सुजुकी ने लांच की नई दमदार बाइक-जानिए कीमत
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने आखिरकार अपनी पहली बीएस 6 कंप्लायंट बाइक लॉन्च कर दी हैं। सुजुकी ने बीएस जिक्सर और जिक्सर एसएफ मोटरसाइकल लॉन्च की हैं। बीएस 6 इंजन वाली सुजुकी इस बाइक की कीमत 1, 11,871 रुपये है, जबकि जिक्सर एसएफ बाइक की कीमत 1, 21,871 रुपये है। जिक्सर एसएफ मोटो जीपी एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये है। इन बाइक्स के ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इससे पहले, सुजुकी ने एसेश 125 को बीएस 6 इंजन के साथ लॉन्च किया था।
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बीएस जिक्सर और जिक्सर एसएफ मोटरसाइकल्स को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। बीएस 6 इंजन वाली सुजुकी जिक्सर और जिक्सर स्स्न दोनों ही मोटरसाइकल्स में 155 सीसी का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को अब बीएस 6 नॉम्र्स पूरा करने के हिसाब से बनाया गया है। जिक्सर के बीएस 4 इंजन में पहले से ही फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। अब इस इंजन को कंपनी की पेटेंटेड एसई पी टेक्नॉलजी दी गई है।
Leave A Comment