ग्रीव्स कॉटन ने नए दोपहिया, तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए
ग्रेटर नोएडा. इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन ने ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के संस्करण पेश किए। कंपनी ने इस कार्यक्रम में एम्पीयर ब्रांड श्रृंखला- एम्पीयर प्राइमस, एम्पीयर एनएक्सजी और एक बहु-उपयोगिता स्कूटर एम्पीयर एनएक्सयू के नाम से तीन दोपहिया वाहनों को पेश किया। इनका उपयोग डिलीवरी के लिए भी किया जा सकता है। कंपनी ने वाणिज्यिक तिपहिया खंड में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन ग्रीव्स ईएलपी, कार्गो ईवी ग्रीव्स ईएलसी और ग्रीव्स एयरो विजन का अनावरण किया। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक संजय बहल ने कहा कि एम्पीयर प्राइमस चालू तिमाही के दौरान उपलब्ध होगा, जबकि बाकी वाहन अगले वित्त वर्ष के दौरान बाजार में आएंगे।
Leave A Comment