कई सुविधाओं के साथ ‘जियो पोस्टपेड प्लस'
नयी दिल्ली। मोबाइल सेवा शुल्कों और फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं में कीमतों को लेकर बड़ा उलटफेर करने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने मंगलवार को पोस्टपेड सेवाओं के प्लान पेश किए। कंपनी ने अपने जियो पोस्टपेड प्लान में 500 जीबी तक इंटरनेट के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी-हॉटस्टार सेवाओं की पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को अलग-अलग सुविधाओं के साथ 399 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक किराये में जियो पोस्टपेड प्लस प्लान उपलब्ध होंगे। कंपनी के पोस्टपेड प्लान जियो स्टोर और घर पर डिलिवरी के माध्यम से 24 सितंबर से उपलब्ध होंगे। जियो के इस कदम को पोस्टपेड श्रेणी के बाजार में कीमतों को लेकर उथल-पुथल मचाने वाला माना जा रहा है। प्रति उपयोक्ता औसत आय (एआरपीयू) के मामले में पोस्टपेड श्रेणी को फायदे का सौदा माना जाता है क्योंकि इसमें एआरपीयू प्रीपेड से काफी अधिक होता है।
Leave A Comment