वैश्विक कारोबारों का संचालन भारत से करने का इरादा: एडोब के चेयरमैन नारायण
मुंबई. एडोब के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शांतनु नारायण ने शनिवार को कहा कि भारत को लेकर कंपनी की आकांक्षाएं सिर्फ उत्पादों से ही संबंधित नहीं बल्कि देश से वैश्विक कारोबार का संचालन करने की है। नारायण ने डिजिटल तरीके से आयोजित एक वैश्विक कारोबारी सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत को लेकर हमारी आकांक्षाएं केवल उत्पादों को लेकर नहीं बल्कि देश से वैश्विक कारोबारों का संचालन करने की है। हम भारत में अनुपातहीन रूप से निवेश कर रहे हैं और यह जारी रहने वाला है।'' उन्होंने कहा कि एडोब भारत में अपनी मौजूदगी का लगातार विस्तार करेगी।
Leave A Comment