मारुति ने नई एसयूवी फ्रॉन्क्स को पेश किया ...11 हजार रुपये देकर कराएं बुकिंग
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति की ओर से ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन दो एसयूवी को पेश किया गया। इनमें से एक एसयूवी एकदम नई फ्रॉन्क्स है। कंपनी की ओर से पेश की गई फ्रॉन्क्स में क्या खूबियां हैं। फ्रॉन्क्स की बात करें तो यह कंपनी की ओर से एकदम नई एसयूवी है। इसे कंपनी की ओर से पांच वैरिएंट में पेश किया जा रहा है। इनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और एल्फा हैं। इसे भी जिम्नी की तरह ही सिंगल और ड्यूल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। मोनो टोन में पांच कलर के विकल्प और ड्यूल टोन में तीन रंगों के विकल्प के साथ यह एसयूवी मिलेगी। इसमें आर्कटिक वाइट, अर्थन ब्राउन, ओपलनट रेड और सिल्वर कलर शामिल हैं।
फ्रॉन्क्स में कंपनी की ओर से दो इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला इंजन 1.2 लीटर का के सीरीज इंजन है जबकि दूसरे विकल्प के तौर पर एक लीटर का के-सीरीज टर्बो इंजन है। 1.2 लीटर के ड्यूल जेट वीवीटी इंजन से एसयूवी को 89.73 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसे भी आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। 1.2 लीटर इंजन के साथ एसयूवी में पांच गियर मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
एक लीटर के के-सीरीज टर्बो इंजन से एसयूवी को 100.06 पीएस की पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ मिलने वाली एसयूवी में आइडल स्टार्ट/स्टॉप, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, इलेक्ट्रिक टॉर्क असिस्ट तकनीक को ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही एसयूवी में पांच स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है। दोनों तरह के इंजन के साथ एसयूवी में 37 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। आगे के पहियों में डिस्क और पीछे के पहियों के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। एसयूवी में 195/60 आर16 के टायर मिलेंगे।
फ्रॉन्क्स की लंबाई 3995 एमएम है और इसकी चौड़ाई 1765 एमएम, ऊंचाई 1550 एमएम, व्हीबेस 2520 एमएम है। इसका टर्निंग रेडियस 4.9 मीटर है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
फ्रॉन्क्स एसयूवी में कंपनी हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 22.86 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमिस साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड और एपल कार प्ले, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, ओवर द एयर अपडेट, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर, दो ट्विटर, टीएफटी डिस्प्ले, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, वायरलैस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम, इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, की-लैस एंट्री, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, 60:40 स्पिलट सीट्स, पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स इस एसयूवी में मिलेंगे।
एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिक रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग, ओवर स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, इमोबिलाइजर, आपातकालीन अलर्ट, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन और टो अवे एंड ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कंपनी की ओर से जिम्नी और फ्रॉन्क्स को पेश करने के बाद इनकी बुकिंग को भी शुरु कर दिया गया है। दोनों ही एसयूवी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड्स में 11 हजार रुपये देकर बुकिंग करवाई जा सकती है।
Leave A Comment