एयरटेल ने 5जी सर्विस को लेकर किया बड़ा ऐलान,जानें पूरी डिटेल !
नई दिल्ली। देश में 5जी मोबाइल सेवा शुरू होने वाली है। मोबाइल सेक्टर में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया इस सर्विस को लॉन्च करेगी। इस बीच एयरटेल ने कहा है कि शुरुआती चरण में कंपनी 5जी सर्विस केवल ज्यादा कीमत वाले टैरिफ प्लान में देगी। भारती एंटरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। कंपनी को इससे राजस्व में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
एयरटेल को भरोसा है कि 5जी सेवा के शुरू होने से देश में सुपरफास्ट इंटरनेट नेटवर्क की पहुंच में तेजी आएगी। कंपनी का यह भी मानना है कि इंटरनेट की स्पीड बढऩे से लोग प्रभावित होंगे और वे 5जी की ओर बढ़ेंगे। ऊंची कीमतों वाले टैरिफ प्लान से कंपनी की कमाई में इजाफा होगा। कंपनी के वाइस चेयरमैन अखिल गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिसके पास 5जी हैंडसेट होगा, वह 5जी प्लान लेगा। यह अधिक इंटरनेट का उपयोग करेगा और स्वचालित रूप से उच्च टैरिफ योजना पर स्विच करेगा। इससे कंपनी की कमाई में इजाफा होगा।
अखिल गुप्ता ने कहा, जब आपूर्ति जारी रहेगी तो मांग भी बनी रहेगी. यदि इंटरनेट को अधिक क्षमता और गति प्रदान की जाए, तो जाहिर है कि इसका उपयोग भी बढ़ेगा। यह मानव स्वभाव है कि यदि तेज इंटरनेट उपलब्ध होगा तो अधिक से अधिक डेटा का उपयोग किया जाएगा। इससे महंगा टैरिफ प्लान बढ़ेगा और कंपनी की कमाई बढ़ेगी। एयरटेल समेत अन्य मोबाइल कंपनियों ने हाल ही में सरकार के पास स्पेक्ट्रम का पैसा जमा किया है। इससे अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में 5जी सेवा शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Leave A Comment