एनटीपीसी ने अप्रैल-दिसंबर में निजी खदानों से 1.45 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ने कहा कि उसकी निजी उपयोग वाली खदानों (कैप्टिव) से कोयला उत्पादन सालाना आधार पर अप्रैल-दिसंबर, 2022 में 51 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ 45.5 लाख टन हो गया। एनटीपीसी ने बयान में कहा कि बिजली कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में अपनी निजी कोयला खदानों से 96.5 लाख टन कोयले का उत्पादन किया था। तीसरी तिमाही में, एनटीपीसी ने 57.9 लाख टन कोयले का उत्पादन किया और 54.2 लाख टन अपने बिजली संयंत्रों को भेजा है। एनटीपीसी, बिजली मंत्रालय के अधीन देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है।
Leave A Comment