सेंसेक्स में 235 अंक की तेजी
मुंबई। शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235 अंक चढ़कर 41,694.93 तक पहुंच गया। निफ्टी में 72 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,246.70 का स्तर छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 29 और निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। यस बैंक के शेयर में 6.5फीसदी उछाल आया। टाटा मोटर्स में 3.5फीसदी तेजी आई। यूपीएल 2.2फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 1.5फीसदी ऊपर आ गया। एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.2-1.2 फीसदी तेजी आई। एशियन पेंट्स और सन फार्मा 1-1 फीसदी चढ़े। टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और नेस्ले में 0.7फीसदी से 0.8फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई।
Leave A Comment