रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को फ्लोटिंग दर ऋणों को एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोडऩे का निर्देश दिया
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को फ्लोटिंग दर पर मझौले उद्यमों को दिए जाने वाले ऋणों को एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोडऩे का निर्देश दिया है। बेंचमार्क दर वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक ऋण दे सकते हैं।
रिजर्व बैंक ने मुम्बई में जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्देश एक अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा। सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए फ्लोटिंग ऋण दरें पहले से ही एक्?सटर्नल बेंचमार्क दरों से जुड़ीं हैं।
इस निर्णय का उद्देश्य मौद्रिक नीति प्रभाव का हस्तांतरण और सशक्त बनाना है ताकि प्रमुख ऋण दरों में कटौती का लाभ मझौले उद्यमों को मिल सके। रिजर्व बैंक के अनुसार उन क्षेत्रों में मौद्रिक नीति हस्तांतरण में सुधार हुआ है जहां फ्लोटिंग दर पर नए ऋणों को एक्सटर्नल बेंचमार्क से जोड़ा गया है।
Leave A Comment