ओयो ने 2019 में 4000 से ज्यादा नए कॉरपोरेट ग्राहक जोड़े
नई दिल्ली। होटल कंपनी ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसकी कॉरपोरेट होटल इकाई के राजस्व में सालाना आधार पर 80 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है। इसकी प्रमुख वजह कॉरपोरेट बुकिंग में मजबूत बढ़त हासिल होना है। ओयो ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में उसके सक्रिय कॉरपोरेट ग्राहकों की संख्या 8,400 से अधिक है। कंपनी की कुल आय में उसकी कॉरपोरेट होटल इकाई की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक है। ओयो ने कहा कि उसकी कॉरपोरेट होटल इकाई की आमदनी 2019 में 459 करोड़ रुपये रही है।
Leave A Comment