30 मार्च तक बेच सकेंगे बीएस-4 वाहन
रायपुर। ऑटोमोबाइल कंपनियों को थोड़ी राहत मिल गई है। प्रदेश भर में 40 हजार दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री को लेकर पूरा ऑटोमोबाइल सेक्टर असमंजस में था, लेकिन अब बीएस-40 वाहन 30 मार्च तक बेचे जा सकेंगे। 40 हजार वाहनों में 75 फीसद दोपाहिया और 25 फीसद चार पहिया वाहन हैं।
राडा अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया कि तारीख बढऩे से ऑटोमोइल सेक्टर को राहत मिली है। बीएस-4 वाहनों में उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर दिए जा रहे थे। अब त्योहारी सीजन का भी लोग फायदा उठा सकेंगे। जिसमें ग्राहकों को बीएस-4 मॉडल में नए-नए उपहार मिलेंगे। अब प्रदेश में भी 30 मार्च तक बीएस-4 वाहनों के पंजीयन हो सकेंगे। बीएस-4 वाहनों के पंजीयन दस्तावेज 31 मार्च तक आरटीओ कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। आदेश के बाद आगामी एक अप्रैल से बीएस-6 को अनिवार्य कर दिया गया है। इस मानक की गाड़ी से प्रदूषण बेहद कम होने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखकर अब ऑटो कंपनियां बीएस-6 गाडिय़ां लॉन्च कर रही हैं।
Leave A Comment