नाबार्ड ने ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली में एक लाख 46 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक- नाबार्ड ने ग्रामीण बैंकिंग प्रणाली में चालू वित्त वर्ष के दौरान एक लाख 46 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। एक बयान में नाबार्ड ने कहा है कि ग्रामीण सहकारी बैंकों को 66 हजार 397 करोड़ रुपये छोटी अवधि और 6 हजार 704 करोड़ रुपये लंबी अवधि के कर्ज के लिए दिए गए हैं।
वहीं, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोटी अवधि के कर्ज के मद में 14 हजार 141 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्हें लंबी अवधि के कर्ज के लिए 8 हजार 417 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त लघु वित्त बैंकों सहित अन्य बैंकों को लंबी अवधि की पुनर्वित्त सेवाओं के लिए 37 हजार 895 करोड़ रुपये मिले हैं।
लंबी अवधि की पुनर्वित्त सुविधा का उद्देश्य दुग्ध, पशु पालन, मछली पालन, कृषि मशीनरी, सिंचाई और गैर कृषि क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों की मदद करना है, जबकि छोटी अवधि की ऐसी सुविधा उत्पादन संबंधी ऋण के लिए जरूरी है।
---
Leave A Comment