महिंद्रा एंड महिंद्रा 10 हजार के निवेश से पुणे में लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र
मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने महिंद्रा एंड महिंद्रा को 10,000 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का कारखाना लगाने को मंजूरी दे दी है। पुणे में यह कारखाना इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिये राज्य की औद्योगिक संवर्धन योजना के तहत लगाया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कहा कि दोनों पक्षों ने बुधवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान इसको लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किये। कंपनी ने कहा कि कारखाना लगाने और अपने इलेक्ट्रिक वाहन बॉर्न के विकास और उत्पादन के लिये वह अपनी अनुषंगी के जरिये यह निवेश सात-आठ साल में करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (वाहन और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी को पुणे में अपना ईवी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिये महाराष्ट्र सरकार से यह मंजूरी मिली है।
Leave A Comment