वित्तमंत्री ने जीएसटी को लेकर जागरूकता अभियान तेज करने के दिए निर्देश
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज जीएसटी से जुड़े सभी अधिकारियों को वस्तु एवम् सेवा कर - जीएसीट के बारे में जिला तथा स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान तेज करने का निर्देश दिया। वित्तमंत्री ने कई व्यापार संगठनों द्वारा जीएसटी को लेकर व्यक्त की गई शंकाओं को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिया कि वे इन शंकाओं को दूर करने के लिए व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से जिला और स्थानीय स्तर पर संवाद स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के तीन साल बाद भी इस तरह की शंकाएं होना सही नहीं है। इसे दूर किया जाना चाहिए।
वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी की अनुपालन प्रक्रिया सरल की गई है। इसे इस वर्ष पहली अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड और राज्य सरकारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे जीएसटी के बारे में लोगों को जागरूक करें।
---
Leave A Comment