वस्तु और सेवाकर संग्रह फरवरी में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने इस वर्ष फरवरी में एक लाख पांच हज़ार करोड़ रुपये वस्तु और सेवा कर संग्रह किया है, जो कि पिछले साल इसी महीने के जी.एस.टी.संग्रह से आठ प्रतिशत अधिक है।
कुल राजस्व में केंद्रीय वस्तु और सेवा कर लगभग बीस हज़ार करोड़ रुपये है, राज्य वस्तु और सेवा कर लगभग सत्ताईस हज़ार करोड़ रुपये है और एकीकृत वस्तु और सेवाकर लगभग अड़तालीस हज़ार करोड़ रुपये है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फरवरी के दौरान घरेलू लेन-देन से जी.एस.टी. राजस्व में पिछले साल के फरवरी महीने की तुलना में बारह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
Leave A Comment