होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,33,151 इकाई पर
नयी दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की घरेलू बाजार में बिक्री दिसंबर, 2022 में 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,33,151 इकाई पर पहुंच गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 2,10,638 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘बाजार पिछले महीनों के अलावा सालाना आधार पर भी रफ्तार पकड़ रहा है। बेहतर त्योहारी सीजन, अपना वाहन रखने की इच्छा और मानसून बेहतर रहने की वजह से ग्राहकों की आवाजाही और पूछताछ बढ़ रही है।'' उन्होंने भरोसा जताया कि 2023 में भी ग्राहकों की धारणा मजबूत रहेगी।
Leave A Comment