जिंदल स्टेनलेस ने कौशल विकास, उद्यमिता को बढ़ावा देने को लेकर किया समझौता
नयी दिल्ली.। जिंदल स्टेनलेस ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान (एनआईएफटीईएम) के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने यह समझौता कौशल विकास, उद्यमिता और शैक्षिक सहयोग की दिशा में काम करने के लिए किया है। इस समझौते के तहत जिंदल स्टेनलेस और संस्थान कई विषयों पर आपसी सहयोग करेंगे। साथ ही खाद्य विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और सामाजिक विज्ञान के विभिन्न विषयों में अनुसंधान और प्रशिक्षण पर भी काम करेंगे। जिंदल स्टेनलेस ने शुक्रवार को एक बयान कहा कि कंपनी ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में स्टेनलेस इस्पात के महत्व को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा परिवेश स्थापित करने के मिशन पर हैं जो स्टेनलेस स्टील अनुप्रयोगों में उद्यमिता को बढ़ावा देगा। एनआईएफटीईएम के साथ यह सहयोग खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में युवा पेशेवरों को शिक्षित करेगा...।


.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)



Leave A Comment