गोदरेज समूह ने कहा मच्छर भगाने के उत्पादों को आवश्यक वस्तु माना जाए
नई दिल्ली। गोदरेज समूह ने मच्छर भगाने वाले तथा इस तरह के अन्य उत्पादों को जरूरी सामानों की सूची में शामिल करने का सरकार से अनुरोध किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मई से डेंगू और मलेरिया के मामले बढऩे लगते हैं और अगस्त तक सामने आते रहते हैं। इनके लिये अप्रैल से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। कंपनी ने कहा, मच्छर भगाने वाले उत्पाद जैसे मॉस्क्यिटो रीपैलेंट, पर्सनल रीपैलेंट, लिक्विड वेपराइजर्स आदि को जरूरी सामानों की सूची में डाला जाना चाहिये। इससे घरों में कीड़ों को भगाने के लिये इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी और यह लॉकडाउन के पूरी तरह से हटाये जाने तक लोगों को आसानी से उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि गोदरेज समूह की कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड इस तरह के उत्पादों की प्रमुख कंपनी है।
Leave A Comment