भारत में जल्द लॉन्च होगी मारुति एसयूवी जिम्नी .... देखें क्या होगी कीमत
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी भारत में आने वाले समय में अपनी पॉपुलर एसयूवी मारुति जिम्नी लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक और फीचर्स लोगों को जिप्सी की याद ताजा करा देंगे। इस साल फेस्टिवल सीजन में मारुति सुजुकी जिम्नी को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। पहले खबर आ रही थी कि जिम्नी का 3 डोर वर्जन लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन बीते दिनों खबरों में चर्चा रही कि जिम्नी 5 डोर को लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी ने जब से अपनी जिप्सी एसयूवी का प्रोडक्शन बंद किया, तभी से लोगों को इसके अपग्रेडेड मॉडल का इंतजार है। जिम्नी के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे Mild Hybrid System के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसके कि यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी अच्छी माइलेज भी दे।
पिछले लंबे समय से जिम्नी की टेस्टिंग के दौरान लीक इमेज सामने आ रही है। भारत में जिम्नी का प्रोडक्शन भी हो रहा है और इसे विदेशों में एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है। लेकिन अब तक इंडियन मार्केट में इसे लॉन्च नहीं किया गया है। शानदार लुक के साथ ही सभी जरूरी खूबियों से लैस मारुति जिम्नी की कीमत का जल्द खुलासा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिम्नी को भारत में 10 से 15 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। मौजूदा समय में जिस तरह महिंद्रा थार की बिक्री हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मारुति जिम्नी को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।
Leave A Comment