गैर सब्सिडी सिलेंडर के दाम में 144 रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि की गई है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये जबकि मुंबई के लोगों को 145 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। यहां सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा। एएनआई के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे। आज से नई दरें लागू होने के बाद अब दिल्ली में 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। यहां 144.50 रुपए दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, कोलकाता के ग्राहक को इसी सिलेंडर का 149 रुपए ज्यादा देकर 896.00 रुपए के दाम पर मिलेगा। मुंबई के लोगों को अब 145 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। आज से अब नया रेट 829.50 रुपए हो गया है। जहां तक चेन्नई की बात करें तो यहां 147 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब 881 रुपए में 14 किलो का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा।
Leave A Comment