने संवाददाताओं से कहा,''100 करोड़ रुपये का आंकड़ा बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में इतनी कमाई कर रही हैं।'' उन्होंने कहा,''फिल्मे देखने के लिए जनता थिएटर में एक बार फिर लौट रही है। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है अब फिल्मों की कमाई का मानक 1,000 करोड़ रुपये होना चाहिए।'
-
नयी दिल्ली. मलयाली अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी को बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) के अध्यक्ष और इसकी शासी परिषद के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर खबर को साझा करते हुए अभिनेता को बधाई दी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पोस्ट में लिखा,'' अनुभवी फिल्म अभिनेता सुरेश गोपी को तीन वर्ष के लिए सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का अध्यक्ष और इसकी शासी परिषद का अध्यक्ष नामित होने के लिए बधाई। - मुंबई। बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना ने आधी रात को दोस्तों और परिवार के साथ अपना स्पेशल दिन मनाया और बहन करिश्मा ने पार्टी की कुछ अंदर की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में, जहां बर्थडे गर्ल को नारंगी रंग की ड्रेस में देखा गया, वहीं बड़ी बहन करिश्मा को पूरी तरह से वाइट अवतार में देखा गया।करीना के बर्थडे पर उनकी बहन करिश्मा ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दोनों बहनों ने साथ में कई पोज दिए। दोनों बहनों का बॉन्ड आज सालों बाद भी बिल्कुल नया सा लगता है। बेबो और लोलो बॉलीवुड की बेस्ट सिस्टर्स में से एक हैं। करीना कपूर ने अपने 43वें जन्मदिन पर केक काटा और उनके सेलिब्रेशन की लोकेशन देखने लायक है। करिश्मा ने बेबो के जन्मदिन के केक की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें फिल्म का नाम 'जाने जान' भी लिखा हुआ था।इसी के साथ करिश्मा कपूर ने उस लोकेशन की एक झलक भी दिखाई, जहां सभी ने मिलकर बेबो का खास दिन मनाया। ये काफी खूबसूरत और सिंपल सा है। बैकग्राउंड में चांद की चांदनी फैली है।वर्कफ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर फिलहाल अपनी पहली ओटीटी फिल्म 'जाने जान' की रिलीज की तैयारी में हैं। थ्रिलर फिल्म की रिलीज की शाम पर, करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा। कोलाज वीडियो में, बेबो ने फिल्म के कुछ बीटीएस पल शेयर किए, जिसमें उन्हें अपने को-एक्टर्स जयदीप अहलावत, विजय वर्मा के साथ पोज देते देखा जा सकता है। उन्होंने अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। 'हीरोइन' एक्ट्रेस की फोटोज शेयर करने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन भर दिए।'जाने जान' का ट्रेलर सर्द और देवदार के पेड़ों से ढंके कलिम्पोंग में होने वाली सभी रहस्यमय घटनाओं की एक झलक देता है। माया (करीना कपूर खान), नरेन (जयदीप अहलावत) और करण (विजय वर्मा) एक अजीब सी कहानी से गुजरते हैं और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में छिपते हैं और सुराग ढूंढते हैं। 'जाने जान' 21 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
- मुंबई। अभिनेत्री दिशा परमार और गायक राहुल वैद्य के घर बुधवार को किलकारियों की गूंज के साथ नन्ही परी का आगमन हुआ। दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया है और यह उनकी पहली संतान है। दिशा के पति एवं गायक राहुल वैद्य ने यह जानकारी साझा की।राहुल वैद्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि मां और बच्चा, दोनों ही स्वस्थ हैं। राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा, ‘‘ हमारे घर एक बेटी का जन्म हुआ है। मां और बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं। हम अपनी चिकित्सक धृप्ति देधिया को धन्यवाद देना चाहते हैं, जो गर्भधारण करने से लेकर बच्ची के जन्म तक देखभाल में लगी रहीं। हमारे परिवार को भी विशेष रूप से धन्यवाद! कृपया हमारी बच्ची को आशीर्वाद दें। '' दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 2021 में शादी की थी।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)