डुकाटी ने पैनिगेल वी2 का विशेष ‘एनिवर्सरी' संस्करण उतारा, कीमत 21.3 लाख रुपये
नयी दिल्ली. इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी 'पैनिगेल वी2' का स्पेशल एनिवर्सरी संस्करण पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 21.3 लाख रुपये है। डुकाटी इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सीमित संख्या में पेश की गई यह मोटरसाइकल 2001 में ट्रॉय बेलिस द्वारा जीते गए पहले विश्व सुपरबाइक खिताब के डुकाटी 996 आर से प्रेरित है। कंपनी ने बताया कि यह नया संस्करण लिथियम आयन बैटरी और एक सीटर होने के कारण पैनिगेल वी2 के सामान्य मॉडल से तीन किलो हल्का है। इसमें 955 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है।
Leave A Comment