बाड़ी योजना अंतर्गत सब्जी उत्पादक कृषकों के खिले चेहरे
गरियाबंद। शासन की सुराजी गांव योजना अंतर्गत जिले में बाड़ी विकास योजना के तहत चयनित कृषकों को उद्यानिकी विभाग द्वारा उनके बाड़ी में सब्जियों की खती करने हेतु निःशुल्क बीज व खाद उपलब्ध कराकर उन्नत तकनीक से सब्जी उत्पादन करने की सलाह लगातार दी जा रही है। विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर ग्राम मालगांव के कृषक श्री राम ने अपने एक एकड़ के बाड़ी में, ग्राम द्वारतरा के कृषक श्री घुरवा राम ने अपने 1500 वर्गमीटर की बाड़ी में, ग्राम सुकलाभाटा के कृषक श्री हेमकुमार अपने डेढ़ एकड़ की बाड़ी में, ग्राम बोरसी के कृषक श्री श्याम लाल अपने 0.65 वर्गमीटर की बाड़ी में, और ग्राम निष्टीगुड़ा के कृषक श्री मंगलराम ने अपने एक एकड़ रकबा की बाड़ी में बरबट्टी, बैगन, टमाटर, भिंडी, करेला, मूली सब्जीवर्गीय फसल उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफलता हासिल की है। उक्त कृषकों ने शासन की बाड़ी विकास योजना को लघु कृषकों के लिए लाभदायी योजना विरूपित करते हुए बताया कि योजना क्रियान्वयन हेतु उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने प्रोत्साहित कर आवश्यक मार्गदर्शन दिये हैं। कृषकों का कहना है कि पहले वे अपने धान फसल में बहुत कम उत्पादन पाते थे। अब वे सब्जी फसलों की खेती कर समीपस्थ हाट-बाजारों में सब्जी की बिक्री कर लाभान्वित हो रहे हैं। कृषकों ने बताया कि अब वे स्वयं सब्जी उत्पादन कर रहे हैं, परिवार के लिए भी अब बाजार से सब्जी खरीदना नहीं पड़ता।
Leave A Comment