भारत भूमिगत तेल भंडारों को भरने की तैयारी में !
नई दिल्ली। कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में आयी गिरावट को देखते हुए भारत अपने रणनीतिक भूमिगत भंडारों को भरने की तैयारी कर रहा है। बताया जाता है कि इसके लिये भारत अब सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और इराक से कच्चा तेल खरीदेगा।
सूत्रों के अनुसार भारत ने कर्नाटक के मंगलुरू और पादुर तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 53.33 लाख टन का आपातकालीन भूमिगत भंडार तैयार किया है। यह भारत की 9.5 दिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। अभी मंगलुरू और पादुर के भंडार आधे खाली हैं जबकि विशाखापत्तनम वाले भंडार में भी कुछ जगह रिक्त है।
सूत्रों ने कहना है कि अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने मंगलुरू की 15 लाख टन भंडारण क्षमता में आधी हिस्सेदारी खरीदी थी। उसने अपने व्यावसायिक इस्तेमाल के लिये 7.5 लाख टन तेल इसमें रखा है और शेष स्थान रिक्त है। इसे यूएई के अपर जकुम क्रूड से भरा जाएगा। पादुर भंडार इन तीनों में सबसे बड़ा है और इसकी कुल क्षमता 25 लाख टन है। अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने इसके भी आधे हिस्से के लिये करार किया था, लेकिन कंपनी ने इसे कभी भरा नहीं। सूत्रों ने बताया कि इसमें अभी आधा भंडार ही भरा हुआ है। शेष भंडार को भरने के लिये सऊदी अरब से 12.5 लाख टन कच्चा तेल खरीदने की योजना है। इसी तरह विशाखापत्तनम में खाली भंडार को इराक से तेल खरीदकर भरा जाएगा।
-
Leave A Comment