सोना और चांदी की कीमतें और बढ़ी.. देखें कहां पहुंची कीमत
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 314 रुपये की तेजी के साथ 56,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। इस दौरान चांदी भी 1,173 रुपये की तेजी के साथ 70,054 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ''दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव 314 रुपये की तेजी के साथ 56,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,916 डॉलर प्रति औंस और 24.22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार करते दिखे।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में धीमी वृद्धि की उम्मीद से सोना नौ महीने के उच्चतम स्तर के करीब कारोबार करता दिखा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, 'डॉलर सूचकांक और अमेरिकी प्रतिफल में भी पिछले सप्ताह क्रमश: दो प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
दमानी ने कहा कि चीन में पिछले सप्ताह भौतिक सोने के प्रीमियम में तेजी से वृद्धि हुई जो नए साल के पहले बाजार के फिर से पूरी तरह से खुलने की उम्मीद से उत्साहित था। इस दौरान भारतीय व्यापारियों ने भारी छूट की पेशकश की क्योंकि स्थानीय बाजार में रिकॉर्ड उच्च कीमत उपभोक्ताओं की धारणा को प्रभावित कर रहे थे।
Leave A Comment