गेल के निदेशक-मानव संसाधन बने आयुष गुप्ता
नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने आशीष गुप्ता को अपना निदेशक (मानव संसाधन) नियुक्त किया। गेल ने बयान में कहा कि इससे पहले गुप्ता कंपनी में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) थे।
गुप्ता को प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन विकास, प्रतिभा अधिग्रहण, नेतृत्व विभाग, प्रदर्शन प्रबंधन, मानव संसाधन विकास पहल, परियोजना प्रबंधन और परिचालन एवं रखरखाव के क्षेत्रों में 30 साल से अधिक का अनुभव है। वह गेल की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी गेल गैस लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक भी हैं।
Leave A Comment