सोना-चांदी की कीमतों में जबर्दस्त उछाल
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय मार्केट के प्रभाव से सोना और चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है। विशेषकर सोने की कीमतों में तो जबरदस्त तेजी आ गई है। बीते 198 दिनों में यानि केवल साढ़े आठ महीनों में सोना 9200 रुपए महंगा हो गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 8700 रुपए की उछाल आ गई है। भले ही सराफा बाजार में ग्राहकी में सन्नााटा पसरा हुआ है लेकिन रिटर्न देने के मामले में सोने ने बाजी मार ली है। रिटर्न देने के मामले में गोल्ड ने जहां पिछले आठ सालों की तुलना में बाजी मारी है और निवेशकों को 23 फीसद तक रिटर्न दिया है। दूसरी ओर कारोबार की बात की जाए तो बीते त्योहारी सीजन के बाद से ही सराफा की रफ्तार काफी सुस्त है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि ऊंची कीमतों के कारण सराफा की रफ्तार थोड़ी सुस्त हो गई है। साथ ही अब शादी सीजन भी खत्म होने को है। ऐसे में ग्राहकी पर असर पड़ा है।
Leave A Comment