शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 693 अंक मजबूत
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार की एतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार का दिन थोड़ी राहत वाला रहा। कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत सहित बड़े देशों में आर्थिक स्थितियों को सुधाने के प्रयासों के वैश्विक स्तार पर बाजारों में सुधार से संकेत लेकर स्थानीय बाजारों में लिवाल मंगलवार को सक्रिय दिखे। लिवाली के समर्थन से बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में ढाई प्रतिशत से अधिक का सुधार दर्ज किया गया।। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ। ऊंचे में यह 27,462.87 तथा नीचे में 25,638.90 अंक तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों में सोमवार को बड़ी गिरावट आयी थी और ये 13 प्रतिशत नीचे आ गये थे।
Leave A Comment