एप्पल का मैक बुक प्रो , मैक मिनी लैपटॉप लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत
नई दिल्ली। एप्पल ने आखिरकार 14 इंच और 16 इंच की साइज में मैक बुक प्रो को लॉन्च कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने मैक मिनी डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है जिसमें मैैक 2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले मैक बुक प्रो (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए एम 2 प्रो और मैक 2 मैक्स प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं मैक मिनी में एम 2 सीपीयू है और एम 2 प्रो सीपीयू का भी विकल्प है।
एप्पल मैक बुक प्रो (14-इंच, 2023) की शुरुआती कीमत 1 लाख 99 हजार 900 रुपये है, वहीं मैक बुक प्रो (16-इंच, 2023) की शुरुआती कीमत 2 लाख 49 हजार 900 रुपये है। इन दोनों लैपटॉप को लेकर कंपनी ने 22 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है। दोनों मॉडल के साथ वाई-फाइ 6 ई का भी सपोर्ट है और अपडेटेड एचडीएमआई पोर्ट भी है जिसे लेकर 8 के एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट का दावा है। दोनों लैपटॉप सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीदे जा सकेंगे।
14 इंच साइज और एम2 प्रो सीपीयू के साथ 10 सीपीयू कोर वाले मैक बुक प्रो की कीमत 1 लाख 99 हजार 900 रुपये है। इसमें 16 जीबी रैम मिलेगी, हालांकि इसे 32 जीबी में कंफिगर किया जा सकेगा। इसमें 512 जीबी एचएचडी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1टीबी , 2 टीबी 4टीबी और 8 टीबी में कंफिगर किया जा सकेगा।
14 इंच वाले मैक बुक प्रो की स्क्रीन की रिजॉल्यूशन 3024&1964 पिक्सल है, वहीं 16 इंच वाले मॉडल के साथ 3456&2234 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में लिक्विड रेटिना एक्स डीआर डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 एचएड है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसके साथ चार्जर केलिए 67 वॉट, 96 वॉट या 140 वॉट यूएसबी टाईप-सी के विक्लप मिलेंगे।
नए मैक बुक प्रो में तीन थंडरबोल्ट 4, एचडीएमआई वीडियो आउटपुट, एक एसडीएक्ससी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है। इसके साथ 1080 पिक्सल वाला वेबकैम भी मिलेगा। लैपटॉप के साथ 6 स्पीकर है। 14 इंच वाला मॉडल 15.5 एमएम पतला है और इसका वजन 1.63 किलोग्राम है। 16 इंच वाला मॉडल 16.8 एमएम पतला है और कुल वजन 2.16 किलोग्राम है।
मैक मिनी (2023) की शुरुआती कीमत 59 हजार 900 रुपये है। इस कीमत में एम 2 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि एम 2 प्रो प्रोसेसर वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1 लाख 29 हजार 900 रुपये है। मेमोरी के लिए 8 जीबी 16 जीबी या 24 जीबी का विकल्प मिलेगा, वहीं स्टोरेज के लिए 256 जीबी एसएसडी, 512 जीबी, 1 टीबी और 2 टीबी का ऑप्शन मिलेगा।
सभी मैक मिनी में इन बिल्ट स्पीकर है और थंडरबोल्ट 4 के लिए चार पोर्ट, एक एचडीएमआई आउटपुट, एक गीगाबाइट पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 6 ई और ब्लूट्रूथ 5.3 मिलेगा।
Leave A Comment