सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत की
नई दिल्ली । सड़क परिवहन औऱ राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में दुनिया की सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी द्वारा विकसित ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन टोयोटा मिराई का शुभारंभ किया। श्री गडकरी ने कहा कि यह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण की रक्षा करने और 2047 तक भारत को 'ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर' बनाने की महत्वपूर्ण पहल है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक मसाकाजू योशिमुरा और उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर सहित केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आर के सिंह और महेंद्र नाथ पांडे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment