एवरेडी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीद पर बर्मन समूह की खुली पेशकश 26 अप्रैल को
नयी दिल्ली। विनिर्माता एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बर्मन समूह की विभिन्न इकाइयों की तरफ से की गई 604.76 करोड़ रुपये की खुली पेशकश 26 अप्रैल को खुलेगी। एवरेडी इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को शेयर बाजार को शेयर बिक्री की इस खुली पेशकश के बारे में जानकारी दी। इस पेशकश के लिए प्रबंधक बनाई गई फर्म जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने एवरेडी इंडस्ट्रीज के सार्वजनिक शेयरधारकों को प्रेषित एक पत्र में कहा है कि बोली की अवधि 26 अप्रैल, 2022 तय की गई है और 10 मई, 2022 को यह बंद हो जाएगी। इस पेशकश के आकार और कीमत के बारे में किसी भी संशोधन की अंतिम तारीख 22 अप्रैल रखी गई है। इस बारे में बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार है। बर्मन समूह ने महीने की शुरुआत में अपनी कई इकाइयों के जरिये एवरेडी इंडस्ट्रीज के 1.89 करोड़ शेयर खरीदने के लिए 604.76 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। बर्मन समूह की विभिन्न कंपनियों के पास फिलहाल एवरेडी इंडस्ट्रीज में 19.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Leave A Comment