लुलू ग्रुप तमिलनाडु में करेगा 3,500 करोड़ रुपये का निवेश
नयी दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लुलू ग्रुप ने तमिलनाडु में 3,500 करोड़ रुपये के निवेश की सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह शॉपिंग मॉल, हाइपरमार्केट और फूड लॉजिस्टिक पार्क बनाएगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लुलू ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अशरफ अली एमए और तमिलनाडु औद्योगिक मार्गदर्शन एवं निर्यात संवर्द्धन ब्यूरो की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पूजा कुलकर्णी ने इस आशय के समझौता ज्ञापन पर सोमवार को हस्ताक्षर किए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु के अलावा लुलू ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस समझौता ज्ञापन के मुताबिक, लुलू ग्रुप चेन्नई में अपना पहला शॉपिंग मॉल वर्ष 2024 तक बनाएगी जबकि पहला हाइपरमार्केट इस साल के अंत तक ही कोयंबटूर में सामने आने की संभावना है। इसके अलावा लुलू ग्रुप खाद्य प्रसंस्करण एवं लॉजिस्टिक केंद्र भी स्थापित करेगी जो खाद्य उत्पादों की खरीद एवं प्रसंस्करण करेंगे। इस समझौते के अनुरूप स्थापित किए जाने केंद्रों के लिए जगह तय करने एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए लुलू ग्रुप का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही तमिलनाडु का दौरा करेगा। यूसुफ अली ने कहा कि समूह चेन्नई के अलावा कोयंबटूर, सेलम, मदुरै और तिरुचिरापल्ली में भी निवेश की संभावनाएं तलाश रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मकसद अगले तीन वर्षों में तमिलनाडु के युवाओं को 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार देना है।


.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment