घरेलू कच्चा इस्पात उत्पादन फरवरी में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 95.6 लाख टन रहा
नई दिल्ली। देश का कच्चा इस्पात उत्पादन इस साल फरवरी में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 95.6 लाख टन रहा। इस्पात उद्योग की वैश्विक इकाई वल्र्डस्टील ने इसके आंकड़े जारी किए हैं।
पिछले साल इसी अवधि में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 94.2 लाख टन था। वल्र्ड स्टील एसोसिएशन (वल्र्डस्टील) की नवीनतम रपट में कहा कि वैश्विक कच्चा इस्पात उत्पादन इस दौरान 14.32 करोड़ टन रहा। यह पिछले साल फरवरी के मुकाबले 2.8 प्रतिशत अधिक है। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन भी फरवरी 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत बढ़कर 7.47 करोड़ टन रहा।
Leave A Comment