हीरो ने स्पलेंडर का नया मॉडल बाजार में उतारा
दिल्ली। हीरो मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्पलेंडर का बीएस6 वर्जन बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई तकनीकी बदलाव किए हैं।
पहला तो इसके नाम को लेकर है। मोटरसाइकल स्पलेंडर को कंपनी ने स्पलेंडर प्लस नाम दिया है। जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम पहली बार इंट्रोड्यूस किया गया है। कंपनी ने बाइक में बीएस 6 मानकों वाला 100 सीसी इंजन गाड़ी में लगाया है। जो कि सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा। अगर तुलना की जाय तो बीएस 4 की तुलना में बीएस 6 इंजन कम पावरफुल होगा। बाकी इस सदाबहार बाइक के लुक के साथ कंपनी ने कोई छेड़छाड़ नहीं की है।
कंपनी ने मोटरसाइकिल को नए ड्यूल-टोन रंगों के साथ आकर्षक विकल्पों के साथ पेश किया है। बीएस 6 स्पलेंडर प्लस तीन वेरिएंट में मिलेगी। अलॉय वील के साथ किक, अलाय वील के साथ सेल्फ और अलॉय वील के साथ सेल्फ स्टार्ट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे शोरूम में भेजना शुरू कर दिया है ताकि लोग जल्द इस बीएस 6 वर्जन बाइक की सवारी का लुत्फ ले सकें।
Leave A Comment