सेडान अमेज का बीएस-6 संस्करण लांच
नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने अपनी प्रवेश स्तर की सेडान अमेज का भारत चरण-छह (बीएस-6) मानक अनुपालन वाला संस्करण उतारा है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 6.09 लाख से 9.55 लाख रुपए के बीच है। इस वाहन के 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करण का दाम 6.09 लाख और 8.75 लाख रुपए है, वहीं 1.5 लीटर के डीजल संस्करण की कीमत 7.55 लाख से 9.95 लाख रुपए है। एचसीआईएल के उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने बयान में कहा, होंडा भारतीय बाजार में नई और आधुनिक पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी लाने को प्रतिबद्ध है। हमने होंडा अमेज का बीएस-6 संस्करण पेश किया है। उन्होंने कहा कि यह सेडान भारत में उसका पहला बीएस-छह उत्सर्जन मानकों के अनुरूप डीजल मॉडल है।
Leave A Comment