एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-जनवरी के दौरान 28 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की में 28 प्रतिशत बढ़कर 3.28 करोड़ टन पर पहुंच गया। लौह अयस्क खनन कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका लौह अयस्क उत्पादन 2.56 करोड़ टन था। कंपनी ने कहा कि जनवरी, 2022 में उसका लौह अयस्क उत्पादन बढ़कर 45.6 लाख टन पर पहुंच गया। एक साल पहले के इसी महीने में यह 38.6 लाख टन था। इसके अलावा कंपनी के लौह अयस्क की कुल बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी के दौरान सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 3.26 करोड़ टन हो गई। कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 2.61 करोड़ टन लौह अयस्क की बिक्री की थी। वही जनवरी, 2022 में कंपनी ने 42.4 लाख टन लौह अयस्क बेचा। उसने जनवरी, 2021 में इसकी 37.4 टन की बिक्री की थी।
Leave A Comment