बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दर में 75 आधार अंकों की कमी करते हुए इसे 7.25 प्रतिशत किया
नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया ने बाह्य मानक आधारित ब्याज दर में 75 आधार अंकों की कमी करते हुए इसे सात दशमवल दो पांच प्रतिशत कर दिया है। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।
बैंक की बाह्य मानक आधारित ब्याज दर भारतीय रिज़र्व बैंक की रेपो दर से जुड़ी है। रिज़र्व बैंक ने 27 मार्च को रेपो दर में 75 आधार अंकों की कमी करते हुए इसे चार दशमलव चार प्रतिशत किया था। ंबैंक ने एक माह से लेकर एक साल तक की अवधि वाले ऋण के लिए सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों में भी शून्य दशमलव दो पांच प्रतिशत की कटौती की है। एक दिन की अवधि के ऋण पर ब्याज दर में शून्य दशमलव एक पांच प्रतिशत की कमी की गई है।
----
Leave A Comment