बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों का कार्यकाल दो साल बढ़ाया गया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशक मंडल स्तर के अधिकारियों के चयन में पारदर्शिता और पेशेवराना रुख बढ़ाने के उद्देश्य से यह निकाय स्थापित किया है।
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की बुधवार को एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी। नए निर्णय के अनुसार बोर्ड के इस समय कार्यरत अंशकालिक चेयरमैन और सदस्यों की सेवा अवधि 11 अप्रैल से दो साल के लिए बढ़ा दी गई है। यह अधिसूचना तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि इस बारे में आगे कोई और आदेश न जारी किया जाए।
इस परिपत्र के अनुसार पूर्व सचिव बीपी शर्मा बोर्ड के अंशकालिक सदस्य के पद पर आगे बने रहेंगे। बोर्ड के अन्य अंशकालिक सदस्यों में क्रडिट सुइस की पूर्व प्रबंध निदेशक वेदिका भंडारकर, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक पी. प्रदीप कुमार और क्रिसिल रेटिंग के संस्थापक सदस्य प्रदीप पी. शाह शामिल हैं।
--
Leave A Comment